शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

मीडिया क्लब ने सौहार्द के प्रति की मीटिंग

झाँसी! मीडिया क्लब के तत्वाधान में क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में आज पत्रकार भवन में बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण के फैसले को लेकर शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए था।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश वर्मा ने कहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण में माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है! जिसको लेकर सभी पत्रकार भाषा का संतुलन बनाए रखते हुए खबरों को प्रकाशित करें जिससे किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा ना हो और अपनी लेखनी के माध्यम से जनता को संदेश दें कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए! उसको सर्वमान्य मान कर शांति व्यवस्था बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और आपत्तिजनक खबरों पर विश्वास ना करें। बैठक के अंत में महामंत्री दीप चंद्र चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, पीएन दुबे, रामगोपाल शर्मा, नवल किशोर शर्मा, हेमेंद्र ठाकुर, अशद खान, दीप चंद्र चौबे, रवि साहू, विनोद पंडा, अतुल वर्मा, अरुण वर्मा, बृजेश साहू, मुकुल गुप्ता, नवीन यादव, पंकज भारती, मोहम्मद इरशाद, इमरान खान, रोहित झा, राहुल कोस्टा, सुल्तान आब्दी, प्रमेंद्र सिंह, राजीव सक्सेना, उदय कुशवाहा, अरबाज दिनेश, सैमसन सिंह, सुमित मिश्रा, कलाम कुरेशी, दीपक चौहान, नीरज साहू, दीपक सिंह, उमेश शर्मा, दुर्गा शंकर दीक्षित, जगदीश परिहार, विष्णु दुबे, तौसीफ कुरैशी, मनोज तिवारी, मनीष साहू, शाहिद मंसूरी, राजेश चौरसिया, आयुष साहू, इब्राहिम दास, राजेंद्र वर्मा, आफरीन खान, सचिन मौर्य, अजीत चौधरी, अरविंद, सूरज कुमार एवं इदरीश खान उपस्थित रहे।


मल्लिका-ए-अवध,गेस्ट ऑफ ऑनर का समान

मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया 

रिहान अन्सारी


बिजनौर! मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर को गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक का अवॉर्ड दिया अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर ऑफ़ अमृतसर भी है!"मल्लिका-ए-अवध क्वींस ग्रुप द्वारा टी-शर्ट लॉन्च एण्ड तारे जमीं पर (फॉर नोबल कॉज स्लम किड्स) का आयोजन होटल में कराया गया! इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सेलिब्रिटी ग्रेस्ट टेलिवीजन क्वीन पारूल चौहान आयोजक श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी द्वारा कराया गया! मल्लिका-ए-अवध द्वारा नॉवल कॉज के अन्तर्गत 'स्लम बच्चों एवं सेलिब्रेटी द्वारा टी-शर्ट लॉच की गई! जिससे एकत्र होने वाली धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा हेतु उपयोग किया जायेगा! टी-शर्ट लॉन्च में स्लम बच्चे व विभिन्न सेलेब्रिटी ने रैम्प वॉक किया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया! इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश टी-शर्ट लॉच के द्वारा एकत्र धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा में उपयोग करना था! मल्लिका-ए-अवध शो के अंर्तगत श्वेता तिवारी व पारुल चौहान के द्वारा ग्लोरियस मेकअप स्टूया की ऑनर अमरीश कौर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक के अवार्ड से सम्मानित किया गया! शो बहुत ही जोरदार रहा अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर है! इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगियों डॉ0 विशाल पाण्डेय, प्रेरणा कपूर, रति सेठ, रॉबिन मिश्रा, प्रीति कुमार, निहारिका वर्मा, वन्दना सिंह आदि शामिल रहे!


पुलिस मित्रों से संवाद,नजर रखने की हिदायत

बिजनौर ! अयोध्या फैसले को लेकर एसपी ने नेहरू स्टेडियम में पहुंचकर पुलिस मित्रों से संवाद किया और क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस मित्र नेहरू स्टेडियम पहुंचे पुलिस ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिस मित्रों का हौसला अफजाई भी किया एसपी संजीव त्यागी ने पुलिस मित्रों से संवाद करते हुए बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिस मित्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगाह रखने के लिए और किसी भी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिएपुलिस मित्रों को बुलाकर उनसे संवाद किया गया!आने वाले अयोध्या फैसलों को लेकर किसी भी तरह का क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस मित्रों को अवेयर और जागरूक किया गया साथ ही बिजनौर के 22 थानों के 2200 पुलिस मित्रों को पुलिस द्वारा अयोध्या फैसले को लेकर अवेयर किया जा रहा है! साथ ही सभी पुलिस के सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस मित्रों को बुलाकर आगे उन्हें सम्मान देने का भी काम किया जाएगा! जो भी पुलिस मित्र अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगा उसे पुलिस विभाग द्वारा प्रोत्साहित करते हुए! प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने का काम किया जाएगा! इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया!


कुशीनगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की गस्ती

कुशीनगर! देर शाम जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने एक प्रश्न के उत्तर देते हुये बताया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है! जिसकी तैयारियां देश प्रदेश स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही है! उसी को मद्देनजर कुशीनगर पुलिस के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है! उसके साथ अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है! जनपद पुलिस द्वारा जिले में जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में गस्त किया जा रहा है की कुशीनगर पुलिस आम जनमानस के साथ सदैव खड़ी है! पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता बुद्धिमान व समझदार है! दशहरा मोहर्रम दीपावली छठ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रही है! उसी तरह माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा कुशीनगर वासी उसका सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। अगर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटने का कार्य करेगी!


गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी

नई दिल्ली। गांधी परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है! मोदी सरकार गांधी पविवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी कर रही है! सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गांधी परिवार से SPG सुरक्षा घेरा हटाया जाने वाला है! अब नई व्यवस्था में एसपीजी की की जगह Z+ सुरक्षा दी जाएगी! कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक साजिश करार दिया है! कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले के पीछे आरएसएस की मंशा काम कर रही है!


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है! अब उन्हें एसपीजी की जगह सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा जी जाएगी! सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया! इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी एसपीजी कवर हटाकर सीआरपीएफ की जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी!


गृहमंत्रालय क सूत्रों ने बताया कि एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में गांधी परिवार के 30 विदेशी दौरे का हवाला दिया! एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिना उनकी सुरक्षा लिए वे देश से बाहर चले गए! इस दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई!


देश में सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा है जो वर्तमान प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाती है! SPG देश के सबसे जांबाज सिपाही कहे जाते हैं! विशेष सुरक्षा दल 2 जून, 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया था! इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है! यह केंद्र का विशेष सुरक्षाबलों में से एक है! इन जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है! यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है! SPG देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में से एक है! ये जवान एक फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं! कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है! कमांडो अपनी सेफ्टी के लिए एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनते हैं! SPG के जवान अपने आंखों पर एक विशेष चश्मा पहने रहते थे! इससे उनकी आखों को हमले से बचाया जाता है साथ ही वह किसी भी प्रकार का डिस्ट्रैक्शन नहीं होने देता हैं! आखिर में बता दें कि SPG एक हमलावर फोर्स नहीं बल्कि रक्षात्मक फोर्स है!


फ्लाइट के इंजन में लगी आग,एमरजैंसी लैंडिंग

रायपुर! एक बड़ी खबर रायपुर एयरपोर्ट से आ रही है। भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एक फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। खबर है कि फ्लाइट की बांये इंजन में आग लग गयी थी, जिसके बाद फ्यूल इमरजेंसी की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर उसे लैंड कराया गया। फ्लाइट एयर इंडिया की बतायी जा रही है, जिसका नंबर 670 है।


जानकारी के मुताबिक फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में खराबी आ गयी थी, कुछ देर बाद उसमें आग लगने की भी सूचना आयी, जिसके बाद रायपुर ATC को संपर्क में लिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी। रायपुर एटीसी से इजाजत मिलने के बाद तत्काल फ्लाइट को लैंड कराया गया।


फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। इधर रायपुर एयरपोर्ट पर अगले दो घंटे के लिए आवाजाही रोक दी गयी है। कुछ फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ को डिले किया गया है।


'लखनऊ-मेल में'आग, यात्री कोच से कूदे

हरदोई! यूपी में हरदोई के पास लखनऊ से नई दिल्ली आ रही लखनऊ मेल के एसी कोच में आग लग गई! आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी! आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई! बोगी में सवार यात्री बोगी को छोड़कर नीचे जल्दबाजी में उतरने लगे! पूरी बोगी और स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी!


घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और काबू पाया! ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई! हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से दिल्ली जा रही लखनऊ मेल के एसी B5 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा! जब लोगों ने नीचे झांक कर देखा तो नीचे ट्रेन का हॉट एक्सल जल रहा था! इसके बाद पूरे स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई! सवार यात्री अफरातफरी में कोच को खाली करने लगे!


घटना की सूचना लगते ही रेलवे की टेक्निकल टीम अग्निशमन यंत्रों के साथ मौके पर पहुंच गई और कोच के नीचे लगी आग को काबू में कर लिया! करीब 11 बजकर 43 मिनट पर पहुंची लखनऊ मेल को बाद में ट्रेन के टेक्निकल मुआयने के बाद करीब सवा घंटे बाद 1 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया! हालांकि इस अफरातफरी में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन लखनऊ मेल जैसी वीवीआईपी ट्रेन में आग लगने की घटना से यात्री परेशान जरूर नजर आए!


वायु-प्रदूषण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

मसूरी गाजियाबाद में वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता रैलीl
गाजियाबाद,मसूरी! पर्यावरण बचानेऔर वायु प्रदूषण रोकने के लिए सलामत एजुकेशन एकेडमी छात्रों के द्वारा एक बहुत बड़ी रैली निकाली गईl जिसमें सैकड़ों की तादाद में बच्चों के साथ साथ अध्यापक अध्यापिकाओ और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। यह रैली गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे बच्चियां अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे जिन पर पर्यावरण बचाने के रास्ते लिखे हुए थे। 


पूरी रैली के दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर बच्चों की रैली गुजरते समय रैली में शामिल बच्चों के ऊपर फूलों की वर्षा भी किए जाने के समाचार है।। रैली समापन के अवसर पर प्रधान पति शकील अहमद ने क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहां की आप लोगों ने पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा निकाली गई रैली का जिस प्रकार उत्साहवर्धन और स्वागत किया है उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं। और उम्मीद करता हूं कि आप बच्चों के इस प्रयास उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने अपने स्तर पर पर्यावरण बचाने के लिए जद्दोजहद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है हम सबको इसमें सहभागिता निभाने के साथ-साथ इस प्रकार के सभी प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।


उसे बढ़ावा देने के लिए अपने से जितना भी बन सके उतना सहयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि अगर हमने इस दिशा में जरा भी लापरवाही बढ़ती तो इसके गंभीर नतीजे हमें भुगतने होंगे। इस अवसर पर मसूरी के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ स्थानीय जनता भी मौजूद थी। पर्यावरण बचाओ के लिए निकाली गई  रैली जनता में चर्चा का विषय है।


रोटी के लिए खुद को किया आग के हवाले

आधी रोटी के लिए 12 साल की मासूम बच्ची ने अपने आप को किया आग के हवाले
शाहजहांपुर ! आधी रोटी के लिए 12 साल की मासूम बच्ची ने अपने आप को किया आग के हवाल ! इक्कसवीं शदी में अभी भी भारत बना गरीबी व भुखमरी का सबब एक मासूम बच्ची ने भूखमरी के चलते खुद पर केरोसिन डालकर किया आग के हवाले ग्रामीणों ने आग बुझाकर एम्बुलेंस से भेजाl 


जिला अस्पताल जहाँ गरीबी के चलते नही हो पाया इलाज 70 प्रतिशत जली मासूम घर पर कर रही मौत का इंतजार नही ले रहा कोई सुध! भूंख की तड़प एक भूँखा ही जाने भूंख की दर्द नही हुई बर्दाश्त तो आधी रोटी के लिए छात्रा ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया ऐसी जिंदगी जीने से मौत को ग़ल लगा लेना सायद बेहतर समझाl


आपको बताते चले  कि ताजा मामला राजधनी लखनऊ से सटे हुए महज 80 किलोमीटर दूर स्थिति जनपद सीतापुर ब्लाक सकरन के मजलिसपुर गांव का हैl जहाँ एक राकेश नाम का व्यक्ति रहता हैl जिसके 3 बच्चे है एक सबसे छोटा है 2 स्कूल गए हुए थे पिता किसी के खेत मे काम करने गया था 12 साल की मासूम बच्ची अपने स्कूल से लौटने के बाद घर पहुची जहा उसे अपने ही घर में एक रोटी ही मिली  जिसमे एक छोटा भाई भी था l


बड़ी बहन का कहना था कि एक रोटी को आधी आधी दोनों खा लेते हैं लेकिन भाई ने पूरी एक रोटी खा लिया जब बहन को अपनी भूख बर्दास्त नही हुई तो मासूम ने अपने आप को घर मे रखा केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दियाl करती भी क्या घर मे एक भी अन्न का दाना नही था परिवार गरीबी के हालातों से जूझ रहा है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई लाभ नही मिला है! आग से जल जाने के बाद मासूम को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया गया लेकिन बच्ची लगभग 70 प्रतिसत जल चुकी थीl तो सरकारी डाक्टर ने कुछ दवा बाहर से लाने को कहा लेकिन इस गरीब के पास एक भी पैसा नही था पीड़ित पिता को भी कई दिन से खाना नही मिला था  यही से मन नही भरा था कि घर मे भी दो बच्चे भूख से तड़प रहे थे l


जिसके बाद गरीब परिवार ने अपनी 70 फीसदी जली बेटी को बिना किसी को बताए ही लेकर घर वापस चला गया और गांव में पड़ोसियों से मांग कर बच्चों को  एक रोटी का जुगाड़ कियाl लेकिन अपनी बेटी को गरीबी के चलते अपने घर मे ही मरने के लिए छोड़ दिया है! राकेश पीड़ित पिता बताई कहानी यहीं खत्म नही हुई, अभी तक कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद या इलाज नही मिल सका है l


अब पूरा परिवार भुखमरी की कागार पर खड़ा है 70 फीसदी जली मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है अब देखना है कि इस गरीब का परिवार किस तरह चलेगा या एक गरीब पिता अपनी मासूम को अपनी आँखों के सामने मरते देखेंगा या प्रशासन की नींद खुलेगीl जो उसे भी एक रोटी मिलेगी वही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नही हैl


आदर्श श्रीवास्तव


अयोध्या मसले पर की सद्भावना मीटिंग

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! गरिमा गार्डन स्थित अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के फैसले को लेकर समाज में आपसी भाईचारा,व अमन शान्ति सदभाव बनाये रखने की अपील की गई ! सभी समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखे ! और समाज का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की ! और माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करने का संकल्प लिया !समाज के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ! इस मौके पर हाजी इस्लाम, इक़बाल सैफी, नूर मोहम्मद, सिराज अहमद, इदरीश,जमालुद्दीन कुरैशी, रहीश कुरैशी, आकिल,  नईमुद्दीन, राजकुमार चौ, बाबू यादव, कुलदीप, नीरज गौतम,धीरज,उमेश चौधरी, राजीव चौधरी, विक्रांत,प्रददुम, सियाराम सिंह, सुक्रमपाल सैन, सौरव त्यागी, सागर जांगिड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!
तेजपाल सिंह राणा
       


गोरक्षा महासंघ के बैनर तले राष्ट्रपति को ज्ञापन

नई दिल्ली! अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के बैनर तले एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के नाम सोफा जिसमें 7 नवंबर 1966 को दिल्ली में गोवध बंदी की मांग को लेकर गौ भक्तों एवं साधु-संतों पर अत्याचार हुआ था! उसी सबंध में राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन सौंपा! जंतर मंतर जंतर मंतर दिल्ली पर अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी योग द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया! जिसके मुख्य अतिथि कलीम भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ मनीषा बापना, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग मेहताब खान, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रशासनिक आबिद हुसैन, मेरठ मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे!


अयोध्या मामले पर प्रशासन की सतर्कता

गाजियाबाद,लोनी! खन्ना नगर स्थित फार्म हाउस में अयोध्या फैसले के मद्देनजर जनपद के एडीएम सिटी जिलाधिकारी एसएसपी द्वारा सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सर्किल के तीनों थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे! एडीएम सिटी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए! अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं! उन्होंने बताया कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की मास्टर ड्यूटी लगाई गई है! जिले को 10 जोन में बांटा गया है! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपने अपने क्षेत्रों में सभी संभ्रांत व्यक्ति नजर बनाए रखें एवं सोशल मीडिया पर खबरों पर अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी! अयोध्या मसले पर कभी भी फैसला सुनाया जा सकता है! संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है! कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है!


 रिपोर्टर-प्रमोद गर्ग


राजनीतिक एवं धार्मिक लोगों से की चर्चा

बस्ती। पुलिस लाइन बस्ती के प्रेक्षागृह में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मीटिंग की गई। जिसमें फोर्स का व्यवस्थापन न्यूसेंस क्रिएट करने वाले व्यक्तियों की पहचान राजनीतिक व धार्मिक लोगों के संबंध में चर्चा की गई !


एसपी हेमराज मीना और डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद को 4 जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है तथा चार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। सुपर जोन के हेड अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी होंगे। ज़ोनल के हेड क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी होंगे। सेक्टर हेड तहसीलदार,नायब तहसीलदार होंगे। अगर कोई विशेष समस्या आती है तो रुट डायवर्सन प्लान भी तैयार है जिस के संबंध में बताया गया। गांवो में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार मीटिंग की जा रही है। मीडिया से भी सहयोग मांगा गया है कि अगर कोई सूचना ऐसी मिलती है जिस से शांति/कानून वयस्था बिगड़ सकती है तो उसमें सछम अधिकारी का वर्जन ले ले ।


रिपोर्ट-प्रवीण कुमार


तालाबों से पट्टा खत्म, अतिक्रमण हटाने का आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, तालाबों का अतिक्रमण हटाकर पट्टा खत्म करने का निर्देश


प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश में 1951-52 के राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों की बहाली को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन पर दिए गए पट्टे समाप्त करके बहाली का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य सचिव को राजस्व परिषद के चेयरमैन के परामर्श से एक मॉनीटरिंग कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) तालाबों की सूची तैयार करने का आदेश दें। साथ ही तालाबों के ऊपर हुए अतिक्रमण का खाका तैयार करके उसे हटाकर बहाली रिपोर्ट पेश करें।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सिंह बघेल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ ने सपोर्ट इंडिया वेलफेयर सोसाइटी आगरा की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को तालाबों से अतिक्रमण हटाने कर पुनर्बहाली का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि कार्रवाई रिपोर्ट मुख्य सचिव द्वारा गठित मानीटरिंग कमेटी को हर छह माह में सौंपी जाए। कमेटी को भी तीन या चार माह में अवश्य बैठक करने तथा तालाबों की बहाली की रिपोर्ट पर विचार करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने जिलाधिकारी आगरा को तालाब को बहाल कर अपनी रिपोर्ट तीन माह के भीतर महानिबंधक के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। आगरा के राजपुर गांव के प्लाट संख्या 253 व 254 स्थित तालाब को लेकर यह जनहित याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट ने कहा है अगर किसी तालाब पर पट्टे दिए गए हैं तो जिलाधिकारी कानूनी कार्रवाई करें और कब्जे हटा उसे पुनर्बहाल किया जाए।
पूर्व न्यायमूर्ति को करें आमंत्रित
हाई कोर्ट ने कहा कि तालाबों के लिए बनने वाली मॉनीटरिंग कमेटी में पूर्व न्यायाधीश रामसूरत राम मौर्या को भी आमंत्रित किया जाए। पहले से गठित राज्यस्तरीय जिला स्तरीय समितियां भी अपनी रिपोर्ट नवगठित कमेटी को दें। राज्य के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशों के पालन में घोर लापरवाही बरती है। अब यदि अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 18 साल बीतने के बाद भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है।


बृजेश केसरवानी


उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

उप मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री उप्र श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज के भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश केसरवानी के कीटगंज स्थित आवास पर गये और विगत दिनों हुई उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ है। इसके उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी वहां से चलकर पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार के लोगो से मुलाकात और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति एवं सद्भाव व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक 09 नवम्बर को
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज शिव प्रकाश तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अयोध्या प्रकरण पर निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समाज में शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एम0एन0आई0टी0), तेलियरगंज, प्रयागराज के सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक में प्रत्येक मदरसे के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए ड्रा का आयोजन 14 नवम्बर को
संभागीय उप निदेशक(प्रशा0/विप0) प्रयागराज दिलीप कुमार त्रिगुणायत ने बताया है कि मा0 आयुक्त महोदय द्वारा नामित अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता  में प्रयागराज सम्भाग के सभी कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए सम्भाग स्तर पर त्रैमासिक एवं छमाही बम्पर ड्रा दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को मध्यान्ह 12ः00 बजे मण्डी समिति, मुण्डेरा के नवीन मण्डी स्थल प्रयागराज में आयोजित होगा। यह ड्रा त्रैमास-अप्रैल, 2019 से जून, 2019 तक तथा त्रैमास-जुलाई, 2019 से सितम्बर, 2019 के लिए दो त्रैमासिक एवं एक छमाही ड्रा किया जायेगा।


बृजेश केसरवानी


दोहरे हत्याकांड में घायल महिला की भी हुई मौत

दोहरे हत्याकाण्ड के दौरान घायल महिला की भी हुई मौत 


प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में नया गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकण्ड में घायल महिला की उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। 
शिवकुटी के नया गांव निवासी सुषमा 60 पत्नी स्वर्गीय भारत के बेटे आनन्द कमार 32वर्ष एवं जुनैद उर्फ डोसा को 28 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश एवं जुए को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार एवं लाठी डण्डे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। बेटे की चीख सुनकर पहुंची सुषमा देवी को हमलावरों ने घायल करने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने सुषमा को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहर गए। जहां उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर बाद सुषमा ने जीवन की अन्तिम सांस लीरू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। बाद में परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में लेक । सूचना पर शिवकुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।


बृजेश केसरवानी


असुविधा में यज्ञ कैसे करें?

गतांक से...


मुझे विचार आता रहता है मैं प्राय:इस विचार में नहीं ले जाना चाहता हूं! मुझे इसके विपरीत ही जगत दृष्टिपात आता है! जब मैं उसके आंतरिक जगत में प्रवेश होता हूं तो मुझे यह संसार एक प्रियतम में दृष्टिपात आता है! विचार आता रहता है कि समाज में जो वर्तमान का काल चल रहा है! नाना प्रकार की रूढियां है और रूढ़ियों को नष्ट कर देना चाहिए! राजा के विचारों से राजा अपने में इन विचारों को लेकर के महान बनाने की उसे प्रबल इच्छा हो जाती है! मैं आज अपने पूज्य पाद गुरुदेव को भी निर्णय कराना चाहता हूं कि याज्ञम ब्रह्मा: याज्ञाम रूद्रो भागा: जब अपनी प्रवृत्तियों में बड़ा विचित्र सा गमन करता रहता है! मेरे पूज्य पाद गुरुदेव राजा जब रविता होता है तो राष्ट्रपुत्र बनता है! रूढिया नहीं पनपा करते, जब रूढिया नहीं पनपते, समाज-मानव अपने कर्तव्य का पालन करता है! आज समाज में रूढ़ियां बलवती हो गई है! विज्ञान का दुरुपयोग हो रहा है! विज्ञान के दुरुपयोग होने से राष्ट्र का विनाश माना गया है! मानो यह राष्ट्र विनाश के मार्ग में गमन करना चाहता है! मैं इस संबंध में कोई विशेष विवेचना नहीं दूंगा! आज मैं अपने यजमान को आशीर्वाद के रूप में अपनी वाणी  रूप में जाना चाहता हूं!  तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और तेरे जीवन में महानता की उपलब्धि होती रहे और कर्म का सदुपयोग होता है! जिससे प्रतीत होने लगती है यजमान मेरे लिए अंतर होता है क्योंकि वह अमृत को देने वाला है और अमृत देना हमारा कर्तव्य है! यजमान तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे! तू जीवन की अमित होता रहे, होना ही देवपूजा कहलाती है, लक्ष्मी है! यदि इसका दुरुपयोग किया जाता है एक समय आता है लक्ष्मी उसे त्याग देती है! जब लक्ष्मी का सदुपयोग करते हो तो है तुम्हारे समीप बनी रहेगी और वह तुम्हारा पूजन ही नहीं तुम्हारा साहस बर्धन करती रहेगी! आज मैं यह उच्चारण कर रहा था कि अपने जीवन को महान बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें और हमारे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और अखंडता में सदैव तुम रमण करते रहो! अब मैं अपने गुरुदेव से आज्ञा पाऊंगा!


मेरे प्यारे ॠषिवर अभी मेरे प्यारे महानंद जी ने अपने कुछ उद्गार उदगारो में परमपिता परमात्मा की मेेहती विद्यमान है! हे भगवान तुम जीवन में सदैव महानता की वेदी पर रमण करते रहो! जैसा महानंद जी ने कहा है आज का विचार केवल यह है कि राजा ब्रह्मवेता हो और ब्रह्म निर्णय देने वाला बने! यह महानंद जी ने कहा है हमारा यह वाक्य चल रहा है कि यज्ञ अपने में अनूठा क्रियाकलाप है अनूठा कर्म है! कर्म बंधन से अपने में क्रियात्मकता, क्रियाकलापों में सदैव रत रहे! आज का वाक्य अब समाप्त होने जा रहा है! समय मिलेगा कल फिर चर्चा प्रकट करेंगे! वेदों का पठन-पाठन होगा!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 09, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-95 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 09, 2019
3. शक-1941, कार्तिक-शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:31,सूर्यास्त 05:38
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त अनीता मेश्राम व आई0जी0 आलोक सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


 
गौतमबुद्धनगर! अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम व आईजी आलोक सिंह आज कलैैक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च संस्था है। अतः उसके द्वारा जो निर्णय दिया जाएगा उसका सभी को अंतर्मन के साथ सम्मान करना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी भी माध्यम से सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यवस्था के तहत जनपद का आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें।


उन्होंने बैठक करते हुये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद मे संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों व गउशालाओ आदि की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया जायें और समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुये कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को बनायें रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था मानको अनुरूप बनी रहेें।


इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने मण्डलायुक्त व आई0जी0 को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाकर रखी जा रही है और इस क्रम में एक व्यक्ति को जेल भी भेजने की कार्रवाई जनपद में सुनिश्चित की गई है। यदि किसी के भी द्वारा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसे तत्काल गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा तथा सभी संभ्रांत नागरिक व संगठनो के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एडीएम एल ए बलराम सिंह, एस0पी0आर0ए0 रणविजय सिंह, एस0पी0 सिटी विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात ए0के0 झा, नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी गण व क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


भारत को सौंपा तो आत्महत्या कर लूंगा: मोदी

लंदन! पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर यूके (यूनाइटेड किंगडम) की अदालत ने खारिज कर दी है! जमानत न मिलने पर नीरव ने कोर्ट में आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर उसे भारत को प्रत्यर्पित किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा! इस दौरान उसने बताया कि उसे जेल में दो बार पीटा भी गया!


48 वर्षीय कारोबारी नीरव को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट के सामने पेश किया गया! उसके वकील हुगो कीथ ने कहा कि नीरव को वेंड्सवर्थ जेल में दो बार पीटा गया! उन्होंने कहा कि नीरव की एक बार अप्रैल में और दूसरी बार बीते मंगलवार को पिटाई हुई! दावा किया गया कि जेल के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया! नीरव मोदी ने पांचवीं बार जमानत के लिए आवेदन किया था और सुनवाई के दौरान उसने अदालत को गुमराह करने की भी कोशिश की! हालांकि, इन सबके बावजूद कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया! नीरव का दावा है कि वह बेचैनी और अवसाद से पीड़ित है! नीरव मोदी ने अपनी निरंतर हिरासत के खिलाफ लंदन की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए घर में ही हिरासत में रखने की अपील की! बता दें कि नीरव को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था! पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है! इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है! नीरव मोदी पर भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओ) के तहत भी आरोप लगे हैं. ईडी ने चोकसी के खिलाफ मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में आरोपपत्र दायर किया है!


महाराष्ट्र की सियासत में 'गडकरी' का प्रवेश

मुंबई! महाराष्‍ट्र में अगले 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की समयसीमा के मद्देनजर सियासी दलों की उठापटक तेज हो गई है! सरकते वक्‍त के बीच महाराष्‍ट्र की सियासत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एंट्री हो गई है! वह आज नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिल रहे हैं! इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने करीबी मंत्रियों के साथ बैठक की है! फडणवीस इस वक्‍त पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं! सूत्रों के मुताबिक आरएसएस भी बीजेपी पर शिवसेना को किसी तरह मनाने का दबाव डाल रहा है! सूत्रों के मुताबिक गडकरी की एंट्री से फडणवीस की कुर्सी जा सकती है!


क्या गडकरी सर्वसम्मत सीएम उम्मीदवार होंगे?
बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी रस्‍साकशी को देखते हुए राजनीतिक अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फडणवीस की जगह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं. उसके बाद शिवसेना की गठबंधन में वापसी की जल्द से जल्द घोषणा हो सकती है! फडणवीस व गडकरी दोनों नागपुर से हैं और कैमरे के सामने दोनों में सौहार्दपूर्ण संबंध होने के बावजूद दोनों के बीच मतभेद जाहिर हैं!


सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने स्पष्ट रूप से गडकरी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने का रोडमैप तैयार किया है! इससे शिवसेना को रोटेशन के आधार पर मुख्यमंत्री पद की मांग को कमजोर करने का अवसर मिलेगा! नितिन गडकरी के संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अच्छे संबंध हैं! भागवत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में लाने का कार्य किया और कई दिग्गज नेताओं के विरोध के बावजूद उन्हें भाजपा अध्यक्ष बनाया! इसके अलावा 2014 के दौरान जब गडकरी ने चुनाव में उतरने की घोषणा की तो भागवत ने हस्तक्षेप कर उन्हें वापस हटने और अपने को राष्ट्रीय राजनीति तक सीमित करने को मनाया!


शिवसेना देवेंद्र फडणवीस के कड़े रुख को लेकर नाराज है! आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने अपने सूत्रों को शिवसेना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बातचीत को लेकर पाला नहीं बदलने की सलाह देने के लिए भेजा! माना जाता है कि संघ ने भी शिवसेना को आश्वासन दिया है कि सभी 'मुद्दों' का सौहार्दपूर्ण हल किया जाएगा! यह खासा महत्वपूर्ण है कि शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने भागवत को पत्र लिखकर गडकरी को परिदृश्य में लाने को कहा! तिवारी ने कहा कि सिर्फ गडकरी ही गतिरोध को 'दो घंटे' में खत्म कर सकते हैं!


नितिन गडकरी को संघ का चहेता माना जाता है. वे नागपुर से हैं, जहां आरएसएस का मुख्यालय है! इससे पहले मंगलवार को संघ प्रमुख द्वारा फडणवीस को बुलाया गया था और उन्होंने 90 मिनट बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा! आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस बैठक को लेकर मौन रहे! फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली में नितिन गडकरी और अमित शाह से मुलाकात की थी! राकांपा द्वारा किसी को भी समर्थन देने से इनकार करने के बाद आरएसएस ने भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत के लिए राजनीतिक प्रबंधन को सक्रिय कर दिया है! राज्य विधानसभा के कार्यकाल के इस हफ्ते समाप्त होने के मद्देनजर संघ ने सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है!


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...