गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

भंसाली की फिल्म में साथ दिखेंगे दीपिका-रणवीर

मुंबई । संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा कर दी है। यह भी तय हो गया है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद खबर है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। 
बीते दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह काफी चर्चा में थी। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ देने के बाद यह बंद हो गई। इसके बाद भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा की थी।


यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास द माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्म के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं।
पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। चर्चा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी भंसाली की फिल्म में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे। खबरों की मानें तो कार्तिक भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।


एसडीएम ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

गाजियाबाद,मोदीनगर(यूए)। राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसडीएम सौम्या पांडे ने दिलाई शपथ। गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे ने मोदीनगर तहसील सभागार में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने तहसील कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा देश की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत को एकजुट करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान तहसीलदार उमाकांत तिवारी भी मौजूद रहे।


राष्ट्रीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

धमतरी। राष्ट्रीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए धमतरी जिले से सर्वाधिक दिव्यांग खिलाड़ी कल अपने कोच कु.देवश्री जोशी की अगुवाई में हैदराबाद के लिए रवाना हुए जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता सेवती ध्रुव व रजनी जोशी शामिल है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों में धमतरी जिले से सोनु ध्रुव, केशनाथ ध्रुव, महेश्वर यादव, तोषण साहू,विजय कुलदीप शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 40 खिलाड़ी बिलासपुर से रवाना हुए जिसमें से 7 रुद्री धमतरी में स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से है जो 10 कोचों की अगुवाई में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 से 4 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित होगी।
रुद्री स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थापिका लक्ष्मी सोनी ,शशि निर्मलकर व रूबी कुर्रे ने बताया कि हमारे प्रशिक्षण केंद्र से सर्वाधिक विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होना हमारे लिए गर्व की बात है। हम बेहतर करने का प्रयास करते है जिसका परिणाम है कि धमतरी जिले के दिव्यांग खिलाड़ी विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते है और ये हमारी संस्था के लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का विषय है कि हमारे एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन के सर्वाधिक विद्यार्थी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में करेंगे।


ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होगा आम चुनाव

लंदन। ब्रिटेन में आगामी 12 दिसंबर को आम चुनाव होना तय माना जा रहा है। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की 12 दिसंबर को चुनाव कराने की योजना का समर्थन किया। हाउस ऑफ कॉमन्स में दिसंबर में चुनाव कराने के पक्ष में 438 सांसदों ने वोट किया जबकि विरोध में केवल 20 मत पड़े।
साल 1923 के बाद पहली बार दिसंबर महीने में ब्रिटेन में आम चुनाव कराने तय किए गए। इसके एक दिन बाद यानी 13 दिसंबर को चुनावों के नतीजे भी आ जाएंगे। जॉनसन ने कहा कि जनता को ब्रेक्जिट और देश के भविष्य के लिए विकल्प देना चाहिए। अब इस बिल को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भेजा जाएगा।
पीएम जॉनसन को उम्मीद है कि आम चुनाव उन्हें ब्रेक्जिट के लिए एक नया जनादेश देगा और वर्तमान संसदीय गतिरोध को तोड़ेगा, जिसके कारण ब्रिटेन के ब्रेक्जिट से बाहर होने में 31 जनवरी तक की समयसीमा तय हो गई है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए 'ब्रेक्जिट प्राप्त करने को एक साथ आने का समय' है, उन्होंने वोट के कुछ मिनट बाद 1922 की बैकबेंच कंजर्वेटिव की समिति की बैठक छोड़ दी।
इससे पहले जॉनसन 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट को लेकर अड़े हुए थे और उन्होंने कई बार कहा कि अब इसकी समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। हालांकि उन्हें सदन में बहुमत नहीं प्राप्त है और इस मामले में उनके कई सांसद विपक्ष के साथ आ गए।


अयोध्या फैसला खुले मन से स्वीकार करें

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले सभी पक्ष आपसी भाईचारे और शांति की अपील कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। बता दें कि 16 अक्टूबर को शीर्ष अदालत की 5 सदस्यीय संविधान बेंच अयोध्या विवाद पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आरएसएस ने ट्वीट कर कहा, 'आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है। निर्णय जो भी आए उसे सभी ने खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। निर्णय के पश्चात देशभर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है।' गौरतलब है कि वीएचपी और बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी फैसले के बाद भाईचारा बनाए रखने की बात कही थी।
माना जा रहा है कि 17 नवंबर से पहले शीर्ष अदालत इसपर फैसला सुना सकती है। संवैधानिक बेंच में सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर शामिल हैं। बता दें कि 17 नवंबर को चीफ जस्टिस गोगोई रिटायर हो रहे हैं और उनके रिटायरमेंट के पहले फैसला आने की उम्मीद है।


राहुल गांधी करेंगे पूरे देश की यात्रा

नई दिल्ली । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द पूरे देश की यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी सभी प्रदेशों का दौरा करेंगे। जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभाओं के बजाए लोगों से सीधे मिलने की कोशिश करेंगे। ताकि, कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को सीधी टक्कर दी जा सके। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा का खाका तैयार किया जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि जिन राज्यों में वर्ष 2021 और 2022 में विधानसभा चुनाव हैं, वहां ज्यादा वक्त दिया जाएगा। क्योंकि, इन दो वर्षों में एक दर्जन से अधिक प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी इन प्रदेशों में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही, तो लोकसभा में इसका लाभ मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1989 लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्लीपर क्लास में यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और पार्टी नेताओं से भी मिले थे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि कई यात्राओं में सोनिया गांधी ने भी उनके साथ स्लीपर क्सास में सफर किया था। राजीव गांधी की रेलगाड़ी के स्लीपर क्लास में यात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिला था।


लद्दाख के पहले राज्यपाल को दिलाई शपथ

नई दिल्ली। त्रिपुरा कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (सेवानिवृत्त) राधाकृष्ण माथुर ने गुरुवार को नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पहले उपराज्यपाल पद की शपथ ली। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा गुरुवार को खत्म हो गया। अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बंट गया है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने माथुर काे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


राधाकृष्ण माथुर देश के मुख्य सूचना आयुक्त, रक्षा सचिव, रक्षा उत्पादन सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सचिव और भारत के मुख्य सचिव और त्रिपुरा के मुख्य सचिव भी की भूमिका भी निभा चुके हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के छात्र रहे माथुर को रक्षा मामलों की गहरी समझ है। बताया जाता है कि उनके अनुभवों को देखते हुए ही उन्हें सामरिक तौर पर संवेदनशील नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कमान सौंपी गई है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...