रविवार, 27 अक्तूबर 2019

बॉर्डर पर मनेगी मोदी की यह भी दिवाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली के अवसर पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ नजर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है। बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी। 2015 में उन्होंने दिवाली के मौके पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था। अगले साल मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय गुजारे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस बार वह अग्रिम इलाके में जवानों के दिवाली मनाते नजर आ सकते हैं।


दिल्ली की महिलाओं को फिर मुफ्त यात्रा

नई दिल्ली। महिलाओं को दो दिन बाद मंगलवार से बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलने वाला है। इस भैया दूज से महिलाओं के लिए बसों में सफर स्थायी रूप से मुफ्त हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से निजी क्षेत्रों में काम करने वाली महिला यात्रियों को लाभ होगा। हालांकि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर का लाभ नहीं मिल सकेगा। वर्तमान में दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की करीब 5500 बसें हैं और जल्द ही 3000 नई बसों को भी सड़कों पर उतारने की तैयारी चल रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को नई बसों को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।


सांस लेने लायक नहीं, दिल्ली की हवा

नई दिल्ली। सीरी फोर्ट और आनंद विहार की हवा बेहद खराब रही। दोनों इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 के पार पहुंच गया। हालांकि पूरी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में शुक्रवार की तुलना में सिर्फ तीन अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को सूचकांक 287 दर्ज किया गया। सफर का आकलन है कि प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा बढऩे के बाद भी दिवाली तक आबोहवा में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। दिल्ली के 33 इलाकों में से 15 में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी। सबसे बदतर हालात सीरी फोर्ट इलाके के थे। यहां शनिवार शाम एक्यूआई 369 तक पहुंच गया। दूसरे नंबर पर आनंद विहार का आंकड़ा 361 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान गिरने और नमी बढऩे से देर रात एक्यूआई और बढ़ सकता है। रविवार दिन में हालात बेहतर होंगे। दिवाली की मध्य रात्रि से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा। पिछले साल की दिवाली की तरह अगर पटाखेबाजी के धुएं का हिस्सा 50 फीसदी तक पहुंचा तो रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर को पार कर सकता है।  धरती की सतह और दूर से आ रही हवाओं की गति तेज होने से सोमवार को दिन में प्रदूषण का स्तर दोबारा खराब से बेहद खराब के बीच रहने का अनुमान है। पटाखेबाजी कम हुई तो स्थिति बेहतर रहेगी। दिल्ली में के प्रदूषण में शनिवार को पराली के धुएं का हिस्सा बढ़ गया। शुक्रवार के 4 फीसदी की तुलना में शनिवार को यह 13 फीसदी रहा। सफर का अंदाजा है कि रविवार को यह 19 फीसदी तक जा सकता है। वहीं, पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने के 1500 मामले दर्ज किए गए।


ओखला की आबोहवा रहेगी सबसे खराब
सफर ने दिवाली के दिन 12 इलाकों के एक्यूआई का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसमी दशाओं व पहले के अनुभवों के आधार पर सफर को ओखला इलाके की हवा सबसे खराब रहने का अंदेशा है। इसके बाद मुंडका व रोहिणी का नंबर रहेगा। दूसरी तरफ सबसे साफ  हवा ओखला जीव व वन्य अभयारण्य और आईआईजी एयरपोर्ट के आसपास रहेगी। दूसरी ओर दिवाली की सुबह खुशनुमा रहेगी। आसमान साफ  होने के साथ ही हल्की धुंध रहेगी। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में नमी 48-90 फीसदी के बीच रहेगी।


दिवाली मनाने गए चार लोगों की मौत

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में शनिवार देर रात को चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। दिवाली मनाने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरने और बोलेरो पलटने से दोनों हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। चकराता के लोखंडी-कोटी  सम्पर्क मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जबकि इसमें सवार करीब आठ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोर ने हायर सेंटर ले जाते समय दम तोड़ा। छह अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उपचार के लिए उसे सीएचसी विकासनगर भर्ती कराया गया है। शेष घायलों का सीएचसी चकराता में उपचार चल रहा है। आठवां व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एसओ अनूप सिंह नयाल ने बताया कि हादसे में देवी सिंह जोशी (24) पुत्र राजू जोशी निवासी जगथान की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि, यशपाल (13) पुत्र रायसू ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ा। शेष घायलों की पहचान गोविंद (14) पुत्र रनू, रोहित (14) पुत्र जोहिया (15), संदीप (15) पुत्र जालम, गुलाब सिंह (26 ) पुत्र सलिया सभी निवासी जगथात और किशन पुत्र मोहर सिंह निवासी लोहारी के रूप में हुई है। इनमें से किशन की हालत नाजुक बनी हुई है। एसओ ने बताया कि वाहन में आठ लोगों की होने की आशंका है। आठवीं सवारी का पता नहीं चल पा रहा है।


यात्रीगण ध्यान दें,200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रविवार को 200 से ज्यादा ट्रेंनों रद्द कर दिया है। रेलवे ने एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के साथ कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया है। रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को कुल 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे जोनों में मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रेनें को रद्द किया गया है। ट्रेनें को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इनको रद्द किया गया है। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है। रेलवे ने जिन रेलगाडि़य़ों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है। वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है। जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।


अमेरिका ने बगदादी को मार गिराया

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शनिवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक रेड की गई, जिसमें अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा कि सीआईए ने आईएसआईएस प्रमुख का पता लगाने में सहायता की। वहीं, कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों द्वारा की गई विशेष रेड में मारा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआईएस प्रमुख की हत्या करने वाली रेड को कथित तौर पर शनिवार को आयोजित किया गया। अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने एक चैनल को बताया कि बगदादी सीरिया के इदलिब प्रांत में किए गए एक शीर्ष-गुप्त रेड का लक्ष्य था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने यह भी कहा कि रेड में बगदादी मारा गया। पेंटागन के एक अन्य सूत्र ने अमेरिकी साप्ताहिक को बताया कि विभाग को "हाई कॉन्फिडेंस" है कि रेड के दौरान मारा गया “हाई वैल्यू” टारगेट वास्तव में बगदादी था। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, ये खबर आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि "कुछ बहुत बड़ा हुआ है।"


अयोध्या में दीपों का विश्व रिकॉर्ड बना

 अयोध्या। अयोध्या में त्रेतायुग जैसी भव्य दिवाली मनाई जा रही है। राम की नगरी 5.51 लाख दीपों से जगमगा उठी। इसके साथ ही दीपोत्सव का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। अयोध्या में राम की पैड़ी पर चार लाख दीप जलाए गए तो 14 मठ-मंदिरों को करीब डेढ़ लाख दीपों से रोशन किया गया। इस अवसर पर रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद भारत के सांस्कृतिक सम्मान को विश्व में पुनस्र्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में ऐसी दिवाली मनाने में 70 साल लग गए। पहले की सरकारें अयोध्या आने से डरती थीं लेकिन मैं पिछले ढाई साल में करीब डेढ दर्जन बार अयोध्या आ चुका हूं और जब भी आता हूं जनता के सहयोग से सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करता हूं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह रामराज का ही प्रताप है कि प्रदेश के तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए। चार करोड़ लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए गए और देश के पचास करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मुहैया करवाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के दीपोत्सव को राज्य मेला का दर्जा दिया है जिससे अयोध्या अपने गौरव को प्राप्त हो रही है। इस तरह का आयोजन करने के लिए प्रदेश सरकार व सभी अधिकारीगण बधाई के पात्र हैं।


उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...