रविवार, 27 अक्तूबर 2019

सांस लेने लायक नहीं, दिल्ली की हवा

नई दिल्ली। सीरी फोर्ट और आनंद विहार की हवा बेहद खराब रही। दोनों इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 के पार पहुंच गया। हालांकि पूरी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में शुक्रवार की तुलना में सिर्फ तीन अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को सूचकांक 287 दर्ज किया गया। सफर का आकलन है कि प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा बढऩे के बाद भी दिवाली तक आबोहवा में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। दिल्ली के 33 इलाकों में से 15 में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी। सबसे बदतर हालात सीरी फोर्ट इलाके के थे। यहां शनिवार शाम एक्यूआई 369 तक पहुंच गया। दूसरे नंबर पर आनंद विहार का आंकड़ा 361 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान गिरने और नमी बढऩे से देर रात एक्यूआई और बढ़ सकता है। रविवार दिन में हालात बेहतर होंगे। दिवाली की मध्य रात्रि से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा। पिछले साल की दिवाली की तरह अगर पटाखेबाजी के धुएं का हिस्सा 50 फीसदी तक पहुंचा तो रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर को पार कर सकता है।  धरती की सतह और दूर से आ रही हवाओं की गति तेज होने से सोमवार को दिन में प्रदूषण का स्तर दोबारा खराब से बेहद खराब के बीच रहने का अनुमान है। पटाखेबाजी कम हुई तो स्थिति बेहतर रहेगी। दिल्ली में के प्रदूषण में शनिवार को पराली के धुएं का हिस्सा बढ़ गया। शुक्रवार के 4 फीसदी की तुलना में शनिवार को यह 13 फीसदी रहा। सफर का अंदाजा है कि रविवार को यह 19 फीसदी तक जा सकता है। वहीं, पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने के 1500 मामले दर्ज किए गए।


ओखला की आबोहवा रहेगी सबसे खराब
सफर ने दिवाली के दिन 12 इलाकों के एक्यूआई का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसमी दशाओं व पहले के अनुभवों के आधार पर सफर को ओखला इलाके की हवा सबसे खराब रहने का अंदेशा है। इसके बाद मुंडका व रोहिणी का नंबर रहेगा। दूसरी तरफ सबसे साफ  हवा ओखला जीव व वन्य अभयारण्य और आईआईजी एयरपोर्ट के आसपास रहेगी। दूसरी ओर दिवाली की सुबह खुशनुमा रहेगी। आसमान साफ  होने के साथ ही हल्की धुंध रहेगी। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में नमी 48-90 फीसदी के बीच रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...