रविवार, 27 अक्तूबर 2019

दिल्ली की महिलाओं को फिर मुफ्त यात्रा

नई दिल्ली। महिलाओं को दो दिन बाद मंगलवार से बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलने वाला है। इस भैया दूज से महिलाओं के लिए बसों में सफर स्थायी रूप से मुफ्त हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से निजी क्षेत्रों में काम करने वाली महिला यात्रियों को लाभ होगा। हालांकि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर का लाभ नहीं मिल सकेगा। वर्तमान में दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की करीब 5500 बसें हैं और जल्द ही 3000 नई बसों को भी सड़कों पर उतारने की तैयारी चल रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को नई बसों को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...