बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

परिवार का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

दौसा जिले में एक परिवार ने बीती रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की।


दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक परिवार के 5 लोगों  ने मंगलवार की रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घर के सभी सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती 


घटना जिले के टोरडा गांव की है, जहां एक परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में सुरेश बैरवा, संजय बैरवा, रेखा बैरवा, बिन्नो बैरवा व किशन लाल बैरवा ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। सिकंदरा थाना पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिवार के सभी सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर  रेफर कर दिया गया।


खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा


हालांकि आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परिवार की किसी सदस्य ने अन्य धर्म में शादी कर ली थी, जिसकी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।


संपूर्ण समाधान दिवस मात्र दिखावा

भानु प्रताप


शामली। कैराना तहसील मे अक्तुबर माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुल 59 शिकायते आयी। जिनमे से केवल 4 शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण कराया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डा अमितपाल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अवैध कब्‍जे, पेशन, जमीनी विवाद से संबधित कुल 59 शिकायते आयी। जिनमें से 4 शिकायतो को मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी शिकायतो को एक सप्ताह में निस्तारण हेतू संबधित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित कर दिया गया। वही 4-5 अधिकारियो के समय पर नही पहुचने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गये। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


तेलुगू फिल्म रोमांटिक का 'बोल्ड लुक'

टॉलीवुड। तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं। फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।


बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं।


भाजपा का उसूल प्रत्याशी नहीं बदलते

राणा ओबराय


नई दिल्ली। नई दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में एक कार्यकर्ता द्वारा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बवाल काटने के नाम पर पुनर्विचार के बारे में सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धान्तवादी पार्टी है जो कभी भी टिकट देने के बाद अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है चाहे पार्टी वहां जीते या हारे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए कार्य करो।


ट्रेन की चपेट में आकर दंपति की मौत

जालौन। जालौन के एट रेलवे स्टेशन पर पत्नी सहित दवा लेने कानपुर जा रहे हाजी सलीम ट्रेन संख्या 1141 की चपेट मे आ गये । जिससे दम्पत्ति के चिथड़े उड गये।, ह्रदय विदारक घटना से सहमे लोग। स्टेशन परिसर के आसपास मोजूद यात्रियो भगदड़ मच गई। हादसे के बाद काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन 1141 ,रेल प्रशासन की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। सवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।


खबर-नसीम सिद्दीकी


निर्माण रोकने वाले दबंगों के खिलाफ धरना

दबंगों द्वारा गांव की नली और खड़ंजा न बनने देने के खिलाफ आज ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।
कुशीनगर। नेबुआ नावरंगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा के प्रधान द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत के रास्ते पर जब सोलिंग और नाली बनवाने का कार्य शुरु किया तो उसे कुछ दबंगों द्वारा रोक दिया गया। जबकि पूर्बजों के ज़माने से यह रास्ता चल रहा है। सरकारी महकमे फेल है।मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शतीस यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत का रास्ता है। जिसे रामशंकर यादव,सत्तन यादव,जनार्दन यादव,जोधन यादव,बिक्रम यादव आदि लोग दबंगई और गुण्डई के बल पर रस्ते का कार्य रोका है। ब्लॉक से लेकर जिले तक प्रधान द्वारा लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी गई। परन्तु कोई कार्यवाही न होने की खबर को सुन कुशीनगर के सांसद ने खुद एसडीएम खडडा को आदेशित किया कि ग्राम सभा के रोके गए रास्ते का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांता यादव,सुबास प्रसाद,छेदी गुप्ता,राधा प्रसाद,पप्पू,यादव,अरबिन्द यादब,बिनय यादव,रटन प्रसाद ,बजरंगी गुप्ता सहित सैकङो ग्रामीण आज धरने पर बैठे।


अवैध संबंधों के चलते ससुर-बहू ने दी जान

अवैध संबंधों में ससुर और बहू ने की खुदकुशी एक ही चारपाई पर मिले शव l
इटावा। जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह एक ही चारपाई पर ससुर और बहू के शव पड़े मिले तो सनसनी फैल गई। सुबह जब चारपाई पर मां और बाबा को मृत पड़ा देखा तो मासूम बेटा चीख पड़ा। उसका शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। महिला का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है, नजारा देखकर सन्न रह गए परिजन l
ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई कृष्ण मुरारी और उनकी बहू सरिता का शव एक ही चारपाई पर पड़ा पाया। सरिता का 6 वर्षीय पुत्र अंकुश ने सोते समय प्यास लगने पर मां को आवाज दी। मां के नहीं उठने पर अंकुश उठा और चारपाई के पास पहुंचा चारपाई पर लेटी मां सरिता को हिलाया और फिर बाबा को हिलाया। लेकिन दोनों में कोई हरकत नहीं हुई। इस पर वह तेजी से रोने लगा। वह रोते ही पड़ोस में रहने वाले कृष्ण मुरारी के भाई प्रकाश के घर पहुंचा। उसे रोता देखकर परिजन साथ में घर आए और नजारा देखकर सन्न रह गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की और पड़ोसियों से पूछताछ की l
दिल्ली में रहकर पति करता है नौकरी l
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 56 वर्षीय कृष्ण मुरारी घर में 40 वर्षीय बहु सरिता देवी और 6 वर्षीय पौत्र अंकुश के साथ रहते थे। उनका बेटा पंकज दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह कभी-कभार त्योहार पर ही घर आता है। बीते कई वर्षों से सरिता बेटे के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पति के बाहर रहने से महिला के अपने ससुर से संबंध हो गए थे। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद अवैध संबंधों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर ससुर और बहू के खुद कशी करने और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है l
रिपोर्ट-संजय कुमार


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...