मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

नेता जी ने कांग्रेस से भर दिया पर्चा

राणा ओबराय


रोहतक,महम। हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ज्यादातर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं लेकिन कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है। इनमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस ने अभी तक एक भी सीट पर टिकट की घोषणा नहीं की है। लेकिन इधर महम से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक आनंद सिंह दांगी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया।
अभी तक टिकट मिला नहीं, नेताजी ने कांग्रेस से भर दिया नामांकन
हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी हाईकमान इस बात को स्पष्ट कर चुका है कि सीटिंग विधायकों की टिकट नहीं कटेगी और फिर से उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आनंद सिंह दांगी ने महम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। अभी यह नामांकन एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर माना जाएगा। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद लेटर जमा रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा और फिर बाद में प्रत्याशी कांग्रेस का माना जाएगा।


शामली एसएसपी को अपराधियों में खौफ

कप्तान अजय कुमार पांडेय का अपराधियों में बढ़ता खौफ़


तस्लीम बेनकाब
शामली। यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से एक के बाद एक ताबड़तोड़ मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रहे मुठभेड़ के जरिए पुलिस ने अपराधियों के जेहन में खौफ भर दिया है। इस मुठभेड़ शैली को लेकर भले ही योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हो और सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि यूपी पुलिस के इस एक्शन मोड से आम लोग राहत की सांस जरूर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कुछ समय पूर्व भी यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया है कि पुलिस से नहीं क्राइम से डर लगता है साहब। आपको बता दें कि फिल्म दबंग में इसी तरह का डायलॉग सोनाक्षी सिन्हा ने बोला था।
दरअसल यूपी पुलिस की कार्रवाई से डरे अपराधी एक बार फिर गुहार लगाते दिख रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार कर लो, या जेल से आकर अपनी जीवन की भीख मांग रहें तथा पुलिस अधिकारियों से कसम खाते नजर आ रहें है कि भविष्य में कोई अपराध नही करेंगे तथा अपने बच्चो का ईमानदारी से कमाकर उनका पालन पोषण करेंगे ऐसा ही मामला शामली में देखने को मिला ज़ह एक बदमाश शामली कप्तान के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया तो वही इन अपराधियों को डर है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए। यूपी पुलिस का यह ट्वीट उस समय आया था जब तेजतर्रार व बेहतरीन कार्यशैली से बदमाशो का सफाया कर रहें *पूर्व में रहें शामली कप्तान  डॉक्टर अजयपाल शर्मा के डर से शामली क्षेत्र के कैराना में दो अपराधी हाथों में तख्ती लिए हुए सामने आये थे जिसमें लिखा था कि वह खुद में सुधार लाएंगे और फिर कभी अपराध नहीं करेंगे। वह मेहनत करके पैसे कमाएंगे।*


 तख्ती को हाथ में पकड़े इन अपराधियों का नाम सलीम अली और इरशाद अहमद था जिन पर लूट और मर्डर के कई मामले दर्ज थे। सलीम ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनका भी दूसरे अपराधियों की तरह एनकाउंटर हो जाए। मैं अपने परिवार के साथ शांति से जीना चाहता हूं। तो वहीं अब शामली के कप्तान अजय कुमार पांडये के क्रोध से बचने के लिए एस पी के समक्ष शातिर बदमाश खुद ब खुद चलकर आते है और अपराध से करते है तोबा तथा भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई तो वही शामली एस पी ने कैराना थाने को निर्देश दिए और उक्त युवक आमिल खा पर नजर रखने सम्बंधित जरुरी दिशा निर्देश जारी किये हैं।
बता दें की शामली कप्तान अजय कुमार ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस धर पकड़,और एनकाउंटर अभियान छेड़े हुए है, ऑपरेशन क्रैकडाउन, चक्रव्यूह व ऑपरेशन कुण्डली चला रखा हैं जिससे बदमाशों पर ख़ौफ पैदा हुआ है इसलिए बदमाश शामली पुलिस के आगे नमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं और कर रहे है अपराध से तोबा मांगते हैं वास्तव में इसे शामली जिले के पुलिस कप्तान की सख्ती कहें, रणनीति कहें या कहें दरिया दिली जो खुद बदमाश उनके समक्ष हाजिर होकर कर कह रहे हैं कि अपराध से तोबा। अभी हाल ही में कई साल जेल में रहकर आये एक बदमाश आमिल खा पुत्र जमशेद खा निवासी कैराना ने पुलिस अधीक्षक शामली के समक्ष पहुंचा और  अपनी जान की गुहार लगाते हुए जान बख्शने की बात कही की वह भविष्य में कोई गलत काम नही करेंगा। इससे यही महसूस होता हैं कि शामली कप्तान अजय कुमार पांडये की बेहतरीन पुलिसिंग से बदमाशो के होश उड़े हुए हैं।


अपराधियों का टूटा मनोबल,जनता का जीता दिल

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में खतौली एवं थाना मंसूरपुर पुलिस ने अपराधियों का तोड़ा मनोबल तो जनता का जीता दिल


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। खतौली सर्किल के तहत यदि अपराध समीक्षा की बात करें तो काफी समय से इस सर्किल में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण देखने को मिला है जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के मार्ग निर्देशन में पुलिस ने अच्छा काम करने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है सर्वप्रथम यदि हम इस सर्किल के थाना खतौली की बात करें तो यहां पर संतोष कुमार त्यागी के समय में अच्छी पुलिसिंग देखने को मिली है त्यागी जनपद में कई स्थानों में अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं अब खतौली में भी इन्होंने तैनाती के बाद से अच्छा काम करने का प्रयास किया है ओर अच्छे काम उनके द्वारा पुलिस टीम ने दिए है सबसे बड़ी विशेषता यह है कि तीव्र भावना के साथ पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती हुई नजर आई है दूसरा खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई घटना गठित हुई है तो उसे पुलिस ने तुरंत ही खोल कर यह साबित किया है कि घटना को कम समय मे उसको खोलने को लेकर तत्पर एवं आतुर है हालहि में कोई भी ऐसी बड़ी घटना या मामला नहीं हुआ है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन सके जो कोई छोटी घटना हुई उसको तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में खोला गया तो वहीं कई बदमाशों को लंगड़ा कर जेल की हवा भी थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी व उनकी टीम के द्वारा अंजाम दिए गए हैं त्यागी की कार्य प्रणाली से आमजन में काफी संतोष है तो वहीं दूसरी ओर मंसूरपुर थाना क्षेत्र की बात करें तो बहुत ही सुलझे हुए महंती जुझारू मनोज कुमार चाहल को तैनाती दी गई है मनोज चाहल यहां से पूर्व कई चुनौतीपूर्ण कार्य सकुशल ढंग से संपन्न करा चुके हैं इनमें कावड़ मेला यात्रा चुनाव आदि की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रही जिसको उन्होंने बखूबी निभाया एसएसआई चरथावल रहते हुए कई अच्छे कारनामों को अंजाम दिया तो वही खालापार चैकी इंचार्ज रहते हुए इन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की व्यवहार कुशल के धनी मनोज चाहल मेहनत एवं जज्बे के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं जब से उन्होंने मंसूरपुर की कमान संभाली है अपराधियों पर हर लिहाज से भारी पड़ रहे हैं जनता के साथ पुलिस का व्यवहार बहुत अच्छा हुआ है क्योंकि मनोज चाहल खुद बहुत व्यावहारिक हैं तथा वहीं अपराधियों पर इन्होंने पूरी तरह नकेल कस कर रखी है तथा कई शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में सबक भी सिखाया जा चुका है तथा सिखाते आ रहे हैं कुल मिलाकर मंसूरपुर एवं खतौली सर्किल में बहुत अच्छे ढंग से काम हो रहे हैं तथा पुलिस अपने एवं कर्तव्यों को बखूबी निभा रही है अपने युवा कप्तान अभिषेक यादव के मार्ग निर्देशन में हर रोज पुलिस कुछ ना कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास कर रही है।


श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों तथा अन्य स्वतंत्र फेडरेशन, एसोसिएशन और यूनियन द्वारा आयोजित मजदूरों के खुले राष्ट्रीय महाअधिवेशन ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी, जन विरोधी तथा देश विरोधी नीतियों के विरोध में आगामी 8 जनवरी 20 को देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया है ।


इस अवसर पर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि यह सरकार मजदूर विरोधी है और मजदूरों ,आंगनवाड़ी रोजगार सेवक, संविदा कर्मी का शोषण एवं उत्पीड़न कर रही है । उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी के संकट में फस रही है ।इसका बुरा असर असंगठित और संगठित क्षेत्र के मजदूरों की छटनी और बंद के रूप में हो रहा है। आज सरकारी कार्यालयों में संविदा कर्मिंयों से कम वेतन पर कार्य कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा प्रोग्राम में हमारे प्रधान मंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक घंटा इंतजार करवाया और वहां के मेयर ने कि भारत महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू की नीतियों से आगे बढ़ा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न केवल कामकाजी जनता की वास्तविक मांगों पर काम करने में विफल रही है, बल्कि अपने काॅरपोरेट आकाओं के हित में मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ अपनी आक्रामकता को जारी रखा है। श्रमिकों के राष्ट्रीय खुला अधिवेशन में इंटक, एटक, एच एम एस, सीटू, एआइयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआइसीसीटीयू, एलपीएफ यूटीयूसी के वक्ताओं ने जम कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला और आगामी 8 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया ।


इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के दिल्ली प्रदेश के सैक्ट्री ऋषि पाल सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा, युवा इंटक उत्तर प्रदेश के महासचिव आशीष शर्मा, गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री यशपाल सिंह, शिवसागर पांडेय,शिखर शर्मा, सहित उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने भारी संख्या में भाग लिया।


एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महगां

नई दिल्ली। अक्टूबर महीना शुरू होते ही जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। एक अक्तूबर यानि आज से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 15 रुपए महंगा हुआ है।


गैस सिलेंडर की नई कीमतें


आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 605 रुपए चुकाने होंगे। कोलकाता में इसका दाम 630 रुपए है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 574.50 और 620 रुपए है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1085 रुपए हो गई है। कोलकाता में 1139.50 रुपए, मुंबई में 1032.50 रुपए और चेन्नई में इसका दाम 1199 रुपए है।


महाराष्ट्र भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली सूची


मुबंई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आखिर लंबे समय से चल रही खींचतान को खत्म करते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 125 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं।सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं उदयराजन भोसले सतारा से चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार 52 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है। इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। वहीं सतारा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट से छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन भोसले को मैदान में उतारा गया है। इस दौरान अरुण सिंह ने घोषणा की कि पार्टी शिवसेना सहित अपने चार सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी।


जारी की गई सूची के अनुसार बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोठरुद से चुनावों में अपना भाग्य आजमाएंगे। वहीं राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे पार्ली से चुनाव मैदान में उतर रही हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आए राधाकृष्‍ण विखे पाटिल को शिरडी से टिकट दिया गया है।मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से चुनाव लड़ेंगे। सतारा विधानसभा से शिवेंद्र सिंह जो कि छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं वे चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। मुक्ता तिलक जो लोकमान्य गंगाधर तिलक के परिवार की बहू हैं वह कस्बा पेट सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसी क्रम में अतुल भोसले को कराड़ दक्षिण सीट से मैदान में हैं।


अरुण सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 12 सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इनका टिकट कट गया है तो अरुण ने जवाब दिया कि आप ऐसा सोच सकते हैं। गौरतलब है कि पहली लिस्ट में मंत्री विनोद तावड़े, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के नाम नहीं है।


हनी ट्रैप: तीस करोड़ की वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश के हनीट्रैप कांड के आरोप में पकड़ी गईं महिलाओं में से दो ने लोकसभा चुनाव के दौरान कई बड़े नेताओं के युवतियों के साथ अंतरंग संबंध वाले वीडियो 30 करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश की थी। इस मामले में लेन-देन को लेकर कुछ नेताओं से इन महिलाओं की कई दौर की बातचीत भी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बदलने पर इन महिलाओं का नई सरकार में दखल कम हो चला था, लिहाजा इन महिलाओं ने सरकार से जुड़े दल कांग्रेस के कई नेताओं और दूसरी ओर विपक्षी दल भाजपा के नेताओं से संपर्क बनाए रखा था। इन महिलाओं ने दोनों दलों के कई नेताओं के वीडियो होने का दावा करते हुए मनचाही रकम मांगी, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क किया। भोपाल के एक नेता का वीडियो भी इन महिलाओं ने बनाया था और उस वीडियो के आधार पर भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों के नेताओं से उसका सौदा करना चाहा था। सूत्र बताते हैं कि एक राजनीतिक दल के नेता कई वीडियो छह करोड़ रुपये में खरीदने को राजी भी हो गए, मगर महिलाएं और उनके करीबी लोग 30 करोड़ रुपये से कम पर थोक वीडियो बेचने को तैयार नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि इन महिलाओं को इस बात का गुमान था कि राजनीतिक दलों से जुड़े लोग उनके वीडियो मनचाही कीमत में खरीद लेंगे, क्योंकि इनके जरिए दूसरे दल के नेताओं की छवि को प्रभावित किया जा सकता था। लेकिन मांगी गई रकम बहुत ज्यादा होने के कारण कोई भी लेने के लिए राजी नहीं हुआ। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की बात पर भरोसा करें तो चुनाव के दौरान इन महिलाओं का वीडियो का सौदा नहीं हो पाया। उसके बाद इन महिलाओं ने सीधे संबंधित नेताओं से संपर्क बनाकर छोट-मोटी रकम ऐंठी। वहीं चुनाव के बाद पुलिस विभाग और सरकार के लेागों ने इन पर नजर रखना शुरू कर दिया, क्योंकि इन महिलाओं के पास कई बड़े लोगों के वीडियो होने की बात सामने आ चुकी थी। नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस अब तक पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया जा चुका है। एसआईटी के सूत्रों का कहना है कि पकड़ी गई महिलाओं के मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव से बड़ी संख्या में वीडियो क्लिपिंग मिली हैं। एसआईटी को क्लिपिंग की चार हजार से ज्यादा फाइलें हाथ लगी हैं और कई तस्वीरें व ऑडियो क्लिपिंग भी बरामद हुई हैं। आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में कई नेताओं और अफसरों के नामों का भी खुलासा किया है। एसआईटी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है।


पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। संघर्ष विराम उल्लंघन पूंछ जिले के शाहपुर और किरणी सेक्टर में किया गया। पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। सेना के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से सुबह 7.45 बजे बिना उकसावे के छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। वहीं कठुआ के मनयारी पोस्ट में रात में हुई पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। इससे पहले सोमवार को भी कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। सूत्रों के अुनसार, सोमवार की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया था।


कश्मीर से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कश्मीर से जुड़े सभी याचिकाओं को अगले महीने की 14 तारीख को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान यह बात कही। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा, लेकिन याचिकाकर्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को वक्त दिए जाने का विरोध किया। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमे इस मामले में वक्त देना होगा। कोर्ट ने सुवनाई के दौरान कहा कि आखिर इतने अहम मामले में वक्त क्यों न दिया जाए।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने वाले प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन हो गया था। जस्टिस एन वी रमणा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत होंगे। कहा गया था कि बेंच एक अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक बदलाव को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। एक अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट में दो संविधान पीठ दो महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेंगे। पहले ही एक संविधान पीठ अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहा है।


10 हजार किसानों का 'रेल रोको आंदोलन'

भुवनेश्वर। ओडिशा के लगभग 10 हजार किसानों ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बामड़ा स्टेशन में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया। इससे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टेशन पर इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे। किसान अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के कारण यात्री परेशान हुए। यात्री चार घंटों तक जरुरी खाने-पीने की चीजों और दवाओं के लिए परेशान होते रहे।


पश्चिम ओडिशा कृषक सुरक्षा समन्वय समिति के इस रेल रोको आंदोलन में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के कारण ट्रेनों को रायगढ़ से बिलासपुर और बामड़ा से राउरकेला के बीच रोककर रखा गया। टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ के तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी रही। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही थी। जो ट्रेने इस आंदोलन के चलते प्रभावित रहीं उनमें मुंबई-हावड़ा-दुरंतो रायगढ़ में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस खरसिया में डेढ़ घंटे, उत्कल एक्सप्रेस- चांपा में डेढ़ घंटे, पुणे हटिया ब्रजराजनगर में दो घंटे, टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ में एक घंटे, उत्कल एक्सप्रेस राजगांगपुर में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला में एक घंटे और दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस झारसुगुड़ा में दो घंटे फंसी रही।


सीएम देवेंद्र को सुप्रीम कोर्ट का झटका

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ा झटका चला है। चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला रद्द करते हुए उनके खिलाफ ट्रायल चलाने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल चलेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना था कि 2014 के चुनावी हलफनामे में आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने पर फडणवीस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की इजाजत दी जाए या नहीं।
फडणवीस पर 2014 के चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है। ये दोनों केस नागपुर के हैं। इनमें एक मानहानि और दूसरा ठगी का है। वकील सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 2014 के चुनाव का नामांकन दाखिल करते समय में फडणवीस ने झूठा हलफनामा दायर किया था। हालांकि इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि याचिका में तथ्यों की कमी है।


उके ने हाईकोर्ट में नागपुर के ज्यूडि़शियल मजिस्ट्रेट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें ऐसी ही याचिका को खारिज कर दिया गया था। याचिकाकर्ता उके ने आरोप लगाया था कि 2009 और 2014 में नागपुर के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते समय फडणवीस ने उनके खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई थी। याचिकाकर्ता के मुताबिक 1996 और 1998 में फडणवीस के खिलाफ विभिन्न आरोपों में दो मामले दर्ज किए गए थे। यह जनप्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 125-ए का स्पष्ट उल्लंघन है।


रूस से क्या लेंगे या नहीं, स्वतंत्र

वॉशिंगटन। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से सैन्य समझौता करने पर पहली बार अमेरिका को सीधे जवाब दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए स्वतंत्र है। किसी भी देश को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, हम नहीं चाहते कि कोई देश हमें बताए कि रूस से क्या खरीदना है और क्या नहीं।


भारत ने रूस से पिछले साल ही एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का करार किया है। हालांकि, अमेरिका ने इस पर नाराजगी जताते हुए कई बार भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा, “हम इस बात के पक्षधर रहे हैं कि सैन्य खरीदारी किसी भी देश का अधिकार है। किसी भी चीज को चुनने की आजादी हमारी अपनी है। मुझे लगता है कि यह सभी के हित में है कि वे हमारी स्वायत्तता को पहचानें।


डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन लगातार ही भारत और रूस के बीच सैन्य समझौते पर नाराजगी जताता रहा है। दो महीने पहले जब भारत ने रूस को एडवांस पेमेंट किया, तब भी अमेरिका ने धमकी देते हुए कहा था कि भारत का यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों पर गंभीर असर डालेगा। ट्रम्प प्रशासन के अफसर लगातार कहते रहे हैं कि भारत को सैन्य समझौतों के लिए अमेरिका और रूस में से किसी एक को चुनना होगा।


अमेरिका काट्सा कानून के तहत अपने दुश्मन से हथियार खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगा सकता है। इस लिहाज से भारत भी रूस से हथियार खरीदने के लिए प्रतिबंधों के दायरे में आ सकता है। हाल ही में अमेरिका ने तुर्की पर एस-400 सिस्टम खरीदने के लिए प्रतिबंध लगा दिए थे। साथ ही उसके साथ एफ-35 फाइटर जेट की डील रद्द कर दी थी।


एस-400 मिसाइल सिस्टम, एस-300 का अपडेटेड वर्जन है। यह 400 किलोमीटर के दायरे में आने वाली मिसाइलों और पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को भी खत्म कर देगा। एस-400 डिफेंस सिस्टम एक तरह से मिसाइल शील्ड का काम करेगा, जो पाकिस्तान और चीन की एटमी क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से भारत को सुरक्षा देगा। यह सिस्टम एक बार में 72 मिसाइल दाग सकता है। यह सिस्टम अमेरिका के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 को भी गिरा सकता है। वहीं, 36 परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों को एकसाथ नष्ट कर सकता है। चीन के बाद इस डिफेंस सिस्टम को खरीदने वाला भारत दूसरा देश है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...