मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

10 हजार किसानों का 'रेल रोको आंदोलन'

भुवनेश्वर। ओडिशा के लगभग 10 हजार किसानों ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बामड़ा स्टेशन में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया। इससे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टेशन पर इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे। किसान अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के कारण यात्री परेशान हुए। यात्री चार घंटों तक जरुरी खाने-पीने की चीजों और दवाओं के लिए परेशान होते रहे।


पश्चिम ओडिशा कृषक सुरक्षा समन्वय समिति के इस रेल रोको आंदोलन में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के कारण ट्रेनों को रायगढ़ से बिलासपुर और बामड़ा से राउरकेला के बीच रोककर रखा गया। टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ के तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी रही। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही थी। जो ट्रेने इस आंदोलन के चलते प्रभावित रहीं उनमें मुंबई-हावड़ा-दुरंतो रायगढ़ में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस खरसिया में डेढ़ घंटे, उत्कल एक्सप्रेस- चांपा में डेढ़ घंटे, पुणे हटिया ब्रजराजनगर में दो घंटे, टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ में एक घंटे, उत्कल एक्सप्रेस राजगांगपुर में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला में एक घंटे और दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस झारसुगुड़ा में दो घंटे फंसी रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...