गुरुवार, 5 सितंबर 2019

112 के रिस्पांस से लोगों को राहत

एक्के नंबर सब्बो बर डॉयल 112 मुश्किल में लोगों का मददगार साबित होते एक वर्ष सफलतम किया पूर्ण


कोरबा। पुलिस विभाग द्वारा संचालित एक्के नंबर सब्बो बर डायल 112 के तुरंत रिस्पांस से लोगो को मिल रही त्वरित मदद के कारण पुलिस की इस महती सेवा योजना को शाबाशी का पात्र समझा जाता है। पुलिस महकमा ने जनहित को देखते हुए गत वर्ष 4 सितंबर को डायल 112 की शुरुआत की थी।जिसका अच्छा रिस्पांस के साथ बीते बुधवार 4 सितंबर 2019 को एक वर्ष सफलतम पूरा हो गया।जिस तरह पुलिस विभाग द्वारा डॉयल 112 का नाम रखा गया "एक्के नम्बर सब्बो बर" उक्त नाम के अनुसार ही स्पष्ट है कि सभी आपातकालीन सेवाओं हेतु अलग-अलग नंबरों के स्थान पर केवल एक ही नंबर याद रखा जाये।इसी को ध्यान में रखकर पुलिस विभाग की पहल पर नेशनल इमरजेंसी रिस्पोंस सिस्टम के तहत् पुलिस सहायता (100),स्वास्थ्य सहायता (108) और अग्निशमन सेवा (101) को एकीकृत करते हुये डायल 112 योजना बनाई गयी।आज सालभर में डायल 112 की मदद से आमजनों को पल भर में पुलिस,एम्बुलेंस और तो और फायर ब्रिगेड की भी मदद के रूप में निशुल्क सेवा उपलब्ध हुई है।और आपातकालीन स्थिति में तुरंत रिस्पांस भी मिला है।


ज्ञात हो कि एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड या पुलिस सहायता की जरुरत आपातकालीन स्थिति में आमजन को पड़ती है।लेकिन पहले कभी नंबर नहीं लगता या फिर कभी बात नहीं हो पाती थी इसलिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन बीते एक वर्ष से कोरबा सहित प्रदेश के 11 जिलों को मिल रही इसकी सेवा का रिस्पॉन्स टाईम लोगों के लिए एक प्रकार से संकटमोचक साबित हो रहा है।जहाँ शहरी क्षेत्रों में 10 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट में पहुँचने वाली इस सेवा का अब तक कोरबा जिले के सैकड़ो लोगों ने मदद लिया है।डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीलर (ईआरवी) की टीम जिले के हर थाना चौकी क्षेत्र के अलग-अलग चौक चौराहो में दिनभर तैनात व गश्त करती रहती है जिससे स्पॉट में ही लोगो को इसका तुरंत लाभ मिलने से डॉयल 112 की बड़ी सराहना भी हो रही है।एक तरफ ऐसे कई मामले है जहाँ डायल 112 में तैनात लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले जांबाज पुलिस जवानों ने अपने उत्कृष्ट सेवा से कितनो की जान भी बचायी हैं।जैसे नवजात शिशु व सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाना,किसी को आग के लपटों से बचाना,दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटकते हुए व्यक्ति को बचाना,सर्पदंश से बचाना सहित ऐसे अनेकों जिंदगियां डॉयल 112 के आरक्षकों ने बचाई है।जिसके कारण आमजनों के लिए यह सेवा काफी सराहनीय हैं।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता

गतांक से...


मेरे प्यारे देखो बाह्य और आंतरिक दोनों दूषित हो गए तो उस समय मुनि मानो, देखो, उसके शोधन के लिए कोई क्रियाकलाप नहीं करता और वह परमाणु उसी को प्राप्त होकर के और भी कला का क्षेत्र बन कर के वह नाना प्रकार के और प्रिय भोज पदार्थ में रत हो करके मेरे प्यारे देखो अपने को नष्ट करने वाले बन जाते हैं। तो विचार-विनिय मैं विशेष चर्चा नहीं देने आया हूं। विचार यह देने के लिए आया हूं। साक्‍लय मुनि महाराज कालिंग के गिरी में बेटा देखो वह यह वाक्य उच्चारण करने लगे। मुनिवरो देखो कात्यायन की पत्नी ने कहा, प्रभु मुझे कुछ ऐसा प्रतीत होता है। आपके शरीर से आपके हृदय से मुझे ऐसी सुगंध आ रही है। जैसे ब्राहो ममता मे परिणत हो जाएं। साक्‍लय मुनि ने कहा देवी तुम्हारा वाक्य मिथ्या तो होता नहीं। मैंने कई काल कई ॠषियो से यह वाक्य मैंने श्रवण किया है। क्या तुम्हारा वाक्य यर्थात है तुम जीवन में सत्य उच्चारण करने वाली हो,मिथ्या  उच्चारण नही करती हो। जब इस प्रकार की आभा जब तुम्हारे में है तो मैं भी मोह में परिणत हो सकता हूं। कोई ऐसा आश्चर्य नहीं है। मेरे प्यारे देखो उन्होंने कहा तो प्रभु आप अपने को ममता से दूर कीजिए। आप अपने को मोह से भी दूर कीजिए। उन्होंने कहा देवी में प्रयास तो करूंगा। परंतु देखो यह कैसे होगा और उसको प्रभु ही जानता है। मैं नहीं जान पाता। आपको भविष्य कि मुझे चर्चाएं घोषणा की है मेरे प्यारे हो सकता है। मेरे यह शरीर में चित्र के मंडल में ऐसे अंकुर विद्यमान हो। 
 साक्‍लय मुनि महाराज ने बेटा एक रात्रि वहां विश्राम किया और वहां से उन्होंने गमन किया। गमन करते हुए जब आश्रम में आए तो हिरनी का बालक व्याकुल हो रहा था। वह जल का भी गमन नहीं कर रहा था। उनसे उनको मोह हो गया देखो हिरणी के बालक को, अपने ऋषि को पिता तुल्य स्वीकार करके उससे मोह हो गया। अब ऋषि ने आ करके उससे अपने कंठ से आलिंगन किया। रात्रि का समय हुआ तो उस वक्त को बिचारने लगा। क्या मुझे कात्यान की पत्नी ने जो वाक्य कहा है। वह वाक्य तो उन्होंने बड़ा विचित्र कहा हैै। हो सकता है मुझे भी आज हिरनी के वाल्य को दृष्टिपात करके मेरा अंत:हृदय यह कहता है कि तुझे मोह हो गया है।मानो तुझे ममत हो गई है तेरे बिना यह नहीं रह पाता और मेरा प्रांत:हृदय ही मानो उसकी निंदनीय दशा को दृष्टिपात करके मैं भी व्याकुल हो गया हूं। इस प्रकार वह चिंतन में लग गए और चिंतन करते रहे। मेरे प्यारे देखो चिंतित में लगे रहे मुनिवरो, देखो प्रात कालीन हिरनी के वाले को पुनः हृदय से प्रणाली गमन किया और उसको गो के गृह और दुग्ध के द्वारा उसका पालन करने लगे। तो मुझे कुछ ऐसा स्मरण है। क्या मुनिवरो, देखो पूर्णरूपेण जब वह पालन करने लगे तो एक समय भ्रमण करते हुए कहीं से उनके पिता श्वेतकेतु आ गए और माता भी आ गई आ गई। पित्रो संभव्‌ लोकांम मेरे प्यारे श्वेतकेतु को दृष्टिपात करके महर्षि साक्‍ल्य मुनि महाराज ने मानो उनके चरणों को स्पर्श किया और उन्हें आसन दिया। उस पर वह विराजमान हो गए माता भी विद्यमान हो गई । तो वह हिरनी के वालक को दुग्ध का पान कराने लगे। उनका स्वागत तो इतना ही किया। तो वह विराजमान हो गए और वह हिरनी के वाले को दुग्ध आहार कराने लगे। माता पितरों को मानो दुग्ध आहार नहीं कराया अंजल पान नहीं कराया। मानो कंदमूल नहीं दिया हिरनी के वलेय की ममता में उसके रथ रहने पर मेरे प्यारे देखो वह श्वेतकेतु ऋषि के अश्रु पात होने लगे और अपनी पत्नी से बोले क्या। हे देवी हम वृद्धि यहां से हमारा प्रस्थान होना चाहििए। उन्होंने कहा प्रभु ओम ब्रह्मा पुत्र शुभम ब्रह्मा उन्होंने कहा ऋषि साकलय के पुत्र स्वीकार करेंंगे। इन्हें ऋषि की दृष्टि से दृष्टिपात करोगे उन्होंने कहा देवी महतो दृष्टि ऋषि की आवाज से ही प्राप्त कर रहा हूं। परंतु देखो मेरा अंतरात्मा दुखित हो जा रहा हैै। क्यों, उन्होंने कहा देवी, हमने इसके बाल्यकाल में इसके बनाने में जो हमने सहयोग दिया है। वैसे योग आज हमें व्रत प्रतीत हो रहा हैै। मेरे पुत्रों उन्होंने कहा भगवान ऐसा क्यों है? उन्होंने कहा इससे मोह हो गया है ना होने के कारण हम आए हैं। हमारा संभव हमारा अंतरण ह्रदय यह कह रहा है कि यह ममता-मोह में परिणित हो गया है! साथ सावले ब्रह्मा करले ने कहा है भगवान,ॠषिवर आप व्‍याकुुल क्यों हो रहे हैं क्यों पागल हो रहे हो। उन्होंने कहा कि है पुत्रों, क्या मैं तुम्हें मोह में दृष्टिपात कर रहा हूं। साक्‍लय मुनि ने कहा प्रभु आप मुझे तो मोह में ही दृष्टिपात कर रहे हैं। मैं मोह में आपको भी दृष्टिपात कर रहा हूं। अब मुनि वह देखो वह पिता मोहन हो गए। माता ने कहा कहो भगवान ॠषिवर शाक्यल मुनि क्या कह रहे हैं। मेरे प्यारे उन्होंने कहा यथार्थ कह रहे हैं। मैं ममता में ही हू । शाक्यलमुनि कहते हैं क्या मोह की संतान मोह में ही नष्ट हो जाती है। भगवान! मेरे प्यारे देखो, स्वाद को दृष्टिपात करते हुए उन्होंने यहां यथार्थ बताया है। इसलिए वेद ऋषि कहता है मंत्र कहता है। वक्तव्य ब्राहा ब्रह्मण प्रवचन।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
september 06, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-34 (साल-01)
2.   शुक्रवार,06सितबंर 2019
3.शक-1941,भादप्रद शुक्‍लपक्ष अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:56,सूर्यास्त 6:44
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, उमस बनी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


बुधवार, 4 सितंबर 2019

सरकारी योजनाओं के विरुद्ध किया प्रदर्शन

तुषार सक्सेना-ब्यूरो चीफ


सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलने पर गरीब किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन


रामपुर। तहसील सदर के गांव सिंघन खेड़ा का मजरा हसमतगंज ब्लॉक सेदनागर के ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवास गरीबों को दिए जा रहे हैं। वह आज तक हमको नहीं दिए गए। हम गरीब मजदूर व्यक्ति हैं। इसके अलावा जितनी भी सरकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। उनका लाभ हमारे गांव के किसी व्यक्ति को नहीं मिल रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि हम बहुत ही गरीब मजदूर व्यक्ति हैं और हम बड़ी ही मुश्किलों का सामना करके यहां निवास करते हैं। बरसात के मौसम में जब बारिश पड़ती है। तब हमने जो अपने घरों के ऊपर छप्पर लगा रखी है। वह छप्पर उड़ जाते हैं जिससे हमें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमने अपने ग्राम प्रधान से शिकायत भी की थी तो उसने ग्राम वासियों को डांट फटकार कर बाहर कर दिया और हमारी समस्याओं का कोई भी सुध नहीं ली है । हमने अपने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की थी। लेकिन हमारी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। इन सारी बातों को मध्य नजर रखते हुए आज हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रेम सिंह प्रजापति वार्ड मेंबर सदस्य का कहना है कि हमारे गांव में कोई विकास कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हम लोगों को किसी भी प्रकार के कोई आवाज नहीं मिले हैं। गांव की सड़कें टूटी फूटी पड़ी है। जिसके कारण पूरे गांव में पानी का भंडार लगा रहता है। जिससे गांव के लोग 2 किलोमीटर का चक्कर काटकर मुकाम तक पहुंचते हैं। जिससे काफी समय नष्ट होता है और इससे बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ता है। ग्राम प्रधान से जब भी शिकायत की है, उन्‍होने हमारी शिकायतों पर कोई करवाई नहीं की है।


अवैध वसूली करने वाले दो युवक गिरफ्तार

अकरम सैफी


सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली करते दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा


गाजियाबाद। लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत राधे श्याम पार्क आजाद एनक्लेव पूजा कॉलोनी पुलिस ने दो सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली करते पब्लिक ने दबोचा। पुलिस को100नंबर सूचना देकर की शिकायत मौके पर पहुंची। पीआरबी4783सवार महिपाल सिंह पायलट एवं मनोज राठी सिपाही द्वारा दोनों शातिर युवकों को थाना ट्रॉनिका सिटी में छोड़ा गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के दौरान स्कूल के फार्म भरवा कर बच्चों के परिजनों से ₹50से ₹300अवैध वसूली कर रहे थे। जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस से की। महिलाओं को जब इन पर शक हुआ जब उन्होंने इन दोनों के आईडेंटिकार्ड मांगे और इनके पास कोई भी आइडेंटी प्रूफ महिलाओं को नहीं मिला। इसी बात को लेकर महिलाओं में हड़कंप मच गया आनन-फानन में देवेंद्र नामक युवक ने100नंबर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। वहीं थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया। कि दोनों के पास से कुछ रजिस्टर जिसमें महिलाओं सहित युवकों के और मासूम बच्चों के फोटो लगे हुए हैं। जिनके आगे नाम व एड्रेस एवं मोबाइल नंबर लिखकर उनसे पैसे लेकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस ने दस्तावेजों को जप्त कर जांच कर रही है।


पुतिन और मोदी ने की गर्म जोशी से मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने गले मिलकर गर्मजोशी से मुलाकात की और इसके बाद ज्वेज्दा शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और यहां उन्होंने कुछ प्रदर्शनी भी देखी। ज्वेज्दा रूस का सबसे बड़ा पोतनिर्माण परिसर है। दोनों के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी। इससे पहले पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सुबह 4:30 बजे रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे। रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव की उपस्थिति में पीएम मोदी को व्लादिवोस्तोक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


पीएम मोदी इस 36 घंटे के दौरे पर ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में शामिल होंगे। भारत ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम का सदस्य नहीं है, लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पांचवें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। व्लादिवोस्तोक में फार इस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस में भारतीय प्रवासियों ने स्वागत किया।


3अभियुक्त डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

सरसावा थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता। अलग-अलग स्थान से तीन अभियुक्तों को डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार।


सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नकुल के कुशल नेतृत्व में सरसावा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थान से 12 किलो डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है।


थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सरसावा थाना पुलिस अलग अलग मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। वही चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों से डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम ने रायपुर रोड से शलिम पुत्र सादिक निवासी मौहल्ला मिरधान सरसावा के पास से 5 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है।  वहीं वसीम पुत्र वाजिद निवासी मोहल्ला हरिजनान सरसावा को रायपुर रोड से तीन किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। व पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही रेलवे स्टेशन के समीप से देवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी बदरपुर थाना छप्पर जिला मुजफ्फरपुर को 3 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को  मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।


रिपोर्ट:- योगेश आर्य


एनआरसी के खिलाफ ममता ने भरी हुंकार

कोलकाता। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार प्रस्ताव लाएगी। इस हफ्ते लाए जाने वाले प्रस्ताव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया है। इससे पहले सीएम ममता ने ऐलान किया था कि वह 12 सितंबर को एनआरसी के खिलाफ विरोध मार्च निकालेंगी। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के तहत 19 लाख से अधिक लोग घुसपैठियों की श्रेणी में आ गए हैं। जिससे राजनीतिक पार्टियों को काफी नुकसान होने की संभावना प्रबल हो गई है। इस गहरी खाई को पाटने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी नीतियों से घुसपैठियों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह राष्ट्र के हित में नहीं है। लेकिन सत्ता पक्ष अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहा है।


शैलजा बनी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

राणा ओबराय


सांसद कुमारी शैलजा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत, पूर्व सीएम हुड्डा की चाल गयी बेकार

चंडीगढ़। आखिरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक निर्णायक भूमिका निभाते हुए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सांसद कुमारी सैलजा को मनोनीत को मनोनीत किया है। हरियाणा कांग्रेस में पिछले 5 वर्षों से कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में विधायक एवं कई नेता कई बार कांग्रेसी आलाकमान से मिल चुके थे। सभी नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के सामने अपना दुखड़ा बयान करते हुए कहते थे अशोक तंवर कांग्रेस में जान डालने में नाकामयाब साबित हुए हैं। इसलिए यदि हरियाणा कांग्रेस को बचाना है तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को कमान सौंपी जाए। परंतु आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की दबाव की राजनीति को एकतरफा करते हुए सांसद कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। अनुसूचित जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने को शैलजा को प्रधान नियुक किया है। वैसे इसकी चर्चा पिछले लगभग 10 दिनों से चल रही थी।यदि हरियाणा में गुटबाजी खत्म होती है तो सीधे मुकाबले में कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने में सक्षम साबित हो सकती है।


मकान गिरने से एक की मौत 4 घायल

तुषार सक्सेना-ब्यूरो चीफ 
आंधी बारिश से भरभरा कर गिरा मकान एक की मौत चार घायल आला अधिकारी मौके पर


रामपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मढैया नादर बाग स्‍थित बरेली गेट के पास बारिश से पक्का बना हुआ मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें मकान में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। जिसमें एक लड़की जिसका नाम सलीना  की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया गया जिसमें मृतिका के शव को बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैै। सलीना ,सायरा बी ,गुलफिसा, अब्दुल रहमान, अदीबा यह पांचो बरेली गेट निवासी बता जा रहा है। परिजन नईम ने बताया बारिश मकान गिर गया। घर में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग, जिसमें 1 की मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  एसडीएम सदर पी तिवारी ने बताया बारिश मे एक छोटा सा मकान गिर गया। जिसमें एक बच्ची सलीना की मौत हो गई ।सायराबी, अब्दुल रहमान,गुलफिसा,अदीबा यह चारों घायल है। अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इनके पिताजी मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। गरीब परिवार से हैं जो भी होगा मदद की जाएगी।


डीएम-एसएसपी ने गंगनहर का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। मुरादनगर गंगनहर पर जहाँ गाजियाबाद के डीएम व कप्तान गंगनहर का निरीक्षण करने पहुंचे ।वही कुछ लोग गंगनहर पर गणेश मूर्ति विसर्जन कर रहें थे।मुरादनगर पुलिस को ओर लोगों को जरा भी अर्लट अधिकारी का खौफ नहीं रहा ।मात्र पांच दस मिनट करने आये डीएम व एसएसपी गंगनहर का निरीक्षक जल्द से जल्द हो गये थे ।गाजियाबाद के लिए रवाना नहीं तो अधीनस्थ अधिकारियों पर जमकर फटकार लगती । गणपति बाबा का आशिर्वाद अपने सर्द्धालु भक्तों पर बन गया ।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...