बुधवार, 4 सितंबर 2019

एनआरसी के खिलाफ ममता ने भरी हुंकार

कोलकाता। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार प्रस्ताव लाएगी। इस हफ्ते लाए जाने वाले प्रस्ताव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया है। इससे पहले सीएम ममता ने ऐलान किया था कि वह 12 सितंबर को एनआरसी के खिलाफ विरोध मार्च निकालेंगी। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के तहत 19 लाख से अधिक लोग घुसपैठियों की श्रेणी में आ गए हैं। जिससे राजनीतिक पार्टियों को काफी नुकसान होने की संभावना प्रबल हो गई है। इस गहरी खाई को पाटने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी नीतियों से घुसपैठियों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह राष्ट्र के हित में नहीं है। लेकिन सत्ता पक्ष अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...