बुधवार, 4 सितंबर 2019

सरकारी योजनाओं के विरुद्ध किया प्रदर्शन

तुषार सक्सेना-ब्यूरो चीफ


सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलने पर गरीब किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन


रामपुर। तहसील सदर के गांव सिंघन खेड़ा का मजरा हसमतगंज ब्लॉक सेदनागर के ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवास गरीबों को दिए जा रहे हैं। वह आज तक हमको नहीं दिए गए। हम गरीब मजदूर व्यक्ति हैं। इसके अलावा जितनी भी सरकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। उनका लाभ हमारे गांव के किसी व्यक्ति को नहीं मिल रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि हम बहुत ही गरीब मजदूर व्यक्ति हैं और हम बड़ी ही मुश्किलों का सामना करके यहां निवास करते हैं। बरसात के मौसम में जब बारिश पड़ती है। तब हमने जो अपने घरों के ऊपर छप्पर लगा रखी है। वह छप्पर उड़ जाते हैं जिससे हमें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमने अपने ग्राम प्रधान से शिकायत भी की थी तो उसने ग्राम वासियों को डांट फटकार कर बाहर कर दिया और हमारी समस्याओं का कोई भी सुध नहीं ली है । हमने अपने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की थी। लेकिन हमारी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। इन सारी बातों को मध्य नजर रखते हुए आज हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रेम सिंह प्रजापति वार्ड मेंबर सदस्य का कहना है कि हमारे गांव में कोई विकास कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हम लोगों को किसी भी प्रकार के कोई आवाज नहीं मिले हैं। गांव की सड़कें टूटी फूटी पड़ी है। जिसके कारण पूरे गांव में पानी का भंडार लगा रहता है। जिससे गांव के लोग 2 किलोमीटर का चक्कर काटकर मुकाम तक पहुंचते हैं। जिससे काफी समय नष्ट होता है और इससे बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ता है। ग्राम प्रधान से जब भी शिकायत की है, उन्‍होने हमारी शिकायतों पर कोई करवाई नहीं की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...