शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

राज्य चुनाव:भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में विधानसभाचुनावके लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।हरियाणा और झारखंड में वर्तमान में भाजपा की सरकार है,जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में है।


महाराष्ट्र: राष्ट्रीय महामंत्रीभूपेंद्र सिंह यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कर्नाटक के पूर्व विधायक लक्ष्मण सावदी को सह-प्रभारी बनाया गया।


दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव काप्रभारी बनाया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय को सह-प्रभारी नियुक्त किया।


झारखंड: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया गया। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव को सहप्रभारी नियुक्त किया गया।


हरियाणा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया। उप्र सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।


नाबालिक:झांसे में लेकर जाने वाला गिरफ्तार

रायगढ़ । शादी के सुहाने सपने दिखाकर नाबालिग बालिका को लेकर उड़न छू होने वाला बीजू को सरिया पुलिस ने पहुंचाया हवालात।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजू प्रतिकार जो कि थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ निवासी है। उसका सरिया में आना जाना था,इसी बीच आरोपी  सरिया के नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और  शादी के सुहाने सपने दिखाते हुए अपने साथ भगा ले गया।,युवती  के अचानक गुम होने से परेशान परिजनों ने सरिया थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने उक्त नाबालिक बालिका को भगाने वाले आरोपी को महज 12 घंटे में ही धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया। वहीं आरोपी को आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


वृंदावन प्रेम मंदिर:बम से उड़ाने की धमकी

मथुरा । पुलिस प्रशासन के पास एक अज्ञात फोन आया था जिसमें वृंदावन के प्रेम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में बम धमाके की चेतावनी दी गई थी।


कॉल जिस मोबाइल नंबर से आया था पुलिस ने उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है। ये फोन ऑटो रिक्शा चालक के नंबर से किया गया था। इस मामले में पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ऑटो चालक ने कहा कि एक टूरिस्ट उसकी गाड़ी में बैठा था, उसके किसी को फोन लगाने के लिए उससे मोबाइल लिया था। वह इस घटना से पूरी तरह से अंजान था। ऑटो रिक्शा चालक मुन्ना से मिली जानकारी के बाद पुलिस द्वारा टूरिस्ट को गिरफ्तार करने के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं।


ठग गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार:हापुड

राहुल श्रीवास्तव


हापुड । थाना पिलखुआ कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है जोकि जनता से लोन इन्शुरन्स दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था पुलिस ने शातिर ठग गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये की नगदी और करीब 20 मोबाइलों को बरामद किया है पुलिस ने बताया की ये शातिर ठग गिरोह अब तक लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चूका है और ये शातिर भोली भाली जनता को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे।


जिले में रोपे गए 10 हजार पौधे:नोएडा

वन विभाग के सौजन्य से गांधी उपवन वेटलैंड सूरजपुर में 10 हजार पौधों का किया गया रोपण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जय प्रताप सिंह


गौतमबुध नगर ।वृक्षारोपण महाकुंभ के कार्यक्रम ने लिया जन आंदोलन का रूप। सूरजपुर वेटलैंड में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा वेटलैंड गांधी उपवन में किया गया पौधारोपण। इस अवसर पर जिलाधिकारी  बीएन सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के द्वारा गांधी उपवन में पौधारोपण किया गया। यहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में आज एक ही दिन में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रदेश को अच्छा पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन हो रहा है। अतः इसे दृष्टिगत रखते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल शक्ति अभियान भी संचालित किया गया है ताकि ग्राउंड वाटर को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की बहुत ही गहरी महत्ता है, जिसको हमें अंगीकृत करना होगा और समाज के सभी नागरिकों को आगे आकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तथा वर्षा के जल को संचयन करने के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां समाज के सभी नागरिकों को करनी होगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और एक अच्छा सुंदर वातावरण मिल सके। आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं दादरी तेजपाल नागर के द्वारा भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने उद्गार व्यक्त किए गए। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।



सीएम का ऐलान:आदिवासियों का कर्ज माफ

सीएम कमलनाथ का ऐलान, साहूकारों से लिया आदिवासियों का कर्ज होगा माफ

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है।कर्ज आदिवासियों ने साहूकारों से लिया था। इसके साथ ही सरकार आदिवासियों को कार्ड देगी, जिससे जरूरत पढ़ने पर वो 10 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनाएंगे। वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी। भोजन के लिये बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे और हर हाट बाज़ार में ATM की सुविधा होगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे। अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल परिसर खोले जायेंगे।


आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा और 40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे। इससे पहले सीएम कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई और सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परम्परा, इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिये संकल्पबद्ध होने का है। हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई व सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध है।


4 माह का भ्रूण कूड़ेदान मे फेंका:लखनऊ

लखनऊ । एंबुलेंस चालक और एक महिला ने महिला के चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई। महिला आशा वर्कर मानी जा रही हैं, दो दिन पहले जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला की रक्तस्राव से हालत बिगड़ने पर गर्भपात के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस चालक और एक महिला ने उसके चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया। गुरुवार सुबह मामला खुलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथी महिला के बारे में जानकारी लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डीसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने रखे कूड़ेदान में चार महीने का भ्रूण पड़ा है। पूछताछ और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई।मैगलगंज के गांव हरनहा निवासी कल्लू की पत्नी गीता छह जुलाई को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। अधिक रक्तस्राव के कारण गर्भपात करके भ्रूण निकाल दिया गया था।डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर गुरुवार की रात ही उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। एंबुलेंस चालक महिला को वहीं निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। उसके साथ मौजूद महिला ने भ्रूण को अस्पताल के बाहर रखे डस्टबिन में फेंक दिया। यह महिला आशा वर्कर मानी जा रही है।


1.40 लाख कैमरे लगाने की अनुमति

इकबालअंसारी


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में 1.40 लाख अतिरिक्त कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्रों में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर आम दिल्लीवालों की प्रतिक्रिया बेहतर रही है। वहीं, कई जगहों पर सीसीटीवी होने से चोरों को पकड़ा गया है। कई लोगों ने अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। इसको देखते हुए दिल्ली कैबिनेट न 1.40 लाख कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। केजरीवाल ने बताया कि अब टेंडर आदि से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि अगले चार महीने में 1.40 लाख अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर दिल्ली में 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बेहतर करने व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। कैमरे लगने से दिल्ली में अपराध कम होने के साथ महिलाओं की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। उन्होंने बताया कि सभी कैमरे वाई-फाई से जुड़े होते हैं। इसके लिए वहां राउटर लगाए जा रहे हैं। सरकार आने वाले वक्त में राउटर का इस्तेमाल हॉट स्पॉट के तौर पर कर सकती है। आप ने थपथपाई अपनी पीठ दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देने की सुविधा देने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी पीठ थपथपाई है। पार्टी का दावा है कि बीते विधानसभा चुनाव में जनता के किए सभी वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं। आप प्रवक्ता आतिशी ने बताया कि मुफ्त वाई-फाई आप का आखिरी एजेंडा था। इससे पहले दिल्ली सरकार ने गरीबों के बिजली के बिल माफ कर दिया। पानी की सुविधा फ्री में दी। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसा माहौल दिया। मोहल्ला क्लीनिक तैयार किया गया। मुफ्त वाई- फाई की सुविधा मिलने से दिल्लीवालों के इंटरनेट का बिल भी बचेगा।


रक्षाबंधन पर बहने करेगी फ्री यात्रा

अली रजा


लकनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर्व पर सिर्फ 15 अगस्त को लगभग 12 लाख महिलाओं को बस में मुफ्त सफर कराने की तैयारी की है। इसके लिए प्रदेश भर में अतिरिक्त रूप से साधारण सेवा की बसों का इंतजाम किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेख ने बताया कि निगम इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेगा। संचालन इकाई के उच्च अफसर ने बताया कि प्रदेश भर में पिछले रक्षाबंधन पर 11 लाख महिलाों ने बस सफर किया था। उम्मीद है, कि इस साल एक लाख महिलाएं अधिक बस सफर करेंगी। इस संबंध में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक, डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं कार्यशाला के सेवा प्रबंधकों तैयारी करने के निर्देश दिए गये हैं। उधर, निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि रक्षाबंधन पर लखनऊ, दिल्ली एवं गाजियाबाद से पूर्वांचल वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा आदि की नॉन स्टाप सेवा की बसों का संचालन होगा। इसके लिए लखनऊ, कानपुर एवं गाजियाबाद से बसें दिल्ली जाएंगी। अफसर, कर्मचारी अवकाश निरस्त प्रबंध निदेशक ने रक्षाबंधन के मद्देनजर 13 से 18 अगस्त तक चलने वाली बसों के चलते अफसरों एवं कर्मियों के अवकाश को निरस्त कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक को भेजे गये आदेश में कहा गया कि अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को इस अवधि में कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यहीं नहीं, कोई अधिकारी अपना कार्य क्षेत्र इस अवधि में नही छोडे़गा। चालकों, परिचालकों, कार्यशाला व संचालन शाखा के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसे अवगत कराते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाये। इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाये। चेकिंग दस्ते रूट पर सक्रिय रह कर बसों की जांच करेंगे।
प्रोत्साहन योजना लागू परिवहन निगम ने 13 से 18 अगस्त तक छह दिन निगम की बस का संचालन करने वाले चालकों, परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है। ग्रामीण (अंतर्जनपदीय) छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1800 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपयें, उपनगरीय में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर देय प्रोत्साहन की धनराशि 1200 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। इसके अलावा बस स्टेशनों पर रक्षाबंधन के पर्व पर तैनात किये गये कार्मिकों व पर्यवेक्षकों के लिये गाजियाबाद क्षेत्र को 15,000, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली एवं लखनऊ को 10-10 हजार एवं सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा क्षेत्रों को 5-5 हजार की धनराशि बस स्टेशनों की संख्या के दृष्टिगत स्वीकृति प्रदान की जाती है।


प्रदेश में लगेंगे 22 करोड़ पौधे:योगी

अलीगढ । भारत छोड़ो आंदोलन 'अगस्त क्रांति' की 77वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को प्रदेश में 22 करोड़ पौधरोपण की तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। कांसगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'पौधरोपण महाकुंभ' का शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल कासगंज के सोरो ब्लॉक के ग्राम चंदनपुर घदियारी में गंगा वन में और मुख्यमंत्री लखनऊ के जैतीखेड़ा में हरिशंकरी का पौधा रोपेंगे। इसके अलावा सीएम प्रयागराज में परेड ग्राउंड में एक ही स्थान से लगातार 8 घंटे तक सर्वाधिक पौधों का नि:शुल्क वितरण कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल कराने की तैयारी है। लोकभवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने चौहान ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम को प्रदेश के 822 ब्लॉक, 58924 ग्राम पंचायत व 652 नगर निकायों से जोड़ने के लिए 'माइक्रो प्लान' बनाया गया है। इसके तहत ग्रामीणों व किसानों और को उनकी रुचि व जरूरत के मुताबिक पौधों की प्रजाति उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने आकस्मिक निधि से 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधायक व मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग देने को कहा गया है। वन मंत्री ने बताया कि विभाग रोपे गए पौधों की 'प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टम', 'नर्सरी मैनेजमेंट सिस्टम' और 'मोबाइल एप' के जरिए की प्रगति देखी जाएगी। पौधों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी पौधरोपण अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। पौधों की सही देखभाल के लिए 'ट्री-गार्जियन' भी तैयार कराए गए हैं।


255वाहन मालिकों को संभागीय नोटिस

रायबरेली । 255 वाहन मालिकों को नोटिस, होगी कार्रवाई महराजगंज। निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी वाहन का टैक्स नहीं जमा करने वाले 255 वाहन मालिकों को उप संभागीय परिवहन कार्यालय ने नोटिस जारी कर 15 दिन में टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि जिले में संचालित होने वाले 255 वाहन मालिकों पर करीब 35 लाख रुपये बकाया है। विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बाद भी ये वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करा रहे हैं। ये वाहन मालिक 15 दिन में बकाया टैक्स जमा नहीं करते हैं तो विभागीय कार्रवाई करेगा।
एआरटीओ की वेबसाइट फेल, आवेदकों को हुई परेशानी
फोटो – विभाग का पोर्टल ने भी दिया साथ महराजगंज। एआरटीओ कार्यालय में विभागीय वेबसाइट गुरुवार को नहीं खुली, जिससे दूर-दराज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए करीब 115 लोग निराश होकर लौट गए। जानकारी के अनुसार नियमित लाइसेंस बनवाने के लिए 125 से 150 लोग आते है। गुरुवार को इसके लिए 113 लोग पहुंचे थे जबकि फिटनेस के लिए 8 वाहन मालिकों ने आवेदन किया था। वहीं, 115 वाहनों का रजिस्टेशन किया जाना था। लेकिन सुबह से परिवहन विभाग की वेबसाइट नहंी खुली, जिससे इन जरूरतमंदों को परेशानी झेलनी पड़ी। कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की साइट नहीं खुलने के कारण वाहन पोर्टल व सारर्थी पोर्टल पर काम नहीं हो सका। एआरटीओ कार्यालय पर नौतनवां क्षेत्र से लाइसेंस बनवाने आए राजेश सिंह व सौरभ चौधरी ने कहा कि पहले बीएसएनएल की सेवा खराब होने से समस्या आ रही थी। अब विभाग की की पोर्टल व वेबसाइट में खराबी है। एआरटीओ आरसी भारती ने कहा कि मुख्यालय स्तर से ही विभागीय बेवसाइट न चलने से कार्य प्रभावित हो रहा है। लाइसेंस, फिटनेस, वाहनों के रजिस्टेशन का कार्य नहीं किया जा सका है। लगातार संपर्क किया जा रहा है वेबसाइट संचालित होते ही कार्य शुरू होगा।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...