बुधवार, 7 अगस्त 2019

बांसुरी ने की अंतिम संस्कार की रस्म

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने पूरी की अंतिम संस्कार की रस्म


नई दिल्ली । पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया। बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। उनके निधन को लेकर दिल्ली व हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर तमाम दिग्गज लोगों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को देखते ही रो पड़े। पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति नायडू की आखें भी नम थीं।सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय में दोपहर तीन बजे तक रखा गया था। इसके बाद अंतिम यात्रा लोधी रोड स्थित शवदाह गृह तक पहुंची। बीजेपी मुख्यालय से जब सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को ले जाया गया तो राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने उनको कंधा दिया।सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बाबा रामदेव, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, दिल्ली के ले.गवर्नर अनिल बैजल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, कैलाश सत्यार्थी, सपा सांसद राम गोपाल यादव समेत कई हस्तियां पहुंचीं। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे मुझे रक्षाबंधन पर बहुत याद आएंगी।


नोबेल विजेता:टोनी मॉरीसन का देहांत

वाशिंगटन। नोबेल पुरस्कार विजेता एवं अमेरिकी लेखक टोनी मॉरिसन का न्यूयॉर्क के मोंटेफोरे मेडिकल सेंटर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं। टोनी मॉरिसन के परिवार ने एक बयान में जानकारी दी, हमें बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि संक्षिप्त बीमारी के बाद हमारी प्रिय मां टोनी मॉरिसन का सोमवार रात को निधन हो गया। निधन के समय परिवार के सदस्य और दोस्त उनके साथ थे। बयान में बताया गया, एक समर्पित मां, दादी-नानी, चाची टोनी मॉरिसन कल रात (सोमवार) इस दुनिया से चली गईं।
टोनी मॉरिसन को 1993 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था और 1987 में उन्होंने अपने उपन्यास बिलवेड के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता था।


स्वतंत्रता दिवस पर बंद मीट की दुकान

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डो में स्थित सभी पशुवध गृहों, समस्त मांस-मटन विक्रय केन्द्रों को शतप्रतिशत रूप से स्वतंत्रता दिवस पर्व 15 अगस्त, गुरूवार के पावन अवसर पर बंद रखने एवं मांस-मटन विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। उक्त आदेश का उल्लंधन करने पर नगर निगम प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मांस-मटन जब्त करके संबंधित दुकानदार व व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एके हलदार ने निगम के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर्व 15 अगस्त, गुरूवार के पावन अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में दिनभर सतत पर्यवेक्षण कर प्रतिबंध आदेश का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं। वहीं नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर रायपुर निगम क्षेत्र में कही भी प्रतिबंध के बावजूद मांस-मटन की कोई भी दुकान खुली मिली तो उक्त क्षेत्र से संबंधित जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ीअनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। राज्य शासन के निर्देशों का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन ना पाये जाने की स्थिति मे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


पाक:सईद को कोर्ट ने ठहराया दोषी

 इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक अदालत ने दोषी करार दिया गया है। हाफिज सईद से जुड़ा मामला अब लाहौर की अदालत से पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि 17 जुलाई को गुजरांवाला जाते हुए हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, गुजरांवाला कोर्ट ने हाफिज सईद को दोषी करार दिया है। जिसके बाद उसके मामले के गुजरात शिफ्ट किया गया है। पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि हाफिज सईद ही 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का जिम्मेदार है। इसके अलावा भी उसके संगठन जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा ने हिंदुस्तान की जमीन में काफी आतंक फैलाया है।


एससी:अखाड़े के दस्तावेज ले गए डकैत

नई दिल्‍ली । निर्मोही अखाड़े के दस्तावेज और सबूत 1982 में डकैत ले गए। ये बात निर्मोही अखाड़े के वकील ने अयोध्‍या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कही। अखाड़े के वकील ने यह बात कोर्ट में तब बताई जब चीफ जस्टिस ने अखाड़ा से कहा कि वह सरकार द्वारा 1949 में ज़मीन का अटैचमेंट करने से पहले के जमीन के मालिकाना हक को दर्शाने वाले दस्तावेज, राजस्‍व रिकॉर्ड या अन्य कोई सबूत कोर्ट के समक्ष पेश करे।निर्मोही अखाड़ा ने कहा कि इस मामले में वे असहाय हैं। वर्ष 1982 में अखाड़े में एक डकैती हुई थी। जिसमें उन्होंने उस समय पैसे के साथ उक्त दस्तावेजों को भी खो दिया था। इस पर चीफ जस्टिस (CJI) ने पूछा- क्या अन्य सबूत जुटाने के लिए केस से जुड़े दस्तावेजों में फेरबदल किया गया था?


इससे पहले जस्टिस बोबड़े ने पूछा- क्या निर्मोही अखाड़े को सेक्शन 145 सीआरपीसी के तहत राम जन्म भूमि पर दिसंबर 1949 के सरकार के अधिग्रहण के आदेश को चुनौती देने का अधिकार है? ऐसा इसलिए क्योंकि निर्मोही अखाड़े ने इस आदेश को क़ानून में तय अवधि समाप्त होने के बाद निचली अदालत में चुनौती दी थी। दरअसल अखाड़ा ने तय अवधि (6 साल) समाप्त होने पर 1959 में आदेश को चुनौती दी थी। इस पर अखाड़ा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 1949 में सरकार का अटैचमेंट ऑर्डर था और उस ऑर्डर के ख़िलाफ़ मामला 1959 तक निचली अदालत में लंबित था। लिहाजा 1959 में निर्मोही अखाड़े ने निचली कोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी।उल्‍लेखनीय है कि राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में छह अगस्‍त से नियमित सुनवाई शुरू हुई है। 18 पक्षकारों में सबसे पहले निर्मोही अखाड़ा अपना पक्ष रख रहा है। इस कड़ी में लगातार दूसरे दिन सुनवाई में निर्मोही अखाड़ा के वकील सुशील कुमार जैन की बहस जारी रही।


पहले दिन की सुनवाई
इससे पहले मंगलवार को जब पहले दिन की सुनवाई हुई तो निर्मोही अखाड़े के वकील ने कहा कि अयोध्‍या में विवादित स्‍थल पर 1934 में 5 वक्त की नमाज बंद हुई। हर शुक्रवार सिर्फ जुमे की नमाज होती रही है। 16 दिसंबर 1949 के बाद से ये भी बंद हो गई। विवादित स्थान पर वुज़ू (नमाज से पहले हाथ, पैर आदि धोने) की जगह मौजूद नहीं है। सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन के हस्तक्षेप करने पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। कहा कोर्ट कि मर्यादा का ख्याल रखें। सीजेआई ने कहा कि कोर्ट आपका पक्ष भी सुनेगा। धवन का कहना था कि शक है कि हमें पर्याप्त समय मिलेगा। सीजेआई ने कहा कि ये कोर्ट में बर्ताव करने का सही तरीका नहीं है।जैन ने कहा- विवादित परिसर के अंदरूनी हिस्से पर पहले हमारा कब्ज़ा था जिसे दूसरे ने बलपूर्वक कब्ज़े में ले लिया। बाहरी पर पहले विवाद नहीं था। 1961 से शुरू हुआ। जैन ने कहा- मेरा केस दरअसल ज़मीन के उस टुकड़े के लिए है, जो अभी कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर के नियंत्रण में है।


मध्‍यस्‍थता पैनल भंग
इससे पहले अयोध्या पर मध्यस्थता विफल होने के बाद दो अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने मध्यस्थता पैनल को भंग कर दिया था और 6 अगस्त से खुली अदालत में रोज़ाना सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया था। मामले का 17 नवंबर 2019 तक फ़ैसला आने की उम्‍मीद है।


मौत:कार से मारी टक्कर,मामला दर्ज

जालंधर । सड़क पर 130 की स्पीड पर कार चला कईयो को उड़ाने वाले कार चालक की कार ने महिला के एेसे टक्कर मारी कि महिला 20 फ़ुट हवा में उड़ी। जिसके बाद कई अन्य वाहनों के टक्कर मारने के बाद कार चालक कार छोड़ फरार बोल गया। मौके पर महिला की दोनों टाँगे टूट गई पर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। घटना जालंधर के कस्बा कठार के बस स्टैंड के सामने की है। जहाँ एक तेज़ रफ़्तार कर ने एक राह चलती महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी। घायल महिला को लोगों ने असपताल में भर्ती करवाया। घायल महिला की एक्सीडेंट के दौरान दोनों टंगे टूट गई और आज सुबह इलाज दौरान महिला ने दम तोड़ दिया । घायल महिला की पहचान गुरमेश कौर के रूप में हुई है ।


मृतका की बहू मनजीत कौर ने कहा कि उनकी सास कहीं काम से जा रहे थी कि तभी होशियारपुर रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी ओर मौके से कार का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया और वहां खड़े लोगों की सहायता से गुरमेश कौर को अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं मनजीत कौर का कहना है कि 5 दिन हो गए मेरी सास गुरमेश कौर अस्पताल में दाखिल है और कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा और आज गुरमेश कौर की मृत्यु हो गई है । वहीं दूसरी ओर जब थाना आदमपुर के एएसआई नरेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कार का मालिक पकड़ लिया है और पर्चा दर्ज कर दिया गया है। दूसरी ओर जब एएसआई नरेंद्र से पूछा कि 5 दिन हो गए कोई भी पुलिस अधिकारी गुरमेश कौर के परिवार से नहीं मिला। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार हमारा पुलिस मुलाजिम हस्पताल जाता था। अब पुलिस कार सवार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कावाई की जा रही है।


संस्था ने फौजियों को भेजी राखी

गाजियाबाद-लोनी। आज सनातन धर्म बालिका इंटर कालेज सरधना में पढ़ने वाली 1200 बहनो द्वारा बनाई गई राखियां सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयो के लिए दी गयी। इस अवसर पर स्कूल की संस्था के कोषाध्यक्ष मदन बंसल और प्रधानाचार्य वंदना मित्तल ने संस्था के अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह ओर तिलक कर अभिनन्दन किया । संस्था के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेरठ अजय त्यागी ,अनुज त्यागी अनमोल चोहान ,गिरजेश तोमर ,सचिन पांडे स्कूल की शिक्षिका रेणु चौधरी ,स्वेता वर्मा ,वैशाली जैन अंकित कुमार ,आकांक्षा सैनी ,अम्रित सिरोही ,डॉली ,अदीबा,तनु शर्मा ,तनु सोम समेत हजारो बच्चे उपस्थित रहे।


ई-गवर्नेंस पर,शिलांग में 22 वा सम्मेलन

नई दिल्ली ।  प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और मेघालय सरकार के साथ मिलकर 8-9 अगस्त, 2019 को शिलांग, मेघालय में ई- गवर्नेंस 2019 पर 22वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।केन्‍द्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री  कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनार्ड कोंगल संगमा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन का विषय  “डिजिटल भारत : सफलता से उत्कृष्टता” है।यह सम्मेलन नई सरकार के 100 दिन के भीतर डीएआरपीजी की ओर से उठाये गये कदमों का एक अंग होगा। यह पहला अवसर है जब इस कार्यक्रम का आयोजन देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में किया जा रहा है। यह सम्मेलन शुरू से अंत तक डिजिटल सेवाएं प्रदान करने, समस्याओं के समाधान से संबंधित अनुभवों का आदान-प्रदान करने, जोखिमों में कमी लाने, मसलों का समाधान करने तथा सफलता की योजना बनाने के लिए टिकाऊ ई-गवर्नेंस से संबंधित कदमों की डिजाइनिंग और कार्यान्वयन की कारगर पद्धतियों के बारे में जानकारी का प्रसार करने का मंच उपलब्ध कराता है।सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन के दौरान 6 उपविषयों : इंडिया इंटरप्राइज आर्किटेक्चर (आईएनडीईए), डिजिटल अवसंरचना, समावेशन एवं समता निर्माण, व्यवसायियों के लिए उभरती प्रौद्योगिकी, सचिवालय सुधार, नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) -पर विचार-विमर्श किया जायेगा । इसके अलावा एक राष्ट्र एक मंच, नवोन्मेषकों एवं उद्योग के साथ संबंध, आदि से अंत तक डिजिटल सेवाएं : राज्य सरकारों की आईटी पहल उप-विषयों पर -चार ब्रेकआउट सत्रों का आयोजन किया जाएगा।इस सम्मेलन से पूर्वोत्तर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के प्रयासों को व्यापक गति मिलेगी। क्षेत्र के लोक सेवकों और उद्योगपतियों को एंड टू एंड सर्विस डिलिवरी में सुधार लाने के लिए ई-गवर्नेंस में अपने सफल हस्तक्षेपों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। ब्रेकआउट सत्रों में 15 राज्य अपनी आईटी पहलों और सफलता की कहानियों को साझा करेंगे।


28 राज्यों और 8 संघशासित प्रदेशों ने इस सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है और इसमें 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। इस दौरान का प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के अलावा हॉल ऑफ फेम, पुरस्कार विजेताओं पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।मेघालय के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा शहरी मामलों के विभाग मंत्री श्री हेमलेट्सन डोहलिंग  उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत और पेंशन विभाग में सचिव श्री के.वी. ईपन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव श्री अजय प्रकाश साहनी भी संबोधित करेंगे।


पुलिस कार ने मारी टक्कर,तीन की मौत

लुधियाना-दोराहा। दोराहा नजदीक मंगलवार सुबह भीषण हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सोहन सिंह निवासी पटियाला, ज्ञान और हरकीरत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोहण सिंह ने विदेश जाना था, जिसके लिए वह लुधियाना मैडीकल कराने के लिए अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इसी बीच जब तीनों ही दोराहा नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही एक इनोवा कार ने मोटरासाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार में 3 पुलिस मुलाजिम सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल के 2 टुकड़े हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


मलबे में दबी यात्री बस पांच की मौत

देहरादून। बद्रीनाथ दर्शन कर लौट श्रद्धालुओं की लामबगड़ स्लाइड जोन में मलवे में दबने की सूचना है। बस के उपर मलबा गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। बस में कुल 11 लोग सवार थे जिसमें से तीन को रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के समय बदरीनाथ से आ रही थी बस। बस में कुल 13 लोग सवार थे। बस के चालक, परिचालक सहित पांच लोगो पांडुकेशवर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में स्थानीय यात्रियों के अलावा 6 मुंबई के यात्री भी सवार थे। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही है। बस को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने क्रेन मगाई गई है।


सामूहिक गैंगरेप के बाद, स्तन काटे

अंशिका गुप्ता 


पश्चिम चंपारण। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ब‍िहार के पश्च‍िम चंपारण ज‍िले से सामने आयी है। जहाँ एक लड़की के साथ सामूह‍िक गैंगरेप  के बाद उसकी नृशंस हत्या से इलाके में हडकंप मच गया। बताते चले इस दिल दहला देने वाली घटना ने द‍िल्ली के न‍िर्भया कांड की याद द‍िला दी। लड़की के साथ पहले पहले गैंगरेप हुआ और फ‍िर उसके स्तन काट डाले गए। उसके बाद चेहरे और शरीर पर तेजाब डालकर उसे न‍िर्वस्त्र हालत में गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए।


सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पश्च‍िम चंपारण के रामनगर इलाके के एक गांव में एक लड़की से हुए जघन्य कुकृत्य ने पूरे इलाके में दहसत का माहौल है। इन दरिंदो ने लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दी वही इस घटना में पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चले बीते रविवार को शौच के लिए खेत पर गई लड़की के साथ कुछ हैवानो ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम द‍िया। दरिंदगी की हद को पार करते हुए लड़कों ने लड़की के काले रंग के दुपट्‌टे को मुंह में ठूंस कर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।


आगे बताते चले इन दरिंदो का इनते से मन नहीं भरा तो सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी छाती चीर कर स्तन काट डाले और उसकी फिर उसके चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंक दिया। घटना के दूसरे दिन चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने न‍िर्वस्त्र हालत में लड़की की लाश बरामद की। मृतका के परिजनों के मुताबिक मृतका की सगाई पिछले महीने ही हुई थी। उसकी शादी पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के पखनहिया गांव में रहने वाले बुद्धिलाल महतो के बेटे उमेश के साथ तय की गई थी। नवंबर-दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...