शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरना:सपा

फिरोजाबाद। मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड  ने आज सुभाष  चौराहे पर उन्नाव  रेप केस के  संबंध में आंदोलन किया! साथ ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन समर्पित किया! ज्ञापन में लिखा है कि सरकार के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री गण भाषणों में महिला सुरक्षा का नारा लगाते हैं! कानून-व्यवस्था,किसान-कल्याण एवं अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की सुनती व बुनियाद घोषणाएं दिन-प्रतिदिन करते है! जबकि वास्तव में धरातल पर महिलाओं की सुरक्षा की दयनीय स्थिति है! निम्नलिखित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया! 


1- उन्नाव रेप कांड में सरकार की उदासीनता
2-  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न
3-  पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खां पर सरकार का तानाशाही  रवैया
4-  फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की  बेहाल चिकित्सा व्यवस्था  से 1 बच्चों की मृत्यु
5- बिगड़ती कानून व्यवस्था
इन सभी मुद्दों को लेकर आज मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ता व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी धरने पर बैठे और यूपी सरकार व केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए!


संवाददाता- रिहान अली 


पुलिसकर्मी ने लगाया डीएसपी पर आरोप

राणा ओबराय
रोहतक ! रोहतक में विजिलेंस विभाग के एक डीएसपी पर महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है! जिसके बाद आरोपी डीएसपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है! वहीं आरोपी डीएसपी को पंचकूला हैड क्वार्टर भेज दिया गया है। मामला विभाग से जुड़ा हुआ है! इसलिए पुलिस विभाग के अधिकारी भी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रोहतक विजिलेंस में तैनात डीएसपी नरेंद्र कुमार पर उन्ही के विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद रोहतक के अर्बन इस्टेट थाने में धारा 354, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस विभाग ने तुरंत ही आरोपी डीएसपी का तबादला भी कर दिया है। इधर पीड़ित महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि उसे डीएसपी नरेंद्र कुमार परेशान करता है और उसके साथ अश्लील बातें करता है! वहीं कई बार छुट्टी के बाद भी रोक लेता है। महिला पुलिस कर्मचारी ने कहा कि उसकी सामाजिक प्रतिष्टा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा वह खुद ही मानसिक रुप से परेशान हो रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी डीएसपी को जांच में शामिल करने की बात कही है।


हाई-ऑपरेशन अलर्ट:इंडियन आर्मी-एयरफोर्स

मोदी सरकार ने 28 हजार अतिरिक्‍त जवान कश्‍मीर भेजे, हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर आर्मी-एयरफोर्स


नई दिल्ली ! कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ और अन्य पैरामिलिटरी जवानों की तेजी से तैनाती के लिए सरकार ने C-17 समेत भारतीय वायुसेना के विमानों को भी सेवा में लगाया है। वहीं, कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने आर्मी और एयरफोर्स को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखा है।जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले लगभग 15 दिनों में भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के फैसले के हफ्ते के भीतर मोदी सरकार कश्‍मीर घाटी में 28 हजार और जवानों को भेज रही है। खबरों के मुताबिक, लगभग 28 हजार जवान शुक्रवार की सुबह से घाटी में पहुंचने लगे हैं और उन्हें राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है।


मोदी सरकार इसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने का कदम बता रही है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्‍या में सुरक्षबलों की तैनाती को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय बलों की तैनाती और वापसी लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।


अर्थव्यवस्था 2 अंक फिसली, सातवा नंबर

नई दिल्ली ! भारत अर्थव्यवस्था की रैंकिंग में 5वें से 7वें नंबर पर फिसल गया है। वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी के आधार पर देशों की 2018 की रैंकिंग जारी की। 2017 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ 5वां स्थान हासिल किया था। लेकिन, 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस से पीछे हो गया। 20.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ अमेरिका टॉप पर है।
अर्थशास्त्रियों के मुताबिक मुद्रा में उतार-चढ़ाव और ग्रोथ में सुस्ती की वजह से रैंकिंग प्रभावित हुई। 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपया 3% मजबूत हुआ था लेकिन 2018 में 5% गिरावट आई।


2018-19 में जीडीपी ग्रोथ 6.8% रही। यह 5 साल में सबसे कम है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक बीते 5 साल में विकास दर औसत 7.5% रही। सर्वे के मुताबिक 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर साल 8% ग्रोथ की जरूरत है। इसमें खपत और निवेश की अहम भूमिका होगी।


पाक को अमेरिकी मदद, चिंता का विषय

नई दिल्ली ! अमेरिका की तरफ से पाक सेना को 865 करोड़ रुपए की मदद दिए जाने के फैसले को भारत ने गंभीर चिंता का विषय बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस मामले को दिल्ली स्थित अमेरिकी राजदूत और वॉशिंगटन में ट्रम्प प्रशासन के सामने भी उठाया गया है।


सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राजदूत को साउथ ब्लॉक में बुलाकर इस मामले में विरोध दर्ज कराया गया। दरअसल, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पिछले हफ्ते ही संसद को बताया था कि वह पाक को एफ-16 फाइटर जेट्स की निगरानी के लिए 865 करोड़ रुपए देगा। पेंटागन का यह फैसला पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के ठीक बाद आया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिका ने बताया है कि प्रस्तावित सेल से पाकिस्तान के प्रति उसका रुख नहीं बदलेगा। पाक को यह मदद सिर्फ इसलिए दी जा रही है ताकि वह एफ-16 विमानों के रखरखाव की तकनीकी और संचालन से जुड़ी दिक्कतों को ठीक कर सके। अमेरिका आने वाले समय में भी पाक को किसी भी तरह की सैन्य मदद बंद रखेगा। पेंटागन ने दावा किया था कि पाक की प्रस्तावित मदद से क्षेत्र में कोई असंतुलन नहीं फैलेगा।”


ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान को रक्षा सहयोग देने के मामले पर जनवरी 2018 में रोक लगा दी थी। यह फैसला अभी भी बरकरार रखा गया है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद केवल इतना बदलाव आया है कि अमेरिका का तकनीकी स्टाफ पाकिस्तान के एफ-16 प्रोग्राम पर नजर बनाए रखने के लिए 60 प्रतिनिधि देगा, जो कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड होंगे।


25 करोड़ की हैरोइन बरामद:चंडीगढ़

चंडीगढ़ ! कपूरथला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बड़े तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 25 करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद की गई है। आरोपी की पहचान दिल्ली के महावीर नगर के रहने वाले कपिल अरोड़ा के रूप में हुई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने प्रैस नोट जारी करते हुए बताया कि कपिल दिल्ली के हरि नगर के रहने वाले दीपक कुमार के साथ मिलकर काम करता था। ये साबुन की डिब्बियों में हैरोइन लाकर कपूरथला के कुछ तस्करों को दिया करते थे। डीजीपी ने कहा कि एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह की अगुवाई में एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की टीम ने ट्रैप लगाकर तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास से पांच किलो हैरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्किट में कीमत 25 करोड़ रुपए है।


तिहाड में आती है आवाजे,दिखता है साया

नई दिल्ली ! जेल अपने आप में खौफ वाली जगह है लेकिन तिहाड़ जेल में आजकल एक अफवाह फैल रही है, जिसने महिला कैदियों में और दहशत पैदा कर दी है। कुछ महिला कैदियों ने दावा किया है कि उनको रात में एक महिला का साया दिखाई देता है। तेज रोने की आवाज सुनाई देती है, जो उन्हें सोने नहीं देती। कुछ महिला कैदियों के मन में डर बैठ गया है। रात के दो बजते ही कैदी महिलाएं डरने लगती हैं और चीखने लगती हैं।


सूत्रों का कहना है कि दहशत का यह हाल इन दिनों तिहाड़ की महिला जेल नंबर-6 में हो रहा है। रात में चिल्लाने वाली इन महिला कैदियों का कहना है कि अधिकतर वक्त तो किसी महिला कैदी के रोने की यह आवाज रात के 2 बजे के आसपास ही सुनने को मिलती है, लेकिन कई बार कुछ महिला कैदियों ने इस तरह की आवाजें सुनने की शिकायत दिन के वक्त भी की है।महिला कैदियों के दावों और रहस्यमय आवाजों का क्या सच है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जेल में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी हैं। कोई कह रहा कि कैदी महिला ने यहां आत्महत्या की होगी, जिसका साया भटक रहा है तो कोई इसी में और बातें जोड़ दे रहा है कि आत्महत्या करने वाली कैदी महिला बेकसूर रही होगी, इसलिए ही यहां उसके रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं लेकिन साइंस के दौर में ये सब बातें बेमानी हैं।
बात यहीं खत्म नहीं हो रही है। इन महिलाओं के रात में चिल्लाने को लेकर ये बात भी फैल रही है कि रहस्यमय साया देखने वाली बात कुछ महिला कैदियों के मन का वहम है या फिर वे किसी बीमारी से ग्रसित हैं। इन अफवाहों से उन महिलाओं के मन में भी डर पैदा हो रहा है जिन्हें आवाजें सुनाई नहीं देतीं!


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...