बुधवार, 31 जुलाई 2019

सरकार को किया जा रहा बदनाम:रेलवे

झांसी ! कामचोर रेलकर्मियों अथवा सरकारी कर्मचारियों की छंटनी होनी चाहिए, इससे किसी को कोई ऐतराज नहीं, पर यह कौन तय करेगा? वे लोग, जो खुद कामचोर हैं! इसके साथ ही इस विषय का अतिप्रचार करके सरकारी कर्मियों को सरकार द्वारा ही जनसामान्य के बीच बदनाम क्यों किया जा रहा है?


इसके अलावा इस तथाकथित परफॉर्मेंस रिव्यू में यह भी देखा जाना चाहिए कि प्रोत्साहनप्राप्त कर्मचारी वही काम कर रहा है, जिसके लिए उसका प्रोत्साहन हुआ था, क्योंकि ऐसा अक्सर देखने में आता है कि प्रोत्साहन अधिकांश उनको ही मिलता है जो अपने इमीडिएट इंचार्ज या बॉस की चापलूसी करते हैं! इस विषय पर जब सरकार ने अपने कार्मिकों की परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने का निर्णय कर ही लिया है, तो अब उन सभी सरकारी अधिकारियों की भी परफॉर्मेंस रिव्यू की जानी चाहिए, जिन्हें सरकारी खर्च पर साल में दो-तीन बार प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाता है। इसमें यह देखा जाना चाहिए कि विदेशी प्रशिक्षण प्राप्त इन अधिकारियों ने भारतीय व्यवस्था को सुधारने में क्या योगदान किया? उनको मिले इस विदेशी प्रशिक्षण का लाभ रेलवे सहित अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन, जनसुविधाओं के विस्तार इत्यादि में किस हद तक हुआ!


 उमेश शर्मा


बिच्छू का तेल (संपादकीय)

मधुकर कहिन
बिच्छुओं  का तेल निकाल कर दवाई बनाने वाले बिच्छू बाबा के लिए मेरे कुछ सुझाव 


नरेश राघानी


दरगाह बाजार में एक दुकान पर बिच्छू बाबा नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति बिच्छू का तेल निकालकर दर्द निवारक दवा बेच रहा था। माँ क़सम !!! जानकर ही उंगलियों में खुजली सी होने लगी। अंदर तक हिला डाला इस बंदे ने। सो खुद को रोक नहीं पाया। लिखने को मजबूर हो गया हूँ। 


अब बताओ यह भी कोई बात हुई भला ??? सबसे ज्यादा दर्द देने वाले जीव का तेल निकालकर दर्द का इलाज !!!! भाई वाह मज़ा आ गया ...


बिच्छू बाबा से मेरा करबद्ध निवेदन है कि - अगर उनके पास वाकई कोई ऐसा साइंस है ? तो कृपया इस शहर में पाए जाने वाले नाना प्रकार के दुष्ट बिच्छुओं का तेल निकालने की विधा पर भी अवश्य काम करें। यदि आप थोड़ी और मेहनत करेंगे तो हो सकता है कि सरकार अथवा वन विभाग आपकी इस रिसर्च में थोड़ी आर्थिक मदद भी कर दे। 
 खैर !!! अजमेर में पाए जाने वाले उन नाना प्रकार के  बिच्छुओं का विवरण इस तरह से है। 


खद्दड़ धारी बिच्छू - आमतौर पर खादी के कुर्ते पहन कर घूमते हैं । बिल्कुल बिच्छू की तरह सामने से डराने का दिखावा करते हैं। और सदैवअपनी पूछ से ही डंक मारते हैं। जिससे डंक खाने वाले को मालूम ही नहीं पड़ता कि कमबख्त हमला हुआ कहां से ??? इन चमत्कारी कीटों में जबरदस्त प्रजनन क्षमता होती है,वे रति क्रिया में भी बहुत पारंगत होते हैं । जिन्हें कभी भी बूढ़े होने का अहसास नहीं सताता। संभवत ऐसे बिच्छूओं का तेल निकाल कर आप बड़ी आसानी से अपने अंग विशेष में कमजोरी महसूस कर रहे नपुंसक लोगों हेतु जापानी की टक्कर का इलाज ढूंढ पाए।


 इच्छाधारी बिच्छू-  यह बिच्छू की एक विशेष प्रकार है, जिनमें  जबरदस्त प्रशासनिक क्षमता होती है ।जो अपनी योग्यता के आधार पर सारी *उम्र राज में रहने का आदि होने की वजह से जबरदस्त सनक की शिकार होती है। इस प्रकार की प्रजाति का दिमाग अक्सर सातवें आसमान पर चढ़ा रहता है ।अपने ही आसपास के कनिष्ठ और वरिष्ठ लोगों को डंक मार मार कर पीड़ित करते रहना इनकी फितरत है। इनकी अपनी प्रजाति में ही आपसी विवाद चलते रहते हैं । जिसके चलते डंकों का आदान-प्रदान होता रहता है। फिर यदि इनके आपसी झगड़े के बीच में किसी और प्रकार का जीव आकर गलती से फँस जाए , तो उसकी माँ की बहन मौसी ... ( हाँ वही) होना तय समझिए। खद्दर धारी बिच्छू की विशेष तौर से दुश्मन और अपनी ही इच्छा के घोड़े पर सवार इस इच्छाधारी बिच्छु प्रजाति का यदि आप तेल निकाल पाए ? तो शायद मानसिक तनाव से ग्रस्त , दिमागी रूप से कमज़ोर रोगियों का इलाज भी बड़े सफलतापूर्वक उस तेल से कर पाएंगे। 
अहंकारी बिच्छू - यह अपनी कलम के अहंकार में चूर, एक विशेष तौर की सरफिरी प्रजाति है । जो अपने अहंकार के आगे किसी भी और कीट पतंगे से ज्यादा कुछ नहीं समझती है किसी भी अन्य प्रजाति के बिच्छू को डंक मार कर घायल करने में खुद को सक्षम समझती , इस प्रजाति को यह भारी गलतफहमी होती है की उसका जन्म इस प्रदूषित सिस्टम को साफ करने के लिए हुआ है।और यदि  वह किसी को भी डंक मार देगी तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। अक्सर विषम परिस्थितियों में फँस जाने पर यह उकड़ू प्रजाति  बहुत पीड़ा का अनुभव करते हुए भी अहंकार वर्ष किसी से कुछ कह नहीं पाती। और अपना दर्द पिछवाड़े में दबोच कर रख जाती है । जिससे इसका डंक और जहरीला हो जाता है। किसी से भी पंगा मोल लेने की घातक मानसिकता से ग्रस्त यह प्रजाति अक्सर *सिस्टम की गंदगी में व्याप्त नाना प्रकार के पिस्सूओं को डंक मारने की आदि होती है। और सिस्टम के गंदे खून को साफ करने में बेवजह प्रयासरत रहती है। संभवत इस प्रजाति का यदि बिच्छू बाबा तेल निकाल पाए ? तो यह किसी के भी शरीर में गंदे खून को साफ करने के लिए एक बड़ी सटीक औषधि सिद्ध हो सकती है।
इसके अलावा इस शहर में नाना प्रकार के कीट पतंगे और संगठनात्मक पिस्सू भी व्याप्त हैं। जिनका उम्र भर कुछ भी नहीं हो पाता है। सिस्टम में कहीं भी फिट नहीं होने के बावजूद उन्हें भारी गलतफहमी होती है - कि वह सिस्टम का अभिन्न अंग है । इन पिस्सूओंऔर कीट पतंगों का बिच्छू बाबा चाहे तो अचार डाल सकते हैं। जो कि बड़ा स्वादिष्ट होगा। क्योंकि वैसे भी इन बचे कुचे कीट पतंगों को बाकी अन्य प्रजातियां अचार की तरह चटकारे मार मार कर खाती रहती हैं । जिससे इनकी गलतफहमी भी बरकरार रहती है। कि यह भी सिस्टम का  में जिंदा है । यह प्रजाति सिस्टम में छोटे-मोटे संगठन बनाकर अक्सर लोगों की नजर में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती रहती है। परंतु सच मानिए इन छोटे-मोटे कीट पतंगों का फर्क इस सिस्टम कोई बस नहीं चलता है। या फिर यह कह दीजिए कि इस मोटी खाल वाले सिस्टम की टांट का बाल ( सही समझे) भी नहीं उखाड़ सकती। इन समस्त प्रजातियों का प्रतिनिधित्व इस शहर में कौन कौन कर रहा है ? इसका ब्यौरा दूँगा तो शायद अतिशयोक्ति हो जाएगी । इसलिए यह किस्सा फिर कभी .... ज़रा इंतज़ार कीजिये ।


देसी शराब के साथ, तस्कर गिरफ्तार

89 देशी शराब के क्वाटरों के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार


इस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियो एवं शराब तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है


कासगज गंजडुंडवारा ! पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील घुले के आदेश पर जनपद में अपराधियों एवं शराब तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई अशोक कुमार ने हमराही स्टाफ हेड का0 साहब सिंह , का0 मुलायम सिंह एवं ब्रजेश कुमार  के साथ सहावर रोड पर तम्बाकू गौदाम के निकट एक दुकान पर चैकिंग के दौरान देशी शराब बेचते रामदास पुत्र अंगनलाल निवासी खेरु गंजडुंडवारा को गिरफ्तार किया ।उसके कब्जे से 89 देशी शराब के क्वाटर बरामद किए है ।सम्बंधित धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।


रिपोर्टर बिपिन कुमार


न्यूनतम मजदूरी विधेयक लोकसभा में पास

लोकसभा में पास हुआ न्यूनतम मजदूरी बिल


नई दिल्ली ! लोकसभा ने मंगलवार को न्यूनतम मजदूरी से संबंधित बिल मजदूरी संहिता 2019 को पास कर दिया है। इस बिल के पास हो जाने के बाद कामगारों को न्यूनतम मजदूरी, काम के दौरान अनुकूल माहौल मुहैया कराना और श्रमिकों के कल्याण को सुनिश्चित किया जाएगा।


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि मजदूरों को न्यूनम वेतन और देश के 50 करोड़ कामगारों को समय पर वेतन मिलना इस बिल से सुनिश्चित होगा। यह एक ऐतिहासिक कदम है। इससे जीवन को सरल बनाने और मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही व्यापार में बेहतरी आएगी।इस बिल के पास हो जाने से इसका सीधा लाभ देश के 50 करोड़ मजदूरों को होगा। गंगवार ने कहा कि 2002 में इस पर श्रम संबंधी समिति ने विचार किया था और कहा था कि श्रम से संबंधित 44 कानूनो को कम किया जाए। 2014 में सत्ता में आने के बाद हमारी सरकार ने इसकी पहल की और तमाम संगठन, राज्य और उद्योगपतियों से चर्चा के बाद इस बिल को पास किया गया है।


गंगवार ने कहा कि अगर मजदूर समय पर सैलरी नहीं पाता है तो उसके परिवार को काफी संकट से गुजरना पड़ता है। लेकिन यह बिल श्रमिकों को हर महीने समय पर सैलरी मुहैया कराने में मदद करेगा, साथ ही न्यूनतम मजदूरी को भी सुनिश्चित करेगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेत में काम करने वाले श्रमिकों का वेतन हर दो वर्ष में संशोधित होगा, जबकि जबकि अन्य क्षेत्र में हर चार वर्ष में वेतन में संशोधन किया जाएगा। लोकसभा सांसद सौगत राय ने कहा कि श्रमिकों की हालत बहुत खराब है। अगर मालिक फायदा कमा रहा है तो अब श्रमिक अपनी सैलरी को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आईटी और कॉल सेंटर में श्रमिकों की कोई यूनियन नहीं है, जहां श्रमिकों को उनके मूलभूत अधिकार भी नहीं मिलते हैं।


धार्मिक स्थल के पास ब्लास्ट,हताहत नही

बिजनौर,नगीना। धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके की आवाज होने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल के अंदर पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन पुलिस ने   इस मामले में  एक युवक को  पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।नगर के मौहल्ला विशनोई सराय रेती में  पिरहाईयों वाली मस्जिद  के पास मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे करीब तेज धमाके की आवाज से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए पास के ही एक अन्य मांटेसरी स्कूल के बच्चों में हाहाकार सा मच गया और वे स्कूल से बाहर निकल आये । धमाके की आवाज के तुरंत बाद दो युवकों को थैले के साथ बाईक से भागते हुए भी देखा गया। धमाके की आवाज की सूचना मोहल्ले वासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने धार्मिक स्थल में पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु न मिली।सी ओ महेश कुमार व बिजनौर से आई एल आई यू की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान  मस्जिद के पास  मोहल्ले वासियों  वह नगर वासियों की  भीड़ लगी रही पिरहाईयों वाली इस मस्जिद में सुधानिया मदरसे के नाम से एक मदरसा भी चल रहा  है जिसमें बच्चे भी पढ़ते हैं मदरसे मेंं मौजूद हाफिज मौ.आदिल व हाफिज मौ. तहसीन तथा मौलाना सलीम ने मीडिया कर्मियों को बताया कि धमाके की आवाज उन्होंने भी  सुनी है लेकिन धमाका कहांं हुआ उन्हें नहीं पता उधर आसपास रहने वाले मोहल्ले वासियो ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके हुआ और मदरसे  से निकलकर दो युवकों को थैला लेकर बाईक से भागते देखा गया बाईक से भागने वाले युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के बता जा रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में मदरसे की देखरेख करने वाले एक युवक सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है,और मामले की जांच में लगी है।


शामली: 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में ढेर

बदमाशों का प्लान नाकाम, पुलिस अफसरों ने 25 हजार के इनामी को मारी गोली


शामली ! जिले में कैराना रोड पर पेट्रोल पंप लूटने की नीयत से खड़े दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।


मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से सिपाही भी जख्मी हो गया। घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। वह पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए।एसपी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को शहर कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह राठौर पुलिस टीम के साथ कैराना रोड पर वांछित अपराधियों की तलाश में जा रहे थे। खेड़ीकरमू बिजलीघर के पास बाग में उन्हें बाइक सवार दो लोग दिखाई दिए।पुलिस टीम ने उन्हें टोका तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाशों की तरफ से किया फायर पुलिस की गाड़ी में लगा। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ना चाहा तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए वे भाग निकले।


वाराणसी में व्यापारी की हत्या,फरार

वाराणसी में पाइप व्यवसायी का हत्यारा मिला नहीं, इधर एक और व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारी


वाराणसी ! कोयला बाजार क्षेत्र के जेरगुलर निवासी शीशा व्यापारी हाजी रिजवान अहमद(70) से उनके घर के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने झोला छीन लिया। झोले में रुपये ना मिलने से नाराज बदमाशों ने व्यापारी की बाई कलाई पर गोली मार दी और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को पहचानने में जुट गई है।


पुलिस के अनुसार व्यापारी के झोले में रुपये होने की संभावना पर बदमाशों ने उनकी दुकान से ही उनका पीछा किया। इसके बाद लूट के लिए मुफीद स्थान देख कर झोला छीने और रुपये ना मिलने पर नाराजगी में गोली चलाई। पुलिस के अनुसार बदमाश स्थानीय ही थे, इसी वजह से क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ होने के कारण वह गलियों से होते हुए भागे।दालमंडी में हाजी रिजवान अहमद की शीशे की पुश्तैनी दुकान है। दुकान और घर दोनों जगह से वह अपने दो बेटों के साथ बड़े पैमाने पर शीशे का व्यापार करते हैं। शाम के समय हाजी रिजवान रिक्शे से दुकान से घर जा रहे थे। घर के समीप वह रिक्शे से उतर कर पैदल जाने लगे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए झोला छीन लिया।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...