बुधवार, 31 जुलाई 2019

धार्मिक स्थल के पास ब्लास्ट,हताहत नही

बिजनौर,नगीना। धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके की आवाज होने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल के अंदर पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन पुलिस ने   इस मामले में  एक युवक को  पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।नगर के मौहल्ला विशनोई सराय रेती में  पिरहाईयों वाली मस्जिद  के पास मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे करीब तेज धमाके की आवाज से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए पास के ही एक अन्य मांटेसरी स्कूल के बच्चों में हाहाकार सा मच गया और वे स्कूल से बाहर निकल आये । धमाके की आवाज के तुरंत बाद दो युवकों को थैले के साथ बाईक से भागते हुए भी देखा गया। धमाके की आवाज की सूचना मोहल्ले वासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने धार्मिक स्थल में पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु न मिली।सी ओ महेश कुमार व बिजनौर से आई एल आई यू की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान  मस्जिद के पास  मोहल्ले वासियों  वह नगर वासियों की  भीड़ लगी रही पिरहाईयों वाली इस मस्जिद में सुधानिया मदरसे के नाम से एक मदरसा भी चल रहा  है जिसमें बच्चे भी पढ़ते हैं मदरसे मेंं मौजूद हाफिज मौ.आदिल व हाफिज मौ. तहसीन तथा मौलाना सलीम ने मीडिया कर्मियों को बताया कि धमाके की आवाज उन्होंने भी  सुनी है लेकिन धमाका कहांं हुआ उन्हें नहीं पता उधर आसपास रहने वाले मोहल्ले वासियो ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास तेज धमाके हुआ और मदरसे  से निकलकर दो युवकों को थैला लेकर बाईक से भागते देखा गया बाईक से भागने वाले युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के बता जा रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में मदरसे की देखरेख करने वाले एक युवक सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है,और मामले की जांच में लगी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...