सोमवार, 29 जुलाई 2019

उत्तराखंड में बारिश की संभावना:येलोअलर्ट

मुंबई में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड में जारी हुआ येलो अलर्ट


नई दिल्ली ! मायानगरी मुंबई में आसमान से एक बार फिर से आफत बरस रही है तो वहीं उत्तराखंड के आसमान से आज पानी प्रलय बनकर गिर सकता है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र के रायगढ़ ,मुम्बई और उपनगरीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है, मौसम विभाग ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को व्यापक स्तर पर वर्षा हो सकती है इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। तो वहीं उत्तराखंड में भी आज भारी का अनुमान है, भारी बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोढ़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।


जबकि उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्यों और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश और झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी गुजरात के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।मॉनसून ट्रफ रेखा इस समय दक्षिणी बिहार से होते भी हुए गुजर रही है। जो कि उत्तरी दिशा की ओर बढ़ जाएगी, जिसके चलते अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभवना है, जिससे इन इलाकों में भारी बारिश के आसार है।


भारतीय मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक देश के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पूर्वी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।


मध्यप्रदेश में नया मिशन शुरू:कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय का खुला ऐलान, मध्य प्रदेश में भाजपा शुरू करेगी 'नया मिशन'


भोपाल ! कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सियासी दांवपेच के बाद कांग्रेस-जेडीएस को अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा। लेकिन भाजपा कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में इस मिशन को लेकर आगे जाने की योजना बना रही है।


पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद नया मिशन लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय से मध्य प्रदेश के सियासी हालात को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने यह जवाब दिया, जिसके बाद साफ है कि कर्नाटक के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य मध्य प्रदेश है।मध्य प्रदेश को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कैबिनेट के गठन के बाद नए मिशन की शुरुआत की जाएगी, हम नहीं चाहते हैं कि मध्य प्रदेश की सरकार गिर जाए, लेकिन खुद कांग्रेस विधायकों को अपनी सरकार को लेकर अनिश्चितता है। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता का कहना है कि सूबे में कांग्रेस के विधायकों को ही अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है। बता दें कि आज कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार का फ्लोर टेस्ट है।


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्हें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पसंद है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अगर सरकार गिरती है तो इसकी वजह खुद कांग्रेस के कर्म होंगे।


कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में सियासी उठापटक

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को लग सकता है बड़ा झटका, भाजपा के संपर्क में हैं 50 विधायक


मुंबई ! हाल ही में कर्नाटक में काफी सियासी उठापटक देखने को मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई और भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में नई सरकार का गठन किया है। कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में भाजपा नेता और सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने बड़ा दावा किया है।


गिरीश महाजन का दावा है कि कांग्रेस और एनसीपी के कम से कम 50 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इसी के चलते यहां भी सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है।


गिरीश महाजन का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब एनसीपी के कई नेता पहले ही पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। वहीं भाजपा नेता के दावे से तकरीबन एक महीने पहले एनसीपी की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने कहा था कि वह भाजपा में शामिल होना चाहती हैं और क्योंकि एनसीपी का अब कोई भविष्य नहीं है। चित्रा ने कहा था कि तमाम विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। कांग्रेस लड़खड़ा रही है और अगगले कुछ हफ्तों में एनसीपी भी कमजोर हो जाएगी।वहीं इन तमाम कयासों के बीज शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि भाजपा एनसीपी-कांग्रेस को हराने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग क र रही है। लेकिन महाजन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि रविवार को शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 240 सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है।


रेप पीड़िता एक्सीडेंट: सीबीआई जांच

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट: सीबीआई जांच के लिए सरकार तैयार


लखनऊ ! उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का वाहन जिस तरह से रविवार को हादसे का शिकार हुआ उसके बाद लगातार यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है और पीड़िता का वकील हादसे में घायल हो गया है।इस हादसे के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए इस हादसे के पीछे हत्या की साजिश करार दिया है। वहीं इस पूरे मामले में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बयान देकर मामले पर सफाई दी है।


डीजीपी ने कहा कि हम निष्पक्ष और निशुल्क जांच करेंगे। प्राथमिक जांच से पता चला है कि ओवरस्पीड ट्रक की वजह से यह एक ऐक्सीडेंट हुआ था। ट्रक ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो हम यह केस सीबीआई को सौंप देंगे। डीजीपी ने कहा कि 'सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं हुई है। गाड़ी में जगह नहीं होने के वजह से सुरक्षाकर्मियों को पीड़िता ने रायबरेली साथ नहीं चलने को कहा था।'वहीं कांग्रेस की विधायक अराधना मिश्रा पीड़िता से मिलने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि मुझे प्रियंका गांधी ने पीड़िता से मिलने के लिए भेजा है। इस घटना की जांच-पड़ताल होनी चाहिए। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।


हिंदू-धर्म को बदनाम करने की साजिश:मोहन

आरएसएस चीफ मोहन भागवत बोले- मॉब लिंचिंग के नाम पर हिंदू धर्म के खिलाफ हो रही साजिश


मथुरा ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि गाय और मॉब लिंचिंग के नाम पर हिंदू धर्म को बदनाम किया गया है। उन्होंने कहा यह हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश है। भागवत ने मथुरा में आरएसएस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। भागवत की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब 49 विभिन्न हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें मॉब लिंचिंग को खत्म करने की अपील की गई है और अपराधियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई की मांग की।


भागवत ने कहा, 'देशभर में हिंदू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है। कहीं मॉब लिंचिंग के नाम पर सियासत करके समाज में घृणा फैलाने का काम हो रहा है तो कहीं गाय के नाम पर। कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन भी कराया जा रहा है।'टाइम्स नाउ से बात करते हुए एनसीपी नेता माजीद मेमन ने कहा कि कोई भी हिंदू धर्म की आलोचना नहीं कर रहा है, लेकिन कुछ गुंडे, जिनका धार्मिक समूहों के साथ कुछ जुड़ाव हो सकता है। उन्होंने देशभर में हो रहे इस तरह के घृणित अपराधों को समाप्त करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं करने के लिए सत्ता पक्ष को भी जिम्मेदार ठहराया।


पिछले साल सितंबर में, आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि हिंदुत्व का अर्थ है समावेशिता और मुसलमानों को स्वीकार करना इसका एक हिस्सा है। हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं होगी। अगर हम मुसलमानों को स्वीकार नहीं करते हैं तो यह हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व भारतीयता और समावेशिता है। भागवत ने बाद में कहा कि हिंदुत्व सभी को एक साथ बांधता है। आरएसएस के हिंदुत्व की दृष्टि में किसी का विरोध करना नहीं है।


चंडीगढ़ के जेडब्‍ल्‍यू होटल में अवैध शराब

राणा ओबराय
चंडीगढ़ के नामी होटल जेडब्ल्यू मैरियट में बिना होलोग्राम के मिली शराब की बोतलें,एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने किया चालान

चंडीगढ़ ! होटल जेडब्ल्यू मैरियट में बिना होलोग्राम के मिली शराब की बोतलें एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने किया चालान बिना अप्रूवल बेची जा रही थी होटल में एक ब्रांड की शराब, चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने होटल जेडब्ल्यू मैरियट में चैकिंग के दौरान करीब शराब की 34 बोतलों पर होलोग्राम न होने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल का चालान कर दिया है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को 442 रुपये में दो केले दिए जाने के मामले में एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने कमेटी बनाई थी। इस पर एक्साइज टीम होटल में पहुंची थी। इस दौरान टीम ने होलोग्राम को लेकर चेकिंग की, पूछताछ में होटल के अफसरों ने इसको लेकर बहाना बनाया था। दो दिनों में डिपार्टमेंट की टीम ने पूरी जांच कर इस पर होटल की गलती मानते हुए चालान कर दिया है। अब इसकी लीगल प्रोसीडिंग के बाद जुर्माना लग सकता है। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि टीम को चेकिंग के दौरान कई बोतले में होलोग्राम नहीं मिला था। जानकारी पर इसको डिस्ट्रीब्यूटर की गलती बताई गई, लेकिन जब इसकी जांच की गई तो गलती होटल के अफसरों की निकली। इसको लेकर होटल का एक्साइज एक्ट के अनुसार चालान कर दिया है। यहां वह भी शराब की बोतल मिली है जिसका एप्रूवल नहीं लिया गया है।


बगैर अप्रूवल की मिली इस ब्रांड की शराब 


होटल में चेकिंग के दौरान रॉसम रिजर्व की सात बोतलें मिली हैं। अफसर ने बताया कि इस ब्रांड की शराब को शहर में बेचने का अप्रूवल नहीं है और न ही होटल ने इसको बेचने का कोई अप्रूवल डिपार्टमेंट से लिया है। वहीं जिन पर होलोग्राम नहीं मिला है उनमें कई शराब की बोतलें काफी महंगी हैं।


होलोग्राम न मिलने पर बनाया बहाना


होटल जेडब्ल्यू मैरियट में चेकिंग के दौरान शराब की बोतलों में होलोग्राम न मिलने पर टीम ने वहां के अफसरों से पूछताछ की इस पर उन लोगों ने इसका ठीकरा डिस्ट्रीब्यूटर्स पर फोडऩे की कोशिश की। डिपार्टमेंट के अफसर ने बताया कि इन सबको लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी कोई बोतल या सामान होटल जाता है तो इसकी चेकिंग वहां का स्टाफ करता है। जब पूरी चेकिंग हो जाती है इसके बाद ही बिल पर साइन होते हैं। जांच के बाद पूरी गलती होटल की लगने पर एक्साइज पॉलिसी एक्ट के होलोग्राम के बगैर शराब की बोतल होने पर चालान कर दिया गया है।


कावड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को मारी गोली

गुरुग्राम में कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली


गुरुग्राम ! दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अतुल कटारिया चौक पर तैनात जयवीर को चार बदमाशों ने गोली मारी। ये सभी बदमाश एक इनोवा में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।


पुलिस के मुताबिक, कांवड़ ड्यूटी में एसपीओ जयवीर सिंह की तैनाती अतुल कटारिया चौक पर थी। रविवार तड़के बदमाशों ने उनकी पेट में गोली मारी। घायल अवस्था में जयवीर को मेडिसिटी में भर्ती करवाया गया। फिलहाल जयवीर खतरे से बाहर हैं।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।अभी हाल में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कांवड़ यात्रा को सफल और सुगम बनाने का आदेश दिया था। इस मुस्तैदी में लगभग साढ़े चार हजार पुलसिकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं। कांवड़ शिविरों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रखी जा रही है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...