रविवार, 21 जुलाई 2019

क्षेत्र में अपराध,अवैध-व्यापार नहीं चलेगा

प्रतापगढ़। थानाध्यक्ष महेशगंज डीएन सिंह ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि थाना क्षेत्र में कहीं भी, कोई भी अवैध कार्य नहीं होना चाहिए। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अभियान चला कर ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। थाना क्षेत्र में अवैध गांजा, नकली शराब की बिक्री किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसी शिकायतें मिली तो संबंधित क्षेत्र (बीट) के पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस का इकबाल कायम रहना चाहिए। अपराधियों के मन में पुलिस का भय रहेगा तो अपराध अपने आप ही कम हो जाएंगे। थानाध्यक्ष महेशगंज डी एन सिंह की छवि एक ईमान, कर्मठ और तेजतर्रार पुलिस अफसर की रही है। वे जहाँ भी तैनात रहे वहां अवैध कारोबारी व अपराधी भूमिगत हो गए। उन्होंने अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में सफलता पाई। महेशगंज थाना क्षेत्र के नागरिकों को भी आशा है कि नए थानाध्यक्ष क्षेत्र में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से क्षेत्र को अपराधमुक्त करने में सफल होंगे। उन्हें क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग मिलेगा।
रुपेन्द्र शुक्ला 


एंटी रोमियो पर एसएसपी सक्‍त:गोरखपुर

गोरखपुर। एंटी रोमियो प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने बैठक कर कहा कि सभी एंटी रोमियो प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ करें! कोई भी मंचला किसी भी लड़की या महिला को परेशान न करें ! यदि कहीं ऐसा हो रहा है ,उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करें ! एसएसपी ने बताया कि गोरखपुर का एंटी रोमियो दस्ता प्रदेश में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है! हम कोशिश करेंगे कि इसको और थोड़ा बेहतर कार्य करने की जरूरत है! बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा एंटी रोमियो जिला प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह के साथ-साथ जनपद के सभी थानों के तैनात एंटी रोमियो प्रभारी रहे मौजूद!


शादी-शुदा,चार-बहन,किया लिंग परिवर्तन

शादी शुदा राजेश बन गया सोनिया, चार बहनों में अकेला भी था राजेश


गोरखपुर ! आज के आधुनिक युग में भी लिंग परिवर्तन की बात सुनकर लोग हैरत में आ जाते हैं। वह भी तब जब कोई चार बहनों में कोई इकलौता भाई हो। रेलवे में सर्विस करने वाले राजेश ने शादी के बाद तलाक लेकर लिंग परिवर्तन करा लिया। अब वह अपनी पहचान को लेकर रेलवे अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। रेलवे के इतिहास में लिंग परिवर्तन का यह पहला मामला है। यही वजह है कि अधिकारियों को भी इस मामले में निर्णय लेने में देरी हो रही है।


पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक कार्यालय में अनोखा मामला सामने आया है। चार बहनों के बीच इकलौता भाई लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया। इज्जत नगर मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड वन पर तैनात कर्मचारी राजेश ने सरकारी अभिलेखों में अपना नाम और लिंग बदलवाने के लिए आवेदन कर दिया है। रेलवे के अफसर अब किताबों में लिंग परिवर्तन से संबंधित नियमों को खंगाल रहे हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तैनात राजेश पांडे तकनीकी ग्रेड 1 पर तैनात हैं। पिता और बड़े भाई की मौत के बाद अनुकंपा पर 19 मार्च 2003 को नौकरी मिली थी। परिवार में चार बहनें और मां हैं। साल 2017 में राजेश ने लिंग परिवर्तन कराकर अपना नाम सोनिया पांडे रख लिया। राजेश उर्फ सोनिया ने सबसे पहले मुख्य कारखाना कार्मिक प्रबंधक इज्जत नगर के समक्ष नाम और लिंग बदलने का आवेदन किया। रेलवे अधिकारियों के सामने जब मामला आया, तो वे चौंक गए। रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पुरुष ने लिंग परिवर्तन किया और महिला का नाम रखकर सर्विस रिकार्ड में नाम बदलने का आवेदन कर दिया है। यही वजह है कि अधिकारियों को निर्णय लेने में देरी हो रही है।


राजेश से सोनिया बने कर्मचारी ने बताया कि लिंग परिवर्तन का विचार जब परिवार के सदस्यों को बताया तो वह नाराज हो गए। मां और बहन ने रूठ गईं। कोई दूसरा रास्ता न दिखा तो उसने लिंग परिवर्तन करा लिया। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो गया। मां और बहनें भी मान गईं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पुरुष पहचान पत्र और स्त्री का चेहरा होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य जगहों पर भी पहचान को लेकर वे परेशानी में पड़ जाते हैं। यही वजह है कि सर्विस रिकॉर्ड में नाम बदलने का आवेदन उन्होंने किया है।


राजेश उर्फ सोनिया ने बताया कि परिवार में बेटे के तौर पर जन्म लिया। किशोरावस्था के दौरान शरीर में कुछ अस्वाभाविक परिवर्तन हुए। तन पुरुष जैसा था और मन में महिलाओं जैसे ख्याल आने लगे। परिवार के लोगों ने उनकी शादी करा दी। उन्होंने अपने जीवन साथी को मन में आ रहे ख्याल के बारे में बताया। इसके बाद दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद किसी दोस्त ने सर्जरी कराकर लिंग बदलवाने की सलाह दी। साल 2017 में उन्होंने सर्जरी कराकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और राजेश से सोनिया पांडेय बन गए।


राजेश उर्फ सोनिया ने इज्जत नगर के मुख्य कारखाना कार्मिक प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों के यहां लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन किया था। लेकिन वहां के अधिकारियों ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।


87 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया निरस्‍त

आरटीओ ने 87 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया निरस्त


अलीगढ़ ! परिवहन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार है।जल्द ही डीएम की अनुमति के बाद स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। आरटीओ कृष्णदत्त गौर ने बताया कि उनके यहां 831 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन है।जांच में पता चला कि 113 वाहनों की फिटनेस तक खत्म हो चुकी है। जून में स्कूल खोलने से पहले सभी वाहन स्वामियों को फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी किया गया।नोटिस जारी होने के बाद 26 ने अपने वाहनों की फिटनेस करा ली,लेकिन 87 वाहन मालिक ऐसे थे जिन्होंने फिटनेस नहीं कराई।इसी को आधार बनाते हुए सभी के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए हैं।इसके बाद भी यदि यह वाहन सड़क पर चलते हुए मिलते हैं तो उनके मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी।


वेस्टइंडीज के लिए,इंडिया मे 4 नए चेहरे

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नवदीप, राहुल चार नए चेहरे


नई दिल्ली ! वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।


टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा।


टी20 टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी!


राजकीय विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार

 


विकासखंड रिसिया में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मे रुपए का बोलबाला


बहराइच ! राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया मोड़ बभनी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा अध्यापक रजनी पाठक ने छात्र का प्रवेश के लिए अभिभावक से मोटी रकम लेकर गोपनीय रखने की बहुत कोशिशें की मगर स्कूल प्रशासन के सभी अध्यापकों में चर्चा का विषय बन गया! वहीं दूसरे छात्र का एडमिशन होना था,मगर अरुण कुमार मिश्रा रजनी पाठक ने मोटी रकम लेकर दूसरे छात्र का एडमिशन कर लिया गया! जब इस मामले की भनक जिला समाज कल्याण अधिकारी को लगी !जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर स्वयं जांच किया! यह पता चला कि प्रधानाचार्य और रजनी पाठक ने जो बच्चे का एडमिशन होना था! उसका ना करके दूसरे बच्चे के अभिभावक से मोटी रकम लेकर परवेश लिया गया है! जिला समाज कल्याण अधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा अध्यापक रजनी पाठक पर कार्रवाई करने की बात कही गई है! देखना यह है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी क्या प्रधानाचार्य वा अध्यापक पर कार्रवाई करेंगे या नहीं!


रमेश कुमार गुप्ता


निगमबोध घाट पर होगा अंतिम-संस्कार

आज निगम बोध घाट पर होगा शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार


नई दिल्ली ! तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और गांधी परिवार के वफादारों में शुमार शीला दीक्षित अब इस दुनिया में नहीं हैं। शनिवार को एस्कॉर्ट अस्पताल में उनका निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर आई, दिल्ली में शोक की लहर दौड़ गई। दिल्ली वाले अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'मॉडर्न दिल्ली की मां' कहकर श्रद्धांजलि दे रहे है। जिनका बचपन दिल्ली में बीता, वे राजधानी में हरियाली बढ़ाने का श्रेय शीला दीक्षित को दे रहे हैं। वह भले ही कांग्रेस पार्टी की नेता थीं पर उन्हें हर पार्टी के लोग सम्मान देते थे। शीला को यादकर बीजेपी के सांसद और दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा, 'वह हमेशा मां की तरह मेरा वेलकम करती थीं। दिल्ली हमेशा उन्हें मिस करेगी।'


शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर रविवार सुबह 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शीला दीक्षित के निधन के बाद जहां एक ओर राजनीतिक खेमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं कुछ लोगों की जुबान पर एक सवाल भी है। सवाल यह कि आखिर अब दिल्ली कांग्रेस का मुखिया कौन होगा।


बंधक बनाकर महिला वकील से दुष्कर्म

महिला वकील को बंधक बनाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म


बंधक बनाकर महिला वकील को दी यातनाएं,नशीली गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म की भी कोशिश,धूमनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को भेजा जेल


प्रयागराज। धूमनगंज में रहने वाली महिला अधिवक्ता से उसके ही पति ने दरिंदगी की। बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। नशे की गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म भी करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


नेहरू पार्क इलाके में रहने वाली 36 वर्षीय महिला अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि इसी साल मार्च में मैरिज ब्यूरो के माध्यम से उनकी शादी डॉ. ओमप्रकाश से हुई। आरोप है कि शादी के बाद पति उसे अपने घर न ले जाकर अलग-अलग होटलों में रखता रहा। फिर कहने लगा कि वह उसके ही घर रहेगा। जिसके बाद मजबूरी मेें वह पति के साथ वापस अपने घर पर आकर रहने लगीं। आरोप है कि पति खाने में नशीली गोलियां मिलाकर उनके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश करता। विरोध पर मारता-पीटता और बिजली के झटके देता। यही नहीं घर में बंधक बनाकर मोबाइल भी कब्जे में ले लिया। नगदी, जेवर भी गायब कर दिए। 18 जुलाई को किसी तरह मौका पाकर फोन से उसने अपनी सहेली के भाई को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के सहयोग से उन्हें मुक्त कराया गया। आरोप यह भी है कि मकान व संपत्ति हड़पने की नीयत से ही आरोपी ने धोखा देकर उनके संग शादी की। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म, चोरी समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


शादी में खाना किया बर्बाद,लगेगा जुर्माना

शादी में बर्बाद किया खाना तो सरकार लगाएगी लाखों का जुर्माना!


नई दिल्ली ! अब शादी के बाद खाना किया बर्बाद तो अब आप पर लगेगा भारी जुर्माना। खाना बर्बाद करने वाले होटल, रेस्तरां और शादीघरों पर अब जल्द पांच लाख रुपये तक जुर्माना लगेगा। एफएसएसएआई ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट को मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजा जाएगा।


होटल, रेस्तरां से लेकर शादी-ब्याह में खाने की बर्बादी आम है। अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं होता कि बचे हुए खाने को कहां और कैसे इस्तेमाल करना है। हैरानी वाली बात यह है कि खाने की इस बर्बादी को रोकने के लिए कोई पहल करना चाहता है। इसलिए अब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) बचे हुए खाने के इस्तेमाल को लेकर एक रूल आने वाला है।


कई गैर सरकारी संगठन होटल-रेस्तरां और शादीघरों से बचा हुआ खाना लेकर गरीबों में बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई मानक नहीं है। नए ड्राफ्ट में इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया गया है।


पूर्व दिल्‍ली बीजेपी अध्यक्ष मांगेराम का निधन

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम का निधन


नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का आज निधन हो गया, उन्होंने अंतिम सांस अस्पताल में ली। मांगे राम गर्ग 2003 में विधानसभा में चुनकर पहुंचे थे, पेशे से वह हलवाई थे। पिछले काफी दिनों से मांगे राम गर्ग बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा– श्री मांगे राम गर्ग जी का दिल्ली से गहरा नाता था, उन्होंने जीवन भर यहां के लोगों की निस्वार्थ सेवा की। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने में अहम योगदान दिया. उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।


गौरतलब है कि दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में मांगेराम का इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, जो कि अशोक विहार फेज 2 में स्थित है।


यहां पर 11.30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहां तमाम भाजपा नेता और अन्य राजनीतिक दल के नेता पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। मांगे राम गर्ग ने अपने शरीर को दान देने का संकल्प लिया था, लिहाजा उनका शव 1 बजे अस्पताल को दान दे दिया जाएगा।


ब्लॉक प्रमुख,सांसद को मंत्री ने दिया आश्वासन

उन्नाव ! ब्लाक प्रमुख ने सांसद के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का सौपा ज्ञापन! मंत्री ने दिया समस्या निराकरण का आश्वासन।


नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने सांसद साक्षी महाराज के साथ दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने विकास खण्ड के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 कानपुर-लखनऊ से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता कर ग्रामपंचायत मखदूम पुर (अमरेथा) की ग्राम समाज की भूमि पर विस्तारीकरण करके अधिग्रहित की गई भूमि पर संचालित हो रहे टोलप्लाज़ा सेअधिग्रहण के चलते हुई करोड़ो रूपये की क्षतिपूर्ति ग्राम पंचायत विकास निधि में दिलाए जाने एवं ग्रामपंचायत के निवासियों को मुफ्त एवं क्षेत्रवासियों के साथ साथ जनपदवासियों को उन्नाव रजिस्ट्रेशन की यूपी35 की गाड़ियों को टोल टैक्स रियायत रखने तथा ग्राम सोहरामऊ के पास राजमार्ग के किनारे अधूरे पड़े नाले से जलभराव के चलते क्षेत्र के लोगो को हो रही समस्या एवं प्रत्येक चौराहे पर एलईडी हाई मार्क्स या सोलर लाइट स्थापित कराए जाने की मांग की,टोल कंपनी द्वारा सीएसआर दायित्वों के तहत क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास में सहयोग न करने की बात संज्ञान में लाकर किसी भी दायित्वों का निर्वहन न करने एवं सड़क किनारे के सभी गांवों में जलभराव हेतु नाला निर्माण को पूरा कराए सम्बन्धी मांगपत्र सौपा! सांसद साक्षी महाराज जी के साथ गोरखपुर सांसद रवि किशन जी एवं आगरा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह के समस्याओं को बल देते हुए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं बोतल परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को अवगत कराया ,भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद साक्षी महाराज एवं ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह को उनकी समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया!


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...