रविवार, 21 जुलाई 2019

शादी-शुदा,चार-बहन,किया लिंग परिवर्तन

शादी शुदा राजेश बन गया सोनिया, चार बहनों में अकेला भी था राजेश


गोरखपुर ! आज के आधुनिक युग में भी लिंग परिवर्तन की बात सुनकर लोग हैरत में आ जाते हैं। वह भी तब जब कोई चार बहनों में कोई इकलौता भाई हो। रेलवे में सर्विस करने वाले राजेश ने शादी के बाद तलाक लेकर लिंग परिवर्तन करा लिया। अब वह अपनी पहचान को लेकर रेलवे अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। रेलवे के इतिहास में लिंग परिवर्तन का यह पहला मामला है। यही वजह है कि अधिकारियों को भी इस मामले में निर्णय लेने में देरी हो रही है।


पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक कार्यालय में अनोखा मामला सामने आया है। चार बहनों के बीच इकलौता भाई लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया। इज्जत नगर मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड वन पर तैनात कर्मचारी राजेश ने सरकारी अभिलेखों में अपना नाम और लिंग बदलवाने के लिए आवेदन कर दिया है। रेलवे के अफसर अब किताबों में लिंग परिवर्तन से संबंधित नियमों को खंगाल रहे हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तैनात राजेश पांडे तकनीकी ग्रेड 1 पर तैनात हैं। पिता और बड़े भाई की मौत के बाद अनुकंपा पर 19 मार्च 2003 को नौकरी मिली थी। परिवार में चार बहनें और मां हैं। साल 2017 में राजेश ने लिंग परिवर्तन कराकर अपना नाम सोनिया पांडे रख लिया। राजेश उर्फ सोनिया ने सबसे पहले मुख्य कारखाना कार्मिक प्रबंधक इज्जत नगर के समक्ष नाम और लिंग बदलने का आवेदन किया। रेलवे अधिकारियों के सामने जब मामला आया, तो वे चौंक गए। रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पुरुष ने लिंग परिवर्तन किया और महिला का नाम रखकर सर्विस रिकार्ड में नाम बदलने का आवेदन कर दिया है। यही वजह है कि अधिकारियों को निर्णय लेने में देरी हो रही है।


राजेश से सोनिया बने कर्मचारी ने बताया कि लिंग परिवर्तन का विचार जब परिवार के सदस्यों को बताया तो वह नाराज हो गए। मां और बहन ने रूठ गईं। कोई दूसरा रास्ता न दिखा तो उसने लिंग परिवर्तन करा लिया। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो गया। मां और बहनें भी मान गईं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पुरुष पहचान पत्र और स्त्री का चेहरा होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य जगहों पर भी पहचान को लेकर वे परेशानी में पड़ जाते हैं। यही वजह है कि सर्विस रिकॉर्ड में नाम बदलने का आवेदन उन्होंने किया है।


राजेश उर्फ सोनिया ने बताया कि परिवार में बेटे के तौर पर जन्म लिया। किशोरावस्था के दौरान शरीर में कुछ अस्वाभाविक परिवर्तन हुए। तन पुरुष जैसा था और मन में महिलाओं जैसे ख्याल आने लगे। परिवार के लोगों ने उनकी शादी करा दी। उन्होंने अपने जीवन साथी को मन में आ रहे ख्याल के बारे में बताया। इसके बाद दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद किसी दोस्त ने सर्जरी कराकर लिंग बदलवाने की सलाह दी। साल 2017 में उन्होंने सर्जरी कराकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और राजेश से सोनिया पांडेय बन गए।


राजेश उर्फ सोनिया ने इज्जत नगर के मुख्य कारखाना कार्मिक प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों के यहां लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन किया था। लेकिन वहां के अधिकारियों ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...