रविवार, 21 जुलाई 2019

क्षेत्र में अपराध,अवैध-व्यापार नहीं चलेगा

प्रतापगढ़। थानाध्यक्ष महेशगंज डीएन सिंह ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि थाना क्षेत्र में कहीं भी, कोई भी अवैध कार्य नहीं होना चाहिए। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अभियान चला कर ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। थाना क्षेत्र में अवैध गांजा, नकली शराब की बिक्री किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसी शिकायतें मिली तो संबंधित क्षेत्र (बीट) के पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस का इकबाल कायम रहना चाहिए। अपराधियों के मन में पुलिस का भय रहेगा तो अपराध अपने आप ही कम हो जाएंगे। थानाध्यक्ष महेशगंज डी एन सिंह की छवि एक ईमान, कर्मठ और तेजतर्रार पुलिस अफसर की रही है। वे जहाँ भी तैनात रहे वहां अवैध कारोबारी व अपराधी भूमिगत हो गए। उन्होंने अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में सफलता पाई। महेशगंज थाना क्षेत्र के नागरिकों को भी आशा है कि नए थानाध्यक्ष क्षेत्र में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से क्षेत्र को अपराधमुक्त करने में सफल होंगे। उन्हें क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग मिलेगा।
रुपेन्द्र शुक्ला 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...