रविवार, 23 जून 2019

भारत सुंदर,समर्थ-समृद्ध बने:धनखड़

मोदी का सपना भारत दुनिया में सुंदर, सक्षम, समर्थ, सशक्त, समृद्घ बनकर उभरे : कृषि मंत्री


सार्थक बदलाव के लिए पीएम मोदी के साथ कदम बढ़ाने का लें सकंल्प बोले औम प्रकाश धनखड़


कृषि मंत्री मौजूदगी में प्रमोद के साथ सैकड़ों युवा हुए भाजपा में शामिल


 झज्जर ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत दुनिया में सबसे सुंदर, सक्षम, समर्थ, सशक्त और समृद्घ राष्ट्र बनकर उभरे। इसके लिए जरूरी है 130 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना जैसे कार्यक्रमों में प्रभावी ढंग से भागीदार बने और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अंतोदय की भावना से पहुंचाए। पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती देते हुए सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए सबका विश्वास और राष्ट्र निर्माण में सभी से सहयोग का आहवान किया है। राष्टहित में प्रत्येक नागरिक दायित्व बनता है कि मां भारती को सुंदर व समृद्घ बनाने के लिए पीएम मोदी के साथ चलने का संकल्प लेते हुए कदम से कदम मिलाकर पीएम के साथ आगे बढ़ें।


 


वोट की राजनीति से पहले सामाजिक सरोकार
कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने कच्चा बेरी रोड स्थित मंगलम वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हमें ग्रास रूट लेवल से ही समाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में पूरी सक्रियता के साथ भागीदारी निभानी होगी। देश से निरक्षता को दूर करना, पर्यावरण संरंक्षण को बढ़ावा देना, बेटियों को बचाना व शिक्षित करना, पोलियो मुक्त अभियान की तर्ज पर दूसरी बिमारियों से छुटकारा पाना, लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देते हुए सामूहिक कार्र्याे को सामूहित हित में और सामूहिक जिम्मेदारी के साथ करना। मोदी व मनोहर सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं व सामाजिक सराकारों वाले कार्यक्रमों को जन-जन तक पंहुचाना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर सरकार वोट के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि देश की मजबूती के लिए समाजिक सराकारों वाले कार्यों को प्राथमिकता देती है। देश की आजादी के बाद यह बदलाव पीएम मोदी ने 2014 से शुरू किया है। इसके बेहतर परिणाम मिले हैं,अब लोटा लेकर सुबह बाहर नहीं जाना पड़ता। पीएम हरियाणा आकर लोगों से बेटी बचाने की झोली फैलाकर भीख मांगता है। यह सामाजिक सरोकारों से जड़ी सरकार है।


झज्जर की ठाडी भागीदारी का आहवान
कृषि मंत्री ने प्रमोद को समर्थकों सहित पार्टी में शामिल करवाते हुए कहा कि आपने मोदी व मनोहर सरकार की नीतियों में आस्था प्रकट की है। आज आपने कमल को अपना लिया है। देश व प्रदेश की जनता ने कमल खिलाकर पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया, इसके लिए सभी का अभिनंदन। केंद्र के बाद अब प्रदेश की बारी है झज्जर को अब चौधर नहीं,सरकार में ठाडी भागीदारी की जरूरत है। जिला की चारों विधान सभा सीटें जीतकर सरकार में ठाडी भागीदारी सुनिश्वित करने का सही समय है। क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद,चौधरवाद, परिवारवाद का जमाना चला गया है। अब एक ही नारा है सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास और झज्जर की चारों सीटों पर कमल खिलाना।


गरीबी के नहीं , समृद्घि के सपने लें
कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि अब मोदी की सरकार है गरीबी के सपने पालने का समय नहीं, समृद्घि के सपने लेने का समय है। किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुणा करने का समय है,सभी को छत मुहैया करवाने का समय है, घर ढूंढ-ढूंढकर एलपीजी सिलेंडर पंहुचाने का समय है ताकि किसी मां को रसोई घर में खाना बनाते आंसू न बहाने पड़े। राष्टï्र की समृद्घि के लिए पीएम मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढने का समय है।
कृषि मंत्री ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में यादव महासभा के प्रधान महीपाल यादव, अनिल मातनहेल,सुनीता चौहान, शिक्षाविद टीनू फौगाट, मनीष नंबरदार, बिजेंद्र मांडौठी, अनिल शाहपुर, सतपाल मांडौठी,भाजपा युवा के पूर्व प्रधान अजीत तुंबाहेड़ी, मंडल प्रधान महेंद्र यादव सहित विभिन्न गांवों से पंहुचे सरपंच व पंच प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। प्रशासन की ओर तहसीलदार मुखतार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: शनिवार को कच्चा बेरी रोड स्थित आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़।
----------------
गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में पंहुचे कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़


साधु संतों से लिया आशीर्वाद, जटवाड़ा स्थित दादा घनसोली मंदिर भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण


धर्म हमें जीवन को संतुलित ढंग से जीने की सीख देता है, इसलिए प्राचीन समय से हमें सिखाया जाता है कि धर्म की जड़ हरी होती है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में साधु-संतों का आर्शीवाद लेते हुए ये उद्ïगार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साधु संतों ने समाज को हमेशा सद्ïमार्ग पर चलने की सीख दी है। मनुष्य को बुरी आदतों व समाजिक कुरीतियों को दूर करने का आहवान संत समाज ने किया है। सदियों से संत समाज में हमारी गहरी आस्था रही है। कृषि मंत्री ने इस उपरांत बादली विधान सभा क्षेत्र के एक अन्य गांव जटवाड़ा में स्थित दादा घनसोली मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत की।
कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि पवित्र धाम हमारी समृद्घ संस्कृति और धार्मिक आस्था के प्रतीक है। हमारी प्राचीन काल से ही मान्यता रही है कि गांव में पवित्र धाम हमारे अंदर अच्छा कार्य करने की प्रेरणा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य के मन में भय जीवन में सावधान रहने की सीख देता है, लेकिन मन में स्थायी भय होने पर जीवन में नुकसान कर देता है। हमारे पवित्र धाम हमारे मन में स्थायी भय की स्थिति नहीं बनने देते। जीवन में सकारात्मकता पैदा करते हैं, अच्छा कार्य करने की सोच पैदा करते हैं, दान और पुण्य के कार्य करने की भावना पैदा करते हैं। योगी आकाश नाथ मंदिर और दादा घनसोली मंदिर के प्रति हमारी आस्था और विश्वास ही विशेष कारण है कि आज मंदिर में हजारों लोगों ने एक साथ भंडारे में पंहुचकर प्रसाद ग्रहण किया। समाज की छत्तीस बिरादरी ने एक साथ मिलकर इतने बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया। इसलिए हम कह सकते हैं कि पवित्र धाम हमारा सामाजिक ताना-बाना भी मजबूत रखते हैं।
कृषि मंत्री ने गुभाना माजरी स्थित योगी बाबा नाथ मंदिर और जटवाड़ा स्थित दादा घनसोली मंदिर में पूजा अर्चना की और साधु बाबाओं से आशीर्वाद लिया। कृषि मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की। इस दौरान एसडीएम बादली जगनिवास, तहसीलदार मुखतार सिंह, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश कुमार, गुभाना, बुपनिया, माजरी, बादली सहित आस-पास के गांवों से पंहुचे सैकड़ो गणमान्य लोगों व श्रद्घालुओं ने बाबा योगी नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में उपस्थित रहे।
गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में आयोजित भंडारे में पंहुचे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़।
गुभाना माजरी स्थित बाबा योगी आकाश नाथ मंदिर में बाबा से आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़।


विधायक-सांसद ने सुनी जन समस्याएं

 हापुड़ ! सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपने शास्त्रीनगर मीनाक्षी रोड़ स्थित आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना! जिला कार्यालय पर माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल  एवं सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया !लोगों ने फूलों एवं माला पहनाकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं सदर विधायक विजयपाल आढ़ती का जोरदार स्वागत किया ! सदर विधायक विजयपाल आढ़ती परिवहन विभाग हापुड द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए ! बाईक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर गोयल, नगर अध्यक्ष मूलचन्द त्यागी, नितिन पाराशर (सभासद), जिला मंत्री अमरजीत, चन्द्रप्रकाश, राहुल चौधरी, विजय खरे, महावीर सिंह त्यागी, अजय भास्कर, सरदार पाली सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें!


बालिका लैंगिक मामले में 20 साल सजा


बालिकाओ के लैगिंक मामलों में अदालत
का कडा़ रुख दो को 20-20साल की सजा

रायगढ़ ! पाक्सो एक्ट के एक महत्वपूर्ण मामले में अदालत ने आज दो लोगों को बीस बीस साल कैद के साथ अर्थदंड की सजा सुनायी खरसिया बोतल्दा के रहने वाले रुपलाल यादव व दिलेश निषाद ने 21जनवरी 18 को अपनी सहेली के घर से वापस आते समय अनुसू्चित जाति की बालिका के साथ यह दुष्कर्म किया था रुपलाल बालिका का मुंह दबा कर उसे गांव के अशोक सारथी के घर के पीछे स्थित शौचालय के पास ले गया था जहां उसके कपडे़ उतार कर दोनों ने बारी बारी से उसके साथ गैंग रेप किया बलात्कार के बाद दोनों बालिका को उसी अवस्था में छोड़कर भाग गये बालिका किसी तरह अपने घर आयी और किसी कुछ बतायें बिना चुपचाप सो गयी उसकी मां ने खाने के लिये उसे उठाया तो उसने खाना खाने से इंकार कर दिया मां के बार बार पुछने पर उसने घटना की जानकारी दी तो उसके पिता ने तीन दिन बाद 24 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर दोनों अभियुक्तो पर भा.द.स की धारा 376 डी ,पाक्सो एक्ट व अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(v)के तहत अपराध दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता ने दोष सिध्द पाया और दोनो अरोपियों को बीस बीस साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया इसके साथ ही बालिका को क्षतिपूर्ति के बतौर बीस लाख की राशी सरकार व्दारा तीन माह के अंदर दिये जाने के आदेश दिये मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
रमेश 


शाकिर बने जमीअतुल अंसार के अध्यक्ष

सूफी शाकिर अंसारी बने जमीअतुल अंसार के अध्यक्ष


 


अमरोहा ! मोहल्ला बसावन गंज के निवासी दीनदार मौलाना सूफी शाकिरअंसारी को सर्वसम्मति से जमीअतुल अंसार का अध्यक्ष कार्यवाहक चुना गया हैl जिससे अंसारी बिरादरी शहर के लोगों और दिगर लोगों में खुशी है इस मौके पर सभी ने शाकिर अंसारी को तहे दिल से मुबारकबाद दी है lऔर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है 1 सूफी शाकिर अंसारी दिन दार सच्चे नेक इंसान हैl सालों से जमात से जुड़े हैं दीन की दावत दुनिया में देते हैंl इस मौके पर मतलूब सुभानी एडवोकेट सभासद नूर फैजी नवाब, टीटू परवेज अंसारी, मुकीम अंसारी, नवाब जहीर उद्दीन , अंसारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थेl पूर्व पालिका चेयरमैन इकरार अंसारी उनके दोस्तों साथियों ने इस मौके पर शाकिर अंसारी को मुबारकबाद दी हैl
 मशकुरअमरोही


बढ़ रहीअवैध मदरसों की तादात

 सहारनपुर ! जनपद में बढ़ती जा रही है अवैध मदरसों की तादाद व कुछ मदरसा संचालक मदरसे को गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन करा कर वह कुछ मदरसा संचालक गलत मदरसा दिखाकर, वह यतीम बच्चों का हवाला देकर !भारत सरकार व राज्य सरकार को प्रत्येक साल लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं ! जिसमें मदरसे संचालक मदरसा निर्माण व यतीम बच्चों के शिक्षा प्रदान कराने व पालन पोषण हेतु चंदा इकट्ठा करने के लिए जिन द्वारा जगह जगह पर अपने सफीर छोड़े हुए हैं! अनेकों मदरसा संचालक सफेदपोश दाढ़ी की आड़ में अवैध रूप से धन संचय कर रहे हैं ! जिलाधिकारी सहारनपुर ऐसे लोगों के विरुद्ध ले संज्ञान जिनकी वजह से धर्म वह मुस्लिम समाज को कई मामलों में शक की नजर से देखा जा रहा है !यह कारोबार उ0प्र0 जिला सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र में ज्यादातर फल-फूल रहा है!
रिपोर्ट =हाकिम अली


रेप पीड़ित लगा रही थाने के चक्कर

जहां माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही एक बेटी सवाई न्याय पाने वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है


सहारनपुर ! थाना क्षेत्र कुतुब शेर के अंतर्गत बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पर दबंगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बार-बार बनाया जा रहा है! दबंगों द्वारा पीड़िता की 4 साल की बच्ची को दिया गया था! जानलेवा प्रदाता कुतुबशेर पुलिस बनी है मौन पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए!  थाना कुतुबशेर 62 फुटा रोड मो0 हबीब कॉलोनी निवासी शबनम पत्नी सलीम अहमद के साथ बीते दिनों पहले उसके जेठ आबिद द्वारा पीड़िता अनुसार बलात्कार किया गया था !जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर 376 आईपीसी का मुकदमा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर में पंजीकृत हुआ! जिसके फैसले हेतु पीड़िता शबनम पर लगातार दबाव बनाया जा ! दबंग जेठ आबिद व आबिद की पत्नी नूरजहां निवासी दतौली सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली व आबिद का साला अकलदिन निवासी गांव मंडोली जिला यमुनानगर हरियाणा व आबिद का साडू मोहम्मद अली निवासी पटहेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर पीडि़ता के घर आधमके पीड़िता शबनम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे तो पीड़िता शबनम ने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया! पीड़िता की जेठानी नूरजहां आग बबूला होकर गली की तरफ निकल गई!
पीड़िता द्वारा थाना कुतुबशेर में दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार पीड़िता की जेठानी नूरजहां पीड़िता की बच्ची को एक घर में बुलाकर ले गई! जहां पर उसके मुंह में कुछ डालने लगी बच्ची ने शोर मचाया तो पीड़िता शबनम मौके पर पहुंच गई !पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाया तो पीड़िता के साथ पीड़िता की जेठानी नूरजहां वह पीड़िता का जेड आबिद वह आबिद का साला अकल दिन वह आबिद का साडू मोहम्मद अली दो और व्यक्ति पीड़िता को बड़ी ही बहरे में से पीटने लगे पीड़िता बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाना कुतुब शेर पहुंची! देखते ही देखते पीडि़ता की 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई !जो कि 72 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच झूलती रही!अब पीडि़ता शबनम न्याय पाने के लिए थाना कुतुब शेर के लगातार चक्कर लगा रही है!


हकीम अली


शनिवार, 22 जून 2019

जी-20 में समिट में जाएंगे मोदी

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे पीएम मोदी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका जाएंगे। जी-20 समिट 27 से 29 जून तक चलेगा। पीएम मोदी के समिट में हिस्सा लेने की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। सुरेश प्रभु जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे।


गौरतलब है कि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 के सदस्य हैं।


नीति आयोग के केंद्र,रोजगार-निर्यात

बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, रोजगार निर्यात पर चर्चा


 नई दिल्ली ! आम बजट-2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 40 अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की। इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया था। इस मीटिंग का एजेंडा था "इकोनॉमिक पालिसी- द रोड अहेड। बैठक में शामिल अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट ने 5 अहम मुद्दों पर अपनी राय से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया।


इन बिन्दुओं में मैक्रो इकोनॉमी और रोजगार, कृषि और जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल था। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर अलग अलग नजरिया पेश करने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया। विशेषज्ञों ने रोजगार, निर्यात और कृषि सेक्टर की समस्याओं के मद्देनजर पीएम को अहम सुझाव पेश किया।


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला बजट पेश करने वाली हैं, इस लिहाज से पीएम नरेंद्र मोदी की ये मीटिंग काफी अहम हैं। अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम की मीटिंग का असर बजट में देखने को मिल सकता है। बता दें कि शनिवार को ही हलवा सेरेमनी के साथ बजट प्रिंटिंग की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।


नई पेंशन योजना, ₹3000 महीना

मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, हर महीने 3000 रुपये पाने के लिए ऐसे करें अप्‍लाई


 नई दिल्ली ! मोदी सरकार ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की योजना बनाई है। इसकी पुष्टि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्‍यसभा में की। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सदस्‍य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए 1 पेंशन योजना को मंजूरी दी है।


इसमें कुछ शर्तें होंगी। इस योजना का मकसद ऐसे किसानों को बुढ़ापे में 1 न्यूनतम सहारा देना है, जो कोई खास बचत करने की स्थिति में नहीं होते। यह योजना उनकी आजीविका का साधन खत्म होने की स्थिति में उनकी मदद करेगी। इस योजना के तहत पात्र किसानों के 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की न्यूनतम निश्चित पेंशन देने का प्रावधान है।


यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु तक प्रवेश किया जा सकता है। लाभार्थी जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित पेंशन फंड की सदस्यता लेकर योजना के सदस्य बनने का विकल्प चुन सकते हैं।


जन समस्याओं पर नहीं ध्यान केंद्रित

राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ तहसील से
संवाददाता-योगेन्द्र द्विवेदी 


 अलवर,गोविंदगढ़ ! कस्बे के समवर्ती गांव रामबास में चमत्कारी हनुमान जी मंदिर एवं ग्राम रामबास के शमशान के मुख्य मार्ग पर स्थित तालाब पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कचरा डालने से कूड़े के ढेर लग गए हैं !  जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत रामबास व तहसीलदार गोविन्दगढ़ को की जा चुकी है!


तालाब के समीप निवास करने वाले मोहल्ले वासियों ने तहसीलदार हेमेंद्र गोयल जी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए आग्रह 4 जून को ज्ञापन देकर किया था! लेकिन जिस पर प्रशासन ने अभी तक इस समस्या को हटाने तो दूर इसे मौके पर जाकर देखना भी जरूरी नही समझा जिससे कूड़ा डालने वाले लोगो के हौसले बुलंद हो रहे है मोहल्ले वासियो के अनुसार कचरा तालाब में जाने से दुर्गंध उठ रही है! ओर पानी पशुओं के पीने योग्य नहीं रह पा रहा है और इससे मच्छर व बीमारियों के उत्पन्न होने का संकट गहराता जा रहा है! लोगों का कहना है, कि रात्रि के समय दुर्गंध के कारण आसपास के घर में रहने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है!


एयरपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी एक्टिव

 जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह का तूफानी दौरा।


 गौतमबुध नगर ! तीन ग्रामों में पहुंचकर स्थानीय किसानों से किया वार्तालाप। सुनी समस्याएं। सभी प्रभावित किसानों के द्वारा जिला प्रशासन के कार्यों की, की गई भूरी भूरी प्रशंसा। जिलाधिकारी बीएन सिंह जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि प्रभावित किसानों को उनके प्रतिकर का भुगतान आसानी एवं सरलता के साथ उनके बैंक खातों में पारदर्शिता के साथ पहुंच सके। इसके लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज तूफानी दौरा किया गया। उन्होंने ग्राम रन्हेरा, दयानतपुर एवं किशोर पुर में पहुंचकर प्रभावित किसानों से वार्तालाप किया और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। तीनों ग्रामों में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को संबंधित किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रति कर दिलाने के लिए किसानों का भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से खोले गए सभी पांच सुविधा केंद्रों पर किसानों की प्रत्येक समस्या का निवारण प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बहुत ही गंभीरता के साथ किया जा रहा है। सभी किसानों ने बताया कि प्रभावित किसानों को प्रति कर दिलाने के संदर्भ में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह के द्वारा निरंतर रूप से ग्रामों में भ्रमण करते हुए किसानों को सुविधा प्रदान की जा रही है और उनकी समस्याओं का निरंतर रूप से हल करते हुए पारदर्शिता के साथ किसानों को प्रति कर दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर किसानों का आह्वान किया कि 30% किसानों को प्रति कर का भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जा चुका है जिसमें 1000 करोड़ रुपया किसानों के खातों में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रभावित किसानों का अपने तूफानी दौरे के अंतर्गत आह्वान किया कि यदि किसी किसान को अपना प्रति कर प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो वह संबंधित सुविधा केंद्र पर पहुंचकर अपनी समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रभावित किसान की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जा सकता है ताकि उनकी समस्या का निदान कराते हुए तत्काल उन्हें प्रति कर दिलाने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी किसानों का आह्वान किया कि उनकी सुविधा के लिए खोले गए सभी पांच सुविधा सेंटर सभी सीसी कैमरों से लैस किए गए हैं ताकि सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने इस बात को भी दौराहा जिन किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है जिला प्रशासन की ओर से उन्हें निरंतर रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार से जोड़ने तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और सभी किसानों को जिला प्रशासन की ओर से आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार सहयोग प्रदान किया जाएगा। उनके भ्रमण के दौरान जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, तहसीलदार राकेश जयन्त तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


नड्डा से वसुंधरा की मुलाकात, फायदा


क्या जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को कोई राजनीतिक फायदा होगा?
 जयपुर ! दिल्ली में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। राजे ने नड्डा को गुलदस्ता भेंट करते हुए उम्मीद जताई की उनके अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा। दोनों के बीच राजनीतिक मंत्रणा भी हुई। इस मुलाकात के बाद सवाल उठता है कि क्या अब राजे को कोई राजनीतिक लाभ होगा। असल में विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजे को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया था। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के निर्णय के बाद हुआ, लेकिन राजे ने राष्ट्रीय राजनीति में रुचि नहीं दिखाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हैसियत से राजे को राजस्थान से बाहर जो जिम्मेदारियां दी गई उनका निर्वाह भी राजे ने नहीं किया। राजे को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने लोकसभा के चुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी राजे को नहीं दी। उल्टे राजे के विरोधियों को भाजपा में शामिल कर जता दिया कि अब राजस्थान में भाजपा अपने बूते पर चलेगी। कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, हनुमान बेनीवाल ऐसे उदाहरण हैं जो बताते हैं कि राजे के विचारों के विपरीत निर्णय लिए गए हैं। यही वजह रही कि लोकसभा के चुनाव में राजे का अधिकांश समय अपने पुत्र दुष्यंत सिंह के झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में ही व्यतीत हुआ। सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत ने दर्शा दिया कि अब राजस्थान भाजपा की राजनीति में वसुंधरा राजे का पहले जैसा महत्व नहीं है। आने वाले दिनों में राजे की राजनीति में क्या भूमिका होगी, इसको लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब प्रदेश की राजनीति में गजेन्द्र सिंह शेखावत और ओम बिरला जैसे सांसदों का दखल बढ़ गया है। शेखावत को जहां केन्द्रीय मंत्री बनाया गया, वहीं बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। देखना होगा कि कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद राजे भविष्य कैसे निर्धारित होता है।
एस.पी.मित्तल


 


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...