रविवार, 12 मई 2019

बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन

बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन


वाराणसी ! जाने माने भोजपुरी गायक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हीरालाल यादव का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हीरालाल का निधन आज वाराणसी में हुआ, वह काफी लोकप्रिय भोजपुरी गायक थे, उन्हें बिरहा सम्राट कहा जाता था। वह मुख्य रूप से लोकगीत बिरहा गाते थे। हीरालाल यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था।हीरालाल यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे, पिछले कई महीनों से वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरा लाल यादव को फोन करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। आज सुबह करीब 10 बजे हीरालाल यादव ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। हीरालाल यादव की पत्नी श्रीमती श्यामा देवी हैं जिनकी उम्र 86 वर्ष है और वह भी काफी समय से बीमार हैं।हीरालाल यादव को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड से इसी वर्ष जनवरी माह में सम्मानित किया गया था। 2015 में हीरा लाल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में हीरालाल यादव के योगदान की वजह से यश भारती सम्मान से नवाजा था। हीरालाल मूलरूप से वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के बलवरिया के रहने वाले थे, उनका जन्म चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था।universalexpress.page


 


दिल्ली में 16 महिलाएं आजमा रही किस्मत

दिल्ली में 16 महिला प्रत्याशी आजमा रही किस्मत


लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली सभी सीटों पर कुल 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ! जिनमें 16 महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं!इनमें से कुछ तो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं जबकि कुछ महज चर्चा में आने के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हैं! उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं!तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं!
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कुल 26 उम्मीदवार हैं !जिनमें महिला उम्मीदवार के रूप में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की दीप्ति नडेला, प्रिज्म पार्टी की नीरू मोंगिया, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मंजू छिब्बर चुनाव मैदान में हैं!
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी समेत दो महिला उम्मीदवार हैं!. इस क्षेत्र में कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं! दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 27 प्रत्याशियों में दो महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से जय महा भारत पार्टी की सुमन यादव और जन सम्मान पार्टी की सुमेधा बोध चुनाव मैदान में हैं!universalexpress.page


अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना :आयुक्त

अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना:आयुक्त 


अलीगढ़ !बिल्डिंग मैटेरियल रखने से पहले और तोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति। नगर आयुक्त ने मुस्लिम क्षेत्रों में किया निरीक्षण। धोरामफी में व्यवस्थाओं के संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीआरओ से लिया फीडबैक। धोरामफी क्षेत्र में सफाई के विशेष इंतजाम करने की हिदायत। बिना अनुमति सड़क की पटरी पर निर्माण सामग्री रखने पर होगा जुर्माना- नगर आयुक्त। छापेमार कार्यवाही कर जब्त होगी निर्माण सामाग्री-नगर आयुक्त। रमजान पर शहरवासियों को बेहतर नगर निगम जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल जी ने सुबह सुबह महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दोदपुर, मेडिकल रोड सर सैयद नगर, न्यु सर सैयदनगर, निजामी की पुलिया, इकरा पब्लिक स्कूल रोड, धोरामफी, क्वारसी बाईपास, बेगपुर, केल नगर,जीवनगढ़, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रमजान पर नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जी को कई भवन स्वामियों द्वारा भवन की निर्माण सामग्री सड़क पर रखी हुई मिली और कुछ भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन को तोड़ा जा रहा था जो मलवा सड़क व नाली में पड़ा हुआ था। जिस पर नगर आयुक्त जी ने मौके पर ही जमकर भवन स्वामी को फटकार लगाते हुए अधिनस्थओं को ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो बिना अनुमति भवन तोड़ रहे हैं और उसका मलवा सड़क व नाले नाली में डाल रहे हैं। नगर आयुक्त ने ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें नोटिस व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रख कर अतिक्रमण करने वालों को सचेत करते हुए कहा अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर निगम रात में छापेमारी कार्रवाई करते हुए उनके बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त कर लेगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा सीएनडीएस वेस्ट रूल्स के अंतर्गत भवन स्वामी को भवन निर्माण एवं भवन तोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपना निर्माण सामग्री नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही रखें उन्होंने बताया निर्माण सामग्री सड़क पर रखने के कारण जन सामान्य को काफी असुविधा होती है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा जनहित में निर्माण सामाग्री/सीएनडीएस वेस्ट शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कंट्रोल रूम, स्टाफ, व हेल्पलाइन नंबर जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया किसी भी सूरत में शहर के किसी भी हिस्से में बिना नगर निगम की अनुमति के भवन स्वामी अपने भवन को न तो तोड़ेगा और न ही सार्वजनिक सड़क पर निर्माण सामाग्री रखेगा। नगर आयुक्त जी ने यह भी बताया दोदपुर से मेडिकल रोड व केला नगर चौराहे तक जो भवन स्वामी अपने भवन को तोड़ रहे हैं उनके द्वारा मलवा सड़क पर रख दिया गया है उसको स्वयं उठवाले- अन्यथा सरकारी मशीनरी द्वारा भरवा लिया जायेगा।universalexpress.page


असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन?

 असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन ?


सतना ! ओपी तीसरे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज हैं या पं. मोहनलाल तिवारी ? सोशल मीडिया में यह सवाल इन दिनों चर्चा का अच्छा खासा विषय बना हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा को अपना रजिस्टर्ड संगठन बताते हैं, तो वहीं खुद को इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने वाले पं. मोहनलाल तिवारी इसी संगठन को अपना बताते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है ?


सनसनीखेज किस्म के इस मामले में 'साहब सलाम विन्ध्य' ने जब पं. कुलदीप भारद्वाज के संगठन से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण चाहा तो उन्होंने दो टूक कहा कि उनका संगठन असली है और इसकी असलियत के उनके पास प्रमाण भी हैं। उन्होंने खुले शब्दों में पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन को फर्जी बताया। प्रदेश महामंत्री पं. गजेंद्र शर्मा ने कहा यह सच है कि पं. मोहनलाल तिवारी और उनकी टीम में शामिल लोग उनके इस संगठन से जरूर जुड़े रहे, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते उन्हें संगठन से बाहर कर दिया गया। अब वे हमारे इस रजिस्टर्ड संगठन को अपना बता खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर समाज को गुमराह करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। अपनी सफाई में उन्होंने हाईकोर्ट से संगठन को मिले एक आदेश की प्रति भी व्हाट्सएप पर पेश की और कहा वक्त आने पर वे संगठन का हर दस्तावेज प्रेस को उपलब्ध करवा देंगे। उधर पं. मोहनलाल तिवारी भी इस संगठन को अपना बताते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद वे 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में संगठन के कथित सनसनीखेज सच का खुलासा करेंगे। उन्होंने अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि उनके पास भी रजिस्टर्ड संगठन के दस्तावेज उपलब्ध हैं।


ऐसे आया मामला सुर्खियों में
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संगठन का मामला सोशल मीडिया में तब सुर्खियों में आया, जब एक ही नाम से संचालित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज ने सतना के रामावतार त्रिपाठी को पद से निष्काषित किया और फिर इसी नाम के संगठन के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मोहनलाल तिवारी द्वारा रामावतार त्रिपाठी को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया। पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन में मनोनीत राष्ट्रीय महामंत्री रामावतार त्रिपाठी कहते हैं कि सतना में तो इसी नाम से ब्राह्मण समाज के कई संगठन चल रहे हैं। लेकिन कोई भी संगठन अपनी संस्था का पंजीयन नहीं दिखा पा रहा है।universalexpress.page


शुक्रवार, 10 मई 2019

किर्गिस्तान में होगी एससीओ की बैठक

इस महीने किर्गिस्तान में एससीओ


की बैठक में हो सकती है सुषमा और  कुरैशी की बात


नई दिल्ली ! इस महीने के अंत में किर्गिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री अलग से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। यह बात पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कही है।प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज 21-22 मई को होने वाली एससीओ की बैठक के सिलसिले में किर्गिस्तान में होंगे। दोनों नेता सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे द्विपक्षीय बातचीत भी कर सकते हैं।


प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि कुरैशी और स्वराज के बीच औपचारिक मुलाकात का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकी संगठनों के भारत में लगातार हमलों के चलते दोनों देशों की बातचीत कई वर्षो से रुकी हुई है।universalexpress.page


 


मंडोला किसान सत्याग्रह आंदोलन


किसान सत्याग्रह आंदोलन ,मंडोला


गाजियाबाद! उपजिलाधिकारी लोनी लुत्फुल्लापुर नवादा गांव में भरे जहरीले गंदे पानी का मौका मुआयना करने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ पहुँचे और खेकड़ा जिला बागपत से आ रहे जहरीले पानी के नमूने भी लिए । यह जहरीला गन्दा पानी प्राकृतिक बसी नाले में खेकड़ा जिला बागपत में लगी कपड़ा फैक्ट्रियो से डाला जा रहा है जिससे जिला गाजियाबाद के नोरसपुर,नवादा,मीरपुर,
मंडोला , मंडोला विहार योजना,ट्रोनिका सिटी प्रभावित हो रहे हैं सबसे ज्यादा नवादा गांव इस जहरीले पानी से प्रभावित है इस गांव में सायद ही कोई परिवार ऐसा हो जिसमे चर्म रोग ,मानसिक रोग , कैंसर आदि घातक बीमारियो से लोग न जूझ रहे हों ,कई लोग गांव से पलायन भी कर चुके हैं नवादा गांव में रहने का मतलब है कि 50 से 60 साल की उम्र में ही जीवन लीला समाप्त हो जाना आज नवादा गांव में एक भी व्यक्ति ऐसा नही है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो ।
इस जहरीले गंदे पानी से इतनी बदबू दार गैस वातावरण में हवा को भी दूषित कर रही है जिसके कारण लगातार लोनी की हवा प्रदूषित हो रही है और लोनी में वायु प्रदूषण शिखर पर है यह नाला लोनी से उत्तर पश्चिम दिशा में है अधिकतर हवा का बहाव भी इस दिशा से चलने के कारण भी लोनी प्रदूषित शहर बनकर रह गया है।
गत वर्ष किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के सत्याग्रही किसानो ने इस जहरीले पानी को गाजियाबाद की सीमा में आने से रोकने का प्रयास किया था सत्याग्रही किसान दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिटटी भरकर नाला बन्द करने नोरसपुर गांव के पास बागपत की सीमा में ही रोकने के लिए पहुँच गए थे तत्कालीन SDM सतेन्द्र कुमार सिंह ने जल्द स्थाई समाधान कराने के अस्वासन पर सत्याग्रहियों को नाला न रोकने के लिए मना लिया अपरजिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र शर्मा की अध्यक्ष्ता में ट्रॉनिकसिटी प्रशासनिक भवन में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई थी बैठक में UPSIDC व् ,आवास विकास परिषद के अधिकारी व् खेकड़ा तहसील के SDM आदि भी मौजूद रहे थे बैठक में नाले का स्थाई समाधान होने से पहले नाले की सफाई कराने पर सहमति बनी थी जिसके लिए आठ दिन का समय अधिकारियो ने दिया था लेकिन अस्वासन पर बैठक के बाद कोई अमल नही किया गया ।
लगातार अधिकारियो के चक्कर काट रहे प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल किसान नेता नीरज त्यागी के नेतृत्व में दिनांक 8/5/2018 को उपजिलाधिकारी लोनी से मिला और क्षेत्र की ज्वलन्त समस्या से लिखित व् मौखिक रूप से अवगत कराया था जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारियो ने मुस्तैदी दिखाते हुए नवादा गांव में भरे जहरीले पानी का मौका मुआयना किया व् पानी में हानिकारक तत्वों की जाँच कराने के लिए नमूने भी लिए । उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान कराने का अस्वासन दिया और कहा मेरी संवेदना आपके साथ है इस ज्वलन्त समस्या से निजात दिलाने के लिए हरसम्भव प्रयास करूँगा।
इस मौके पर किसान नेता नीरज त्यागी,नुकूल भैया राकेश त्यागी,रामनरेश , गौरव, राहुल , आदि मौजूद रहे।


नीरज त्यागी
universalexpress.page


अंबेडकरनगर में मतदान की तैयारी पूरी

अंबेडकर नगर मतदान के लिए तैयार


अम्बेडकर नगर! लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि अम्बेडकर नगर जिले में कुल 1147 मतदान केंद्र बनाए गए हैं!जिनमें 2008 मतदेय स्थल हैं! जिसमे संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र का आलापुर विधानसभा क्षेत्र भी सम्मिलित है। इन सभी मतदेय स्थलों पर मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।



चप्पे चप्पे पर रहेगा सुरक्षा का इंतजाम



पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि अम्बेडकरनगर जिले में 12 मई को छठे चरण को होने वाले मतदान के लिए पांचों विधानसभाओं में शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल ,पीएसी, अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है । मतदान में अभी चार दिन बचे हुए है , अभी से ही शहर ही नहीं गांवों में भी अर्ध सैनिक बालों के फ्लैग मार्च हो रहे है , पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 2008 मतदेय स्थल है और 1147 मतदान केंद्र है इसके अलावा हर संवेदनशील केंद्रों के अलावा हर साम्प्रदायिक क्षेत्रो में किसी घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है ।universalexpress.page


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...