मंगलवार, 7 मई 2019

टीचर्स भड़के ,मोदी पर साधा निशाना

 टीचर्स भड़के, मोदी पर साधा निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को एक 'भ्रष्ट' राजनेता कहे जाने की 200 से ज्यादा शिक्षकों ने निंदा की है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के दो सौ से ज्यादा शिक्षकों ने एक आलोचना पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम।


बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी की ट्विटर पर आलोचना की, "शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया।" उन्होंने अमेठी की एक जनसभा में कहा कि जनता जवाब देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।universalexpress.page


 


सीजीआई के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

सीजेआई के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन


महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा, धारा 144 लागू


उच्चतम न्यायालय के बाहर वकील और महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। जिसेक कारण न्यायालय परिसर के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। यह प्रदर्शन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोप से निपटने के लिए अपनाए गए तरीके के खिलाफ किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कोर्ट परिसर से बाहर खदेड़ दिया।


गौरतलब है कि तीन जजों वाली इनहाउस कमेटी ने एक स्वर में जस्टिस रंजन गोगोई को निर्दोंष पाया और शिकायतकर्ता की शिकायत को खारिज कर दिया। तीन जजों वाली इनहाउस कमेटी ने एक स्वर में जस्टिस रंजन गोगोई को निर्दोंष पाया और शिकायतकर्ता की शिकायत को खारिज कर दिया।


पैनल ने अपने निष्कर्ष में कहा कि 19 अप्रैल से पहले जब शिकायतकर्ता ने 22 जजों को लिखा तो यौन शोषण या पीड़ित किए जाने संबंधी आरोप नहीं लगाए जबकि दिसंबर 2018 में अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती देते वक्त उनके पास ये मौका था।


मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की इनहाउस जांच कमेटी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के आरोपों से क्लीन चिट दे दी थी। इसके साथ ही आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत भी खारिज कर दी थी। कमेटी ने कहा था कि कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी के आरोपों में दम नहीं है।universalexpress.page


दिग्विजय ने जीत के लिए किया यज्ञ

दिग्विजय ने जीत के लिए किया यज्ञ 


 


लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एक से बढ़कर तरीके अपनाए जा रहे हैं। वोटरों को रिझाने के लिए नेता और उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बयान दे रहे हैं। लेकिन भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने अलग ही रास्ता अपना लिया है। उन्होंने चुनावी सभाएं करने के साथ-साथ पूजा पाठ में भरोसा जताया है और कंप्यूटर बाबा के साथ मंगलवार को पूजा-अर्चना की।


दिग्विजय सिंह ने भोपाल में अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ यज्ञ किया। यह यज्ञ कंप्यूटर बाबा ने करवाया। उन्होंने कंप्यूटर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान और कई साधु संत मौजूद थे। हजारों साधुओं ने उनके लिए हठ योग किया। खबर है कि साधु संत उनके समर्थन में रोड शो भी करेंगे। कंप्यूटर बाबा वही हैं जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में मंत्री का दर्जा दिया था। हालांकि कुछ महीने बाद मतभेद होने पर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।


गौरतलब है कि कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के तट पर 'नर्मदा संसद' का आयोजन किया था। इस संसद में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में साधु-संत यहां पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बात कही। साथ ही कहा था, जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।


 


बदमाशों और पुलिस में फिर मुठभेड़

बदमाशों और पुलिस पुलिस मे फिर मुठभेड़


लोनी! टोनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल जबकि बदमाशों का पीछा कर रहे दो सिपाही भी बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी में टककर मारे जाने के कारण घायल हो गए! घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद दोनों सिपाहियों वह घायल बदमाशों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में भर्ती कराया गया बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए टोनिका सिटी थाना क्षेत्र में आए थे पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश करने में जुटी है ! घायल हुए बदमाशों में रवि दत्ता पुत्र ठाकुर दास निवासी नजफगढ़ दिल्ली एवं शाहनवाज उत्तर नूरुद्दीन निवासी रसूलपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ बताया जा रहा है! बाकी बदमाशों से पूछताछ जारी है घायल हुए सिपाही विकास व सुशील बताए गए हैं!


प्रमोद गर्ग


सोमवार, 6 मई 2019

घरो-दुकानों में भर गया सीवर का गंदा पानी

घरों दुकानों में भर गया सीवर का गंदा पानी 
मनीष गुप्ता।
कानपुर सीवर के भरे गंदे पानी से लोग परेशान। कानपुर के कैंट स्थित वार्ड नंबर 6 डिलाइट टॉकीज के पास लोगों के घरों तथा दुकानों के बाहर भरा पड़ा हुआ है सीवर का पानी जिसके कारण लोग अपने अपने घरों तथा दुकानों में कैद हैं वार्ड नंबर 6 के क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां कई हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं इस सीवर भराव के पानी को जिसके कारण हम लोगों को मजबूरन गंदे पानी में चलकर आना जाना पड़ता है तथा छोटे बड़े बच्चो को स्कूल आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बुजुर्गों को भी तथा इस गंदे पानी से दिन पर दिन मच्छरों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है अगर जल्द ही इस गंदे वाणी के सफाई का इंतजाम ना हुआ तो क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं रमजान का पूर्व त्यौहार कल या परसों से भी शुरू हो रहा है जिसके कारण हम दुकानदारों तथा आसपास के रहने वाले को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में आने जाने में काफी दिक्कतें होंगी और हम लोगों को रमजान के मौके पर होने वाली दुकानदारी पर भी काफी असर पड़ेगा सीवर भराव की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए। तस्वीर आजकल की टीम ने वार्ड नंबर 6 के सभासद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मीरपुर पकरिया चौराहे पर जो नमामि गंगे का सिवर भराव का गंदा जल सफाई द्वारा सीवर साफ किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को सीवर भराव के गंदे पानी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 6 के सभासद निहाल चन्द गुप्ता के पुत्र पिंटू ने बताया कि यह सफाई कर्मी काफी ढिला डाला काम कर रहे हैं और हम लोगों की पूरी सिधाई का फायदा उठाया जा रहा है जिससे वार्ड नंबर 6 की जनता को सीवर भराव जैसे गंदे पानी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने इस विषय में कैंटोनमेंट बोर्ड के जेई रोहित तिवारी जी से भी बातचीत की थी मगर जनता त्रस्त कंन्टोमेन्टबोर्ड के अधिकारी मस्त मीरपुर के पकरिया चौराहे पर चल रहा सिविर भराव का कार्य का रवैया अगर ऐसे ही ढीला ढाला रहा तो पूरे कैंट में गंदे पानी का जलभराव हो जाएगा जिससे आम जनता को रोड पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा


लोनी बार एसोसिएशन का हुआ गठन

लोनी बार एसोसिएशन का हुआ गठन


गाजियाबाद! लोनी बार एसोसिएशन की 2019-20 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु कारवां बैंकट हाल में नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। सभी पदों पर एक -एक प्रत्याशी होने के कारण मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील डेनियल एड ने सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की
कार्यकारणी निम्न प्रकार घोषित की गई!अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप धामा,कनिष्क उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल शर्मा,कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह कैन,सचिव,शशिकांत भाटी,सह सचिव आमिर हुसैन,प्रवक्ता रविन्द्र कुमार चैतन्य
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य देवेंद्र कुमार,मनोज कुमार त्यागी
कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य कपिल खरी, लुबना सिद्दीकी,सुमित कसाना
निर्वाचित हुए।कारवां बैंकट हाल पाभी में हुए इस चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु विशेष रूप से गठित चुनाव समिति में सुशील डेनियल मुख्य चुनाव अधिकारी,नितिन शर्मा सचिव,शम्मी शर्मा, जावेद अली, रामवीर कसाना,झब्बर सिंह केन ओमेशवर त्यागी, संजीव कुमार, जगमोहन शर्मा,शामील रहे।universalexpress.page


अब बूथ की जिम्मेदारी निभाएंगे विधायक

अब बूथ की जिम्मेदारी निभाएंगे विधायक


देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चुनाव में यूथ आइकन नीरज सिंह ने चुनाव के मध्य नजर लखनऊ कैंट विधानसभा के नालंदा पब्लिक इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 196,197,198,199 संगठन द्वारा जी गई जिम्मेवारी को बूथ के प्रवासी के रूप में अपनी टीम के साथ बूथ पर कार्य करते हुए राजनाथ सिंह पिछला सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करके नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए लखनऊ लोकसभा के पुनः सांसद बनेंगे और नरेंद्र मोदी और ज्यादा बहुमत के साथ हिंदुस्तान की बागडोर संभालेंगे। लोकतंत्र के महापर्व में लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर भी संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बूथ प्रवासी के रूप में अपनी टीम के साथ बूथ पर कार्य करते हुए साथ में रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता यतेंद्र नागर मंडल के महामंत्री आलोक सिंह, मृदुला पांडे, दिनेश ,संजीव ठाकुर, दीपेश शर्मा आदि मौजूद रहे ! universalexpress.page


 


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...