सोमवार, 6 मई 2019

घरो-दुकानों में भर गया सीवर का गंदा पानी

घरों दुकानों में भर गया सीवर का गंदा पानी 
मनीष गुप्ता।
कानपुर सीवर के भरे गंदे पानी से लोग परेशान। कानपुर के कैंट स्थित वार्ड नंबर 6 डिलाइट टॉकीज के पास लोगों के घरों तथा दुकानों के बाहर भरा पड़ा हुआ है सीवर का पानी जिसके कारण लोग अपने अपने घरों तथा दुकानों में कैद हैं वार्ड नंबर 6 के क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां कई हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं इस सीवर भराव के पानी को जिसके कारण हम लोगों को मजबूरन गंदे पानी में चलकर आना जाना पड़ता है तथा छोटे बड़े बच्चो को स्कूल आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बुजुर्गों को भी तथा इस गंदे पानी से दिन पर दिन मच्छरों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है अगर जल्द ही इस गंदे वाणी के सफाई का इंतजाम ना हुआ तो क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं रमजान का पूर्व त्यौहार कल या परसों से भी शुरू हो रहा है जिसके कारण हम दुकानदारों तथा आसपास के रहने वाले को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में आने जाने में काफी दिक्कतें होंगी और हम लोगों को रमजान के मौके पर होने वाली दुकानदारी पर भी काफी असर पड़ेगा सीवर भराव की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए। तस्वीर आजकल की टीम ने वार्ड नंबर 6 के सभासद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मीरपुर पकरिया चौराहे पर जो नमामि गंगे का सिवर भराव का गंदा जल सफाई द्वारा सीवर साफ किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को सीवर भराव के गंदे पानी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 6 के सभासद निहाल चन्द गुप्ता के पुत्र पिंटू ने बताया कि यह सफाई कर्मी काफी ढिला डाला काम कर रहे हैं और हम लोगों की पूरी सिधाई का फायदा उठाया जा रहा है जिससे वार्ड नंबर 6 की जनता को सीवर भराव जैसे गंदे पानी जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने इस विषय में कैंटोनमेंट बोर्ड के जेई रोहित तिवारी जी से भी बातचीत की थी मगर जनता त्रस्त कंन्टोमेन्टबोर्ड के अधिकारी मस्त मीरपुर के पकरिया चौराहे पर चल रहा सिविर भराव का कार्य का रवैया अगर ऐसे ही ढीला ढाला रहा तो पूरे कैंट में गंदे पानी का जलभराव हो जाएगा जिससे आम जनता को रोड पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...