गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

गाजियाबाद में कुल मतदान57.60 प्रतिशत रहा

universalexpress.page


रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रायगढ ! नगर में भव्य और विराट शोभायात्रा निकाली जावेगी।जिसकी जोरशोर से तैयारिया प्रारंभ की जारही है पूरे शहर को राममय करने के लिए तोरण और झंडों से सजाया जारहा है।नगर की प्रत्येक होर्डिंग और दीवारे श्रीराम के बैनर पोस्टर से पटी है।शोभायात्रा के लिए खासतौर पर बाहर से धमाल,डीजे और झाँकीया मंगवाई गयी है।शोभायात्रा के पश्चात शाम को रामलीला मैदान में महाभण्डार और संगीत संध्या का अभी आयोजन किया गया है।आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए 11 अप्रैल गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में समिति द्वारा अंतिम निर्णायक बैठक का आयोजन किया जिसमे सर्वसमाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।14 अप्रैल को विभिन्न महोलो और समाज द्वारा छोटी-छोटी झाँकीय जुलूस के रूप में अपने क्षेत्र से निकाली जावेगी और सब नटवर स्कूल प्रांगण पहुँचेंगे।नटवर स्कूल से कम्बद्ध तरीके से एक साथ विशाल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगा।जुलूस के लिए नगर में 60 से अधिक स्वागत द्वार सभी समाजो के बनाये जारहे है।50 से अधिक जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।हिन्दू समाज में भगवान श्री रामचंद्र का बहुत महत्त्व है। उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है उनके जीवन के आदर्शों उनकी वचनबद्धता को आज भी सब मानते है और स्वीकार करते है।भगवान राम के जीवन से आज के जीवन को जीने में बहुत मदत मिलती है।रायगढ़ के सर्वहिन्दू समाज द्वारा प्रतिवर्ष भगवान रामचंद्र के जन्मउत्सव रामनवमी को धूम-धाम से मनाया जाता है।जो पूरे प्रदेश में विख्यात है।नगर में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।इस वर्ष 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे नटवर स्कूल प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा नटवर स्कूल से होकर स्टेशन चौक,गाँधी गंज,श्याम टाकीज चौक,रामनिवास टाकीज चौक,गोपी टाकीज,मंदिर चौक,सुभाष चौक,गद्दी चौक,पैलेस रोड,चाँदनी चौक,गांजा चौक,हटरी चौक,कोतवाली थाना चौक,हांड़ी चौक से होते हुए रामलीला मैदान में उसका समापन होगा।समापन पश्चात सभी रामभक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और आर्केस्टा संगीत संध्या का आयोजन किया गया है जिसके लिए बाहर से भजन गायकों को बुलवाया है ! रमेश universalexpress.page


डोरबेल नहीं है, मोदी मोदी चिल्ला कर खुलवाए दरवाजा

डोरबेल नही है, मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाएं'


मुरैना !चुनाव के दौरान अनोखे और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं। इसी तरह का नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देखने को मिल रहा है। यहां की एक बस्ती में लोगों ने घर की डोरबेल खराब होने पर मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाने के पर्चे लगा रखे हैं । मामला रामनगर इलाके का है, यहां के कई घरों के बाहर पर्चे लगे हैं।इन पचरें पर लिखा हुआ है, 'डोरबेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं।' जिन घरों के बाहर यह पर्चियां लगी हैं, उन्हीं मे से एक आवास के मालिक गिर्राज शर्मा का कहना है कि उनके घर की डोरबेल खराब हो गई, तो उनके मन में कुछ नया करने का विचार आया, लिहाजा उन्होंने डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्ची लगाई है।रामनगर इलाके में एक-दूसरे को देखकर कई लागों ने अपने घरों के बाहर इसी तरह की पर्चियां लगा रखी हैं। अब आलम यह है कि यहां के कई घरों के बाहर डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्चियां नजर आ रही हैं। मकानों के बाहर लगी ये पर्चियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो भी इन घरों के सामने से गुजरता है उसका ध्यान बरबस इन पर्चियों की तरफ चला जाता है।universalexpress.page


भाजपा का अनुशासन मारपीट में बदला

भाजपा का अनुशासन मारपीट में तब्दील।
अजमेर ! खरवा में भाजपा का अनुशासन मारपीट में तब्दील हो गया। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जब सुबह चुनावी सभा हो रही थी कि तभी मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शर्मा ने आरोप लगाया कि पलाड़ा के समर्थकों ने पीटा है। वहीं पलाड़ा ने कहा कि मारपीट की घटना से उनका कोई सरोकार नहीं है। नवीन शर्मा की गतिविधियों के बारे में सभी लोग जानते हैं। हाल ही कि विधानसभा के चुनाव में शर्मा ने पार्टी विरोधी कृत्य किए जिसकी वजह से भाजपा को मसूदा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा। मारपीट के बाद चुनावी सभा को समाप्त करना पड़ा। इस घटना के समय मंच पर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नंदराम चौधरी आदि उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि समझाइश के बाद विवाद समाप्त हो गया है। यह पार्टी का आतंरिक मामला है और अब कोई मनमुटाव नहीं है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत और चुनाव प्रभारी देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि वे पूरे घटनाक्रम के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करवा कर प्रदेश कार्यालय को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुराना विवाद:
पलाड़ा और नवीन शर्मा में पुराना राजनीतिक विवाद है। वर्ष 2013 में श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने जब विधानसभा का चुनाव मसूदा से लड़ा था, तब नवीन शर्मा ने बागी उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकी थी, हालांकि चुनाव में श्रीमती पलाड़ा को जीत हासिल हुई। लेकिन दोनों के बीच विवाद बना रहा। गत विधानसभा का चुनाव में शर्मा को पुन: भाजपा में शामिल कर लिया गया था। लेकिन पलाड़ा से राजनीतिक दुश्मनी बनी रही। पलाड़ा के समर्थकों का आरोप है कि शर्मा की पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से ही इस बार श्रीमती पलाड़ा को हार का सामना करना पड़ा। मंच पर पलाड़ा और शर्मा दोनों मौजूद थे। सभा का संचालन शर्मा कर रहे थे, तभी उन्होंने कोई टिप्पणी की, जिसकी वजह से सभा में हंगामा हो गया।universalexpress.page


अयोध्या में दो बसों में लगाई आग

 नेशनल हाईवे पर 2 बसों में भीड ने लगाई आग


 अयोध्या ! उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर जहां पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है, वहीं अयोध्या में उपद्रवी ने जमकर तांडव मचाया. यहां एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में सैकड़ों लोग हाईवे पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने यहां दो रोडवेज बसों में आग लगा दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलावाया.घटना अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के पटरंगा की है. यहां बघेड़ी तालगांव के पास गुरुवार सुबह एक लाश मिली. शव चाकूओं से गोदा गया था. पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और उसकी पहचान करवाई गई. पुलिस ने बताया कि बरामद की गई लाश बघेडी गांव के निवासी विरजन सिंह की थी. वह एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 30 साल की थी.


विरजन सिंह हत्या के बाद सैकड़ों लोग एनएच-28 पर उतर आए और पटरंगा चौराहा जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने लगभग 5 किलोमीटर तक हाईवे जाम कर दिया. दुकानें भी बंद करवा दी गईं. इतना ही नहीं लोगों ने यहां दो रोडवेज बसों को आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. करीब दो घंटे तक जाम रहने के बाद पीएसी ने जाम खुलवाया. 


कांग्रेस ने वोट के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया :मोदी


कांग्रेस ने वोट के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया: पीएम 


पीएम मोदी ने आज असम में एक रैली की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लिए असम आना एक तरह से घर आने जैसा हो गया है। पिछले 5 साल में अनेक बार मेरा आप लोगों के बीच में आना हुआ है। ये असम की जनता का प्यार ही है जो मुझे बार-बार खींच लाता है।


पीएम मोदी बोले कि 1971 के युद्ध के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो असम से कश्मीर तक की समस्याओं का समाधान कर सकती थी। लेकिन कश्मीर भी जलता रहा और असम की स्थिति भी गंभीर होती रही। कांग्रेस हमारे जवानों की शहादत पर शक करती है। कांग्रेस घुसपैठियों को असम में घुसाने का काम कर रही है, लेकिन ये चौकीदार उन्हें सफल नहीं होनें देगा। कांग्रेस ने घुसपैठ के लिए वोट की राजनीति की है।


पीएम मोदी मोदी असम में बोले कि आपका वोट देश की दशा और दिशा तय करेगा। इस बार आपका वोट असम के हर किसान को पीएम किसान सम्मान योजना से जोड़ेगा। किसानों को पेंशन दिलाने का भी काम करेगा। ये भी तय करेगा कि भारत की सुरक्षा नीति क्या हो  !universalexpress.page


बोली सोनिया, प्रधानमंत्री अजय नहीं

universalexpress


नामांकन के बाद बोलीं सोनिया, प्रधानमंत्री अजेय नहीं हैं


रायबरेली !रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीतने की बातें की जा रही थीं लेकिन हमने जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।


नामांकन के लिए निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हवन-पूजन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया गया। इसके पहले सोनिया गांधी का काफिला जब भुएमऊ गेस्ट हाउस से निकला तो रास्ता भटक गया। जिससे जाम लग गया। वहीं, अफसरों में भी हड़कंप मच गया।


सोनिया गांधी ने पांचवी बार रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा व उनके बच्चे मौजूद रहे।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...