गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रायगढ ! नगर में भव्य और विराट शोभायात्रा निकाली जावेगी।जिसकी जोरशोर से तैयारिया प्रारंभ की जारही है पूरे शहर को राममय करने के लिए तोरण और झंडों से सजाया जारहा है।नगर की प्रत्येक होर्डिंग और दीवारे श्रीराम के बैनर पोस्टर से पटी है।शोभायात्रा के लिए खासतौर पर बाहर से धमाल,डीजे और झाँकीया मंगवाई गयी है।शोभायात्रा के पश्चात शाम को रामलीला मैदान में महाभण्डार और संगीत संध्या का अभी आयोजन किया गया है।आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए 11 अप्रैल गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में समिति द्वारा अंतिम निर्णायक बैठक का आयोजन किया जिसमे सर्वसमाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।14 अप्रैल को विभिन्न महोलो और समाज द्वारा छोटी-छोटी झाँकीय जुलूस के रूप में अपने क्षेत्र से निकाली जावेगी और सब नटवर स्कूल प्रांगण पहुँचेंगे।नटवर स्कूल से कम्बद्ध तरीके से एक साथ विशाल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगा।जुलूस के लिए नगर में 60 से अधिक स्वागत द्वार सभी समाजो के बनाये जारहे है।50 से अधिक जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।हिन्दू समाज में भगवान श्री रामचंद्र का बहुत महत्त्व है। उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है उनके जीवन के आदर्शों उनकी वचनबद्धता को आज भी सब मानते है और स्वीकार करते है।भगवान राम के जीवन से आज के जीवन को जीने में बहुत मदत मिलती है।रायगढ़ के सर्वहिन्दू समाज द्वारा प्रतिवर्ष भगवान रामचंद्र के जन्मउत्सव रामनवमी को धूम-धाम से मनाया जाता है।जो पूरे प्रदेश में विख्यात है।नगर में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।इस वर्ष 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे नटवर स्कूल प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा नटवर स्कूल से होकर स्टेशन चौक,गाँधी गंज,श्याम टाकीज चौक,रामनिवास टाकीज चौक,गोपी टाकीज,मंदिर चौक,सुभाष चौक,गद्दी चौक,पैलेस रोड,चाँदनी चौक,गांजा चौक,हटरी चौक,कोतवाली थाना चौक,हांड़ी चौक से होते हुए रामलीला मैदान में उसका समापन होगा।समापन पश्चात सभी रामभक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और आर्केस्टा संगीत संध्या का आयोजन किया गया है जिसके लिए बाहर से भजन गायकों को बुलवाया है ! रमेश universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...