गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

कांग्रेस ने वोट के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया :मोदी


कांग्रेस ने वोट के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया: पीएम 


पीएम मोदी ने आज असम में एक रैली की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लिए असम आना एक तरह से घर आने जैसा हो गया है। पिछले 5 साल में अनेक बार मेरा आप लोगों के बीच में आना हुआ है। ये असम की जनता का प्यार ही है जो मुझे बार-बार खींच लाता है।


पीएम मोदी बोले कि 1971 के युद्ध के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो असम से कश्मीर तक की समस्याओं का समाधान कर सकती थी। लेकिन कश्मीर भी जलता रहा और असम की स्थिति भी गंभीर होती रही। कांग्रेस हमारे जवानों की शहादत पर शक करती है। कांग्रेस घुसपैठियों को असम में घुसाने का काम कर रही है, लेकिन ये चौकीदार उन्हें सफल नहीं होनें देगा। कांग्रेस ने घुसपैठ के लिए वोट की राजनीति की है।


पीएम मोदी मोदी असम में बोले कि आपका वोट देश की दशा और दिशा तय करेगा। इस बार आपका वोट असम के हर किसान को पीएम किसान सम्मान योजना से जोड़ेगा। किसानों को पेंशन दिलाने का भी काम करेगा। ये भी तय करेगा कि भारत की सुरक्षा नीति क्या हो  !universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...