स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 मई 2022

2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौंत: हादसा

2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौंत: हादसा
संदीप मिश्र
बदायूं। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां टेंपो और बोलेरो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे 2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई‌‌। इस हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पटियाली थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव अशोकपुर के निकट यह एक्सीडेंट हुआ है। बताया गया है कि फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नसरतपुर से बुलेरो में सवार होकर गांव बहादुर नगर भोले बाबा के सत्संग में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। नगर से दर्शन कर लौट रहे टेंपो और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई।
जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 मासूम बच्चों, 5 महिला और एक शख्स की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की बेहद गंभीर हालत है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टेंपो सवार चिलोली और बोलेरो कार सवार नसरतपुर फर्रूखाबाद के बताए जा रहे हैं। टेंपो-बोलेरो के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि पटियाली थाना क्षेत्र में एक घटना हो गई है। ये सभी लोग बहादुर नगर भोले बाबा के आश्रम से वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद प्रशासन को बता दिया है, जो भी मदद होगी, वह की जाएगी।

2 वर्ष बाद नमाजियों से मस्जिदे गुलजार दिखी

2 वर्ष बाद नमाजियों से मस्जिदे गुलजार दिखी
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। देश भर मे मंगलवार को बहुत दिनों बाद एक साथ ईद मनाई गई। सभी मुल्क के लोगों ने पुरे देश मे एक दिन एक साथ तीस रोज़े मुकम्मल होने पर ईदुल फित्र की खुशियाँ मनाईं। दो वर्षों की कोरोना बन्दिशों के बाद इस वर्ष ईद मनाने और नमाज़े ईदुल फित्र अदा करने को ईदगाहों मस्जिदों ,दरगाहों ,इमामबारगाहों व ईबादतखानों मे नमाज़ीयों से मस्जिदें गुलज़ार दिखीं। 
जामा मस्जिद मे सड़को पर नमाज़ न होने की वजहा से दो बार अलग अलग समय पर नमाज़ अदा की गई। प्रातः 8 बजे पहली बाजमात नमाज़ को खातिब ए क़ौमो मिल्लत रईस अख्तर अहमद हबीबी व दूसरी बाजमात नमाज़ को सुबहा 9 बजे मौलाना मुजाहिद हुसैन हबीबी की क़यादत में अदा कराई गई। मस्जिद शाह वसीउल्लाह रौशनबाग़ मे मौलाना अहमद मकीन की इमामत मे अदा की गई। दायरा शाह अजमल की छोटी मस्जिद मे मौलाना आबिद हुसैन ने सुबहा 7:30 बजे सबसे पहले नमाज़ ए ईदुल फित्र अदा कराई।दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद मे सज्जादानशीन सैय्यद ज़र्रार फाखरी ने नमाज़ से पहले तक़रीर मे ईदुल फित्र को माहे रमज़ान मे रोज़ादारों की इबादत के ऐवज़ मे पाक परवरदिगार की तरफ से तोहफा बताते हुए ढ़ेरों फज़ीलत बयान की।
मौलाना शमशेर आज़म की इमामत मे खानकाह की मस्जिद मे नमाज़े ईद पढ़ाई गई। नायब सज्जादानशीन सैय्यद मोहम्मद अरशद फाखरी ने नमाज़ीयों से मुसाफिया करने के साथ गले लग कर ईद की मुबारकबाद पेश की। चक शिया जामा मस्जिद में मौलाना सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी ,मस्जिद ए खदीजा करैली मे मौलाना ज़ायर हुसैन नक़वी ,मदरसा जमीयतुल अब्बास करैली वीआईपी कालोनी मे मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे इमाम ए जमात मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी ,बैतुस्सलात मिर्ज़ा नक़ी बेग मे मौलाना ज़ीशान हैदर ,मस्जिद इमाम हुसैन दरियाबाद मे मौलाना सज्जाद हुसैन ,मस्जिद दरगाह मौला अली दरियाबाद मे अम्मार ज़ैदी ,मस्जिदे नूर दायरा शाह अजमल मे मौलाना साक़िब हुसैन ,बैतुस्सलात करैली मे हुसनुल हसन ,मस्जिद मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा मे मौलाना वसी हैदर ,इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे मौलाना फैज़ान रिज़वी की इमामत मे ईद की बाजमात अपने अपने समय पर अदा की गई। मस्जिद गदा हुसैन मस्जीद तहसीलदार ,मस्जिद इमाम रज़ा सहित शहर व ग्रामीण इलाक़ो की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे मुख्तलिफ वक़्त के मुताबिक़ नमाज़ ईदुल फित्र पर नमाज़ीयों ने शुक्र का सजदा कर माबूदे इलाही की बारगाह में सिदक़े दिल से हाज़री लगा कर मुल्क ए हिन्द मे अमनो अमान ,रोज़ी मे बरकत ,बिमारों को शिफायाब करने बेरोज़गारों को रोज़गार अता करने और दोबारा इस मूज़ी वबा से महफूज़ रखने की दूआ मांगी। 
मौलाना जवादुल हैदर ने क़ौमो मिल्लत को बेदार करते हुए अपने खुत्बे में ईदुल फित्र को अल्लाह की तरफ से रोज़ादारों को ईद की शक्ल मे दिया गया खास तोहफा बताते हुए कहा मज़हबी अहकामात मे जहाँ नमाज़ रोज़ा हज ज़कात व खुम्स को हर पर वाजिब अल्लाह द्वारा वाजिब क़रार दिया है उसी तरहा हमारा फरीज़ा है की हम अपने परवरदिगार की बताई बातों पर सिदक़े दिल से अमल करते हुए जो अहकामे शरीयत है उस पर क़ायम और दायम रहें और फित्रे के पैसों को जो मुस्तहेक़ है उन तक पहचाँए ताकि उन ज़रुरतमन्दों की ईद भी खुशगवार बने और अल्लाह भी हमसे राज़ी हो। वहीं यह भी कहा ईद के बाद मस्जिदें वीरान न हो जैसे रमज़ानुल मुबारक के दिनों मे नमाज़ीयों से मुसल्ले गुलज़ार रहा करते थे इसी तरहा साल के बाराह महीने भी मस्जिदों को आबाद रखें।
मुस्तक़िल नमाज़ीयों-मोअज़्ज़िन के साथ मज़हबी खबरों को शाया कराने मे अहम रोल अदा करने पर मस्जिद कमेटी ने किया सम्मानित।
मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे ईदुल फित्र की नमाज़ के बाद मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी द्वारा हर नमाज़ मे मुस्तक़िल दूर दराज़ से नमाज़ मे पाबन्दी के साथ मौजूद रहने वाले नमाज़ीयों ,मोअज़्ज़िन मस्जिद मे साफ सफाई बिजली व्यवस्था करने वालों के साथ मज़हबी खबरों को अखबारों मे शाया करवाने मे अहम रोल अदा करने वाले सैय्यद मोहम्मद अस्करी को मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी के हाँथों तोहफा देकर सम्मानित किया गया। वहीं अस्करी अब्बास सफवी ने भी अलग से तोहफा देकर सम्मानित किया।
आपसी भाई चारा और सौहार्दपूर्ण मौक़े ईद पर मस्जिद क़ाज़ी साहब मे पेश इमाम व मस्जिद मे नमाज़ अदा करने वालों के साथ मस्जिद की सुरक्षा में तैनात एस एच ओ शाहगंज ने जहाँ सभी को मुबारकबाद दी वहीं मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी व मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी की ओर से पेश इमाम व अन्य लोगों के साथ तैनात पुलिस कर्मी ने मस्जिद दीर्घा मे बैठ कर एक साथ तरहा तरहा की सेंवई का सेवन कर आपसी भाईचारे को और प्रगाढ़ किया।
दो साल बाद सामुहिक्ता के साथ मनाई गई ईद पर बड़ो के साथ बच्चों के भी खिले चेहरे।
दो वर्षों तक कोरोना की भेंट चढ़े सभी पर्वों पर ग्रहण लगा था।वहीं सरकारी स्तर पर भीड़ जमा करने पर मुक़दमा क़ायम होने और दो गज़ दूरी मास्क है ज़रुरी के साथ सामुहिक्ता वाले आयोजन प्रतिबन्धित थे।अब जब प्रतिबन्धों को पूरी तरहा समाप्त कर दिया गया है तो अब शादि विवाह के साथ सभी धार्मिक व सामाजिक आयोजन होने लगे।बड़ो को तो तेहवार के मायने मालूम हैं लेकिन जो छोटे बच्चें हैं और दो साल पहले नासमझ थे चन्हे क्या होती है ईद और क्या होती हैं ईद की खुशियाँ यह भी नहीं मालूम था।अब जब मस्जिदों मे खुशगवार माहौल देखा और लोगों से तेहवारी के तौर पर पैसे मिले रंग बिरंगे लिबास पहन कर बड़ो का लाड प्यार मिला तो बच्चे चहक उठे।ईदी के मिले पैसों से कोई ग़ुब्बार खरीदता नज़र आया तो कोई मोहल्ले मोहल्ले लगे झूलों पर झूलने को दौड़ पड़ा तो वहीं कुछ बच्चे आईस्क्रीम और चॉकलेट और चिप्स के लिए मुहल्ले की दूकान पर दौड़ पड़े।

सोमवार, 2 मई 2022

मेले पर प्रशासन की नजर टेढ़ी: मुजफ्फरनगर

मेले पर प्रशासन की नजर टेढ़ी: मुजफ्फरनगर

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर‌। खतौली नगर क्षेत्र में लगने वाले मेले पर प्रशासन ने नजर टेढ़ी कर ली है। एसडीएम ने मेले के संबंध में छानबीन कराई तो यह नई परंपरा के साथ शुरू किया जा रहा था। श्रावणी छड़ियान से पहले नगर में कोई मेला आदि नहीं लगता है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह के आयोजनों की रोकथाम जारी रहेगी। अनुमति निरस्त होने के बाद झूले का सामान उखाड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
वार्ड-11 जमुना विहार के ताराचंद शिवालय के मैदान में एक माह के लिए मेला लगाया जा रहा था, जिसका आयोजक मुजफ्फरनगर निवासी सिराज अहमद था। एसडीएम ने पूर्व में जांच रिपोर्ट के आधार पर मेले की अनुमति जारी कर दी।
उसके बाद वार्ड के पूर्व सभासद अनुज सहरावत ने मेले को लेकर एतराज जताया। एसडीएम से मिलकर इस तरह से पूर्व में कोई आयोजन नहीं होने की जानकारी दी गई। इस पर एसडीएम ने तत्काल पुलिस और नगरपालिका से जांच-पड़ताल कराई। जांच में साफ हुआ कि एक नई परंपरा शुरू कर मेला लगाने की तैयारी की गई थी। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि जांच के बाद मेले की अनुमति निरस्त की गई है। तहसील क्षेत्र में नई परंपरा बनाकर इस तरह के आयोजनों को करने नहीं दिया जाएगा। मेले के साथ सुरक्षा-व्यवस्था भी देखनी रहती है। नियमों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। मेला आयोजक को सामान उठाने के निर्देश दिए गए है।
मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाना प्रांगण में रविवार सुबह पुलिसकर्मियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग सत्र में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। योगाचार्य नीरज कुमार ने पुलिसकर्मियों को विभिन्न यौगिक क्रियाएं करवाते हुए जीवन में योग के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह कुछ देर के नियमित योग से अनेक गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

तेज रफ्तार कार ने 5 विद्यार्थियों को मारीं टक्कर

तेज रफ्तार कार ने 5 विद्यार्थियों को मारीं टक्कर 

विजय भाटी         

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा बीटा-2 कोतवाली एरिया में तेज रफ्तार कार ने पांच विद्यार्थियों को टक्कर मार दी और फरार हो गई। घटना में इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल के डॉक्टर घायलों की हालत नाजुक बता रहे हैं। वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात होटल से खाना खाकर स्टूडेंट्स रुम पर जा रहे थे। जब ये रेयान गोलचक्कर के पास पहुंचे। उसी दौरान एक तेजरफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में 5 स्टूडेंट्स गंभीर रुप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अस्पताल में एक डॉक्टरों ने इंजीनियरिंग के स्टूडेंट 23 वर्षीय आयुष शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मृतक गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक का स्टूडेंट था। यह मूलरूप से आगरा के शाहगंज का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
चार छात्रों की हालत गंभीर...
इस हादसे में घायल हुए चार अन्य छात्रों का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायलों के नाम अंजली यादव, आदित्य, ईशा और वैष्णवी बताया है। पुलिस का कहना है कि सभी छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। डॉक्टर घायल छात्रों की हालत नाजुक बता रहे है।

रविवार, 1 मई 2022

जिले में 42 दिन बाद कोराना का नया केस मिला

जिले में 42 दिन बाद कोराना का नया केस मिला 
भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। जिले में 42 दिन बाद कोराना का नया केस मिला है। 35 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित को होम क्वारंटीन किया है। स्वास्थ्य टीम ने उसके परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए हैं।शहर के मोहल्ला गुलशन नगर निवासी 35 वर्षीय युवक का सीएचसी पर सैंपल लिया गया था। एंटीजन जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में भी युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम क्वारंटीन कर दिया। स्वास्थ्य टीम ने उसके परिवार के सभी सदस्य और संपर्क में आने वाले लोगों सैंपल लिए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिला युवक क्षय रोग से पीड़ित है। दो दिन पहले वह सीएचसी पर दवा लेने गया था। स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था बना रखी है कि जो भी क्षय रोग की जांच या दवा लेने आएगा, उसकी कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा। इसी व्यवस्था के तहत उसका दो दिन पहले सैंपल लिया गया था। पहले एंटीजन और फिर आरटीपीसीआर जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। उसे होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था।

तीसरी लहर में नौ मार्च को आया था आखिरी केस
कोरोना की तीसरी लहर में पहला केस चार दिसंबर 2021 को मिला था। इसके बाद 29 दिसंबर को कोरोना का एक और केस मिला था। जनवरी माह में कोरोना पीक पर रहा था और फरवरी में कोरोना के केस कम आने शुरू हो गए थे। तीसरी लहर में कोरोना वायरस घातक रूप में नहीं था। कोरोना के मरीज तीन से पांच दिन में घर पर ही ठीक हो गए थे। किसी भी कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा था। नौ मार्च को आखिरी केस आया था और 19 मार्च को कोरोना को कोई सक्रिय मरीज न होने के कारण जिला कोरोना मुक्त हो गया था।

यमुना पर 2 लेन का पुल 8 माह में तैयार होगा

यमुना पर 2 लेन का पुल 8 माह में तैयार होगा
भानु प्रताप उपाध्याय   
शामली। मेरठ-करनाल हाईवे पर बिड़ौली के पास बह रही यमुना नदी पर दो लेन का पुल अगले आठ माह में बनकर तैयार होगा। अगले साल 2023 की शुरूआत में यमुना नदी का दो लेन का 498 मीटर लंबाई के पुल आम नागरिकों के लिए चालू कर दिया जाएगा। हाईवे की निर्माण एजेंसी ने यमुना में नदी में पिलर पर गर्डर रखने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद लिंटर डाला जाएगा।मेरठ-करनाल मार्ग पहले सात मीटर चौड़ा था। बिड़ौली में यमुना नदी पर दो लेन का पुल पहले से बना है। वर्ष 2015 में इसे स्टेट हाईवे घोषित कर चौड़ीकरण की शुरूआत हुई थी। वर्ष 2017 तक आते-आते हरियाणा के करनाल जिले की सीमा से मेरठ तक इसका निर्माण पूरा कर दिया गया था। भाजपा सरकार बनने के बाद इस हाईवे को एनएचएआई को हस्तांरित कर दिया गया। एनएचएआई ने इसके चौड़ीकरण की कार्ययोजना बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी थी। परियोजना स्वीकृत होने के बाद करनाल से मेरठ तक हाईवे को चौड़ा करने और हाईवे पर पुलों व फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। करनाल बाईपास से लेकर बिडौली में यमुना नदी तक 85 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कंपनी के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 498 मीटर लंबाई वाले यमुना पुल पर 52 गर्डर में से 44 रखे जा चुके हैं। आठ गर्डर और रखने के बाद पुल पर लिंटर डालकर चौड़ा करने कार्य होगा। उन्होंने बताया कि पुल तैयार होने पर वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी। वाहनों को पुल जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। अगले साल की शुरूआत में नए पुल को तैयार करके चालू कर दिया जाएगा।बिड़ौली में यमुना नदी का पुल हरियाणा, पंजाब और पउप्र के शामली, सहारनपुर समेत कई जिलों को जोड़ता है। हरियाणा और पंजाब पाकिस्तान के लाहौर दूसरी ओर बंगाल जाने के लिए मेरठ-करनाल हाईवे का महत्व है। बिड़ौली में यमुना नदी पर 40 साल पहले हरियाणा और यूपी सरकार की संयुक्त धनराशि से दो लेन का पुल तैयार किया था। पुल पर आए दिन जाम लगा लगा रहता था। लेकिन अब बिड़ौली में एनएचएआई की ओर से दूसरा पुल बनने जाने के बाद आवागमन को सुविधा मिलेगी।

बिना अनुमति के सड़क पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं

बिना अनुमति के सड़क पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। पुलिस और प्रशासन ने इसका पालन कराने के लिए धर्म गुरुओं से भी बात की है। स्पष्ट कर दिया कि बिना अनुमति के सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि इसका सख्ती से पालन किया जा सके।

ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा...
शासन का आदेश मिलने के बाद सभी कप्तानों ने इसका पालन कराने का निर्णय लिया है। दोनों संप्रदाय से जुड़े मुख्य लोगों को पुलिस ने बताया है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। हाल में आने वाली ईद पर ईदगाह में सड़क पर नमाज अदा नहीं करने दी जाएगी। इसके लिए ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छह थाना प्रभारी, तीन सीओ तथा एसपी सिटी की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा आरएएफ की एक कंपनी को भी लगा दिया गया है। नमाज अदा करने की वीडियो भी बनाई जाएगी, ताकि सड़क पर नमाज अदाकर माहौल बिगाडऩे वालों पर कार्रवाई हो सकें।

इनका कहना है
आमजन की परेशानी को देखते हुए सड़क या सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा। सभी संप्रदाय के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। धर्म गुरु भी अपने संप्रदाय के लोगों से इसके लिए अपील कर रहे हैं।

मेरठ पुलिस ने चांद रात और ईद-उल-फितर पर सुरक्षा का प्लान जारी कर दिया है। बाइक स्टंट करने वालों पर खासतौर पर नजर रहेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। स्टंट करने वालों को रोकने के लिए शहर में 39 बैरियर लगाए जाएंगे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बाइक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरभर में निगरानी के लिए चार स्थानों पर ड्रोन उड़ाया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में थाना प्रभारी और जोन पर सीओ को जिम्मेदारी दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में आरएएफ की दो कंपनी लगा दी गई हैं। इसके अलावा एसपी क्राइम और एसपी यातायात भी पुलिस बल के साथ गतिशील रहेंगे।

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

मेरठ: व्यवसायिक दुकानों पर चला बुलडोजर

मेरठ: व्यवसायिक दुकानों पर चला बुलडोजर

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। शनिवार को महानगर के फतेहउल्लाहपुर में नार्थ ईस्ट के कुख्यात पशु तस्कर मूल रूप से फलावदा निवासी अकबर बंजारा की ओर से तकरीबन 300 वर्ग मीटर में बनाई गई व्यवसायिक दुकानों के ऊपर बाबा का बुलडोजर चल गया है। हाल ही में असम पुलिस ने अकबर बंजारा और उसके भाई को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। करोड़ों रुपए की कीमत की कुख्यात पशु तस्कर द्वारा काली कमाई से बनाई गई दुकाने आज महाबली की सहायता से एमडीए द्वारा ध्वस्त कर दी गई है।
महानगर के बिजली बंबा बाईपास पर 100 फुटा रोड पर मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से अकबर बंजारा की तेरह दुकानों को जमींदोज करा दिया गया है। जोनल अधिकारी वीके सोनकर ने बताया है कि अभी कई और अवैध निर्माण जल्द ही धराशाई होंगे। उधर एमडीए के वीसी मृदुल चौधरी प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर चौतरफा नजर बनाए हुए हैं। एमडीए के सचिव चंद्रकांत तिवारी भी अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

5 दिवसीय 'प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन

5 दिवसीय 'प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन  

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत हवाई हमले/आपदा के दौरान बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को विकास भवन स्थित सरस केन्द्र में समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों का स्वागत चीफ वार्डन, डि0चीफ वार्डन व उपनियंत्रक द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया। तत्पश्चात् प्रशिक्षण अवधि में किये गये कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि द्वारा माघ मेला-2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में सम्मिलित स्वयंसेवकों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.ओ कर्नलगंज चैहान द्वारा नागरिक सुरक्षा के वार्डन पदाधिकारियों के किये जा रहे सराहनीय कार्यों के साथ-साथ उम्मीद किया कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने से स्वयंसेवकों की प्रतिभा को और निखरने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने प्रयागराज जनपद में पहली बार सिविल डिफेंस को इतना ऐक्टिव देखा है। साथ ही एन.डी.आर.एफ से प्राप्त प्रशिक्षण का सदुपयोग कर देश व समाज की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहने का आहवाहन किया। उपनियंत्रक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिक सुरक्षा विभाग किसी भी हवाई हमले अथवा आपदा में प्रशासन को सहयोग करने में शांतिकाल में स्थानीय महत्व के कार्यों के साथ-साथ अहम भूमिका रखता है। चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा, प्रयागराज की विभिन्न सामरिक महत्व के कार्यक्रमों में प्रतिभाग की चर्चा करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की व चलाये गये प्रशिक्षण कीे निरंतरता बनाये रखने का आश्वासन दिया। डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दीकी ने उक्त समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिगण एवं वार्डन/स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग अपने निजी जीवन के साथ-साथ दूसरों के साथ भी साझा करने पर बल दिया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन रौनक गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 वार्डन/स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक राकेश तिवारी, चीफ वार्डन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिददीकी सहित प्रखण्डों के डिवीजनल/डि. डिवीजनल वार्डन, आई.सी.ओ, स्टाफ आफीसर, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

युवा नशे को शान समझता है, नाश का कारण

युवा नशे को शान समझता है, नाश का कारण
आदर्श श्रीवास्तव    
देवरिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय देवरिया के धनवन्तरी सभागार कक्ष में नशा मुक्ति उन्मूलन हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/प्रभारी सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र रहें। न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा वहॉ उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारियॉ देते हुये बताया गया कि आप नशा से हमेशा कोसों दूर रहें। नशा नाश हैं जीवन का इस कथन को उन्होंने चरितार्थ करते हुये कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता हैं। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते मे जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जायेगा। हमारे देश के युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती हैं। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट का नशा करता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के परिवेश में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बच्चों, गली के बच्चों, नगर झोपड़पट्टी के बच्चों, सुई से ड्रग लेने वाले परिवार, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले, दवा बेचने वाले एवं आमजनमानस भी नशा के शिकार हैं जो हमारे समाज के लिए बहुत ही भयावह हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई हैं जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती हैं। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता हैं। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित हैं। नशे का आदि व्यक्ति समाज की दृष्टि से हेय हो जाता हैं और उसकी सामाजिक क्रियाशीलता शून्य हो जाती हैं, फिर भी वह व्यसन को नही छोड़ता हैं। 
एक नशे के धुत में व्यक्ति अपनी मानसिक संतुलन खो देता हैं और पारिवारिक समस्याओं जैसे गंभीर अपराध कर बैठता हैं। हिंसा, बलात्कार, चोरी, आत्महत्या जैसे अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह हैं। न्यायाधीश द्वारा वहॉ उपस्थित चिकित्सक एवं समस्त आमजनमानस नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया तथा इसके साथ ही नशा उन्मूलन हेतु सभी को एक साथ आगे आने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान न्यायाधीश द्वारा नशा उन्मूलन हेतु हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीयूष कलाधार चतुर्वेदी, डॉ विपिन रंजन, डॉ0 भावना सिंह, वर्षा सिंह, डॉ नेत्रिका पाण्डेय, अंजली श्रीवास्तव, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वीसीपीएम, सीएचओ, एनसीडी स्टाफ, तथा वात्सल्य संस्था नशा मुक्ति केन्द्र से श्याम यादव उपस्थित रहें।

ई-रिक्शा का रूट-रंग तय करने की कवायद शुरू

ई-रिक्शा का रूट-रंग तय करने की कवायद शुरू 

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस ने फिर से ई-रिक्शा का रूट और रंग तय करने की कवायद शुरू कर दी है। रिक्शा चालकों को यातायात कार्यालय बुलाकर बात की जाएगी। यातायात व्यवस्था को लेकर आए दिन व्यापारी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मुख्य मार्गों पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी है। कई बाजारों तक ग्राहकों को पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ रही है।पुलिस ने व्यापारियों के साथ कई दौर की बातचीत की, जिसके बाद चार बिंदु तय किए गए हैं। ई-रिक्शा के मार्गों का निर्धारण और रंग तय करना।
रजिस्टर्ड ई-रिक्शाओं के चालकों को प्रोत्साहित किया जाना व शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना।यातायात पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह का कहना है कि इन बिंदुओं पर यातायात पुलिस की तैयारी चल रही है। 
शहर के ई-रिक्शा चालकों को यातायात कार्यालय बुलाया गया है। चालकों से बातचीत की जाएगी और उन्हें रूट और रंग के विषय में जानकारी दी जाएगी। जाम रोकने के लिए भी उनसे सहयोग मांगा जाएगा। व्यापारियों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर भी विचार कर कार्ययोजना बनाई गई है।

5 से 11 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका

5 से 11 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 5 साल से 11 साल तक के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाने की मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इस आयु के बच्चों का अपने स्तर पर डाटा जुटाने में लग गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शासन की गाइड लाइन जारी होते ही बच्चों को टीके लगाने की शुरूआत कर दी जाएगी।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सुरक्षित कवच माना गया है। कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। सरकार ने अस्पतालों में कोरोनारोधी टीके नि:शुल्क लगाने की व्यवस्था की है। लोगों में भी कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगवाने को जागरूकता आई है। 
युवा और बुजुर्गों को टीकाकरण के बाद इसी साल तीन जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत हुई। दूसरी लहर में कोरोना का कहर देख चुके लोगों ने किशोरों को टीके लगवाने में रुचि दिखाई थी और उत्साह के साथ तेजी से टीकाकरण हुआ। एक माह में इस आयु के किशोरों को टीकाकरण लक्ष्य के करीब पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में इस आयु के 95970 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था। बुधवार तक 99463 किशोरों को टीके की पहली डोज लग चुकी हैं जो लक्ष्य का 103.64 प्रतिशत है। इसी आयु के 88318 किशोरों को दूसरी डोज लग चुुकी है। जो पहली डोज का 92.03 प्रतिशत है। 16 मार्च को 12 से 14 साल के किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत की गई। शुरूआत में टीकाकरण की गति धीमी रही, लेकिन बाद में अभिभावकों ने उत्साह दिखाया और अपने किशोर उम्र के बच्चों को टीके लगवाएं। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 57963 किशोरों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया। अब तक 30848 किशोरों को पहली डोज लगी है, जो लक्ष्य का 53.22 प्रतिशत है। 169 किशोरों को दूसरी डोज का टीका लगा है। कुल मिलाकर टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।टीकाकरण 16 जनवरी 2021 को कोरोनारोधी टीकाकरण नि:शुल्क शुरू हुआ था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीके लगाए गए। इसके कुछ समय बाद 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों को टीकाकरण किया गया। इसके बाद 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए गए। इस साल तीन जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों को और 16 मार्च को 12 से 14 साल के किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत हुई। इसी साल जनवरी में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 60 साल से अधिक बुजुर्गों को सतर्कता डोज लगाने की शुरूआत हुई है। पांच से 11 साल तक के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन टीकाकरण के संबंध में अभी शासन की तरफ से गाइड लाइन नहीं मिली है। बच्चों का डाटा जुटाया जा रहा है। शासन के दिशा निर्देश मिलते ही बच्चों को टीके लगाना शुरू किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे तक 'बिजली' कटौती

ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे तक 'बिजली' कटौती 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती लोगों का पसीना छुड़ा रही है। शहर में जहां फाल्ट और ट्रिपिग से मुश्किल बढ़ गई हैं। वहीं देहांत में हाल और भी ज्यादा खराब है। शहरी इलाकों में 6 घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। किसानों के सामने भी सिंचाई का संकट खड़ा हो रहा है। उपभोक्ताओं को कटौती के साथ ही लो वोल्टेज से भी जूझना पड़ रहा हैं। हालांकि अफसरों का दावा है कि बिजली आपूर्ति शेडयूल के हिसाब से चल रही है।जिले में बिजली आपूर्ति गड़बड़ा रही है। भीषण गर्मी के बीच हो रही कटौती से ग्रामीण व शहरी इलाकों के साथ ही सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
जनपद में 92 बिजलीघरों के माध्यम से आपूर्ति होती है। 
अभी तक पुराने शेडयूल पर ही विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। ऊर्जा निगम की ओर से जारी शेडयूल में जिला मुख्यालय पर 24 घंटे आपूर्ति का दावा है, लेकिन 18 घंटे भी मुश्किल ही आपूर्ति मिल पा रही है। 
वहीं तहसील स्तर पर 20 घंटे, ग्रामीण एरिया में 18 व एग्रीकल्चर फीडर पर 10 घंटे शेडयूल के हिसाब से दी जा रही है, लेकिन सचाई यही है कि सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती हो रही है। बिजली फाल्ट व मरम्मत कार्य चलता रहता है। ऐसे में मेंटीनेंस के नाम पर समय से अधिक की कटौती की जा रही है। यदि कहीं दो घंटे में मरम्मत कार्य पूरा होता है तो वहां भी तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रहती है। हालांकि अफसरों का दावा है कि छोटे फाल्ट के दो घंटे और फाल्ट बड़ा हो तो अधिकतम 24 घंटे में आपूर्ति सुचारू की जाती है। लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण पहले ही उपभोक्ताओं को सूचना दी जाती है। पुराने शेडयूल पर ही आपूर्ति ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मपाल सिंह के मुताबिक, बिजली के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, शेडयूल के हिसाब से जिला मुख्यालय पर 24 घंटे आपूर्ति है। 
तहसील स्तर पर 20 घंटे व ग्रामीण एरिया में 18 घंटे आपूर्ति चल रही है। एग्रीकल्चर फीडर पर 10 घंटे बिजली मिल रही है। कटौती के कोई आदेश नहीं है। बिजली आपूर्ति सुचारू तरीके से चल रही है। इन ट्रांसमिशन बिजलीघरों से हो रही विद्युत सप्लाई जिले में 34021 नलकूप उपभोक्ता है। बिजली कटौती से खेतों की सिचाई प्रभावित हो रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि इस मौसम में गन्ना व चारे की फसल को सिचाई की आवश्यकता है, लेकिन बिजली कटौती से सिचाई नहीं हो पा रही है। जिले के सवा लाख से अधिक किसानों को मुश्किलें हो रही है। नहीं कराई बेहतर लापिग-चापिग जिले में लाइनों के नजदीक से गुजर रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई करानी होती है, लेकिन महकमे ने इस ओर कोई खास दिलचस्पी नहीं ली है। यही वजह है कि आए दिन पेड़ लाइन पर टूटकर गिर जाते है और बिजली आपूर्ति बाधित होती है। गुरुवार को जिला अस्पताल के निकट पेड़ की डाली टूटकर लाइन पर गिर गई। इससे आपूर्ति बाधित हुई है। हालांकि अधिकारियों ने इसे तेजी से ठीक करा दिया।

रोष: असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित किया

रोष: असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित किया

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यहां बधाई खुर्द गांव में जाहरवीर गोगा म्हाड़ी मूर्ति को खंडित कर दिया गया। घटना से लोगों में रोष फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और नई मूर्ति स्थापित कराने की मांग की।
वहीं, पुलिस ने शाम तक नई मूर्ति लगवाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। जानकारी के अनुसार गांव बधाई खुर्द में आबादी क्षेत्र से कुछ दूरी पर जाहरवीर गोगा म्हाड़ी का मंदिर हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्ति को खंडित कर दिया।
सुबह ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी लगी तो ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के अनुसार मंदिर खेतों की तरफ बना हुआ है। इसलिए रात में मंदिर में कोई नहीं रहता है। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जाहरवीर गोगा की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। बताया कि शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। श्रदद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए तुरंत नई मूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही नई मूर्ति की स्थापित की जाएगी।

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों और मोहल्ले के ही कुछ युवकों का विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने बरातियों को बंधक बना लिया और लोहे की राड से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। पीडि़तों ने तहरीर दे दी थी।भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलौरा गांव निवासी युवक की शादी ब्रह्मपुरी की एकता कालोनी निवासी युवती से तय हुई थी। बुधवार को बरात आई थी। चढ़त के बाद देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उनका मोहल्ले के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और बरातियों को बंधक बना लिया। इस दौरान उनको लोहे की राड से भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरातियों को बंधनमुक्त कराया। आरोपित युवक फरार हो गए।
मारपीट में ब्रह्मजीत, रोहन, संजय, राजेश, आशु व दो-तीन अन्य युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने ही उनका उपयार कराया था, जिसके बाद उन्होंने मोहल्ले के ही अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।लोगों का आरोप, बरातियों ने की अभद्रता घटना के बाद जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बराती ही डांस के दौरान अभद्रता कर रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी थी। इसके चलते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।मारपीट की घटना के बाद शादी भी प्रभावित हो गई थी। पुलिस ने बरातियों को निकाला और घरातियों को भी भेज दिया था। इसके बाद लड़के पक्ष के करीबी और लड़की पक्ष के करीबी लोगों की मौजूदगी में ही सुबह पांच बजे फेरे हुए। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन रवाना हुए।

सफर: 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय

सफर: 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय 
सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। मेरठ से प्रयागराज की दूरी मात्र 8 घंटे में पूरी होगी। जी हां सही सुना आपने। आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और अब इंजीनियरों के द्वारा जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप के इंजीनियरों के द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इसका निर्माण मेरठ से प्रयागराज तक किया जाएगा जोकि बदायूं की 4 तहसील और 85 गांवों से होकर गुजरेगा। आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे के लगभग 9 किलोमीटर दूरी बदायूं में तय की जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लगभग 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय की जा सकेगी।
भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को दिए 945 करोड़ रुपए-
गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।वहीं इसके निर्माण के लिए विनावर के गांव भेसामई में मशीनें भी पहुंच गई है और भूमि समतलीकरण का काम भी शुरू हो गया है। शासन के द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए 945 करोड रुपए किसानों को दिया गया है।
भूमि को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईवे डवलपमेंट आथॉरिटी को हैंडओवर कर दिया गया है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे का सबसे अधिक दूरी बदायूं जनपद से होकर गुजरेगी। यूपी के 84 गांव से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

101 किलो चांदी से बना दरवाजा चढ़ाया: आस्था

101 किलो चांदी से बना दरवाजा चढ़ाया: आस्था

सत्येंद्र पंवार
मिर्जापुर। मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर में एक भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर 101 किलो चांदी से बना दरवाजा चढ़ाया। मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश द्वार पर इस चांदी के दरवाजे को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया। इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है‌‌। यह दरवाजा सवा पांच फीट लंबा और दो फीट चौड़ा है। इसे राजस्थान से बनवाया गया है। चांदी के दरवाजे को लगाने के लिए राजस्थान के झुंझुनू जिले से पांच कारीगर भी लाए गए थे। मंदिर में जहां चांदी का दरवाजा लगाया गया। 
वहां पहले पीतल का गेट लगा था। इस मौके पर माता विंध्यवासिनी के दरबार में विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भक्त संजय चौधरी ने बताया कि वह करीब 25 सालों से रांची से विंध्याचल आ रहे हैं। संजय दोनों नवरात्रि में सपरिवार माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं। नवरात्रि के दौरान ही उन्होंने मन में संकल्प लिया कि एक दिन माता के गर्भ गृह में चांदी का दरवाजा लगवाएंगे। संजय ने कहा कि मां के आशीर्वाद से चांदी का द्वार लगवाने का संकल्प पूरा हुआ। बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में बिहार के एक मंत्री ने मां विध्यवासिनी को एक किलो के सोने का मुकुट और चरण दान किया था। इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई थी। विध्यवासिनी दरबार लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां आम दिनों में भी हजारों की संख्या में दर्शन-पूजन के लिए भक्त पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

तेज रफ्तार कार पलटी-टकराई, 3 लोगों की मौंत

तेज रफ्तार कार पलटी-टकराई, 3 लोगों की मौंत

संदीप मिश्र
उन्नाव। उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने और उसके एक अन्य कार से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया नासिरापुर गांव के पास हवाई पट्टी के निकट बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई और सामने से आ रही एक अन्य कार की उससे टक्कर हो गई।
इस हादसे में पवन (23), चिंतन (18) और छह माह की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
शेखर सिंह के अनुसार दुर्घनाग्रस्त हुई कार में राजस्थान के एक ही परिवार के नौ लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो गई।

45 गांवों में पानी की टंकी के लिए जगह नहीं

45 गांवों में पानी की टंकी के लिए जगह नहीं

बृजेश केसरवानी
बरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के 1,405 गांवों में पानी की टंकी लगाकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। करीब 45 गांवों में अभी तक भूमि नहीं मिल पाई है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने लेखपाल के साथ बैठक कर भूमि उपलब्ध कराएं जाने की मांग की है। प्रत्येक गांव में टंकी निर्माण आबादी के अनुसार कराया जाएगा।
अलग-अलग क्षमता की टंकी होने से लागत भी अलग-अलग आएगी। लेखपाल के अलावा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव जमीन की तलाश कर रहे हैं। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि निशुल्क व पहुंच मार्ग पर होनी चाहिए, ऐसी जमीन चिन्हित की जा रही है। जमीन मिलने के बाद जल्द ही पानी की टंकी का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद पाइपलाइन बिछाकर ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

संपत्ति कर बढ़ाने की तैयारी कर रहा नगर निगम

संपत्ति कर बढ़ाने की तैयारी कर रहा नगर निगम 

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम कमाई बढ़ाने के लिए संपत्ति कर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। शहर में लखनऊ, अलीगढ़ जैसे महानगरों की तरह डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर लगाया जा सकता है। नगर निगम के फैसले से जहां निगम क्षेत्र में रहने वाले 5.70 लाख संपत्ति करदाताओं की जेब पर बोझ पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के राजस्व में 150 करोड़ का इजाफा होगा।
नगर निगम ने शुक्रवार को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश करने की तैयारी की है। अगर कार्यकारिणी की मंजूरी मिल जाती है, तो प्रस्ताव को सदन में रखा जाएगा, सदन की अनुमति मिलने पर डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्तिकर लिया जाएगा।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार डीएम सर्किल रेट लागू होने के बाद संपित्‍त कर तीन से चार गुना तक बढ़ सकते हैं। वर्तमान में नगर निगम द्वारा सवा रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से संपत्तिकर का निर्धारण कर वसूला जा रहा है। लेकिन डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्तिकर की वसूली पर करदाताओं पर तीन से चार गुना तक भार बढ़ जाएगा। पॉश एरिया में चार रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से संपत्तिकर वसूला जाएगा।
लखनऊ, अलीगढ़ सहित कई नगर निगम ऐसे हैं, जहां पर संपत्ति कर की दर का निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर हो चुका है। वहीं, गाजियाबाद में भवन और उसके सामने की सड़क के आधार पर संपत्तिकर का निर्धारण किया गया है। इस मामले में नगर निगम द्वारा एक साल पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 300 से अधिक आपत्तियां आईं थीं। सभी आपत्तियों पर सुनवाई कर उनका निस्तारण किया जा चुका है।
नगर आयुक्‍त महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्तिकर लागू करने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के माध्यम से सदन में लाया जाएगा। इस प्रस्ताव को सदन की मंजूरी मिली तो नगर निगम की आय बढ़ेगी, राजस्व में 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त आएंगे, जिनसे शहर में और विकास कार्य हो सकेंगे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...