राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 जून 2023

राजस्थान: 441 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे 

राजस्थान: 441 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे 

नरेश राघानी 

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तथा आमजन को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर महत्वपूर्ण फैसलें लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 441 गांवों में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र हेतु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक-एक पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रस्ताव के अनुसार, बाड़मेर के 39, दौसा के 33, जयपुर-प्रथम के 25, सीकर के 25, अलवर के 23, जैसलमेर के 22, नागौर के 20, झुन्झूनूं के 20, भरतपुर के 19, अजमेर के 17, डूंगरपुर के 15, हनुमानगढ़ के 15, करौली के 14, चुरू के 14, जयपुर-द्वितीय के 14, बारां के 14, भीलवाड़ा के 12, जोधपुर के 12, टोंक के 12, राजसमंद के 10, कोटा के 9, बीकानेर के 9, धौलपुर के 6, बूंदी के 6, उदयपुर के 6, बांसवाड़ा के 5, चितौड़गढ़ के 5, सवाई माधोपुर के 5, गंगानगर के 5, सिरोही के 4, जालोर के 4 एवं पाली के 2 सहित कुल 441 गांवों में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में प्रदेश में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में यह स्वीकृति दी गई है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से प्रदेश की गांव-ढाणी में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा तथा स्थानीय लोगों को क्षेत्र में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

शुक्रवार, 16 जून 2023

राजस्थान: 1 जुलाई से खुलेंगे 5 वर्चुअल स्कूल 

राजस्थान: 1 जुलाई से खुलेंगे 5 वर्चुअल स्कूल 

नरेश राघानी 

जयपुर/बीकानेर। राजस्थान में एक जुलाई से पांच वर्चुअल स्कूल खुल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए इन्हें मान्यता दे दी है। बोर्ड से सम्बद्धता लेकर अब इनमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। उदयपुर में दो और जोधपुर, सीकर व झुंझुनूं में एक-एक वर्चुअल स्कूल अस्तित्व में आ गए हैं। खास बात यह है कि अब तक राजधानी जयपुर और शिक्षा विभाग के निदेशालय बीकानेर में एक भी वर्चुअल स्कूल को मान्यता नहीं मिली है।

संबंधित वर्चुअल स्कूल की वेबसाइट के जरिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे। स्कूल संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल होगा। यदि निदेशालय में प्रक्रियाधीन छह आवेदनों को भी मंजूरी मिल जाती है तो राज्य में 11 वर्चुअल स्कूल हो जाएंगे। संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे। निदेशक और डीईओ के पास वर्चुअल स्कूल का ऑनलाइन एक्सस रहेगा।

वर्चुअल स्कूल के सबसे ज्यादा आवेदन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से आए हैं। विभाग को जोधपुर से चार, उदयपुर से दो और जयपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं और अजमेर से एक-एक आवेदन मिला है। नीट, जेईई, क्लेट और डिफेंस समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे कई विद्यार्थी कोचिंग में नियमित पढ़ाई के साथ किसी निजी स्कूल में डमी एडमिशन ले लेते हैं। अब उससे भी कम फीस में यहां दाखिला मिलने से डमी एडमिशन का बड़ा विकल्प वर्चुअल स्कूल बन सकेंगे। कक्षा के हिसाब से 6 हजार से 9 हजार रुपए फीस में वर्चुअल एडमिशन मिल रहे हैं।

रविवार, 26 मार्च 2023

राजस्थान: बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए 

राजस्थान: बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए 

नरेश राघानी 

जयपुर। भूकंप के झटके लगते ही लोगों में दहशत पसर गई। धरती के हिलते ही दहशत के मारे बुरी तरह कांप उठे लोग अपने मकानों से बाहर निकलकर सड़क एवं खुले मैदान में आ गए। 4 दिन पहले भी भूकंप के झटके लगने के बाद धरती हिल गई थी। रविवार को एक बार फिर से राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह के समय जिस समय लोग सवेरे की नींद का आनंद ले रहे थे, तो अचानक से धरती के हिलते ही उनकी नींद फुर्र हो गई। भूकंप के झटकों से जब घर के खिड़की दरवाजे और पंखे हिलने लगे तो दहशत के मारे लोग बिस्तर को छोड़कर भागदौड़ करते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क और खुले मैदान में पहुंच गए।

भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम की ओर होना बताया गया है। रिक्टर स्केल पर रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के झटके बंद होने के काफी देर बाद तक भी लोगों में दहशत सी बनी रही और धरती के नीचे हुई हलचल को लेकर चर्चाओं में मशगूल रहे। उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

26 फरवरी को गुलाब के पौधों की अनूठी प्रदर्शनी होगी

26 फरवरी को गुलाब के पौधों की अनूठी प्रदर्शनी होगी

नरेश राघानी 

जयपुर। राजधानी जयपुर के नवनिर्मित सिटी पार्क में 26 फरवरी को गुलाब के पौधों की अनूठी प्रदर्शनी होगी। आयोजकों का कहना है कि प्रदर्शनी में 500 से अधिक अलग-अलग किस्म के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। ‘रोज शो-2023’ प्रदर्शनी का आयोजन ‘द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान’ कर रही है। सोसाइटी के संरक्षक ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोसायटी हर वर्ष शहर के सेंट्रल पार्क व यूथ हॉस्टल में ‘रोज शो’ करती है। लेकिन इस बार यह सिटी पार्क में इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं।

अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई अन्य रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। एक बयान के अनुसार, सोसायटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ बैठक कर कार्यक्रम की कार्ययोजना साझा की। अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा 48वां ‘रोज शो’ शहर के ‘हॉट डेस्टिनेशन’ बन चुके सिटी पार्क में होगा। कार्यक्रम में गुलाब की 500 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘रोज शो’ के लिए सिटी पार्क और मंडल पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को सभी तैयारियों के लिए निर्देशित किया जा चुका है। 26 फरवरी को पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में पूर्व में ही ‘जयपुर फ्लावर शो’ का क्षेत्र विकसित किया गया था, जो कि लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

चिश्ती के दरबार में 26 को वसंत पेश किया जाएगा

चिश्ती के दरबार में 26 को वसंत पेश किया जाएगा

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में 26 जनवरी को वसंत पेश किया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज को केसरिया रंग के फूलों से बेहद लगाव था। यही कारण है कि इस बार वसंत पेश करने का मौका दौराने 811वें उर्स के मौके पर पड़ रहा है। गरीब नवाज के दरबार में सदियों से वसंत पेश करने की परंपरा रही है। 26 जनवरी को वसंती फूलों का जुलूस गुलदस्तों के शक्ल में दरगाह के मुख्य निजामगेट से शुरु होगा, जो मजार शरीफ तक पहुंचेगा।

इसमें आगे शाही कव्वाल वसंत से जुड़े नगमे पेश करेंगे। यूं वसंत पंचमी 25 जनवरी को है। इधर, चांद रात को रजब का चांद दिखाई नहीं देने से गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स का आगाज आज रात से शुरु होगा और पहला गुस्ल दिया जाएगा। 24 जनवरी को रजब माह की पहली तारीख होगी।इस नाते 28 तारीख को कुल की रस्म अदा की जाएगी और इससे एक दिन पहले उर्स में जुम्मे की बड़ी नमाज होगी। 1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो जाएगा और उर्स में खोला गया जन्नती दरवाजा भी मामूल कर दिया जाएगा।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का समापन 

तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का समापन 

नरेश राघानी 

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ ) के तहत आयोजित तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का बेहतरीन संगीत, यादगार धुनों और नाईट बाज़ार के अनुभव के साथ आज यहां समापन हो गया। होटल क्लार्क्स आमेर आयोजित जयपुर म्यूजिक स्टेज के अंतिम दिन भारी संख्या में पहुंचकर संगीत प्रेमियों ने इसका लुत्फ़ उठाया। सरहदों से पार, विश्व म्यूजिक के इस उत्सव में कंटेम्पररी-क्लासिकल की जोड़ी अनिंदो बोस और पवित्रा चारी के शैडो एंड लाइट बैंड और भारत में फोक-फ्यूज़न में टॉप 3 में शामिल कबीर कैफे ने सुरीले संगीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इन दोनों ने शास्त्रीय संगीत का कंटेम्पररी के साथ एक खूबसूरत तालमेल प्रस्तुत किया। जयपुर म्यूजिक स्टेज पर परफॉरमेंस को लेकर उत्साहित, कबीर कैफे नेकहा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में परफॉर्म करना हमारे लिए हमेशा ख़ुशी की बात होती है। यह फेस्टिवल दुनिया भर के साहित्य, कला और विचारों को सेलिब्रेट करता है।

एक तरह से ये फेस्टिवल आज के बेचैनी भरे माहौल से एक शांतिपूर्ण, प्रगतिवादी भविष्य की ओर बढ़ रहा है, हम अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हैं। शैडो एंड लाइट ने कहा कबीर कैफे के साथ प्रस्तुति देने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। आशा है, गुलाबी नगरी में एकत्र हुए सभी साहित्य प्रेमियों को यह पसंद आएगा।

रविवार, 8 जनवरी 2023

भील समुदाय, सुनीता को उपाध्यक्ष के पद पर चुना 

भील समुदाय, सुनीता को उपाध्यक्ष के पद पर चुना 

नरेश राघानी 

उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी में आदिवासी वर्ग के भील समुदाय की डॉ. सुनीता घोगरा को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। अकादमी अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में शनिवार को 19वीं सरस्वती सभा की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आदिवासी वर्ग के भील समुदाय की डॉ. सुनीता घोगरा को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया।अकादमी अध्यक्ष डा सहारण ने बताया कि पहली बार किसी महिला एवं जनजाति समुदाय की महिला को अकादमी का उपाध्यक्ष चुना गया है। अकादमी के इस कदम की साहित्य प्रेमियों ने प्रशंसा की है। लेखिका डॉ घोगरा डूंगरपुर जिले में राजकीय शिक्षिका के तौर पर सेवाएं दे चुकी हैं।

उपाध्यक्ष डॉ घोगरा ने कहा है कि वे अपना अधिकतम योगदान देते हुए अकादमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगी। अपनी पुस्तक ‘मताई’ के लिए चर्चित रहीं डॉ. घोगरा ने कहा कि उन्हें शुरू से ही साहित्य से गहरा लगाव रहा लेकिन कभी सोचा नहीं था कि अकादमी उपाध्यक्ष के पद पर सेवाएं देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे इस पद पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इसी प्रकार से चूरू जिले के कमल कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। दोनों ही पदाधिकारियों का अकादमी की सरस्वती सभा के सदस्यों ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

उत्पादों की बिक्री से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा 

उत्पादों की बिक्री से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा 

नरेश राघानी 

कोटा। राजस्थान में कोटा के जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्पादित हथकरघा उत्पादों की बिक्री से निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। बुनकर ने शुक्रवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का उद्घाटन शुक्रवार को दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच में किरते हुये यह बात कही। मेले में प्रदेश भर के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट हस्तनिर्मित उत्पादों की 110 दुकानें लगाई गई है।

जिला कलक्टर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद गुणवत्ता के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर होते हैं। स्थानीय स्तर पर महिला समूह द्वारा एकता एवं मनोभाव से घरेलू उत्पादों का निर्माण किया जाता है।आज के बाजारीकरण के युग में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का भली-भांति प्रचार-प्रसार हो तो निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम होगा। बुनकर ने कोटा संभाग स्तर पर आयोजित मेले में प्रदेश भर के उत्कृष्ट विशेषताओं के उत्पादों का प्रदर्शन देखने खरीद के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कार्मिक भी शनिवार, रविवार के अवकाश में अमृत आहट मेले में आएंगे। उन्होंने मेले में भ्रमण कर प्रत्येक दुकान का अवलोकन भी किया। महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि महिला समूह द्वारा आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर उत्कृष्ट उत्पादन के माध्यम से समाज की सेवा की है।

उन्होंने इस प्रकार के मेले हर 3 माह में आयोजित करने का सुझाव दिया। अतिरिक्त आयुक्त अंबा लाल मीणा ने कहा कि नगर निगम मेला आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्लास्टिक पर प्रतिबंध को देखते हुए महिला समूह को कपड़े के थैले भी तैयार कर जागरूकता लाने का आह्वान किया। 

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मनोज मीणा ने बताया कि अमृता हाट मेला प्रतिवर्ष संभाग स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस बार 110 दुकाने इस मेले में विभिन्न जिलों के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मेले में प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, खरीद का अवसर कोटा के नागरिकों को मिलेगा। प्रत्येक दिन 200 रूपये की खरीद पर प्रत्येक उपभोक्ता को एक कूपन दिया जाएगा जिसका सांय के समय लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।

जिसमें प्रथम 3 उपभोक्ताओं को चांदी का सिक्का तथा 7 उपभोक्ताओं को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिनमें कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।

..बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओश् अभियान की ब्रांड एंबेसडर हेमलता गांधी ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की डिमांड अब बाजार में बढ़ने लगी है। उन्होंने शहरी राजीविका मिशन के तहत समूह के गतिविधियों के बारे में बताया। समारोह में कुमारी नेहा पांचाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

काले झंडे लेकर 40 किलोमीटर की वाहन रैली निकाली

काले झंडे लेकर 40 किलोमीटर की वाहन रैली निकाली

नरेश राघानी 

अलवर। राजस्थान में अलवर के चमेली बाग स्थित कब्रिस्तान का चल रहा विवाद के दौरान आज मेव समाज ने काले झंडे लेकर करीब 40 किलोमीटर की वाहन रैली निकाली। मेव पंचायत से जुड़े युवाओं ने कब्रिस्तान की बहाली को लेकर दशहरा मैदान के पास स्थित कर्बला मैदान से काले झंडे लगाकर वाहन रैली निकाली। यह वाहन रैली जेल चौराया अंबेडकर सर्किल नंगली सर्किल सहित शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मालाखेड़ा पहुंची। इस रैली का मुख्य मकसद कब्रिस्तान की बहाली है और कांग्रेसी नेताओं का विरोध करना है।

कांग्रेस के नेता गफूर खान ने बताया कि कब्रिस्तान के मामले में भले ही सरकार ने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया हो लेकिन अभी तक वह कब्रिस्तान की जमीन कब्रिस्तान के नाम नहीं हुई है जिनके नाम डीक्री की गई थी उन्हीं के नाम वह जमीन है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर आज काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और वाहन रैली निकाली इस वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य है कि उनकी मांगे मानना और मंत्री को हमारी भावनाओं से आभास कराना है।

इधर मैनेजर शफात खान ने बताया कि शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में भंवर जितेंद्र सिंह ने यह कहा था कि हमारे संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरासर झूठ बोल रहे हैं। नवंबर माह में भी हमने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली से कहा और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान से भी दो दो-तीन घंटे बात हुई हैं तो ऐसे में उनका यह बयान ताजूब भरा है कि उनके संज्ञान में नहीं है और उन्होंने कहा है कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और पूरी तरह विरोध किया जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के खास उमरैण के पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर के पुत्र राजेश के नाम कब्रिस्तान की करीब 8 बीघा जमीन को अपने नाम करा लिया गया था। यह मामला खुलते ही राज्य सरकार ने अलवर के एसडीएम और तहसीलदार को निलंबित कर दिया था।

रविवार, 27 नवंबर 2022

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशों पर रविवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों पर पद स्थापित कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने यह आदेश डीजीपी राजस्थान के निर्देशों के तहत दिए हैं जिसके तहत कल से अजमेर के निकटवर्ती गेगल थाने से साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का क्रम शुरू होगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवकाश संबंधी पायलट प्रोजेक्ट के तहत उक्त आशय के आदेश जारी किए हैं, जिसमें थाने अथवा चौकी पर तैनात कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

निर्माण के लिए ₹993.51 करोड़ के वित्त को मंजूरी

निर्माण के लिए ₹993.51 करोड़ के वित्त को मंजूरी

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रुपये के वित्त को मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय किया है। उन्होंने जयपुर मेट्रो के चरण 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।”

प्रवक्ता के मुताबिक, यह चरण बड़ी चौपड़ को ट्रांसपोर्ट नगर से जोड़ेगा और इसकी कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर होगी, जिसमें 2.26 किलोमीटर भूमिगत एवं 0.59 किलोमीटर एलिवेटेड भाग शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार, जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के बाद बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि गहलोत के इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और आमजन को दिल्ली-आगरा हाइवे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी और फेज 1-डी के निर्माण की घोषणा की गई थी। अक्टूबर 2022 में जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। अभी जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है।

रविवार, 20 नवंबर 2022

डिपार्टमेंट ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया

डिपार्टमेंट ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया


राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट ने  किया प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जयपुर में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को धार देने के लिए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार मीणा , राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एडवोकेट आनंद मिश्रा,  राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुमित यादव, शैलेंद्र मीणा,  राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के चेयरमैन अनुज रावल एवं  राजस्थान कांग्रेस कमेटी सदस्य जगदीश मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से आए पदाधिकारियों ने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल मीणा ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई समाज में फैली हुई नफरत के खिलाफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैश्विक ऐतिहासिक यात्रा है। जिसे इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। देश में नफरत के बीज बोने वाली सत्ताधारी शक्तियां नाकाम करने की हजार कोशिश करने के बावजूद देश की जनता राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए संकल्प ले चुकी है। देश की जनता आने वाले चुनाव में सांप्रदायिक जहर उगलने वाली शक्तियों को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है। आरटीआई डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन एडवोकेट आनंद मिश्रा ने कहां की आरटीआई देशभर में जन-जन को सशक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, इससे भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगी।

राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुमित यादव ने कहा जनता के दुरुपयोग हुए पैसे का हिसाब रिपोर्ट से लिया जाएगा और भ्रष्टाचारियों को कानूनी तरीके से दंडात्मक कार्रवाई के लिए न्याय व्यवस्था की शरण लेगा। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के चेयरमैन अनुज राहुल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सांसदों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए आरटीआई डिपार्टमेंट को मजबूत स्तंभ के तौर पर स्थापित करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जगदीश मीणा ने कहा कि देश गांधीजी के हत्यारों की विचारधाराओं से यह देश नहीं चलेगा। यह देश गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने से चलेगा।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

राजस्थान: 3 दिन का विशेष अभियान, निर्णय किया 

राजस्थान: 3 दिन का विशेष अभियान, निर्णय किया 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में खान विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से तीन दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी माइनिंग अधिकारियों को आज शुक्रवार को ही अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधीक्षकोें से संपर्क कर प्रभावी कार्यवाही की रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार से प्रदेश में कार्यवाही की सूचना भी आने लगी ह्रै और आरंभिक सूचनाओं के अनुसार बिना रवन्ना या टीपी के खनिज परिवहन करते हुए 13 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए है।

डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को स्टोनमार्ट के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि राज्य सरकार अवैध खनन के प्रति गंभीर है और निरंतर अभियान चलाकर इस पर रोक लगाने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश के साथ ही विभाग एक्शन मोड पर आ गया है और विभाग ने आज ही पुलिस अधीक्षकों से संपर्क कर तीन दिनों तक लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए एक और विभाग द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए अभियान चलाकर बड़ी मशीनरी की जब्ती और एफआईआर एवं गिरफ्तारी जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं वहीं वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए खनिज ब्लाक तैयार कर ई नीलामी की जा रही है। ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

29 को 369 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होगा

29 को 369 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होगा

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में निर्मित 369 फुट ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का लोकार्पण (29 अक्टूबर) शनिवार को होगा। दावा है कि भगवान शिव की अल्हड़ व ध्यान मुद्रा वाली यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कथावाचक मुरारी बापू, योग गुरु बाबा रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी भी मौजूद रहेंगे।

प्रतिमा का निर्माण तत पदम संस्थान द्वारा किया गया है। संस्थान के ट्रस्टी और मिराज समूह के अध्यक्ष मदन पालीवाल ने कहा कि प्रतिमा के उद्घाटन के बाद 29 अक्टूबर से छह नवंबर तक नौ दिनों तक धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान मुरारी बापू राम कथा का पाठ भी करेंगे। कार्यक्रम के प्रवक्ता जयप्रकाश माली ने कहा कि नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान एवं अल्लड़ की मुद्रा में हैं।

माली ने दावा किया, ‘विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा की अपनी एक अलग ही विशेषता है। 369 फुट ऊंची यह प्रतिमा विश्व की अकेली ऐसी प्रतिमा होगी, जिसमें लिफ्ट, सीढ़ियां, श्रद्धालुओं के लिए हॉल बनाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए चार लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं। प्रतिमा के निर्माण में 10 वर्षों का समय और 3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है।’ इस परियोजना की नींव अगस्त 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुरारी बापू की उपस्थिति में रखी गई थी। यह स्थान उदयपुर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।

शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

23-24 अक्टूबर को काली दिवाली मनाएंगे कर्मचारी

23-24 अक्टूबर को काली दिवाली मनाएंगे कर्मचारी 

नरेश राघानी 

श्रीगंगानगर। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा कोविड महासंक्रमण के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों (सीएचए) को इस वर्ष 31 मार्च को अचानक सेवा मुक्त कर दिए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे यह कर्मचारी 23 और 24 अक्टूबर को जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर काली दिवाली मनाएंगे। सीएचए संघर्ष समिति के सह संयोजक सुखदीप सिंह अटवाल ने बताया कि राज्य सरकार में उनको सेवा बहाल करने की मांग को अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

विगत 22 सितंबर को राज्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था। प्रताप सिंह खाचरियावास ने आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार उनकी मांग के प्रति संवेदनशील और गंभीर है। इसका जल्दी ही उचित और सम्मानजनक हल निकाला जाएगा। श्री अटवाल ने कहा कि इस आश्वासन को भी आज पूरा एक महीना हो गया।

बीते एक महीने के दौरान संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने चार बार खाचरियावास से मुलाकात की है।आश्वासनों के सिवाय सेवा बहाली होती नहीं रही। जब तक प्रदेश के सभी कर्मियों को राज्य सरकार बहाल करने के आदेश जारी नहीं करती,तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को शहीद स्मारक स्थल जयपुर में काली दिवाली मनाने के लिए प्रदेश भर से काफी संख्या में सी एच ए कर्मचारी शामिल होंगे।

जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई-फाई की नाथद्वारा में शुरुआत

जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई-फाई की नाथद्वारा में शुरुआत 

नरेश राघानी 

राजसमंद। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने शनिवार को जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाई फाई की राजस्थान की धार्मिक नगरी नाथद्वारा में शुरुआत की। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां यह सर्विस दी जाएगी। जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है।

इस सेवा की शुरुआत के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा, भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं। नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरूआत की है। कंपनी ने हालांकि कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नहीं की है। वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।

बता दें कि 5 अक्टूबर को जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से 5G सेवाओं की देश में शुरुआत की थी। जियो चेयरमैन बनने के बाद आकाश अंबानी का यह पहला बड़ा लॉन्चिंग कार्यक्रम रहा। इससे पहले अंबानी दंपती ने श्रीनाथजी मंदिर में राज भोग झांकी के दर्शन कर तिलकायत पुत्र विशाल बावा का आशीर्वाद लिया। श्रीनाथजी अंबानी परिवार के कुल देवता हैं। श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल परिसर में लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम 10.30 बजे से 12 बजे तक चला।

बताया जा रहा है कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5जी की नाथद्वारा में शुरुआत करने के लिए मोती महल व गोशाला सहिज करीब 20 टावर लगाए गए हैं, जहां से हाईस्पीड इंटरनेट सेवा आमजन तक पहुंचेगी। 2015 में भी जियो कंपनी की 4जी सर्विस शुरू करने से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां दर्शन किए थे।

टेलीकॉम कंपनी जियो के 4जी की सफलता के बाद राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर से शनिवार को धनतेरस पर मंदिर के मोती महल से 5जी सेवा की शुरू कर दिया। एक माह पूर्व नाथद्वारा श्रीनाथजी दर्शन करने आए मुकेश अम्बानी ने श्रीजी के दर से 5जी की सेवा शुरू करने की बात कही थी।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे निकले। 9 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। सवा नौ बजे उदयपुर से बॉय रोड नाथद्वारा के लिए निकले। ढाई घंटे नाथद्वारा रुकने के बाद आकाश अंबानी साढ़े बारह बजे नाथद्वारा से उदयपुर के लिए निकलेंगे। उदयपुर से पुनः मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

मारपीट: 250 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया 

मारपीट: 250 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के भूलोन गांव के सवर्ण समाज के युवकों की मारपीट से आहत 250 दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है। इन सभी ने अपने घरों से देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरों को नदी में विसर्जित कर दिया। वहीं, बालमुकंद बैरवा ने चेतावनी दी कि अगर मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो छबड़ा एसडीएम कार्यालय र प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था चौपट होने और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ने के आरोप लगाए। इन परिवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ भी आक्रोश जताया और आरोप लगाया कि 15 दिन पहले मां दुर्गा की आरती करने को लोकर सवर्णों ने दलित दो युवकों के साथ मारपीट की थी। इस समाज के लोगों ने राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह मामला छबड़ा क्षेत्र के गांव का है।

महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा ने बताया कि भूलोन गांव में पांच अक्टूबर को दलित समुदाय के युवकों राजेंद्र और रामहेत ऐरवाल ने मां दुर्गा की आरती का आयोजन किया और इन युवकों से राहुल शर्मा और लालचंद लोधा ने मारपीट की थी। आरोप लगाया कि इसे लेकर पुलिस प्रशासन, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन का फैसला लिया। शुक्रवार को गांव में आक्रोश रैली निकालने के बाद देवी-देवताओं की प्रतिमाओं व तस्वीरों का नदी में विसर्जन कर दिया

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

पढ़ाई का तनाव, 9वीं मंजिल से छलांग लगाई

पढ़ाई का तनाव, 9वीं मंजिल से छलांग लगाई

नरेश राघानी

कोटा। जनपद में पढ़ाई के तनाव में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। शुक्रवार दोपहर उसने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जहां गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।स्टूडेंट के नीचे गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की है।

छात्र का नाम स्वर्णा था। उम्र 16 साल थी। कोलकाता का रहने वाला था। वह यहां एक-डेढ़ साल से रह रहा था और 11वीं कक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। मां भी उसके साथ ही रहती थी।स्टूडेंट की सुसाइड की जानकारी मिलते ही बिल्डिंग के कैंपस में हड़कंप मच गया। कोटा में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

मां ने कहा- वह पढ़ाई के कारण तनाव में था
मृतक की मां संगीता ने बताया कि उनका बेटा स्वर्णा पढ़ाई को लेकर तनाव में था। उसने कोचिंग में टीचर से बात करने के लिए कहा था। मैंने टीचर को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर मैंने बेटे से कहा कि कोचिंग जाकर ही बात कर लूंगी। इसी दौरान वह नीचे कूद गया।

सिर और कोहनी के बल गिरा स्वर्णा
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि स्वर्णा सिर और कोहनी के बाल जमीन पर गिरा। जहां गिरा वहां जमीन में गड्‌ढा हो गया। बिल्डिंग में काम करने वाले धनराज वैष्णव ने बताया कि हम बाहर खड़े थे तभी गार्ड ने बच्चे के गिरने की सूचना दी। मां को बताने पहुंचे तो पता चला कि स्वर्णा ने मां के सामने ही छलांग लगाई है।

सोसाइटी में काम करने वाले गौरव शर्मा ने बताया मैं गार्डन की तरफ से आ रहा था। उसी दौरान बच्चा नीचे गिरा। मैंने उसे उठाया, उसके कान दबाए और ऑटो में लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया।स्वर्णा 9वीं मंजिल से जहां गिरा, वहां जमीन में गड्ढा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से बात की, सोसाइटी के लोगों से भी पूछताछ की।

परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
डीसीपी अंकित जैन ने बताया पढ़ाई के तनाव में आकर छात्र ने सुसाइड किया है। परिजन ने पोस्टमॉर्टम से इनकार किया है। परिजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी, कार्य शुरू


प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी, कार्य शुरू 

नरेश राघानी 

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले में अतिवर्षा के कारण आवासीय क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पीपल्दा तहसील में 207 आवासों एवं चार केटलशेड में क्षति होने पर 93 लाख 70 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि कोटा जिले में अधिक वर्षा के कारण आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि पीपल्दा तहसील में सर्वे कराकर तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि स्वीकृत कर सीधे खातों में जमा कराई जाएगी।

बुनकर ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के निरंतर सम्पर्क में रहकर सहायता उपलब्ध कराने का कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि तहसील पीपल्दा में 67 कच्चे मकानों आंशिक क्षति होने के कारण प्रभावित परिवारों को दो लाख 14 हजार 400 रूपये तथा 23 पक्के मकान में आंशिक क्षति होने पर एक लाख 19 हजार 600 की सहायता राशि स्वीकृत की है।

सर्वे में 94 कच्चे मकानों के पूर्ण क्षतिग्रस्त पाए जाने पर 89 लाख 39 हजार 400 रूपये एवं 14 झोंपड़ियों के पूर्ण क्षतिग्रस्त पाए जाने पर प्रभावित परिवारों को 57 हजार 400 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 4 केटलशेड में क्षति होने के कारण प्रभावित परिवारों को आठ हजार 400 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं 9 कच्चे व पक्के मकानों में आंशिक क्षति होने पर 30 हजार 800 रूपये सहायता राशि स्वीकृत की है। इस प्रकार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 93 लाख 70 हजार रूपये की सहायता राशि एसडीआरएफ नियमों के तहत कुल 383 आवासों के लिए स्वीकृत कर जारी की गई है।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

राजस्थान में ई-व्हीकल नीति लागू, 40 करोड़ मंजूर किए

राजस्थान में ई-व्हीकल नीति लागू, 40 करोड़ मंजूर किए

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में ई-व्हीकल नीति गुरुवार से लागू हो गई। राज्‍य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान बिजली चालित वाहन नीति (आरईवीपी) लेकर आई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत सरकार ने ऐसे वाहनों की खरीद पर प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान आद‍ि मद के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अधिकारी ने बताया कि परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई। इसके अनुसार राज्‍य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्‍य सरकार आरईवीपी 2022 अधिसूचित कर रही है। यह नीति एक सितंबर 2022 से पांच साल की अवधि के लिए लागू होगी।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल 24 मई को इस नीति को मंजूरी दी थी। इसके तहत सरकार ने ऐसे वाहनों की खरीद पर प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान और राज्य माल व सेवा कर (एसजीएसटी) पुनर्भरण के लिए 40 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि इस नीति के लागू होने से राज्य में डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार सभी प्रकार के ई-वाहनों के संचालन को प्रोत्साहन देने के लिये प्रतिबद्ध है। घोषणा के अनुसार इन वाहनों के क्रेताओं को एसजीएसटी का पुनर्भरण किए जाने के साथ ही, ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए एकमुश्त अनुदान के रूप में बैटरी क्षमता अनुसार दुपहिया वाहनों को 5 से 10 हजार रुपए प्रति वाहन एवं तिपहिया वाहनों को 10 से 20 हजार रुपए प्रति वाहन दिया जाएगा।

राज्य में ई-वाहनों को मोटर वाहन कर के दायरे से बाहर रखा गया है। वहीं एक अन्‍य अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि राज्‍य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों का इन वाहनों की खरीद पर मिलने वाले अनुदान का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा क्योंकि परिवहन विभाग को इस मद में 40 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।परिवहन विभाग के आयुक्त के एल स्वामी ने बताया कि अब, हमें राज्य सरकार से 40 करोड़ रुपये का कोष मिला है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीद अनुदान से संबंधित सभी लंबित बकाया राशि को जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) क्षेत्रों में पिछले वित्त वर्ष में ई-वाहन खरीदने वाले लोगों को अनुदान के रूप में 18 करोड़ रुपये दिए गए थे। उन्होंने कहा कि आरटीओ क्षेत्रों के 3,000 वाहन मालिकों को 5 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का वितरण किया जाना है, जो जल्द ही किया जाएगा।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...