राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

भ्रष्ट पीसीएस की आइएएस से शादी, जाएगी जेल

नरेश राघानी  

जयपुर। रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद पीसीएस अधिकारी पिंकी मीणा अब शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जज से शादी करने वाली हैं। इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। बताते हैं, कि उन्हें शादी के 5 दिन बाद सरेंडर करना होगा। पीसीएस अधिकारी पिंकी मीणा 16 फरवरी को जज से शादी करने वाली हैं। लेकिन, वो दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से पैसे लेने की आरोपी SDM 29 दिनों से जेल में बंद हैं। हालांकि अब शादी के 6 दिन पहले उन्हें हाईकोर्ट से सशर्त 10 दिन की जमानत मिली है। पिंकी मीणा जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं। उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। हालांकि साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। पिंकी मीणा महिलाओं के लिए आईकॉन बन गई थी। लेकिन, 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

'राहुल' पर राजनीति करने का आरोप लगाया

 नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवसर की राजनीति करने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के प्रस्तावित राजस्थान दौरे के बारे में पूछे जाने पर पूनियां ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अवसर की राजनीति करते हैं।
राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
उल्लेखनीय है। कि राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे जहां उनका कई किसान सभाओं का संबोधित करने का कार्यक्रम है। पूनियां ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने संपूर्ण कर्जमाफी का अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया देश की जनता ने कांग्रेस को 50 साल तक शासन करने का अवसर दिया, लेकिन इन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया।’

सलमान ने फ़र्ज़ी हलफनामा देने के लिए मांगी माफ़ी

अभिनेता सलमान ने फ़र्ज़ी हलफनामा देने के लिए मांगी माफ़ी, कोर्ट कल सुना सकती है फैसला
नरेश राघानी 
जयपुर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 1998 में जोधपुर में दो काले हिरण के शिकार से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान 2003 में जोधपुर सेशन कोर्ट में झूठा हलफनामा जमा करने के लिए गलती से माफी मांगी। इस मामले में आखिरी फैसला कल याने गुरुवार को सुनाया जाएगा। आवेदनों पर बहस मंगलवार को पूरी हो चुकी है। और न्यायाधीश राघवेंद्र कच्छवाला ने 11 फरवरी के लिए आदेश को सुरक्षित रख लिया है। 
वही काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील की सुनवाई के लिए सलमान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर सेशन कोर्ट में पेश हुए। उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट को बताया कि 8 अगस्त 2003 को गलती से हलफनामा कोर्ट में पेश कर दिया गया, जिसके लिए अभिनेता को माफ कर दिया जाए। आपको बता दें कि निचली अदालत ने जून 2019 में खान को एक गलत हलफनामा दायर करने के आरोप में दोषमुक्त कर दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में एक अपील दाखिल की थी.सुनवाई के दौरान सारस्वत ने कहा, 8 अगस्त 2003 को गलती से हलफनामा दे दिया गया,क्योंकि सलमान भूल गए थे। कि उनका लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिया गया था। वह बहुत व्यस्त थे। इसलिए उन्होंने उल्लेख किया कि लाइसेंस अदालत में गायब हो गया था। अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया था। कि उन्होंने एक गलत हलफनामा प्रस्तुत किया था। क्योंकि उनका लाइसेंस खोया नहीं था। बल्कि नवीकरण के लिए प्रस्तुत किया गया था। 
सलमान ने 2003 में कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा था। कि उनका लाइसेंस गुम हो गया है। उन्होंने इस सिलसिले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में कोर्ट को पता चला कि सलमान का आर्म लाइसेंस खत्म नहीं हुआ है। बल्कि नवीनीकरण के लिए पेश किया गया है. इसके बाद लोक अभियोजक भवानी सिंह भाटी ने मांग की थी कि अभिनेता के खिलाफ अदालत को गुमराह करने का मामला दायर किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही सलमान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले रंग की शराबियों का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। और कोर्ट ने उन्हें अपना आर्म्स लाइसेंस जमा करने को कहा था। सलमान खान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा हमने दलील की कि यह हलफनामा जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किया गया था क्योंकि खान एक व्यस्त अभिनेता हैं। और उस समय उनके लाइसेंस के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं थी। साल 2018 में एक निचली अदालत ने अक्टूबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं। की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों की हत्या के लिए सलमान को दोषी ठहराया था। और उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। अभिनेता ने निचली अदालत के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। उनके साथ कांकाणी में मौके पर मौजूद सलमान के साथी एक्टर सैफ अली खान, तब्बू नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

दरगाह: टेस्ट रिपोर्ट बगैर शिरकत पर लगी पाबंदी

अजमेर दरगाह उर्स 809: कोविड टेस्ट रिपोर्ट बगैर शिरकत पर लगी पाबंदी, सिर्फ 24 घंटे ठहरने की इजाजत
नरेश राघानी  
अजमेर। सरकारी नियमावली के तौर पर विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर जायरीनों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी अनिवार्य रहेगी। जायरीनों को ठहराव स्थल पर 24 घंटे से ज्यादा नहीं ठहरने दिया जाएगा। साथ ही 65 साल से ज्यादा और 10 साल से कम उम्र के जायरीन, गर्भवति महिलाओं व बीमार जायरीन को प्रवेश नहीं दिया जानेवाला है। इसके लिए सभी जायरीनों के राज्यों एवं सरकारों को पत्र लिखा जाएगा! चांद पर है उर्स मुबारक।
ख्वाजा साहब का उर्स चांद दिखाई देने पर अंदाजन 12 फरवरी से शुरू होगा! पूर्व में कोरोना को देखते हुए विश्राम स्थानों को इस बार बंद रखे जाने का निर्णय किया गया था। लेकिन अब विश्राम स्थलों में जायरीन के ठहरने की व्यवस्था की जा सकेगी! हालांकि विश्राम स्थलों पर भी कोविड-19 के तहत नियमों का पालना अनिवार्य होगा! दरगाह शरीफ से नाजिम अश्फाक हुसैन ने बताया कि विश्राम स्थलों पर आने वाले सभी जायरीन का कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ रजिस्ट्रेशन होगा! साथ ही किसी भी जायरीन को 24 घंटों से ज्यादा नहीं ठहरने दिया जाएगा।
राज्य सरकार को लिखे पत्र
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के अनुसार उर्स में आने वाले जायरीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही बेवसाइट शुरू करेगा। कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखे जा चुके हैं।
यह रहेगा उर्स का कार्यक्रम
-8 फरवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा
-11 फरवरी को उतारा जाएगा संदल
-12 फरवरी को खुलेगा जन्नती दरवाजा
-13 या 14 फरवरी को होगी रजब की पहली तारीख
-12 और 19 फरवरी को होगी जुमे की नमाज
-18 या 19 फरवरी होगी कुल की रस्म
-21 या 22 फरवरी को होगी बड़े कुल की रस्म
11 को उतरेगा संदल
खादिम ख्वाजा सय्यद फैज़ानुद्दीन चिश्ति ने बताया कि 11 फरवरी को दरगाह में मजार शरीफ पर पेश किया जाने वाला सालभर का चादर और संदल उतारा जाएगा। यह संदल जायरीन में बांट दिया जाता है। इसी तरह 14 फरवरी को बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की जाती है।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

महिला ने लगाया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

बीजेपी विधायक के खिलाफ आईजी से शिकायत महिला ने लगाया फ्लैट में कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप 

उदयपुर। मेवाड़ के उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे है। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते प्रदेश मुख्यालय के मार्फत जांच को सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। वहीं, विधायक का कहना है। कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि पीड़िता मूलतया मध्य प्रदेश के नीमच इलाके की रहने वाली हैं। पीड़ि‍ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विधायक प्रतापलाल भील से उनकी मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। महिला ने बताया कि पहले विधायक ने मेलजोल बढ़ाया। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। महिला के अनुसार, विधायक प्रताप भील ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में और नीमच में संबंध बनाए थे। पीड़िता का आरोप है। कि विधायक अब शादी मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को जांच के लिये सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उससे पहले पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवा लिया है। दूसरी ओर विधायक प्रतापलाल भील ने ऐसा कोई भी मामला दर्ज होने की जानकारी से इनकार किया है। प्रताप भील गोगुंदा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। वे पहले सरपंच रह चुके हैं।

रविवार, 31 जनवरी 2021

राजस्थान में निकाय चुनाव की मतगणना जारी

नरेश राघानी   

जयपुर। राजस्थान में निकाय चुनाव के मतों की गणना जारी है। गौरतलब है कि एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए 28 जनवरी को चुनाव हुए थे। 3035 वार्डों में वोट डाले गए थे। 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुई थी। रविवार से मतों की गणना की जारी है। बता दें कि हनुमानगढ़ निकाय में चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए निराशाजनक आए है। भाजपा को पांचों पालिकाओं में से किसी में भी बहुमत हासिल नहीं हुआ। संगरिया में 35 वार्डों में लड़ी भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिली। हनुमानगढ़ नगरपालिका भादरा में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। भादरा में 40 में से 26 निर्दलीय जीते हैं। संगरिया में 35 में से 27 पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीँ पीलीबंगा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पीलीबंगा में 35 में से 17 सीटों पर जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। रावतसर में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को बहुमत मिला है। रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। नोहर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। 40 वार्डों में 21 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। कुल 185 वार्डों में से 92 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

पेट्रोल पंप पर गैस टैंकर में आग, 3 लोगों की मौत

नरेश राघानी  

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल पंप पर गैस टैंकर में आग मामले में आज सुबह दो और लोगों की मौत हो जाने से इसमें मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गई। पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम गैस टैंकर में आग लग जाने से दस लोग झुलस गये, उनमें तबीजी निवासी शब्बीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि सुबह पेट्रोल पंप संचालक सुरेन्द्र दुआ का पुत्र जतन दुआ तथा अन्य मोहम्मद तावीस ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में झुलसे लोगों का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं उनमें चार लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि गत 29 जनवरी को अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के खालसा पेट्रोल पंप पर एलपीजी गैस शिफ्ट करने के दौरान यह हादसा हुआ। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच के निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए हैं।


बुधवार, 27 जनवरी 2021

राजस्थान: सड़क हादसें में 8 की मौत, 4 घायल

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, चार घायल

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
टोंक सदर थाने के थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि यह हादसा रात लगभग सवा दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुआ। यात्रियों से भरी एक बड़ी जीप को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मारी, जिसके बाद जीप एक पुलिया और ट्रोले के बीच फंस गई। उन्होंने बताया कि आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश के जीरापुर (राजगढ़) के रहने वाले थे।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

राजस्थान: निर्भया कांड की पुनरावृति, गैंगरेप

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जिले के परबतसर इलाके में तीन युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया।गैंगरेप के बाद दरिंदों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दिया। महिला लहुलुहान हालत में तड़पती रही। बाद में होश संभालकर महिला किसी तरह अपनी घर पहुंची और परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना के बाद युवकों ने पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करवाया है। नागौर जिले के एक अधिकारी ने कहा, ''पीड़ित महिला ने बताया कि वह दूध खरीदने के लिए एक व्यक्ति के घर गई थी। जिस दौरान उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी कुछ काम से बाहर गई हुई थी। जब मैं वहां पहुंची तो उस समय घर के मालिक के अलावा दो अन्य लोग मौजूद थे। तीनों ने मिलकर मेरे साथ गैंगरेप किया।' पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया और उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रविवार, 24 जनवरी 2021

5 महीने से क्वारंटाइन है महिला, 31 बार संक्रमित

5महीने से क्वारंटीन है ये महिला, 31 बार कोरोना की रिपोर्ट आ चुकी है पॉजिटिव, जानिए कैसे
नरेश राघानी
जयपुर। कोरोना का पहला केस भारत में जनवरी में आया। फिर इसके मामले थमने के बजाय लगातार बढ़ते चले गए। आज पूरे देश में करोड़ों से ऊपर कोरोना मरीज हैं। 1 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच खुशी की बात है, कि कोरोना को हराने के लिए देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कस को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। यह सरकार का लक्ष्य है। इसके बाद 50 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।
एक महिला 31 बार कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी बेहद चिंतित है। महिला को अब जयपुर रेफर करने की तैयारी हो रही है। यह मामला भरतपुर जिले का है।
जानकारी के मुताबिक बझेरा गांव की एक महिला पांच महीने पहले आश्रम में पहुंची थी। आश्रम में महिला का कोरोना जांच किया गया जिसमें वो संक्रमित पाई गई थी. उसके बाद उसे इलाज के लिए क्वारन्टीन किया गया था। महिला पांच महीनों से लगातार क्वारंटीन में हैं।
31 बार हो चुकी है महिला की जांच...
अभी तक महिला की 31 बार जांच हो चुकी है।और सभी जांच कोरोना पॉजिटिव ही आई हैं।महिला का होम्योपैथिक तरीके से भी इलाज किया जा रहा है।
इससे पहले एक युवक हुआ था। 13 बार कोरोना पॉजिटिव...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला पहले भी बयाना के एक लड़के में देखने को मिला था। जब वह 13 बार लगातार कोरोना पॉजिटिव आया था। उनका कहना है। कि कई बार यह वायरस अंदर रह जाता है। और जब तक वह वायरस बॉडी के अंदर रहेगा तब तक इंसान कोरोना पॉजिटिव ही आएगा।
महिला को 15 दिन बाद इलाज के लिए भेजा जाएगा जयपुर...
आश्रम के निदेशक ने बताया कि महिला की कोरोना की पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को पॉजिटिव आई थी। और तभी से अब तक उसकी पांच महीने के अंदर 31 बार जांच हो चुकी है। मगर सभी जांच पॉजिटिव ही आई हैं। महिला को अब 15 दिन बाद इलाज के लिए जयपुर भेजा जाएगा।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

छापेमारी: 1400 करोड़ का अघोषित लेन-देन

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग ने 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दो बिल्डर्स और एक ज्वैलर्स के खिलाफ की जा रही है। चोरडिया डेवलपर्स समूह, गोकुल कृपा बिल्डर्स और सिल्वर आर्ट ग्रुप के खिलाफ छापेमारी में करीब 1400 करोड़ रुपये की अघोषित लेन-देन का खुलासा हुआ है। छापेमारी में चोरडिया डेवलपर्स समूह के 250 करोड़ रुपए की जमीन के दस्तावेज मिले वहीं, ज्वैलर के घर आयकर विभाग को एक गुफा भी मिली। एंटीक सामान व दस्तावेज से 15 बोरे भरे थे। इसके साथ ही ज्वैलर के 525 करोड़ के अघोषित लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। करीब 125 करोड़ रुपए का कर्ज बाजार में देकर ब्याज के रूप में बड़ा मुनाफा कमाने की बात सामने आई है।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

कांग्रेस विधायक शक्तावत का निधन, शोक जताया

नरेश राघानी 

जयपुर। शक्तावत का निधन हो गया है। लीवर संक्रमण के चलते  वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है।वही सचिन पायलट खेमे के विधायक के असामयिक निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुःख जताया है। शक्तावत वल्लभनगर सीट से विधायक थे। विधायक के निधन की खबर लगते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेआज होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी है। वहीं प्रस्तावित दिशा समिति की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है।वही गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन से पायलट खेमे को बड़ा झटका लगा है, ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर उपचुनाव (By-Election) की स्थिति बन गई है। अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट  कर लिखा है कि कांग्रेस विधायक श्री गजेंद्र शक्तावत के असामयिक निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। काफी समय से वे बीमार थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से मैं परिवारजन और डॉक्टर शिव सरीन के संपर्क में था।ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।वही सचिन पायलट ने भी शोक व्यक्त किया है। बता दे कि गजेंद्र कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पूर्व गृह मंत्री गुलाब सिंह शक्तावत के बेटे थे । वे उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar assembly seat) से विधायक थे। 2018 से पहले वे 2008 में भी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के टिकट पर जीत हासिल कर राजस्थान विधानसभा पहुंचे थे और उन्हें संसदीय सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

रविवार, 17 जनवरी 2021

कोरोना ने जकड़ा, महावीर भगोरा का हुआ निधन

उदयपुर। राजस्थान में सलूंबर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा का यहां निधन हो गया। 73 वर्षीय महावीर भगोरा को 11 जनवरी को साइलेंट अटैक आने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कल रात्रि उनका निधन हो गया। इसके बाद वह कोरोना के चपेट में आ गए थे। महावीर भगोरा वर्ष 1993 से 98 तक गोगुंदा के विधायक और राजस्थान में मंत्री भी रहे थे। वोट के बदले नोट कांड़ में 22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में एक करोड रुपए उड़ाए गए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद महावीर भगोरा भी शामिल थे। जिसके बाद महावीर भगोरा को तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था।

राजस्थान: बस में लगी आग 6 की मौत, 30 घायल

राजस्थान। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, छह जिंदा जले, तीस से अधिक घायल
 नरेश राघानी
जयपुर। राजस्‍थान के जालौर जिले में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस बिजली के तारों से जा टकराई। बस में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक यात्री घायल हो गए। राज्‍यपाल कलराज मिश्र व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
पुलिस उपाधीक्षक हिम्‍मत सिंह के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्‍ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली के झूलते तार से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। यह निजी बस नाकोड़ा, बाड़मेर से ब्‍यावर जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। छह गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। कई यात्री जालौर के अस्‍पताल में भर्ती हैं। जिनमें से ज्‍यादातर को आज छुट्टी दी जा सकती है।अधिकारी के अनुसार बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान सूरमी देवी, सोनल जैन चारदेवी, राजेंद्र जैन व धर्मचंद जैन के रूप में हुई है। मृतकों में बस का ड्राइवर व परिचालक भी शामिल है। यह बस नाकोड़ा के जैन मंदिर से लौट रही थी। राज्‍यपाल मिश्र, मुख्‍यमंत्री गहलोत, पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने हादसे पर खेद जताया है।और शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की हैं।
मोदी ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, “बस हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हादसे में कई लोगों की मौत हुई। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहन संवदेनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

जासूसी के लिए कई तरीके अपना रही 'आईएसआई'

आई एस आई की लड़कियां न्यूड होकर करतीं थीं बात, हनी ट्रैप में फंसा पूर्व सरपंच


जयपुर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई सीमावर्ती इलाकों में जासूसी के लिए कई तरीके अपना रही है। राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज से गिरफ्तार एक शख्स ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस शख्स का कहना है। कि आई एस आई की ओर से लड़कियां उससे न्यूड होकर फोन पर बात करती थी। इस शख्स ने कहा है। कि लड़कियों से बात करने और तस्वीरें देखने के चक्कर में वो ऐसा फंसा कि सेना की गोपनीय जानकारी उनतक भेजने लगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के पास लाठी गांव से एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। आई एस आई की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है। ये व्यक्ति इस इलाके का सरपंच रह चुका है।
अब तक की जांच के अनुसार सत्यनारायण पालीवाल ने सेना की गतिविधियां समेत कई सामरिक सूचनाएं आई एस आई को पहुंचाई है। आरोपी ने आई एस आई की लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट बना रखा था। इस अकाउंट से वह सूचनाएं आईं एस आई को भेज रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के पास लाठी गांव से एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। आई एस आई की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है। ये व्यक्ति इस इलाके का सरपंच रह चुका है।
अब तक की जांच के अनुसार सत्यनारायण पालीवाल ने सेना की गतिविधियां समेत कई सामरिक सूचनाएं आई एस आई को पहुंचाई है। आरोपी ने आई एस आई की लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट बना रखा था। इस अकाउंट से वह सूचनाएं आई एस आई को भेज रहा था।

रविवार, 10 जनवरी 2021

बीजेपी विधायक ने लगाया 'फ्लू' फैलाने का आरोप

राजस्थान बीजेपी विधायक ने अन्नदाताओं पर लगाया बर्ड फ्लू फैलाने का आरोप,कहा-मांस और बिरयानी खाकर बीमारी फैलाने का ‘‘षड्यंत्र’’रच रहे किसान

जयपुर। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है। और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का विवादित ब्यान सामने आया है। जिसमे उन्होंने किसानों पर बर्ड फ्लू फ़ैलाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को अन्नदाताओं पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि देश को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले उग्रवादी और लुटेरे कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में संभवत शामिल हो गए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है। वे स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा अन्य विलासिताओं का आनंद ले रहे हैं। और पिकनिक मना रहे हैं। उन्होंने यहां जारी एक वीडियो में बयान दिया कि प्रदर्शनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर मुर्गे-मुर्गियों का मांस और बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र’’ रच रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक टिप्पणी बताया और कहा कि यह भाजपा की विचारधारा को दर्शाती है।

रविवार, 3 जनवरी 2021

राजस्थान में कर्फ्यू लगाने का फैसला, सख्ती

नरेश राघानी
जयपुर। कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सख्ती बरते हुए है। एक के बाद एक बड़े आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार ने ये फैसला कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के चलते लिया है। सरकार की ओर से जारी इस आदेश की पालना 15 जनवरी तक की जाएगी। राजस्थान के कुल 13 जिलो में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गृह विभाग के अनुसार जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में नाइट कर्फ्यू लगेगा। जिसके चलते दुकानदारों को समय रहते ही अपने दुकानें बंद करनी होंगी और अगर इस दौरान कोई नियमों की उल्लंघना करता है तो उसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं स्कूल, कॉलेज व धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी 15 जनवरी तक रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

नव वर्ष की मंगल कामना के लिए रामायण पाठ

नव वर्ष की मंगलकामना के लिए कलाधारी आश्रम रामबास पर हुआ अखंड रामायण पाठ
योगेंद्र द्विवेदी  
रामबास (गोविन्दगढ़/अलवर)। हमारे देश विशेषकर शहरों में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी भारतीय संस्कृति को काफी महत्व दिया जा रहा है। वही वजह है कि नए वर्ष के शुभारंभ पर विभिन्न जगहों पर डीजे, डांस, शराब आदि का जहां सेवन कर नया साल मनाया जाता है। वहीं कलाधारी आश्रम मंदिर पर नव वर्ष पर लोगों की मंगलकामना के लिए श्री राम चरित मानस अखंड पाठ का आयोजन कर नया वर्ष मनाया गया।
रामबास में अखंड पाठ गुरुवार सुबह प्रारंभ हुआ जो शुक्रवार को दिन में यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुआ। 
महंत रामाधार दास ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है। हम सभी को अपने धर्म से प्यार होना चाहिए। आज के इस माहौल में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है, वह अपनी संस्कृति से अनजान होकर नव वर्ष पर डीजे, नाच गाने पर ध्यान दे रहा है। ऐसे वातावरण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते-रहना चाहिए, जिससे युवा वर्ग को उनकी संस्कृति से परिचित कराया जा सके। पुजारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नागादास, सूरज दास, भागीरथ, सूरज यादव, पप्पूराम, मंगतूपांडे, राजेंद्र पांडे, आदि उपस्थित रहे।

सांसद द्वारा अलवर-मथुरा इंटरसिटी का शुभांरभ

अलवर सांसद की गोविन्दगढ़ क्षेत्र को बड़ी देन,अलवर-मथुरा इंटरसिटी का शुभांरभ 
योगेंद्र द्विवेदी
गोविन्दगढ़(अलवर)। गोविन्दगढ़ कस्बे को अलवर सांसद महन्त बालकनाथ की तरफ से नए साल का तोहफा मिल गया।अलवर मथुरा रेलखंड पर एक जोड़ी इंटरसिटी रेलसेवा का  संचालन प्रारंभ हुआ जिसका गोविन्दगढ़ भी ठहराव है जिससे यात्रियों को यातायात का एक नया साधन मिल गया। इससे लोगो मे अत्यंत हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर सैकड़ो कस्बेवासियों तथा प्रधान सुखवंत सिंह ने घोर सुबह 01091 मथुरा इंटरसिटी ट्रैन के आगमन समय पर गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन जाकर लोको-पायलेट,गार्ड एवं स्टेशन अधीक्षक का मिठाई खिलाकर एवं माला,साफ़ा पहनाकर जमकर स्वागत किया तथा सांसद एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया। सुखवंत सिंह ने बताया कि अब कस्बेवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा एवं गोविन्दगढ़ से IRCTC ऐप के माध्यम से रामगढ़,अलवर,गोवर्धन,मथुरा के लिए सीधे ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा। इस दौरान कस्बेवासियों ने सांसद से गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द ठहराव करवाने की भी मांग की। इस दौरान भाजपा नेता सुखवंत सिंह,गोपाला सोनी,जतिन,शुभम,सुनील गौतम,गंगाप्रसाद यादव,महेंद्र,राकेश,देवराज,बिजेंद्र,ओमदीप समेत सैकड़ों कस्बेवासी मौजूद रहे।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

अमीर बनने की चाह में मासूम की बलि चढ़ाई

नरेश राघानी  
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ आमिर बनने की चाह में 11 साल के मासूम की बलि दे दी। रविवार को बच्चे का शव रोंगटे खड़े कर देने की हालत में खेत में पड़ा हुआ मिला। बच्चे के कान, नाक और नाखून कटे हुए थे। बच्चे की आंखों में काजल लगा हुआ था और उसके शरीर पर जगह – जगह कटा हुआ था। बच्चे के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा और अपने ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।यह मामला अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावली गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 11 साल के बच्चे का नाम निर्मल कुमार है, इसका शव रविवार को गांव के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला। यही नहीं जिस जगह शव मिला है वहां सरसों के पेड़ टूटे हुए मिले हैं। वहीं पास में नाक, कान, कटे हुए मिले हैं। शुक्रवार शाम को मृतक बच्चे के पिता ने अकबरपुर चौकी में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने उनके बच्चे को तलाशने की कोशिश नहीं की। रघुवीर सिंह का आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने पैसे पाने और अमीर बनने के लालच में मेरे बच्चे का अपहरण किया था। जिसमें नंदा, बद्री, सोमेतो, बालासाहाय, जीतू और कल्लू सहित अन्य लोगों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे का शुक्रवार सुबह 11 बजे अपहरण कर खेत में ले जाकर उसकी बलि दे दी।

घटना की सूचना के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंचीं | फिर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच कराई। मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि नावली गांव के खेत में एक बच्चे का शव मिला है जिसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है और हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...