रविवार, 17 जनवरी 2021

राजस्थान: बस में लगी आग 6 की मौत, 30 घायल

राजस्थान। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, छह जिंदा जले, तीस से अधिक घायल
 नरेश राघानी
जयपुर। राजस्‍थान के जालौर जिले में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस बिजली के तारों से जा टकराई। बस में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक यात्री घायल हो गए। राज्‍यपाल कलराज मिश्र व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
पुलिस उपाधीक्षक हिम्‍मत सिंह के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्‍ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली के झूलते तार से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। यह निजी बस नाकोड़ा, बाड़मेर से ब्‍यावर जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। छह गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। कई यात्री जालौर के अस्‍पताल में भर्ती हैं। जिनमें से ज्‍यादातर को आज छुट्टी दी जा सकती है।अधिकारी के अनुसार बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान सूरमी देवी, सोनल जैन चारदेवी, राजेंद्र जैन व धर्मचंद जैन के रूप में हुई है। मृतकों में बस का ड्राइवर व परिचालक भी शामिल है। यह बस नाकोड़ा के जैन मंदिर से लौट रही थी। राज्‍यपाल मिश्र, मुख्‍यमंत्री गहलोत, पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने हादसे पर खेद जताया है।और शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की हैं।
मोदी ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, “बस हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हादसे में कई लोगों की मौत हुई। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहन संवदेनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...