राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

पत्नी व 4 बच्चों की हत्या, बाद में आत्महत्या की

पहले पत्नी और 4 बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद लगाई फांसी
उदयपुर। उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके के रोबिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। देर रात हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज किया। प्राथमिक जानकारी के आधार पर सामने आया कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। और उसके बाद गुस्से में पति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों जिसमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। की धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद वह युवक खुद भी एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक गया। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल को मौके पर साक्ष्य को इकट्ठा करने बुलाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का पता लोगों को तब लगा। जब रोबिया गांव के लोगों ने एक पेड़ से युवक का शव लटके देखा। जब लोग उसके घर इस घटना की जानकारी देने पहुंचे तो वहां मकान के बाहर ताला लगा हुआ था। लेकिन घर के बाहर बह रहे खून के सूखने के निशान थे। फिर इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर घर में घुसी तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था। घर के अंदर फांसी लगाने वाले युवक की पत्नी तथा चार मासूम बच्चों के रक्तरंजित शव पड़े हुए थे। उनकी हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। पुलिस ने युवक की पहचान रणजीत मीणा (30 वर्ष) के रूप में की। जिनकी हत्या की गई उनमें रणजीत की पत्नी कोकिला, उसके चार बच्चों में छह वर्षीय जसोदा, पांच वर्षीय लोकेश, चार वर्षीय गंजी तथा एक वर्षीया गुड्डी शामिल थी। पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई का कहना है। कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि रणजीत की लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी। तभी से पूरा परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

मरीजों के साथ डिस्चार्ज का भी आंकड़ा घटा

नरेश राघानी 

जोधपुर। शहर में कोरोना में घटते पॉजिटिव मरीजों के साथ डिस्चार्ज का आंकड़ा भी घटने लगाा है। बुधवार को दो संक्रमितों की मौत, 78 पॉजिटिव और 70 डिस्चार्ज हुए। लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज का आंकड़ा पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े से कम है। जबकि दिसंबर माह में 20 दिनों तक लगातार डिस्चार्ज का आंकड़ा पाॅजिटिव आ रहे मरीजों से अधिक था। दिसंबर के 23 दिनों में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3858, डिस्चार्ज 8213 और मौत 83 हो गई। जबकि अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 58693, डिस्चार्ज का आंकड़ा 53044 और मौत 833 हो गई है। कोरोना खात्मे के लिए 2021 रहेगा खास, वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां जारी,एम्स में हुई दोनों की मौत .बुधवार को दो संक्रमितों की मौत एम्स में हुई। मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी बदामी देवी (79) की मौत सुबह करीब 5:30 बजे हुई वहीं दूसरी मौत महावीर नगर महामंदिर निवासी श्याम सुंदर लोहिया (63) की मौत 10:45 बजे हुई। मरीज को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की बीमारी थी।

जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ दिलाये: सीएम

नरेश राघानी  

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार के लिए राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के कारण प्रदेश के करीब 59 लाख परिवार ही पात्र थे, लेकिन राजस्थान में विस्तृत रूप में लाई गई इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी इसमें जोड़कर कुल 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा शेष परिवारों के लिए अंशदान नहीं दिया जा रहा है।

साथ ही, प्रदेश में योजना के तहत प्रीमियम राशि प्रति परिवार 1662 रुपए है, जबकि केन्द्र सरकार की ओर से प्रीमियम राशि 1052 रूपये निर्धारित कर उसके अनुरूप अंशदान दिया जा रहा है। इसके चलते योजना में केन्द्र से केवल 400 करोड़ रूपये का अंशदान मिल रहा है, जबकि राज्य सरकार इस पर 1400 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष स्वयं वहन करेगी। सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश के शेष पात्र परिवारों को भी योजना में शामिल करने तथा वास्तविक प्रीमियम राशि के अनुपात में अंशदान दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया जाए। उन्हाेंने कोविड और हीमोडायलिसिस को भी इस योजना में शामिल करने की बात की।


गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

राजस्थान: रिश्वत के आरोप में आईएएस गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान के बारां जिले के पूर्व जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी ने की। सोनी ने आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एसीबी एडीजी दिनेश एम.एन. ने मामले की जांच शुरू की और गोविद सिंह द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाया। यह व्यक्ति अपने पेट्रोल पंप की लीज का नवीनीकरन कराना चाहता था। मामले में 9 दिसंबर को कोटा की एक एसीबी टीम ने इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद नागर को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

अजमेर: 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदीं महिला, मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद सदर थानाक्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों से अपने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस सूत्रों के अनुसार रामसर गांव की रहने वाली महिला विमला पत्नी प्रधान ने अपने तीन बच्चों जिनकी उम्र सात, पांच एवं दो वर्ष है। साथ गांव के कुंए में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया।

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, चार दोस्तों की मौत

नरेश राघानी  

अजमेर। बुधवार सुबह 3 बजे दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा अजमेर-जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ के रामनेर पुलिया के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में घुस गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार चारों को बाहर निकाला। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गांधी नगर थानाप्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने बताया कि रामनेर पुलिया के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में दौसा के सलीमपुर महुआ निवासी ऋषिकेश मीणा, पाली के जाखोड़ा सुमेरपुर निवासी दलपत सिंह, अलवर के भुडामुढा रेहड़ी निवासी संजय शर्मा और टोड़ा भीम के नांगल मांडल निवासी भोलाराम मीणा की मौत हो गई। 

कार में मिले कागजों के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी से ट्रक चालक का पता करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। वहां किसलिए जा रहे थे परिजनों के आने पर इसकी जानकारी ली जाएगी। हादसे का कारण फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा होने और चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। क्योंकि, रात को कोहरा नहीं था।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

राजस्थान की गहलोत सरकार पर गहराया संकट

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से संकट में आती दिख रही है। यहां सरकार से सहयोगी दल बीटीपी ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार फिर से सियासी संकट में आ गई है। सरकार की सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी बीटीपी के दो विधायकों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। बीटीपी के दोनों विधायक मुश्किल वक्त में भी अशोक गहलोत सरकार के साथ खड़े थे। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया। कांग्रेस के दोगलेपन के चलते उसे डूंगरपुर में पंचायत समितियों के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हम राज्य की गहलोत सरकार से अपने रिश्ते खत्म कर रहे हैं।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो बीटीपी के दोनों विधायकों के समर्थन वापस लेने से गहलोत सरकार पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों मे 118 सीटें गहलोत सरकार के पास हैं, जिनमें कई निर्दलीय विधायक भी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के इशारे पर बीटीपी ने इस समर्थन वापसी का ऐलान किया है। जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि राज्य में फिर से सियासी उलटफेर हो सकता है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...