छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए   

दुष्यंत टीकम  

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 सालों तक झूठ फरेब की सरकार चलाने वाले वायदा खिलाफी करने वाले डॉ. रमन सिंह एक बार फिर से झूठ बोल रहे कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, सिर्फ 19 वायदे पूरे किये है। जबकि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे जिसमें से हमने 34 वायदे पूरा कर दिया है।

हम रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र की प्रति जिसमें हमारे वायदों का पूरा हिसाब है और भाजपा के संकल्प पत्र जो उन्होंने 2003 और 2008 तथा 2013 में जनता से वायदा किया था दोनों को भेज रहे है जिसको वे पढ़ ले तो शायद उन्हें अपने आप को आईने में देखने में शर्म आयेगी जिस प्रदेश ने उनको 15 सालों तक सिर आंखों पर बैठाया उसके साथ उन्होंने धोखा किया था।

हमने जनघोषणा पत्र के 34 वायदे पूरा किया। शराबबंदी, लोकपाल के दो वायदे अधूरे है जिसमें हमने शराब बंदी के लिये ठोस प्रयास शुरू किया है। 100 से अधिक दुकानों को बंद किय। आज हमारे प्रयासों से रमन सरकार के समय जो छत्तीसगढ़ शराब की खपत में प्रति व्यक्ति गोवा के बाद पहले नंबर पर था वह अब 18वें नंबर पर है। जनघोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का काम हमारी सरकार बनने के पहले घंटे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया था, किसानों की कर्जा माफ करने से वह अनवरत पांच सालों तक चलते रहा, यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार के प्रति जनता का भरोसा रोज बढ़ते जा रहा है, 5 उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव सभी में जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति भरपूर आर्शिवाद दिया है।

वायदा खिलाफी का इतिहास रमन और भाजपा का है

2003 में हर आदिवासी परिवार को जर्सी गाय देने का वायदा किया, 15 सालों तक नहीं दिया। 2003 में ही हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया, नौकरी देना दूर सरकारी नौकरी का सिस्टम बंद कर दिया, वायदा किया था हर बेरोजगार को 500 बेरोजगारी भत्ता देने का नहीं दिया। किसानों से चुनाव दर चुनाव धान पर बोनस देने का वायदा किया चुनाव के बाद कभी बोनस नहीं दिया। 2100 रू. के धान खरीदी करने का वायदा किया था नहीं दिया। वायदा किया था किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे 10 क्विंटल की लिमिट लगा दिया था, कांग्रेस के आंदोलन के बाद 15 क्विंटल किया था, जिसे इस वर्ष से हमारी सरकार ने बढ़ा कर 20 क्विंटल कर दिया है।

रमन सिंह अपने वायदा खिलाफी से हमारी तुलना करने की कोशिश कर रहे दोनों के घोषणा पत्रों को उनको पढ़ना चाहिये। हकीकत समझ आ जायेगी। कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का वायदा पूरा किया 2500 में धान खरीदी का वायदा पूरा किया। बेरोजगारी भत्ते का वायदा पूरा किया। कर्मचारियों से किया वायदा पूरा किया, 1 लाख भर्तियां करने का वायदा पूरा किया। आदिवासियों को जमीन वापस करने का वायदा पूरा किया। खाद्य सुरक्षा के वायदे के तहत 72 लाख राशन कार्ड बनाये। स्वास्थ्य के अधिकार के तहत 65 लाख परिवार खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के दायरे से दाई दीदी क्लिनिक हाट बाजार क्लीनिक शुरू किया। शिक्षा के अधिकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। आरटीई को मजबूती से लागू किया। ग्रामीण और शहरी आवास में 239730 शहरी और 11 लाख 76 हजार 150 ग्रामीण आवास बनाये शेष आवासों के लिये 3200 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया। वन अधिकार कानून के तहत 4 लाख 41 हजार व्यक्तिगत और 50 हजार वन अधिकार पट्टे दिया तथा पेसा कानून के नियम बनाये गये।

शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत किया, शिक्षा विभाग के 25000 कर्मचारियों का संविलियन किया, 33 हजार अनियमित कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, महिला स्व सहायता समूह का 19 करोड़ का कर्ज माफ किया, गोठानों के माध्यम से महिला समूह को समृद्ध बनाया जा रहा, हमने जो कहा था हमारी सरकार ने वह पूरा किया है। पत्रकारवार्ता में प्रभारी महामंत्री रवि घोष, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी, प्रकाश मणि वैष्णव, विकास बजाज, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश चौबे उपस्थित थे।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

दुष्यंत टीकम   

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आई है यहां बांकीमोंगरा थानांतर्गत नागिनभांठा में उस वक्त वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की खबर सामने आई। जहरीले छिपकली के मासूम के मुंह में घुस जाने के कारण उसका अंत हो गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार सांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है। दो भाई बहनों में सबसे छोटा बच्चा जगदीश पांडे घर में सो रहा था। उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

रविवार, 23 जुलाई 2023

भूस्खलन में 81 लोग लापता, 27 की मौत 

भूस्खलन में 81 लोग लापता, 27 की मौत 

दुष्यंत टीकम   

रायपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारियों ने शनिवार रात कहा कि रविवार सुबह से खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, खोज एवं बचाव अभियान फिर से शुरू होने के बाद अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।

खराब मौसम ने खोज एवं बचाव अभियान में भूमिका निभाई...

राहत और पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गांव की आबादी 229 थी और वर्तमान में, 98 लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। NDRF  के डिप्टी कमांडेंट दीपक तिवारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकारियों को बचाव अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

मलबे में दबा शव सड़ने लगा...

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे शव भी सड़ने लगे हैं, अब लोगों के जिंदा निकलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच प्रशासन ने भूस्खलन की आशंका वाले 6 गांवों के 147 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेंगे सीएम शिंदे...

इस घटना में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं, उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन बच्चों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है, उन्हें गोद लिया जाएगा। 2 से 14 साल तक के अनाथ बच्चों की देखभाल श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा की जाएगी।

बुधवार, 19 जुलाई 2023

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

विधानसभा के बाहर नग्नावस्था में प्रदर्शन किया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। विधानसभा छत्तीसगढ़ का सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा रायपुर के बाहर यह जो युवा आपको दिख रहे हैं, वह नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में बैनर लेकर के आखिर क्यों अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति वर्ग में अपने आप को उच्च वर्गीय कहने वाले तथाकथित ऊंची जाति के लोग छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति बनकर नौकरी कर रहे हैं। एक मामूली से चपरासी से लेकर

आईएएस आईपीएस तक के रैंक में यह लोग अपना कब्जा मारकर बैठे हैं हैं। क्योंकि इनके जीजा पहले से ही बड़े-बड़े पदों में आसीन हैं इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही लगातार धरना ज्ञापन प्रदर्शन के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इसलिए आज अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवा मजबूर होकर विधानसभा की सड़कों पर नग्न होकर मंत्री के काफिले के बीच में यह प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे समाज के आरक्षित जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उनकी आंख खुले साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों का ज्ञान हो।

लेकिन यह भारत है एक छोटा सरपंच भी अपने आप को किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता। गनीमत यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे राज्य की सरकार आंख में पट्टी डालकर बैठी है।

या यह कहें कि उन्हें संरक्षण दे रही है जो लोग बड़े से बड़े पद से लेकर निम्न वर्ग के पदों में 267 लोग चोर घुसे बैठे हैं। यहीं कहीं अगर इन पदों पर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग होते तो अब तक उनके ऊपर कार्यवाही करके उन्हें जेल में डाल दिया गया होता।

लेकिन धर्म का आड़ लेकर के लोग उच्च पदों पर बैठकर दूसरों का हक खा रहे हैं इन्हें न्याय मिले ना मिले। लेकिन यह बात आपकी जानकारी में होनी चाहिए, इतने बड़े आंदोलन को बिकाऊ मीडिया नहीं दिखाएगी, उपरोक्त आंदोलन को आप सभी शेयर करके प्रत्येक उस वर्ग तक पहुंचाएं जो इन से सीधे जुड़े हैं।

इनका आंदोलन जायज है मांग भी जायज है और संविधान के हित में न्याय प्रिय है आप सभी अधिक से अधिक शेयर करके इस आंदोलन को गति प्रदान करें।

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

दुष्यंत टीकम

धमतरी/रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली तिहार के पावन पर्व के अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया  धमतरी जिला मुख्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और ग्राम पंचायत भोयना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गेड़ी चढ़कर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम सब बचपन में गेड़ी बहुत चढ़ते थे और आज हमारी सरकार के द्वारा पारंपरिक खेलो के माध्यम से प्रतिभा निखारने और युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों को एक मंच देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसका आज प्रदेश भर में शुभारंभ हुआ और यहां एक से बढ़कर एक खेलों के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने अपने खेलों के माध्यम से परचम लहरा रहे हैं और आज अपने गांव जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है और यह सब संभव हुआ है  हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में जो स्वयं ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलो बढ़ावा दे रहे हैं जिससे गांव की प्रतिभा निकलकर प्रदेश स्तरीय खेलों तक पहुंच रही हैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रमुख रूप पिट्ठुल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बांटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा एवं रस्सी कूद ग्रामीणों का मुख्य आकर्षण रहा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मी घ्रुव, राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी, धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी,जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव,जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर,मनीषा साहू, खुबलाल ध्रुव,सरिता यादव,ग्राम पंचायत सरपंच देवांतीन सोनवानी,और विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शनिवार, 15 जुलाई 2023

1700 संविदा कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा  

1700 संविदा कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा   

दुष्यंत टीकम  

कांकेर। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों पर सरकार ने एस्मा लगा दिया है और काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया हे। लेकिन इस बीच खबर आ रही हे कि प्रदर्शन कर रहे 1700 संविदा कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों ने सरकार की ओर से एस्मा लगाए जाने के विरोध में इस्तीफा दिया हैं। 

बता दें प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी नियमि​तीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में सरकार ने प्रदर्शकारियों प्रदर्शन-हड़ताल में शामिल स्वास्थ्य विभाग के संविदा नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी को काम पर लौटने का आदेश जारी करते हुए उन पर एस्मा लागू कर दिया था। सरकार के इस कदम से प्रदर्शनकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस प्रदेशभर में हड़ताली संविदा कर्मियों में सबसे ज्यादा संख्या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का ही है।

क्या है एस्मा?

आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्‍मा) हड़ताल को रोकने के लिये लगाया जाता है। विदित हो कि एस्‍मा लागू करने से पहले इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को किसी समाचार पत्र या अन्‍य दूसरे माध्‍यम से सूचित किया जाता है। एस्‍मा अधिकतम छह महीने के लिये लगाया जा सकता है और इसके लागू होने के बाद अगर कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध‍ और दण्‍डनीय है।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

सीएम स्वास्थ्य योजना के 51,71,286 लाभार्थी 

सीएम स्वास्थ्य योजना के 51,71,286 लाभार्थी 

दुष्यंत टीकम

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक 51 लाख 71 हजार 286 लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में लोगों के घरों के पास ही पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 125 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 13 लाख 82 हजार 456 मरीजों की पैथालॉजी टेस्ट की जा चुकी है। साथ ही 44 लाख 42 हजार 290 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई हैं। लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 88 हजार 247 से ज्यादा मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिकों ने भी निःशुल्क ईलाज जांच सुविधा का फायदा उठाया हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में 68 हजार 206 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरुआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई। मुख्यमंत्री द्वारा एक जुलाई 2023 को 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम बस्तियों में लोगों के ईलाज के लिए शुरू की है। शहरों में स्लम बस्तियों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए और मोबाइल मेडिकल यूनिट शीघ्र ही शुरू की जाएगी।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

संविदा कर्मियों को नियमित करने की कवायद

संविदा कर्मियों को नियमित करने की कवायद

दुष्यंत टीकम  

रायपुर। कांग्रेस ने 2018 के अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में सरकार के विभिन्‍न विभागों में काम करने वाले संविदा, दैनिक वेतन भोगी (दैवेभो) और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। यह वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कर्मचारी संगठन यह वादा पूरा करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार भी अपने इस वादा को पूरा करने की दिशा में 2019 से ही प्रयास कर रही है, लेकिन विभागों से पूरी जानकारी नहीं मिलने के कारण मामला अटका हुआ है। अब सरकार जल्‍द ही अपना यह वादा भी पूरा करने जा रही है। चर्चा है कि छह जुलाई को प्रस्‍तावित कैबिनेट की बैठक में सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।

अफसरों के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे समय में सरकार विधानसभा के बाहर कोई भी बड़ी घोषणा करने से बचती है। चर्चा है कि छह जुलाई को कैबिनेट की बैठक में यदि इसको लेकर कोई निणर्य होता है तो बहुत संभव है कि इसकी घोषणा 18 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र के दौरान की जाए। वहीं, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार यह घोषणा जरुर करेगी। ऐसे में सरकार के पास अभी 15 अगस्त तक का समय है।

केवल 24 विभागों ने ही भेजी है पूरी जानकारी

 कर्मचारियों के नियमितकरण को लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) 2019 से ही सक्रिय है। बीते चार वर्षों जीएडी ने कई बार विभागों को पत्र लिखकर उनके यहां कार्यरत संविदा, दैवेभो और अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांग चुका है। विभागीय अफसरों के अनुसार अभी तक केवल 24 विभागों ने ही पूरी जानकारी भेजी है। बाकी 23 विभागों से अभी तक जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है।

27 जिला अस्पतालों में किडनी का फ्री इलाज

27 जिला अस्पतालों में किडनी का फ्री इलाज  

दुष्यंत टीकम  

रायपुर। बढ़ती उम्र के साथ-साथ बीमारियां भी आपको जकड़ने लगती है। जैसे-जैसे उम्र की दहलीज बढ़ती जाती है बीमारियां भी बढ़ती जाती है। बीमारियां बढ़ने के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने लगती है। इन बीमारियों में से एक बीमारी है किडनी की। अगर आप किडनी के मरीज है तो आपको डायलिसिस कराने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है जो किडनी के मरीजों के डायलिसिस के इलाज के लिए निशुल्क सुविधा देता है।

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के जिला अस्पताल में फ्री में डायलिसिस किया जाता है

छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। राज्य के 27 जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा विकसित कर ली गई है। इससे किडनी रोगों से पीड़ितों को अब उनके जिला मुख्यालय में ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ रहा है। किडनी संबंधी रोग से ग्रस्त मरीज को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इससे उन पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है। स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से अब इसके मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

बुधवार, 28 जून 2023

एंबुलेंस से आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर  शादी रचाई  

एंबुलेंस से आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर  शादी रचाई  

अविनाश श्रीवास्तव   

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में कांडी थाना क्षेत्र के खुटहेरिया पंचायत के बेलोपाती गांव निवासी पुजारी सुदर्शन मिश्र के पुत्र चंद्रेश मिश्र की शादी तय हो गयी है। इसी बीच चंद्रेश ने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी, 22 जून को शादी से जुड़ी शॉपिंग के लिए चंद्रेश को जेल जाना पड़ा, वह दो बार कार चलाकर वापस आ गया, लेकिन तीसरी बार गांव से गढ़वा जाने के रास्ते में बोकेया गांव के पास कार एक पेड़ से टकरा गयी. हालांकि एयरबैग खुलने से जान बच गई, इस हादसे में चंद्रेश का कूल्हा फिसल गया और फ्रैक्चर हो गया।

डॉक्टर ने रॉड का सहारा दिया और कच्चे प्लास्टर से ऑपरेशन की सलाह दी। अगले दिन तिलकोत्सव था। रिश्तेदारों ने तिलक और शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बात कही, लेकिन चंद्रेश ने कहा कि सब कुछ समय पर होगा। 23 जून को बालक चार लोगों के सहारे पैर सीधा कर बैठा और तिलकोत्सव किया। इसी तरह 25 जून को एंबुलेंस बुलाई गई और दूल्हा बरात लेकर गया।

दूल्हे को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पनेरीबांध गांव के मिथिलेश मिश्रा की बेटी प्रेरणा के साथ शाहपुर के एक होटल में एंबुलेंस से मंडप तक पहुंचाया गया। दर्द से बेहाल चंद्रेश ने प्रेरणा मांगी। सैकड़ों महिला-पुरुष इस अनोखी शादी के गवाह बने। दूल्हे की हिम्मत, जुनून और दुल्हन की प्रेरणा के प्रति प्यार देखकर हर कोई दंग रह गया।

सोमवार, 26 जून 2023

सीएम ने तिलक कर खत्म किया ग्रीष्मावकाश   

सीएम ने तिलक कर खत्म किया ग्रीष्मावकाश   

कमलेश यादव 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आज से बच्चों की गूंज सुनाई देगी। आज से नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पाण्डेय स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव में पहुंच गए हैं। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाया इसके बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए स्कूल में प्रवेश कराया। इस बीच अपने हाथ से बच्चों को ड्रेस भी वितरित किए।

भूपेश बघेल ने कहा, पिछले वर्ष राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोली जा रही हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 9491 हो जाएगी। इन जगहों पर स्थानीय बोली में बच्चे पढ़ेंगे। भूपेश बघेल ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि नजदीक के विद्यालय में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग भी करें।

नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही हमें शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जन-जन का लगाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। हमारा यह संकल्प है कि प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से ही सुनिश्चित हों।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों की लोकप्रियता निजी स्कूलों से भी कहीं बेहतर है। हमारी सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने पर विशेष ध्यान दिया है। ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सके। वहीं दूसरी ओर हमने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा स्थानीय बोलियों में करने की व्यवस्था भी की है।

प्रदेश में 20 भाषा-बोलियों में द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार की गई हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में रहने वाले बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की शुरुआत करने का अवसर मिल सके। बीते कई साल से स्कूल, भवनों की मरम्मत और रंग-रोगन भी नहीं हो पाया था। कई स्कूल भवन जर्जर हो चुके थे। हमारी सरकार ने ऐसे सभी स्कूल-भवनों की मरम्मत करने का संकल्प भी लिया है। ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत 29 हजार 284 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

शनिवार, 17 जून 2023

विधायक द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

विधायक द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन किया


धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन..... 

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 45 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलयारी में सामुदायिक भवन 5 लाख रुपये, सतनामी भवन 7 लाख, निषाद समाज भवन 3 लाख, साहू समाज भवन 3 लाख ग्राम पंचायत खोना में प्राथमिक विद्यालय में तीन अतिरिक्त कक्ष 24 लाख रुपये, ठाकुर और साहू समाज भवन में अहाता निर्माण 7 लाख रुपये सहित लगभग 45 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी, जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं, जिससे ग्रामीण जनों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है, जो हमारी सरकार की सफलता हैं। आज इस अवसर में प्रमुख रूप से भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 16 जून 2023

विभाग द्वारा गेहूं के स्टॉक लिमिट का निर्धारण किया 

विभाग द्वारा गेहूं के स्टॉक लिमिट का निर्धारण किया 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गेहूं के स्टॉक लिमिट का निर्धारण कर दिया गया है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन से 15 जून को प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा 12 जून 2023 को राजपत्र में प्रकाशित कर गेहूं के लिए स्टॉक लिमिट का निर्धारण करने का आदेश दिया गया था।

खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि व्यापारी-थोक विक्रेता के लिए 3000 टन का स्टॉक लिमिट तय किया गया है। इसी प्रकार रिटेलर (प्रत्येक रिटेल आउटलेट के लिए 10 टन), बिग चेन रिटेलर (प्रत्येक आउटलेट के लिए 10 टन) और उनके सभी डिपो पर 3000 टन स्टॉक लिमिट का निर्धारण किया गया है। इसी तरह प्रोसेसर्स (वार्षिक संस्थापित क्षमता का 75 प्रतिशत या मासिक स्थापित क्षमता के बराबर मात्रा को 2023-24 के शेष महीनों से गुणा करके जो भी कम हो) स्टॉक लिमिट का निर्धारण किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि स्टॉक सीमा के लिए संबंधित विधिक इकाईयां भारत सरकार के पोर्टल में स्टॉक की स्थिति की घोषणा करेगी और यदि उनके पास निर्धारित स्टॉक सीमा से अधिक है, तो वे अधिसूचना जारी होने के तीस दिनों के भीतर स्टॉक निर्धारित सीमा में करें।

पत्र में कलेक्टरों को व्यापारियों की बैठक लेकर आदेश की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित व्यापारिक संस्थानों को प्रति शुक्रवार स्टॉक की जानकारी देने को कहा गया है। भारत सरकार द्वारा जारी यह आदेश 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।

सोमवार, 12 जून 2023

छत्तीसगढ़: संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न 

छत्तीसगढ़: संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न 


उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूहों को विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ आजीविका मिशन बिहान के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुई विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत सिलयारी के शक्ति महिला कलस्टर संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में बिहान समूह के समस्त कलस्टर के महिलाओं ने अपने कार्यों और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और आगामी कार्य योजना बनाई और इस इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा महिला संगठनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा लगातार हमारी सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजनाए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीक पार्क योजना (रीपा) के माध्यम से आज प्रदेश भर में महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है।

सोमवार को कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद सदस्य दुर्गा शेखर यादव, ग्राम पंचायत सरपंच भानमती मनीष मांडले, घनश्याम वर्मा, कन्हैया यादव,अजय वर्मा, ओम निचलानी, प्रकाश ठाकुर, कुमुदिनी चंद्रवंशी, संतोष शर्मा, मनोज शर्मा, कन्हैया निचलानी, शेखर यादव, राजू भोजवानी, श्री राम साहू, दीपक अग्रवाल, अशोक निचलानी, रोशन पुरी गोस्वामी,रवि लहरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सहित भारी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

गुरुवार, 4 मई 2023

21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ 

21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ 


मार्ग चौड़ीकरण मरम्मत और पुल पुलिया निर्माण सहित लगभग 21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ 

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने 21 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों दी करोड़ों की सौगात

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा बृहस्पतिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत नवागांव-बेलटुकरी-भड़हा मार्ग चौड़ीकरण मरम्मत और पुल-पुलिया निर्माण सहित लगभग 21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ किया। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा, आज का दिन यहां के निवासियों लिए ऐतिसाहिक दिन था और लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों में तेजी आई है।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है इसी तरह यहां पर रोड बनने से इन ग्राम पंचायतों का बृहद रूप में विकास होगा और आवागमन के लिए ग्राम वासियों को एक अच्छी सौगात मिलेगी।

इस अवसर में ग्रामग्राम वासियों ने धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का आभार जताया। बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज,ग्राम पंचायत सरपंच सीमा संतराम टंडन, भारत बंजारे,तिलक चेलक,राजकुमारी चेलक,शत्रुघन देवांगन, बबलू भाटिया, निक्की यादव,मोहन जांगड़े,सीता चौहान, खूबी डहरिया,सहित लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण और समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन 

सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन 


श्रेष्ठ पालकत्व हेतु सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण पंचायत विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा में दिनांक 26 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय आखर अंजोर - श्रेष्ठ पालकत्व हेतु तीसरे चरण की सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं डायरेक्टर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री राजेश सिंह राणा ने कार्यशाला में उपस्थित होकर तैयार की जा रही सामग्रियों की समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला में सहभागी स्रोत व्यक्तियों ने अपने अपने विचारों को साझा भी किया।

कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों के विचारों को सुनने के उपरांत श्री राजेश सिंह राणा ने एक अच्छे पालक के आवश्यक गुणों पर प्रकाश डालते हुए, विशेष रूप से संवेदलशील मुद्दों पर जोर दिया। जैसे जब बच्चे भावनात्मकता में या आवेश में कोई बात अपने पालकों से साझा कर रहे हो तो ऐसे समय पालकों को धीरज के साथ उन्हें सुनना चाहिए। ऐसे समय वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। जब बच्चा शांत हो जाए तब आराम से उन्हें सही गलत के अंतर को समझाना बेहतर होगा।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से किशोर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य , नशे की लत, सोशल मीडिया, इंटरनेट , तकनीक के विवेकपूर्ण उपयोग तथा पूर्व में श्रेष्ठ पालकत्व पर तैयार की गई। सामग्रियों की उपयोगिता को लेकर सार्थक चर्चा की गई। इसके साथ ही विविध प्रकार की अन्य प्रेरक - रोचक गतिविधियां तैयार की गई। जिनके माध्यम से पालकों को बेहतर भूमिका निभाने में लाभ प्राप्त होगा। इस कार्यशाला का कुशल संयोजन एवं संचालन श्री दिनेश कुमार टांक,सहायक संचालक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ शिक्षा विशेषज्ञ श्रीमती छाया कुंवर ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। यूनिसेफ की ओर से मनीषा वत्स और विकास सिंह भदोरिया ने विशेष सहयोग प्रदान किया। छत्तीसगढ़ राज्य से कई शिक्षाविद एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे बुद्धिजीवियों ने इस कार्यशाला में सहभागिता निभाई।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

कालातीत ऋणों की वसूली के लिए योजना लागू 

कालातीत ऋणों की वसूली के लिए योजना लागू 


पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि एवं विकास बैंक द्वारा वितरित कालातीत ऋणों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया, प्रयास हुआ सफल

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। पूर्ववर्ती जिला सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा वितरित कालातीत ऋणों की वसूली के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई है। यह योजना रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के प्रयासों से लागू हो पाई है। उनके साथ-साथ ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री पंकज शर्मा अध्यक्ष बनने के पूर्व से ही इस योजना को लागू करने प्रयासरत थे। उन्होंने योजना को लागू कराने बार-बार पंजीयक को पत्र लिखा एवं मुख्यमंत्री से भी मुलाकात के दौरान गुजारिश की, जिसमें उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आपको बता दें कि जिला सहकारी बैंक में 2014 से जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक मर्ज हो गया है।

वहीं, ग्रामीण विकास बैंक में लगभग रायपुर जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत धमतरी ,बालौदा बाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, सारंगढ़ में 3 हजार किसानों के ऋण बकाया है। यह ऋण किसानों द्वारा ट्रैक्टर खरीदने या फिर मोटर पंप खरीदने के लिए लिया गया था। ऋण प्रावधान के अंतर्गत चक्रवृद्धि ब्याज के साथ हर वर्ष बढ़ रहा था और किसानों के ऊपर बोझ भी बढ़ रहा था। इसके चलते 3 हजार किसान ना तो सोसाइटी से खाद खरीद पा रहे हैं और नहीं सोसाइटी में अपना धान बेच पा रहे हैं। किसानों को डर है कि यदि वह सोसाइटी में धान बेचेंगे तो उनके ऋण का पैसा कट जाएगा वही किसानों पर बोझ कम करने और ऋण भी किसानों द्वारा पटाया जा सके। इसके लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट योजना लागू करने सरकार से मांग की गई, जिसे सरकार ने लागू करने की सहमति दे दी है।

अब इससे किसान आसानी से पुराने कर्ज को पटा पाएंगे। उन्हें 6% के हिसाब से ही पुराने कर्ज का ब्याज पटाना होगा। इसके साथ ही किसान यदि ऋण एक किस्त में भुगतान नहीं कर सकता तो उसे समझौता के अंतर्गत 15 दिवस के भीतर कम से कम 25% राशि तथा शेष राशि 10 माह के भीतर 10 समान किस्तों में जमा करना होगा।

शनिवार, 7 जनवरी 2023

विधायक ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की

विधायक ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की


विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की......

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की। इस अवसर में  विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा, कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही। जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण कि सरस्वती साइकिल योजना इसके तहत बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल वितरण किया जा रहा है। इससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी। निश्चित ही बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में जो बालिकाएं विद्यालय दूर होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही थी। उन्हें साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा का लाभ होगा और प्रदेश और देश की प्रगति में सहायक होगी।

इस अवसर में प्रमुख रूप से शाला विकास समिति अध्यक्ष लेख राम धीवर, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधी तोमलाल वर्मा, सुपिल वर्मा, मिथलेश गायकवाड़, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, गंगा वर्मा, संदीप साहू, खुबी डहरिया, सत्यनारायण सोनवानी, तोकेश वर्मा, तरुण चौहान सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में विद्यार्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

नारेबाजी: सदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित 

नारेबाजी: सदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू हो गया। सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्षी सदस्य गर्भगृह में उतर गए। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी। सदन के शीतकालीन सत्र का पहला दिन आरक्षण बिल के नाम भेंट चढ़ गया। करीबन तीन घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरक्षण विधेयक को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

राज्यपाल पर बात आने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदस्यों को उनके संवैधानिक पद की याद दिलाते हुए मर्यादा में रहने के लिए अपील की। आपको बतातें चले, आज से शुरू विधानसभा सत्र आरक्षण विधेयक से शुरू हुई सदन की कार्यवाही इस मुद्दे पर पहले दिन समाप्त भी हुई।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

विधायक ने अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया 

विधायक ने अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया 


धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 30 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोदवा में सीसी रोड 10 लाख रुपए, पानी टंकी 2 लाख रुपए, तालाब में प्रतिक्षालय 3 लाख, नाली निर्माण 6 लाख , बाउद्री वाल 5 लाख रुपए, रंग मंच 2 लाख रुपए 2 लाख रुपए, चबूतरा निर्माण 2 लाख रुपए सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग थीं, जिसे पूरा करते शुक्रवार को लोकार्पण किया। निश्चित ही गांव में सभी कार्यों से ग्रामीणों का लाभ होगा। साथ हमारी सरकार के ग्रामीण जनों के हित में योजनाएं चल रही, जिससे आर्थिक लाभ हो रहा हैं।

इस कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रमुख रूप जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, जनपद पंचायत प्रतिनिधि ठाकुर राम वर्मा,  ग्राम पंचायत सरपंच गंगाराम चतुर्वेदी, उपसरपंच हरी शंकर नायक,श्याम लाल बघेल, डाबर सिंह नायक, मुक्ता नंद शर्मा, देवप्रकाश पैकरा, परसादी नायक, विसन दास पाटिल,बुधराम पाटिल, रतन प्रसाद नायक, रेवती वर्मा, सावित्री वर्मा,शैल कुमारी गायकवाड, दुर्गा ध्रुव,राजू मिरी,जीवन लाल वर्मा, भगवती प्रसाद गायकवाड सहित अन्य ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...