बुधवार, 28 जून 2023

एंबुलेंस से आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर  शादी रचाई  

एंबुलेंस से आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर  शादी रचाई  

अविनाश श्रीवास्तव   

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में कांडी थाना क्षेत्र के खुटहेरिया पंचायत के बेलोपाती गांव निवासी पुजारी सुदर्शन मिश्र के पुत्र चंद्रेश मिश्र की शादी तय हो गयी है। इसी बीच चंद्रेश ने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी, 22 जून को शादी से जुड़ी शॉपिंग के लिए चंद्रेश को जेल जाना पड़ा, वह दो बार कार चलाकर वापस आ गया, लेकिन तीसरी बार गांव से गढ़वा जाने के रास्ते में बोकेया गांव के पास कार एक पेड़ से टकरा गयी. हालांकि एयरबैग खुलने से जान बच गई, इस हादसे में चंद्रेश का कूल्हा फिसल गया और फ्रैक्चर हो गया।

डॉक्टर ने रॉड का सहारा दिया और कच्चे प्लास्टर से ऑपरेशन की सलाह दी। अगले दिन तिलकोत्सव था। रिश्तेदारों ने तिलक और शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बात कही, लेकिन चंद्रेश ने कहा कि सब कुछ समय पर होगा। 23 जून को बालक चार लोगों के सहारे पैर सीधा कर बैठा और तिलकोत्सव किया। इसी तरह 25 जून को एंबुलेंस बुलाई गई और दूल्हा बरात लेकर गया।

दूल्हे को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पनेरीबांध गांव के मिथिलेश मिश्रा की बेटी प्रेरणा के साथ शाहपुर के एक होटल में एंबुलेंस से मंडप तक पहुंचाया गया। दर्द से बेहाल चंद्रेश ने प्रेरणा मांगी। सैकड़ों महिला-पुरुष इस अनोखी शादी के गवाह बने। दूल्हे की हिम्मत, जुनून और दुल्हन की प्रेरणा के प्रति प्यार देखकर हर कोई दंग रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...