छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 31 मार्च 2022

महिलाओं को अधिक गौठान गतिविधियों से जोड़े

महिलाओं को अधिक गौठान गतिविधियों से जोड़े   

दुष्यंत टीकम         
महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बृहस्पतिवार को जनपद पंचायत बागबाहरा के सभाकक्ष में गौठान समिति के अध्यक्ष और सचिवों की संयुक्त बैठक लेकर कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक गौठान गतिविधियों से जोड़े। जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। गौठान में विभिन्न प्रकार के आजीविका मूलक कार्य कराएं जा रहें हैं। जिससे उन्हें गांवों में ही रोजगार एवं स्व-रोजगार प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक प्रदेश में 226.18 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर ने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक बिक्री करवाने तथा गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, एसडीएम बागबाहरा स्निग्धा तिवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

मंगलवार, 29 मार्च 2022

आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल

आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल   

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर जिले के झारावाही के जंगल में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि इन दिनों नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगल में लगातार गश्त की जा रही है। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में सभी संवेदनशील कैंपों से जवान रोज नक्सलियों की तलाश में निकलते हैं।
इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह नारायणपुर जिले के कुरुषनार थाना व कैंप से आइटीबीपी व डिस्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों का संयुक्त दल कोडोली और झारावाही के जंगल की ओर रवाना हुआ था। दल में कुछ जवान दो-दो की संख्या में बाइक पर थे जबकि कुछ पैदल जंगल की सर्चिंग कर रहे थे। सुबह करीब 9.15 बजे नक्सलियों ने जवानों को टारगेट में लेकर सीरियल आइइडी ब्लास्ट किया।ब्लास्ट की चपेट में डीआरजी के जवानों की एक बाइक आ गई। इससे दो जवान सनाऊ वड्डे व रामजी पोटाई घायल हो गए। रामजी पोटाई की आंख में चोट आई है। उन्हें समुचित उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया है। सनाऊ के बाएं हाथ में चोट आई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फोर्स इलाके की सघन सर्चिंग कर रही है।

रविवार, 13 मार्च 2022

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल 

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ सुबह केरलापाल पुलिस थाने के अंतर्गत चिछोरगुडा गांव के नजदीक जंगल में उस समय हुई जब राज्य के नक्सलरोधी बल डीआरजी के जवान सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे थे।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी कांस्टेबल सोमदु पयम और सहायक कांस्टेबल मेहरु राम कश्यप घायल हुए हैं। 

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

विधायक के नेतृत्व में पौधारोपण का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम "हरितांजली" का आयोजन किया गया। वार्ड के अंतर्गत आने वाले डंगनिया क्षेत्र के शासकीय स्कूल में पौधारोपण किया गया। कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में चलाए जा रहे पौधारोपण  कार्यक्रम "हरितांजली" में परिजनों के द्वारा अपने प्रियजन की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धान्जलि दी जा रही हैं। दिवगन्त सदस्यों के स्मृतियों में पौधा लगाने के लिए परिजनों के द्वारा बताए गए स्थान पर,उनके पसन्द का पौधा लगाकर उसे ट्री-गार्ड से सुरक्षित भी किया जा सकता हैं। 
ताकि पौधें को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुँचे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि "हरितांजली" के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी कोशिश हैं उन दिवंगतों को स्मरण करने की जिन्होनें बीते कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाई हैं। हम उन दिवंगत आत्माओं को पौधें के रूप में जीवंत रखने का प्रयास कर रहे हैं। पौधा लगाने के बाद हमारी टीम के द्वारा पौधें के रख-रखाव की जिम्मेदारी दिवंगत परिवार के सदस्यों को ही दी जा रही हैं। ताकि अपनत्व की भावना के साथ लगातार वे पौधें की रक्षा करते रहे। आज के इस "हरितांजली" कार्यक्रम में स्व. सुभऊराम यादव,स्व. विट्ठल राव भोंसले,स्व. सोनी बाई यादव,स्व. चंद्रप्रकाश साहू,स्व. कृष्णलाल कटारिया,स्व. विष्णु कटारिया,स्व. भोजराज बिसेन,स्व. दशरथ लाल वर्मा,स्व. गोरेलाल ठाकुर जी,स्व. प. छैल कुमार शास्त्री,स्व. सुशांत कुमार अवस्थी,स्व. डॉ. मनोहर दात,स्व. विजय शर्मा,स्व. परसूति ठाकुर जी,स्व. गौरीशंकर दुबे,स्व. अशोक शर्मा,स्व. सीताराम चन्द्रवंशी,स्व. रामनारायण चंद्रवंशी जी,स्व. अश्विनी शुक्ला,स्व. ओमप्रकाश शर्मा जी,स्व. शकुंतला दीवान,स्व. सनत वर्मा,स्व. संध्या शर्मा,स्व. रेणुका नायक की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। 

रविवार, 13 जून 2021

भयानक सड़क हादसा, 5 महिलाओं की मौत 7 गंभीर

दुष्यंत सिंह टीकम   
राजिम। रायपुर से गरियाबंद जा रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार राजिम के कोपरा बस्ती के पास पेड़ से टकराई। कार में सवार 5 महिलाओं की मौके पर मौत, 7 लोगो को आई गंभीर चोटे, 6 गंभीर घायलों को रायपुर के मेकाहारा किया रेफर। 13 साल की नाबालिग को आयी हल्की चोटे। कार में 12 लोग थे सवार। रायपुर के अभनपुर खट्टी गांव से दशग्रात्र कार्यक्रम से वापस गरियाबंद के मालगांव के एक ही परिवार के थे लोग। वापस घर जाते समय हुए हुआ दर्दनाक हादसा।
राजिम थाना इलाके का मामला पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलो को अस्पताल भेजने की व्यवस्था मे लग गई।गरियाबंद जिले  एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 महिलाओं की मौत हो गई है वही छह अन्य लोग घायल हुए हैं । यह सड़क दुर्घटना ईको वाहन के अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराने के कारण हुई है। उसके मुताबिक मृतक व घायल गरियाबंद ,मालगांव के निवासी हैं। यह सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम से अपने घर को वापस आ रहे थे इसी दौरान NH 130 कोपरा  के समीप यह जिस इको वाहन में सवार थे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि, छह अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। गाड़ी में  वाहन चालक सहित 12 लोग सवार थे  पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन घायलों मेंं से चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैंं।

गुरुवार, 10 जून 2021

प्यार में हारे प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

दुष्यंत सिंह टीकम   

जशपुर। जिले से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झुलकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा हैं कि, युवक की शादी किसी और युवती से तय हो गयी थी, इसी के चलते उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ फांसी लगा कर जान दे दी है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पत्थलगांव के ग्राम पाकेरटिकरा की है। यहां के रहने वाले युवक इंदर साय 21 वर्ष को पड़ोस के गांव इला की रहने वाली एक नाबालिग लड़की 16 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी। इस बीच प्रेमी युवक की शादी एक दूसरी युवती संग तय हो गया था। इस बात से परेशान प्रेमी युगल ने बीती रात गांव के एक पेड़ से लटक कर जान दे दी। आज सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी पत्थलगांव पुलिस को दी।

मंगलवार, 8 जून 2021

36 जिलों में बरसात व तेज हवाओं का अलर्ट जारी

दुष्यंत सिंह टीकम   

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, पेण्ड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कवर्धा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर और सुकमा शमिल है।

एक द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। दूसरा द्रोणिका उप हिमालयन पश्चिम बंगाल से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है। प्रदेश में अरब सागर से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। इन सब परिस्थितियों के कारण प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

रविवार, 6 जून 2021

नाबालिक को लेकर भागी, पोक्सो एक्ट में कार्रवाई

दुष्यंत सिंह टीकम   

कोरबा। मानिकपुर चैकी क्षेत्र में बलात्कार से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दो बच्चों की मां को नाबालिग से इस कदर मुहब्बत हुई कि वह उसे लेकर फरार हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जांजगीर से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस महिला के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

बलात्कार से जुड़े अधिकतर मामलों में आपने युवक या फिर किसी पुरुष के खिलाफ ही कार्रवाई की बात सुनी होगी लेकिन मानिकपुर चैकी में एक महिला के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट का अपराध कायम किया है। शासकीय नौकरी में पदस्थ व्यक्ति की पत्नी और दो बच्चों की मां को एक 14 वर्षीय किषोर से इस कदर मुहब्बत हो जाती है,कि बिना कुछ सोचे समझे नाबालिग को लेकर घर से भाग जाती है। परिजनों के माध्यम से पुलिस को जब यह बात पता चली तब दोनों की खोजबीन शुरु की गई। इस दौरान दोनों की मौजूदगी जांजगीर जिला स्थित नवागढ़ में नाबालिग के मामा के घर में होने का पता चला पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और दोनों को बरामद कर लिया।

शुक्रवार, 4 जून 2021

आवासहीनो को सर्वसुविधायुक्त आवास की घोषणा

दुष्यंत सिंह टीकम   

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में शहरी गरीब आवासहीनों को सर्वसुविधायुक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए 36 हजार 177 आवासों के निर्माण के लिए 1 हजार 188 करोड़ 28 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रस्तावों पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक में यह स्वीकृति दी गई। शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिलने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बैठक में स्वीकृत किए गए आवासों में नगरीय क्षेत्रों में ”मोर जमीन-मोर मकान“ घटक अन्तर्गत विभिन्न नगरीय निकायों की 138 परियोजनाओं अन्तर्गत 34 हजार 308 आवास निर्माण हेतु 1 हजार 66 करोड़ 18 लाख रूपए एवं रायपुर विकास प्राधिकरण की परियोजना अन्तर्गत 1869 आवास निर्माण के लिए 122 करोड़ 10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई। योजनान्तर्गत राज्य शासन द्वारा शहरी गरीब आवासहीनों को सर्वसुविधायुक्त आवास देकर उनके जीवन को बेहतर बनाने एवं सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है। आवासों के साथ-साथ हितग्राहियों को मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं वित्त एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव सुश्री अलरमेलमंगई डी. भी सम्मिलित हुईं।

रविवार, 23 मई 2021

पति-पत्नी की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या

दुष्यंत सिंह टीकम   

धमतरी। जिले के कुरूद इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान दंपती के दोने बच्चे सो रहे थे। सुबह उठने के बाद वे मम्मी पापा को खोजने लगे। फिर वे छत पर पहुंचे। यहां दोनों की लाश देखकर वे पड़ोसियों के पास पहुंचे और घटना की सूचना दी। मामला कुरूद थाना इलाके के श्रीराम टाउन कॉलोनी का है। दंपती के चेहरों को पत्थरों से कुचला गया है। उधर, डबल मर्डर की सूचना के बाद रायपुर से डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक की टीम की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तुलेश चंद्राकर (32) और सुमित्रा चंद्राकर (29) की हत्या 22-23 मई की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की गई है। तुलेश धमतरी जिले के एक ट्रेनिंग सेंटर में मास्टर ट्रेनर का काम करता था और उसकी पत्नी कुछ साल पहले तक स्कूल में टीचर थी। दंपती के दो बच्चे हैं, जो वारदात के वक्त नीचे सो रहे थे।
सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि घर पर उनके मम्मी-पापा नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पास जाकर देखा, जहां दोनों की लाश सुबह घर के छत पर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह का पता अब तक नहीं चल सका है लेकिन मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। शव के पास ही पुलिस को खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है।

एक दिन पहले भी इसी तरह की वारदात

इससे एक दिन पहले बिलासपुर में भी कोनी घाट पर रेत मुंशी का काम करने वाले युवक की हत्या भी इसी तरह की गई थी। उसकी लाश आसपास के लोगों ने देखा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। उसकी पहचान उसके कपड़ों से मिले दस्तावेजों से हो सकी थी। फिलहाल पुलिस उस मामले में भी जांच कर रही है।

शनिवार, 22 मई 2021

संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 100 से भी कम मौत

रमेश कुमार   
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 943 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9 हजार 867 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 96 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12391 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 4 हजार 943 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 41 हजार 366 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 52 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 76446 हो गई है।

बुधवार, 19 मई 2021

एचसी ने किया नोटिस जारी, 2 दिन में जवाब मांगा

कोविड अस्पताल प्रबंधक की याचिका पर कार्रवाई
बिलासपुर । निजी अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए दी गई अनुमति वापस लिए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन, राजनांदगांव कलेक्टर व सीएमएचओ को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।

राजनांदगांव के सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक द्वारा दायर याचिका में बताया गया है कि वहां कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार शासन के निर्देश के अनुसार व्यवस्थाएं करके किया जा रहा है। इस बीच अनियमितता की एक शिकायत मिलने पर सीएमएचओ ने अस्पताल को कोविड के इलाज के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने न तो उसे कोई नोटिस जारी किया, और न ही उसका पक्ष सुना गया। इसके अलावा कार्रवाई करने का अधिकार कोरोना प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत केवल कलेक्टर को है ,जबकि उक्त आदेश सीएमएचओ की ओर से जारी किया गया है। ग्रीष्मकालीन सिंगल बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल ने इस मामले की वर्चुअल सुनवाई करते हुए राज्य शासन, कलेक्टर व राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा है।

9 माह की बच्ची से लेकर 66 वर्षीय दादा संक्रमित

राहुल चौबे   

कवर्धा/रायपुर। मन के हारे हार है मन के जीते जीत' सन्त कबीर की इन पंक्तियों की अहमियत कोरोना काल में अत्यधिक बढ़ गई है। बहुत से लोग हैं, जो होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना की जद से बाहर आ रहे हैं। कवर्धा के वार्ड नम्बर 8 में एक इसी तरह का परिवार है, जहां कोरोना के कारण 9 सदस्यीय परिवार के 9 माह की बच्ची से लेकर 66 वर्षीय दादा भगवान सिंह तक पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रहना पड़ा। दरअसल इनके परिवार ने हाल ही में कोरोना से जंग जीत लिया है। 17 दिनों तक होम आइसोलेशन शासकीय दवा और कंट्रोल रूम से आने वाले कॉल के माध्यम से गाइड लाइन को फॉलो करने वाले इस परिवार ने बताया कि यदि मनोबल ऊँचा रखा जाए तो हर मुश्किल से पार निकला जा सकता है। परिवार के 66 वर्षीय भगवान सिंह ठाकुर, 62 वर्षीय शारदा देवी ठाकुर, 33 वर्षीय दीपक ठाकुर, हेमन्त ठाकुर, कुसुम ठाकुर समेत 4 वर्षीय काव्यराज, 3 वर्षीय तिथि ठाकुर, 9 माह की अधिश्री का जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। 

कोविड कंट्रोल रूम के कॉल से मिली हिम्मत

भोरमदेव थाना में पदस्थ आरक्षक हेमन्त ठाकुर की पत्नी डिम्पल व दीपक की पत्नी कुसुम सिंह जो स्वयं व्याख्याता हैं, लेकिन कोविड काल में मनोबल मजबूत नहीं थी। परिवार छोटे बच्चों और घर के बुजुर्गों की सेहत के लिए भयभीत था। परिवार के सदस्य बताते हैं कि उनके पास कोविड कंट्रोल रूम से रोज काउंसलिंग के लिए कॉल आता था, जिससे उन्हें अपनी शंकाओं का हल मिलने लगा और उनका मनोबल मजबूत होता गया। पूरे परिवार ने मनोबल बढाकर कोरोना के खिलाफ जंग में समझदारी दिखाते हुए गाइड लाइन का पालन किया और परिणाम स्वरूप अब पूरा परिवार कोरोना मुक्त है।

गुरुवार, 6 मई 2021

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमितो की संख्या 8 लाख पार

सोम देवांगन   
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ मौतों में भी कर्मी नहीं आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जो धीमी पकड़ी दिख रही थी, उसने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब लगातार 15 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है।बुधवार को 15,157 मरीजों के रिपोर्ट होते ही संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख पार जा पहुंचा है। जिसका कोई अनुमान नहीं लगाया गया था। बुधवार को सबसे ज्यादा 1279 मरीज कोरबा में तो वहीं लगातार बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर चांपा जैसे छोटे जिलों में हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं, जो सरकार की परेशानियां बढ़ा रहा है। क्योंकि इन जिलों में संसाधनों की भारी कमी है।उधर, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन 250 से अधिक मौतें रिपोर्ट ही रही हैं। बुधवार को 253 मौतें हुईं, जिनमें 145 मरीज सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। अब तक यह बीमारी 9738 मरीजों को निगल चुकी है।
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 64 मौतें रायपुर में रिपोर्ट हुईं। आंध्रप्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीमाओं पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं।प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 129211 जा पहुंची है, जो समूचे कोरोना काल में सर्वाधिक है। इससे पहले 19 अप्रैल को सर्वाधिक आंकड़ा 129000 पहुंचा था, और वह लुढ़कता हुआ 1.18 पर जा पहुंचा था। मगर, इसमें भी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

इन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में 916 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 604, राजनांदगांव में 577, बिलासपुर में 1193, कोरबा में 1279, बेमेतरा में 338, कवर्धा में 327, धमतरी में 471, बालौदाबाजार में 661, महासमुंद में 517, गरियाबंद में 298, सरगुजा में 720, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 कोरोना मरीज मिले हैं।

 कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 64 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17, राजनांदगांव में 8, बालोद में 3, धमतरी में 10, कोरबा में 13, रायगढ़ में 38, कवर्धा में 8, जांजगीर में 18 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कहर जारी है।

सोमवार, 1 मार्च 2021

गड्ढों को भरना बाकी है अंधेरों को हरना बाकी है

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्तीय वर्ष 2021—22 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया। मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए सभी वर्गों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने बजट में गांव, गरीब, किसान के विकास पर जोर दिया है। वहीं राज्य की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी न्याय योजना के लिए पांच हजार सात सौ तीन करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।

बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कविता ट्वीट किया। सीएम ने लिखा कि उन गढ्ढों को भरना बाकी है, उन अंधेरों को हरना बाकी है। भरेंगे वो सब गढ्ढे, उन्हीं पर राह बनाएँगे। हरेंगे वो सब अंधेरे, वहीं पर दीपक जलाएँगे।साथ है आपका, भरोसा है आपका, प्यार है आपका, आशीष है आपका। लेकर छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद, थामकर एक दूसरे का हाथ, चलेंगे साथ।

वहीं बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा – वक़्त कितना भी मुश्किल हो, रफ़्तार नहीं थमने देंगे। चुनौतियां लाख हों, छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे। आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़, गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

लापरवाही: विभाग ने शिकारियों को नहीं दीं सजा

वन विभाग की घोर लापरवाही- अफसर भूले अंतरराष्ट्रीय पैंगोलिन दिवस मनाना, मंत्री से शिकायत

रायपुर। रायपुर के वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए वन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है। कि वन विभाग वास्तव में पर्यटन विकास विभाग बन गया है। शिकारियों को सजा दिलवाने, वन तथा वन्य प्राणियों की रक्षा करने के अपने दायित्वों को पूरा करने की बजाय वन विभाग, पर्यटन के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। वन तथा वन्यजीवों के प्रति अपने दायित्व को भूल गया है।
इसका प्रमाण यह है। कि आईयूसीएन की लाल सूची में (खतरे में अस्तित्व) दर्ज तथा वन्य संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में दर्ज पैंगोलिन की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन दिवस को मनाना वन विभाग भूल गया है। गौरतलब है। कि देश-विदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 फरवरी अर्थात फरवरी के तीसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जा रहा है।
वन विभाग की घोर लापरवाही तथा नजरअंदाजी के कारण छत्तीसगढ़ पैंगोलिन (साल खपरी) के शिकार का गढ़ बन गया है। विगत कुछ वर्षों में शायद ऐसे कोई भी 15 दिन नहीं निकले होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ से पैंगोलिन की तस्करी के समाचार नहीं प्रकाशित हुए हैं। शिकारियों और तस्करों के विरुद्ध कमजोर प्रकरण बनाने के कारण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूचित एक के वन्यप्राणी जैसे पेंगोलिन के शिकार और अंगों की तस्करी के गैरजमानती अपराधों में भी दो-तीन दिनों में जमानत मिल जाती है। इससे अपराधियों के होसले बुलंद हैं।
चीन है पेंगोलिन का दुश्मन
पैंगोलिन की खाल की दक्षिण पूर्व एशिया के देशों विशेष रूप से चीन और वियतनाम में काफी डिमांड है। चीनी इसके मास को चाव से खाते हैं। इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाइयों, ड्रग्स, बुलट प्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान बनाने के लिए किया जाता है। ये केरोटिन की बनी होती है। यह खाल दूसरे जानवरों से बचाव में उसकी रक्षा भी करती है। ज्यादा डिमांड होने के चलते इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। रुपयों के लालच में पैंगोलिन की तस्करी भी बढ़ गई है।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, दौरे से वापस होगें सीएम

 वापसी होंगे सीएम भूपेश, 2 दिनों तक असम में की कई सभाएं, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

रायपुर। असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटेंगे। सीएम शाम तक राजधानी पहुंचेंगे। बता दें कि दो दिनों तक मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ कई सभाएं की।
इस दौरान सीएम ने असम में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा। वहीं सीएम ने कई अहम विषयों को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा हुई है।

सीजी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1 दिवसीय धरना

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना, मानदेय वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। मानदेय वृद्धि, चिकित्सा मानदेय समेत मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है। कि 2 महीने में मांग पूरी करने का वादा सरकार ने किया था। दो साल में भी पूरी नहीं हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जल्द मांग पूरी करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

11 महीने के बाद पटरी पर दौड़ेगी लोकल ट्रेन

इन रूट के लिए शुरू हुई लोकल ट्रेनें, 11 महीने बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी, जानिए नियम
रायपुर। 11 महीने के बाद आज से 12 लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। पहली ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना हुई। जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। उसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें शामिल है।
फिलहाल ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेंगी। यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा की अनुमति होगी। लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से कम दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को इसका लाभ होगा।
बिलासपुर और रायपुर रूट पर लोकल सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने के बाद अब दूसरे रूट पर भी लोकल सवारी गाड़ियों के फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। रेलवे ने 19 और लोकल सवारी गाड़ियों को शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

  

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

रायपुर में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी

रायपुर। राजधानी में इस वक़्त इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। इस बार इनकम टैक्स टीम ने आरआर स्टील कॉरपोरेशन के संचालक संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन के ठिकानो पर दबिश दी है। कारोबारियों के दफ्तर तेलघानी नाका और चौबे कॉलोनी स्थित के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं इन कारोबारियों के कुछ और भी सेक्टर में काम हैं, वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को भी इनकम टैक्स विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े कर्मियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को कई बड़ी गड़बड़ियां मिली थी। बता दें इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वे कर कार्रवाई कर रहे हैं।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...