खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

चौथें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए गेंदबाज बुमराह

अहमदाबाद। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिये बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा,” जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं।” बुमराह को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहले ही आराम दिया गया है।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

स्टेडियम की पिच टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल थी, या नहीं

तय करेगी कि अहमदाबाद की पिच खराब थी।

अहमदाबाद। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने तीसरे डे नाइट टेस्ट में भारत से हारने के बाद कहा कि यह अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को निर्णय करना है, कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल थी, या नहीं। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठा रही है। कप्तान रूट का मानना है। कि पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल थी। या नहीं, यह फैसला करना खिलाड़ियों का काम नहीं बल्कि आईसीसी का है। जब रुट से यह पूछा गया कि अहमदाबाद की पिच टेस्ट मैच के लिए उपयुक्त थी। या नहीं तब उन्होंने कहा। यह बहुत अच्छा सवाल है। और इसका जवाब देना मुश्किल है। मुझे लगता है। इस इस पिच पर खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है। यह फैसला करना खिलाड़ियों का काम नहीं है, कि पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल थी। या नहीं यह फैसला करना आईसीसी का कार्य है। खिलाड़ियों के रूप में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

न्यूजीलैंड ने टी-20 में आस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया

सिडनी/ वेलिंग्टन। मार्टिन गुप्टिल के 50 गेंद में 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 4 रन से हरा दिया। गुप्टिल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 219 रन बनाये।
आस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में छह विकेट 113 रन पर ही गंवा दिये । इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन बनाये और डेनियल सैम्स के साथ 6.1 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। सैम्स ने 15 गेंद में 41 रन बनाये। आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशाम को गेंद सौंपी और यह सही फैसला साबित हुआ। उन्होंने पहली ही गेंद पर सैम्स को आउट कर दिया । अगली दो गेंद पर स्टोइनिस रन बना सके लेकिन चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। आस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंद पर नौ रन चाहिये थे। स्टोइनिस ने ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साउदी को कैच थमा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2.0 से बढत बना ली। इससे पहले गुप्टिल ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) का रिकार्ड तोड़ा । अब गुप्टिल के नाम 132 छक्के है। केन विलियमसन ने 53 रन की पारी में तीन छक्के लगाये और गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 131 रन जोड़े । नीशाम 45 रन बनाकर नाबााद रहे जिन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया।

खिलाड़ी पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

नरेश राघानी 
जयपुर। पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 152 गेंद में नाबाद 227 रन की मदद से मुंबई ने पुडुच्चेरी के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मैच में चार विकेट पर 457 रन बनाये। भारत के लिये पांच टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके साव ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 2019 में गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाये थे। लिस्ट ए क्रिकेट में साव का यह पहला दोहरा शतक है।उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और पांच छक्के जड़े । वह लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वाले आठवें भारतीय बन गए। विजय हजारे ट्रॉफी में यह चौथा दोहरा शतक था । यह टूर्नामेंट में साव का दूसरा शतक भी है जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 105 रन बनाये थे।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

धोनी के लिए कही ये बात, दिया भावुक मैसेज

सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रोबिन ने धोनी के लिए कही ये बड़ी बात, चेन्नई के फैंस को दिया भावुक मैसेज
इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली। आईपीएल 2021के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा चेन्नई की टीम में शामिल हुए हैं। रोबिन ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए समर्थन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वे एमएस धोनी, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू के साथ खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। वे पहली बार येलो जर्सी में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे चेन्नई की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। और इस साल टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीताना चाहते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी।
इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उथप्पा आईपीएल के एक सीजन में दो बार सबसे ज्यागा रन बनाकर आॅरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं।
आईपीएल 2020 में खराब रहा था फॉर्म
आईपीएल 2020 रॉबिन उथप्पा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, इसका एक कारण यह भी रहा कि राजस्थान ने उन्हें मिडिल आॅर्डर में बल्लेबाजी का मौका दिया था जबकि वह टॉप आॅर्डर बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2020 के 12 मैचों में उथप्पा के बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले थे। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा था।
 इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं उथप्पा
उथप्पा इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं। इस लीग के 189 मैचों में उनके नाम 129.99 के स्ट्राइक रेट से 4607 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा खिताब जीता था । तो उथप्पा ने उस जीत में 660 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम स्क्वाड पर एक नजर
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, हरि निशांत आदि शामिल हैं।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

सूर्यकुमार-किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सूर्यकुमार यादव, किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल होकर रचा इतिहास, तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

नई दिल्ली/ लंदन। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया। इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आल राउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने विश्व कप वर्ष में नये चेहरों जैसे किशन, यादव और तेवतिया को आजमाने के उद्देश्य से 12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाली सीरीज के लिये 19 सदस्यीय टीम का चयन किया। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये नाम तय किया गया है।
इन खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। और साथ ही कुछ ऐसी बातें लिखी है। जिससे इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा सूर्यकुमार, इशान, तेवतिया आप सभी को बधाई, इंडिया के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है। आप सभी को जबरदस्त सफलता मिले। 
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अब भी चोटों से उबर रहे हैं। जो उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर लगी थी।
आस्ट्रेलिया में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत की टीम में वापसी हुई है। और उनकी अच्छी फार्म इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी जारी है। भुवनेश्वर ने आईपीएल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। वह हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उत्तर प्रदेश के लिये खेले थे।
पटेल फरवरी 2018 में अंतिम टी20 मैच खेले थे। उन्होंने आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन के बूते वापसी की। उन्हें अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट चटकाने के बाद चुना गया है। रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया श्रृंखला नहीं खेल पाये थे। उन्हें भी टीम में चुना गया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आस्ट्रेलिया में शानदार पदार्पण श्रृंखला के बाद उम्मीदों के अनुरूप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा. सभी पांचों मैच अहमदाबाद में खेल जायेंगे।
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर आदि शामिल है।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

मुंबई में जीते पांच खिताब, रोहित ने बनाया चैंपियन

नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम का नाम आपसे कोई पूछे तो बताने में शायद ही एक सेकंड से ज्‍यादा का समय लगेगा। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने लीग में इस कदर बादशाहत बनाई है, कि बाकी टीमों और उसके बीच का अंतर काफी ज्‍यादा हो गया है। एक संतुलित टीम और एक जबरदस्‍त कप्‍तान. कमाल की बात ये है। कि मुंबई ने जो पांच खिताब जीते हैं। उन सभी में रोहित ने ही उसे चैंपियन बनाया है। और उससे भी कमाल की बात ये कि रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली थी। यानी उन्‍होंने जिन आठ सीजन में टीम की कप्‍तानी की है। उनमें से पांच में उसे खिताबी जीत दिलाई।
जानिए इस बार की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने किन खिलाडि़यों पर दांव लगाया है। देखिए मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए और नीलामी में खरीदे गए खिलाडि़यों की पूरी लिस्‍ट।
(मुंबई इंडियंस आईपीएल नीलामी 2021)
रिटेन प्‍लेयर्स। रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, आदित्‍य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्‍ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तनाव

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए। इन दो मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 पर खड़ी है। क्योंकि पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। जबकि, दूसरे मैच में भारतीय टीम को जीत मिली। अब तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा। इसी मैच के लिए मेहमान टीम का ऐलान हो गया है।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान तीसरे टेस्ट मैच के लिए किया है। पिंक बॉल से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में ऑलराउंडर मोइन अली का नाम शामिल नहीं है। जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाए और आखिर में कुछ बड़े शॉट खेलकर 43 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी रोटेशन प्रणाली के कारण बाहर हो गए हैं। टीम में जॉनी बेयरेस्टो की वापसी हो गई है, जबकि मार्क वुड और जैक क्राउले भी लौट आए हैं। मोइन अली तीसरे ही नहीं, बल्कि चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने कर दी है। मोइन अली एक छोटे से ब्रेक के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को भी चुना है। जो पहले और दूसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं। जिनमें रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले और डैनियल लॉरेंस का नाम शामिल है।

करत्सेव ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

पहली बार ग्रैंडस्लैम खेल रहे करत्सेव ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

सिडनी। पहली बार ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले रूस के टेनिस खिलाड़ी असलान कारात्सेव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया। उन्होंने मंगलवार को 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 2-6, 6-4, 6-1, 6-2 से हराया। विश्व रैंकिंग में 114वें स्थान पर काबिज 27 साल के कारात्सेव पेशेवर युग में अपने पहले प्रयास में ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। कारात्सेव ने कहा यह एक अविश्वसनीय भावना है। जाहिर है। यह पहली बार है। पहला मुख्य ड्रा, पहली बार सेमीफाइनल में, यह शानदार है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अब तक के सफर में ग्रैंडस्लैम में तीन बार के सेमीफाइनलिस्ट दिमित्रोव को हराने के साथ वरीयता प्राप्त दो अन्य खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जिसमें आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन और 20वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलीसिमडिएगो शामिल है।

बढत: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया

रोशन कुमार  
चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे।उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई.टीम इंडिया की इस करामाती जीत में एक तरफ रविचंद्रन अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन (13, 106 रन, 5/ 43, 53/3 ) यादगार रहेगा, वहीं पहली पारी में 'हैटमैन' रोहित शर्मा के बल्ले से निकले 161 रनों ने टीम इंडिया को मजबूती दी. साथ ही अजिंक्य रहाणे (67 रन) और ऋषभ पंत के अर्धशतकों (नाबाद 58) ने टीम इंडिया को पहली पारी में 329 रनों तक पहुंचाया.इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में अश्विन ने बल्ले से धूम मचाई. उनके शतक और कप्तान कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 286 रन बनाए और तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने 482 रनों का असंभव-सा लक्ष्य रख दिया। डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल की धुआंधार स्पिन (5/60) की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 164 रनों पर समेट दी और सुनहरी जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली अब तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) 24 फरवरी से मोटेरा में खेला जाएगा।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

विकेट दूसरे नंबर पर पहुंचने के बाद मांगी माफी

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंचने के बाद अपने सीनियर गेंदबाज से माफी मांगी। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं। अश्विन ने हरभजन सिंह का भारतीय जमीन पर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अश्विन ने इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा। हरभजन सिंह के नाम भारत में 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। धरेलू मैदान पर अश्विन ने 266 विकेट लिये है।
अश्विन ने कहा जब मैंने 2001 सीरीज में हरभजन को खेलते देखा था। तब मैंने यह सोचा थी। नहीं था। कि देश के लिए ऑफ स्पिनर के तौर पर खेलूंगा। मैं उस समय अपने राज्य के लिए खेल रहा था। और बल्लेबाजी में अपना करियर बनाना चाहता था। 
अनिल कुंबले से हैं पीछे
अभी तक 76 टेस्ट में 25.26 के शानदार औसत से कुल 391 विकेट चटकाने वाले 34 वर्षीय अश्विन को पहले इस उपलब्धि के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौरे में टीम के उनके साथी खिलाड़ी हरभजन की तरह गेंदबाजी करने पर उनका मजाक उड़ाते थे। 
अश्विन ने कहा उस उम्र के मेरे साथी खिलाड़ी मेरा मजाक उड़ाया करते थे, क्योंकि मैं भज्जू पा की तरह गेंदबाजी करता था। वैसे स्थिति से आने के बाद उनके रिकार्ड को तोड़ने के लिए आपको अविश्वसनीय रूप से विशेष होना चाहिए। मुझे इसके बारे में पता नहीं था। अब जब मुझे इसके बारे में पता है। तो मुझे खुशी हो रही है। माफ करें, भज्जू पा।
अश्विन ने 29 बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं। जिसमें एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लेने का रहा है।
अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट 22.67 के औसत से चटकाये हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं।

कोहली और अश्विन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

चेन्नई। टीम इंडिया ने लंच तक 6 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। दोनों ने बड़े शॉट्स खेलकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर देने की कोशिश कर रहे हैं। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा. उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। जैसे ही उन्होंने घरेलू ग्राउंड पर अर्धशतक जड़ा, तो फैन्स ने खड़े होकर तालियां बजाईं। फिलहाल टीम इंडिया को 385 रन की बढ़त मिल गई है। पिच काफी टर्न ले रही है। जिसको देखकर इंग्लैंड टीम खौफ में है। क्योंकि इंग्लैंड को चेज करना है। 
टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम इंडिया ने जल्दी ही 5 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। उसके बाद अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल भी आउट हो गए।
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे। अब तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया को टिककर खेलना होगा और अगर उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड को 400 रन का भी 400 टारगेट दे डाला तो मेहमान टीम का जीतना बेहद मुश्किल होगा। 
इससे पहले रविवार को भारतीय टीम को पहले ही सत्र में 329 रन के स्कोर पर सिमटाकर टीम इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की लेकिन अश्विन के पांच, अक्षर पटेल व ईशांत शर्मा के दो-दो और मोहम्मद सिराज के एक विकेट ने उनकी आशाओं पर तुषारापात कर दिया, और पूरी मेहमान टीम बमुश्किल फॉलोऑन की शर्मिन्दगी से बचकर सिर्फ 134 रन पर सिमट गई। 
चेन्नई में चेपक मैदान पर रविवार को ढेरों विकेट गिरे और भारतीय टीम के पहली पारी में दो विकेटों के अलावा समूची इंग्लैंड टीम और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम का एक विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे भारत ने पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल की, और फिर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए जिनकी बदौलत तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को कुल 249 रन की बढ़त हासिल है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

फाइनल की उम्मीदों के लिए इंडिया को चाहिए जीत

फाइनल की उम्मीदों के लिए टीम इंडिया को चाहिए जीत 

चेन्नई। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करने की जरूरत होगी। भारत चेन्नई में पहला टेस्ट 227 रन के बड़े अंतर से हार गया था और टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले से चौथे स्थान पर खिसक गया था। जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे से पहले स्थान पर पहुंच गयी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए चार मैचों की सीरीज में अब 2-1 या 3-1 से जीत हासिल करने की जरूरत है। जबकि इंग्लैंड को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए 3-1, 3-0 या 4-0 से जीत हासिल करने की जरूरत है। यदि यह सीरीज ड्रा रहती है। तो ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूज़ीलैंड की टीम का फाइनल में स्थान सुनिश्चित हो चुका है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 578 रन बनाकर भारत पर ऐसा दबाव बनाया था। जिससे विराट की टीम अंत तक उबर नहीं पायी और 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन 192 रन पर ढेर हो गयी। भारत को चेन्नई में ही होने वाले दूसरे टेस्ट में न केवल अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा बल्कि अपनी गेंदबाजी को भी अनुशासित करना होगा। भारत को इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को भी काबू करना होगा जो पिछले तीन टेस्टों में 228, 186 और 218 रन सहित 684 रन बना चुके हैं।
भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 73, ऋषभ पंत ने 91 और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाये थे। जबकि दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल ने 50 और कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाये। गेंदबाजी के दृष्टिकोण से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 61रन पर छह विकेट लिए थे। भारतीय खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन टुकड़ों टुकड़ों में रहा था जो जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

महिला एकल के पहले दौर में एकतरफा जीत दर्ज

मेलबर्न। सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में सोमवार को एकतरफा जीत दर्ज की। सेरेना ने एक गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के पहले दिन लगातार 10 गेम जीतकर लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।सेरेना रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। सेरेना ने इस मुकाबले के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ अंक गंवाए और 16 विनर जड़े। सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने 2019 से पहला ग्रैंडस्लैम मैच जीता जब उन्होंने अपने 21वें आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कर्स्टन फिलिपकेन्स को 7-5, 6-2 से हराया।

चालीस साल की वीनस इस साल के ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं। वह आस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाली उन सिर्फ छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है। दो साल पहले मेलबर्न में खिताब जीतने वाली तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने रोड लावेर एरेना में पहला मैच खेलते हुए अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6-1, 6-2 से हराया।

दुनिया की शीर्ष 40 खिलाड़ियों में शामिल रह चुकी और आठ साल में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कनाडा की रेबेका मारिनो ने वाइल्ड कार्ड धारक किंबर्ले बिरेली को 6-0, 7-6 से हराया। मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट के कारण बाहर थी। पुरुष एकल में 14वें वरीय मिलोस राओनिक ने फेडेरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया जबकि अमेरिका के रेइली ओपलेका ने 18 ऐस की मदद से ल्यू येन सुन को 6-3, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

टेस्ट, इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर बनाए 485 रन

चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट 218 रन बनाकर आउट हो गए है यह रूट के करियर के 100वां टेस्ट खेलते हुए पांचवें दोहरे शतक जड़ दिया है। जोए रूट के दोहरे सतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अब तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 485 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहबाज नदीम ने रूट को LBW आउट किया है। भारत की ओर से बुमराह को दो और अश्विन को एक तथा अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को दो विकेट मिला है। इंग्लैंड ने लंच के बाद तीन विकेट पर 355 रन से आगे खेलना शुरू किया. जिसके बाद रूट के रूप में 6 विकेट गवाकर इंग्लैंड 481 रनों पर पहुंच गई है। फिलहाल बटलर और पोपी इंग्लैंड के स्कोर को आगे बड़ाने का काम कर रहे हैं। जोए रूट ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था। रूट छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। रूट का घर से बाहर यह तीसरा दोहरा और पिछले तीन टेस्ट मैचों में दूसरा शतक है।इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट ने अपनी पारी को 128 रन से आगे बढ़ाया. स्टोक्स नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड जारी रखा और लंच तक मेहमान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। रूट का भारत में टेस्ट में यह तीसरा बेस्ट स्कोर है। स्टोक्स ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए रूट का अच्छा साथ निभाया लेकिन 82 रनों पर पुजारा के हांथों अपना विकेट गवा चुके है।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

गांगुली का मैडिकल टेस्ट, स्टेंट लगाने पर फैसला

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के गुरूवार को कई मेडिकल टेस्ट किये जायेंगे जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जायेगा। गांगुली का उपचार कर रही पैनल में शामिल एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्राफी किये जाने की संभावना है। डॉक्टर इसके बाद फैसला लेंगे कि दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं।

रविवार, 24 जनवरी 2021

आर्चर-स्टोक्स समेत 15 सदस्यीय टीम भारत पहुंची

चेन्नई। भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बल्लेबाज रॉरी बर्न्स और जोनाथन ट्रॉट समेत 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम रविवार को चेन्नई पहुंच गयी। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड के कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी इस दल में शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी इस समय श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में आयोजित किए जायेंगे जबकि शेष दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच अहमदाबाद में आयोजित किए जायेंगे। इसके बाद तीन वनडे पुणे में होंगे। इंग्लैंड की टीम के शेष खिलाड़ी अलग-अलग समूहों में 27 जनवरी को श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंचेंगे।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

ऐलान: जीत के बाद बीसीसीआई ने खोला खजाना

नई दिल्ली/ सिडनी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्राफी बरकरार रखने के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की। भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इसके तुरंत बाद ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी और बोनस की घोषणा की। गांगुली ने ट्वीट किया, ”उल्लेखनीय जीत। आस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस की घोषणा की है। यह जीत किसी भी संख्या से बढ़कर है। टीम का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है।”

रविवार, 17 जनवरी 2021

ओलंपिक के आयोजन पर वायरस की छाया पड़ी

ओलंपिक के आयोजन पर कोरोना की छाया, ‘इस बार खेल स्थगित नहीं हो सकते’, संयुक्त राष्ट्र करे फैसला
सिडनी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के पूर्व उपाध्यक्ष केविन गोस्पर का मानना है। कि एक साल के लिये स्थगित किये गये टोक्यो ओलंपिक का भाग्य का फैसला करने में संयुक्त राष्ट्र अपनी भूमिका निभा सकता है। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को होना है। लेकिन टोक्यो, जापान और विश्व भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।
गोस्पर अब भी आईओसी के मानद सदस्य हैं। और उन्होंने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक के साथ बातचीत में यह सुझाव दिया। उन्होंने एबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप यह पता करने के लिये तीसरे पक्ष के पास जाते हैं। कि वैश्विक कोविड महामारी और उसके प्रभाव के कारण यह केवल खेल या राष्ट्रीय हित से जुड़ा मसला नहीं है। तो तब यह मामला संयुक्त राष्ट्र के पास जा सकता है। और खेलों के आयोजन का फैसला करने में उसे मध्यस्थ के रूप में शामिल किया जा सकता है।
आईओसी और स्थानीय आयोजकों ने कहा कि इस बार ओलंपिक खेल स्थगित नहीं किये जा सकते हैं। अगर इनका आयोजन नहीं हो पाता है। तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

क्रिकेट के भगवान का बेटा अर्जुन पिच पर उतरा

मुंबई। बायें हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिये पदार्पण किया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिये क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि उसने मुंबई की टीम के लिये अपना पदार्पण कर लिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। जिसका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया। अर्जुन मुंबई के लिये विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जो आमंत्रण टूर्नामेंट खेलती है। अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...