उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

धर्मांतरण को लेकर कुछ सवाल खड़े किएं: भागवत

पंकज कपूर      
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने धर्मांतरण को लेकर कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पूछा कि कैसे मतांतरण हो जाता है? परंपरागत उपासना को क्यों छोड़ना? अपने घर के लड़के-लड़कियां दूसरे मतों में कैसे चली जाती हैं?
भागवत ने कहा है कि हमें अपने बच्चों को अपने धर्म और पूजा के प्रति आदर भाव रखना सिखाना चाहिए। जिससे वे दूसरे धर्मों की तरफ ना जाएं। उन्होंने यह भी पूछा कि छोटे-छोटे स्वार्थों के कारण और विवाह करने के लिए धर्मांतरण हो जाता है? भागवत देहरादून में ‘हिंदू जगे तो विश्व जगेगा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

एसएसपी ने 10 उप निरीक्षकों के तबादले किएं

पंकज कपूर      
देहरादून। एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है। साथ ही एसएसपी आदेश जारी करते हुए सभी को नवीन तैनाती भी दे दी है।
उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक विकेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ कोतवाली डोईवाला भेजा गया है।
उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेमनगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर भेजा गया है।
उप निरीक्षक संजय रावत को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।

कॉलेज की 4 स्टूडेंट्स में पॉजिटिव के लक्षण मिलें

पंकज कपूर      
नैनीताल। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गरमपानी की चार स्टूडेंट्स में कोविड पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं। वहीं बीते दिनों गोपेश्वर में भी एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही आईआईटी रुड़की में भी युगांडा से लौटे एक छात्र में लक्षण मिले हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गरमपानी मुख्य बाजार में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अब कोरोना से जीआईसी रातीघाट के चार स्टूडेंट्स भी संक्रमित हो गए है।
अब छात्रों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीमें बना दी गई हैं जो इसका परीक्षण कर रही हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों स्कूल तो खुल चुके हैं लेकिन स्कूलों व आम जनमानस द्वारा कोरोना नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। बाजारों में हो शॉपिंग मॉल में ऑफिसों में या स्कूलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही नहीं किया जा रहा है ऐसे में लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है वहीं त्यौहार भी नजदीक हैं प्रशासन ने स्कूलों में गाइडलाइन के पालन का दावा किया है, लेकिन सच्चाई ये है कि नियमो का पालन न के बराबर ही हो पा रहा है ऐसे में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना साफ नजर आ रही है।

तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े डंपर पर मारीं जोरदार टक्कर

पंकज कपूर       
काशीपुर। यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर के पास एक तेज रफ्तार एक ट्रक ने हाईवे पर खड़े डंपर पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए वही हादसे में चालक सहित एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा हादसे में घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इधर मजदूरों की मौत के बाद मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यूके: शिक्षा को नई तकनीक से जोड़ने का होगा काम

पंकज कपूर        
रूद्रपुर। किच्छा रोड स्थित कान्फ्लूएंस स्कूल शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए अब विश्व स्तर की शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने वाले क्रिमसन एजुकेशन के साथ जुड़ गया है। दोनों मिलकर अब शिक्षा के क्षेत्र में आई नई चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ शिक्षा को नई तकनीक से जोड़ने का भी काम करेंगे। क्रिमसन और कान्फ्लूएंस स्कूल अब न सिर्फ बच्चों को सर्वांगीण विकास की ओर ले जाएंगे। बल्कि शिक्षकों को भी नई शिक्षा प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षित करेंगे। बता दें कान्फ्लुएंस वल्र्ड स्कूल की स्थापना किच्छा रोड रूद्रपुर में वर्ष 2012 में पुनीत छाबड़ा और साक्षी छाबड़ा ने की थी। शुरूआत से ही इस स्कूल को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से स्थापित किया गया था इसी के चलते यह विद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है। कान्फ्लूएंस स्कूल शुरुआत से ही एक प्रगतिशील स्कूल रहा है जो न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करता है बल्कि यह छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष रूप से ध्यान देता है। शिक्षा के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बच्चों को इस स्कूल में विशेष रूप से तैयार किया जाता है। वर्तमान में कोविड महामारी के बदले हालातों को देखते हुए कान्फ्लूएंस स्कूल ने परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए नई शुरूआत की है। दरअसल कान्फ्लूएंस स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में आई चुनौतियों का सामना करने और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-21 के तहत स्कूल को नया रूप देने की कवायद में जुट गया है। इसी को लेकर कान्फ्लूएंस स्कूल ने विश्व स्तरीय शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने वाले क्रिमसन एजुकेशन के साथ अनुबंध किया है। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कान्फ्लुएंस के निदेशक पुनीत छाबड़ा और साक्षी छाबड़ा ने बताया कि कान्फ्लुएंस ने मुंबई स्थित क्रिमसन एजुकेशन के साथ अनुबंध किया है, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध शिक्षाविद कर रहे है। इन शिक्षाविदों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा बोर्डों के साथ काम किया है। क्रिमसन अब देश के सात राज्यों में 25 स्कूलों के साथ भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्कूलों से एक है और क्रिमसन से जुड़ने वाला कान्फ्लुएंस वल्र्ड स्कूल उत्तराखंड का पहला स्कूल है। उन्होंने बताया कि क्रिमसन भारत के मुख्य शहर जैसे मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, फरीदाबाद में सीबीएसई, आईबी और आईसीएसई बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। क्रिमसन की टीम को न केवल भारत बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के प्रबंधन का समग्र अनुभव है। कान्फ्लुएंस रुद्रपुर का पहला और एक मात्र स्कूल है जिसके पास देश के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में से एक होने के उद्देश्य से इन प्रसिद्ध विशेषज्ञों के इतने समृद्ध ज्ञान और अनुभव तक पहुंच होगी। क्रिमसन से जुड़ने के बाद कान्फ्लुएंस देश का राष्ट्रीय ब्रांड बनेगा। पुनीत छाबड़ा ने कहा कि अब समय आ रहा है कि आॅनलाईन और आॅफलाईन दोनों को साथ लेकर चलना होगा। कोविड ने न सिर्फ लोगों की जिंदगी को बदला है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। वर्तमान में हाईब्रिड माॅडल आॅफ एजुकेशन की जरूरत है जिसे क्रिमसन के साथ मिलकर पूरा किया जा रहा है। क्रिमसन के साथ मिलकर कान्फ्लूएंस स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उंचाईयों तक ले जाया जायेगा। क्रिमसन के साथ जुड़ने के बाद अब कान्फ्लूएंस में शिक्षा ग्रहण कर रहे देश और विदेश के बच्चों के साथ आॅनलाइन जुड़कर अनुभवों का आदान प्रदान करेंगे। छाबड़ा ने कहा कि क्रिमसन के साथ काॅनफ्लूएंस का अनुबंध शहर के लिए एक तोहफा है। शिक्षा के क्षेत्र में दस वर्ष सफलता पूर्वक पूरे करने के बाद अब कान्फ्लूएंस स्कूल नया बदलाव लेकर सामने आया है। पत्रकार वार्ता में क्रिमसन एजुकेशन के एमडी फ्रांसिस जोसेफ ने कहा कि वे रुद्रपुर में एक विश्व स्तरीय स्कूल बनाने के लिए कान्फ्लुएंस की टीम के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न शिक्षा बोर्डों के साथ अपने काम के दौरान हमने देखा है कि अधिकांश स्कूल वही करते हैं जो बोर्ड निर्धारित करता है। वे उत्तम दर्जे का बुनियादी ढांचे का निर्माण करते हैं, लेकिन स्कूल का मूल उद्देश्य इससे बहुत आगे है। ऐसे वातानुकूलित स्कूल भवन का क्या फायदा, यदि छात्र प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश ही न ले सके। कहा कि स्कूल में छात्र का समग्र विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा और कॅरियर के लक्ष्यों के लिए तैयार करना चाहते हैं और इसी दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में सीबीएसई शासी परिषद के सदस्य डाॅक्टर अशोक पांडेय जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समेत कई पुरस्कार मिले हैं शामिल हैं। जोसेफ ने बताया कि वह खुद 125 स्कूलों को स्थापित और प्रबंधित कर चुके हैं। वे कैम्ब्रिज दक्षिण एशिया के प्रतिष्ठित सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। इसके अलावा सरकारों और शिक्षा बोर्डों के लिए नीतियों के क्रियान्वयन में शामिल रहे हैं। उन्होनंे बताया कि क्रिमसन से जुड़ी फरजाना दोहदवाला 18 वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व दक्षिण एशिया प्रतिनिधि रही हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय शिक्षण और सीखने की रणनीतियों में पाठड्ढक्रम विशेषज्ञ और अर्ली चाइल्ड हुड एसोसिएशन की उपाध्यक्ष हैं। जीवीके प्रसाद स्कूल गुणवत्ता प्रत्यायन, प्रशिक्षण और विकास में विशेषज्ञ हैं। उन्हे दुबई स्कूल इंस्पेक्शन ब्यूरो, यूएई, टाटा ट्रस्ट्स, टेक महिन्द्रा और शिक्षा के क्षेत्र में कई अन्य कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव है। इसके अतिरिक्त हुसैन दोहदवाला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पाठड्ढक्रम विशेषज्ञ है। वे एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए आईबी एजुकेटर नेटवर्क का हिस्सा हैं। वे स्कूल निरीक्षण यात्राओं और शिक्षक प्रशिक्षण में विशेषज्ञ हैं। इस दौरान क्रिमसन एजुकेशन टीम के हुसैन दोहदवाला ने कहा कि क्रिमसन की शुरूआत दो साल पहले हुई थी। क्रिमसन ने न सिर्फ स्कूल को बल्कि बोर्ड को भी चलाया है। क्रिमसन नई शिक्षा पाॅलिसी के तहत काम कर रहा हैं। मुम्बई पुणे और दक्षिण भारत में क्रिमसन की बड़ी स्कूल चेन है। यहां पर क्रिमसन ने बेहतर परिणाम दिये हैं। क्रिमसन के डा. अशोक पाण्डे ने कहा कि आज बदलते हुए माहौल में स्कूलों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। जो स्कूल खुद को अपग्रेड नहीं करेंगे वो शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रह जायेंगे। उन्होनंे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के अनुसार अब स्कूलों को परिवर्तन करने होंगे। इसकी तैयारी क्रिमसन बहुत पहले कर चुका है। उन्होंने कहा क्रिमसन बच्चों के सर्वांगीण विकास और एकेडमिक स्किल्स पर विशेष ध्यान देता है। अब समय आ गया है कि बच्चे का क्लास रूम का अनुभव बदलना चाहिए। हर बच्चे की आवश्यकता अलग है उसके अनुरूप ही उसे शिक्षा दी जानी चाहिए। पाण्डे ने कहा हमारा प्रयास है कि बच्चा माता पिता की आकांक्षाओं को पूरा करे। आज यह भी महत्वपूर्ण हो गया है कि 12वीं के बाद बच्चा क्या करेगा उसे इसके लिए जरूरी गाईडेंस और कैरियर काउसंसलिग जरूरी है क्रिमसन इसके लिए बच्चों को विशेष रूप से मार्गदर्शन देगा। पाण्डे ने कहा कि बच्चे देश ही नहीं बल्कि विश्व की धरोहर है। उन्हें सही दिशा देने के लिए सबसे पहले शिक्षकों को तैयार करना होगा। श्री पाण्डे ने कहा कि क्रिमसन और कान्फ्लूएंस के बीच किया गया अनुबंध सबके विश्वास पर खरा उतरेगा। इस दौरान फरजाना दोहदवाला ने कहा कि क्रिमसन और कान्फ्लूएस के बीच अनुबंध के बेहतर परिणाम साने आयेंगे। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को तैयार करने से पहले शिक्षा को नई शिक्षा प्रणाली के लिए तैयार करना जरूरी है। क्रिमसन इसके लिए अभिभाकों के साथ साथ बच्चों की भी वर्कशाॅप आयोजित करेगा। इस अवसर पर कान्फ्लूएंस की प्रिंसीपल मीनाक्षी खेत्रपाल भी मौजूद थी।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

किसानों ने हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगाया

पंकज कपूर        
सितारगंज। किसानों ने मंडी में धान की तुलाई न होने के कारण हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगाया।
सितारगंज मण्डी परिषद में किसानो के धान ना तुलने पर किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपनी धान तुलाई की मांग को लेकर मण्डी गेट के समाने हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी जब प्रशासन मिली तो पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर किसानों को समझाया साथ ही उपजिला अघिकारी तुषार सैनी ने किसानो से वार्तालाप कर मोके पर कच्चे आडतियो को बुला कर उनसे वार्तालाप करवाई जिससे धान की तोल पुनः शुरू हो पायी और किसानों द्वारा जाम हटाया गया।

पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों से वार्ता

पंकज कपूर     
हल्द्वानी। आपका भी सपना है इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठने का तो हो जाइए तैयार। क्योंकि अब काठगोदाम स्टेशन से रामपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
शुक्रवार को इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम विवेक गुप्ता ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन के संचालन की तैयारियों और पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए एडीआएम गुप्ता ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन कराया जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन संबंधी मशीनों के संचालन, सब स्टेशन व पावर हाउस के निर्माण को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभी यूपी के रामपुर तक ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा है। अब रामपुर से काठगोदाम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की योजना बनाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर शुरुआती तैयारियों के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन के लिए पावर हाउस भी बनाया गया है। इस मौके पर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस मर्तोलिया, गुलाब सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

हत्या: आरोपी डीलर को अजीवन कारावास की सजा

पंकज कपूर      
हरिद्वार। हत्या के एक मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को दोषी पाते हुए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 मई 2016 सुबह साढ़े चार बजे ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक की हत्या हो गई थी। यह घटना पीएसी रोड सुभाष नगर स्थित राणा प्रॉपर्टी एंड कंस्ट्रक्शन पर हुई थी। आरोपी नीरज मलिक ने अपने पार्टनर अनिल कुमार को मोबाइल पर सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया था।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने उसी दिन कोतवाली ज्वालापुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि तीन चार दिन से मृतक गौरव मलिक पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फुगाना, शामली नीरज मलिक को धमकी देकर पैसे मांग रहा था। विरोध करने पर मृतक गौरव मलिक ने उसके पार्टनर नीरज मलिक पर तमंचे से फायर कर दिया था। फायर से बाल बाल बचे नीरज मलिक ने उसके सिर व शरीर पर रॉड से वार किया था।
मौके पर ही गौरव मलिक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने जांच के बाद गौरव मलिक की हत्या के आरोप में नीरज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से 08 गवाहों को पेश किया गया। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने पाया कि नीरज मलिक ने गौरव मलिक के सिर तथा शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की है। न्यायालय ने अभियुक्त नीरज मलिक के सुरक्षा के अधिकार के कथन को भी नकार दिया है।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज नगर निगम गेट के बाहर संविदा कर्मचारी और नगर निगम कर्मचारी बर्खास्ती की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि नगर निगम मेयर के द्वारा पक्षपात किया गया मामला है।
आज से 2 महीने पहले हुए दो पक्षों में विवाद को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट होजिसमें नगर निगम के द्वारा एक पक्ष के 6 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया इसके बाद आज दूसरे पक्ष के लोग एक पक्के कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई थी जबकि दोनों पार्टियों में मारपीट हुई थी दोनों को ही बर्खास्त करना चाहिए था। लेकिन एक ही पक्ष के 6 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।
प्रदेश संगठन मंत्री सफाई कर्मचारी।
हमारी मांगे कि जब इन लोगों को बर्खास्त किया गया तो हम को भी बर्खास्त करो नहीं तो जो लोग बर्खास्त किए गए उनको बहाल किया जाए गई थी।

पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर की जमकर तारीफ की

पंकज कपूर          
देहरादून। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री द्वारा की गई तारीफ से धामी का सियासी कद बढ़ा तो बढ़ा ही, मोदी ने उन्हें एक बड़ा लक्ष्य भी दे दिया, वो है उत्तराखण्ड को बुलंदियों तक पहुंचाना।
तीन महीने पहले की ही तो बात है, भाजपा हाईकमान ने युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। धामी भी पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जुट गए। अब तक के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कम समय में ही धामी ने जता दिया है कि प्रबल इच्छाशक्ति और कार्यसंस्कृति के दम पर राजकाज में सुधार लाया जा सकता है।
तमाम लोकप्रिय फैसलों से जनता का उन पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। धामी की ऐसी छवि बनी है कि वो कड़े फैसले लेने में हिचकते नहीं हैं और नई लीक बनाने की भी कोशिश करते हैं। संभवतया इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें युवा, ऊर्जावान और उत्साही मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। मोदी ने धामी को अपना ‘मित्र’ बताया। संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ‘उत्तराखण्ड में युवा और ऊर्जावान टीम है। अगले कुछ वर्षों में उत्तराखण्ड अपने गठन के 25 वर्ष में प्रवेश करेगा। उस समय तक उत्तराखण्ड को किस ऊंचाई पर पहुंचना है, यह तय का अभी सही समय है।केंद्र सरकार यहां की युवा टीम का पूरा सहयोग कर रही है और करती रहेगी’। साफ है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से खासे प्रभावित हैं और उनसे भविष्य के लिए उनकी कुछ अपेक्षाएं भी हैं। मोदी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उत्तराखण्ड के आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा दारोमदार धामी के ऊपर ही रहेगा।

हरिद्वार: चयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ

पंकज कपूर       
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट रोशनाबाद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति की बैठक/साक्षात्कार का आयोजन हुआ। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि पर्यटन सेक्टर में अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराये जाने के साथ-साथ पर्यटन संशाधनों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत अभी तक कुल 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदन वाहन मद में ही प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी आवेदनों को योजनानुसार ऋण की सहमति/परीक्षण हेतु सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया था, जिनमें से 05 आवेदनों पत्रों को सम्बन्धित बैंक शाखाओं द्वारा योजनार्थ ऋण प्रदान किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है, जबकि एक आवेदक द्वारा ऋण लेने से मना करने पर, उसका आवेदन पत्र निरस्त कर वापस कर दिया गया है।
बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत वाहन मद में आवेदन करने वालों में कृष्णा कालोनी श्यामपुर निवासी श्री माधवानन्द भट्ट, सलेमपुर महदूद निवासी श्री अरशद, बुग्गावाला निवासी श्री विजय सिंह, श्यामपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह रावत एवं पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की निवासी श्री रवि के ऋण आवेदन विस्तृत साक्षात्कार के पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। 
बैठक में पर्यटन अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत कुल 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदकों को बैंक शाखाओं द्वारा होम स्टे विकसित किये जाने हेतु ऋण प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गयी है।
होम स्टे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वालों में रसूलपुर मीठीबेरी निवासी श्रीमती यशोदा देवी एवं इन्द्रलोक कालोनी शिवालिक नगर निवासी सुश्री वृतिका सैनी के आवेदनों को साक्षात्कार के पश्चात ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी । तीसरे आवेदक रावली महदूद सिडकुल निवासी श्रीमती नीलम सैनी के आवेदन को अगली बैठक में सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थिंयों को मिले, इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, एलडीएम श्री संजय संत, डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल, ए0ई0 एचआरडीए श्री पंकज पाठक, एआरटीओ श्री मनीश तिवारी, सहा0 प्रबन्धक जि0उ0के0 श्री प्रकाश असवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अरेस्ट किए

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक के रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब हुई नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो दो युवक नाबालिक लड़की के साथ दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पूरे हत्या कांड का सच उगल दिया। हत्या आरोपी दानिश और जीशान ने नाबालिग के साथ पहले रेप किया , उसके बाद लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ,और उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने नाबालिग की लाश को इंद्रानगर के पास जंगल से बरामद किया। दोनों हत्यारोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 376 और पॉक्सो की धाराए लगाई गई हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

किसान महापंचायत में शामिल होगें दर्जनों नेता

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। जसपुर में बुधवार को किसान महापंचायत होने जा रही है। इसे लेकर किसान अंतिम तैयारी में जुटे हैं। कृषि उत्पादन मंडी के मैदान में होने वाले इस किसान महापंचायत में किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित दर्जनों किसान नेता शामिल होंगे। रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत के बाद यह महापंचायत बेहद अहम मानी जा रही है।
कृषि कानूनों के विरोध में करीब 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में किसान महापंचायत कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है आंदोलन में मारे गए 600 से अधिक किसानों की बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार इस कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां किसान यूनियन पहुंचकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इसी के तहत जसपुर में कल किसान आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

चारधाम यात्रा पर हाइकोर्ट ने सरकार को राहत दी

पंकज कपूर       
नैनीताल। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड हाइकोर्ट ने सरकार को बड़ी राहत दी है। हाइकोर्ट ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाए जाने के मामले को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। कोर्ट ने चारों धाम में प्रतिबंध के साथ यात्रियों की निर्धारित से अधिक के जाने व दर्शन करने पर लगी रोक को हटा दिया है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ में हुई। अब कोर्ट के आदेश के बाद श्रद्धालु बेरोकटोक चारधाम दर्शन के लिए जा सकेंगे। हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि शासन को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। इधर कोर्ट के आदेश के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है। 
आपको बता दे कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू किया गया था, इससे तीर्थ यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या सीमित होने के कारण व्यापारियों को भी समस्या हो रही है। ऐसे में एक बार फिर राज्य सरकार चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट पहुंची थी। आज मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाए जाने के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें राज्य सरकार ने कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए फैसले को संशोधित करने की मांग की। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अब प्रतिबंध को हटा दिया है। ये व्यवस्था कल यानी 6 अक्टूबर से लागू होगी। कल से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की 15 अक्टूबर से आगे की यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया जा सकेगा। फ़िलहाल बुकिंग फुल हो चुकी है। 

यूके: 72.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की

पंकज कपूर        
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के नगर पंचायत पोखरी में खण्डजा एवं सी.सी. मार्ग हेतु 97.06 लाख, नालियों के निर्माण हेतु 49.20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत वार्ड न. 14 में अम्बेडकर पार्क के निकट उपलब्ध भूमि पर पार्क के निर्माण हेतु 72.90 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र रायपुर की डांडा खुदानेवाला पेयजल योजना के प्रथम चरण हेतु 1.70 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र मसूरी की कालीदास रोड पुनर्गठन सीवरेज योजना हेतु 4.89 करोड़, नगर निगम देहरादून के वार्ड नं. 01 में कुठालगांव पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 3.95 करोड़ रूपये, विधानसभा धर्मपुर की वार्ड नं. 70 लक्खीबाग को ओ.डी.एफ. मुक्त बनाने हेतु दरभंगा बस्ती में नई सीवर लाईन का कार्य एवं वार्ड के अन्य क्षेत्रों में सीवर लाईन/चैम्बर्स की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य हेतु 97 लाख 89 हजार रुपये, गैरसैंण में आधुनिक शौचालय निर्माण हेतु 41.36 लाख, सुशीला तिवारी हास्पिटल चौराहे से आई.टी.आई. नीम के पेड़ (रौला गधेरा तक) पुरानी ए.सी. एवं पी.वी.सी पाईप लाईन के स्थान पर नई एम.एस. एवं जी.आई. पाईप लाईन बिछाने हेतु 1 करोड़ 95 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ बिन्दुखत्ता क्षेत्र में 200 शौचालय स्थापित किये जाने हेतु 50.00 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल के गांधी ग्राम ताकुला का गांधी स्टडी सेंटर एवं आरकाइव के रूप में विकास किये जाने हेतु 77.89 लाख रुपये, मुनस्यारी को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु अवशेष धनराशि 27.95 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में शासनादेश भी निर्गत कर दिया गया है।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

यूके: छात्रवृत्ति में बढोतरी का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर         
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में बढोतरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति रूपए 250 प्रतिमाह से बढ़ाकर  रूपए 1500 प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही यह छात्रवृत्ति 11 बच्चों की बजाय 100 बच्चों को प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति में भी वृद्धि करते हुए इसे रूपए 150 प्रति माह से बढ़ाकर रूपए 1000 प्रतिमाह कर दिया गया है।  श्री देव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति योजना में प्रत्येक विकास खंड से 5 छात्र-छात्राओं का चयन कर राज्य भर से प्रतिवर्ष 475 छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये घोषणाएं की थीं।

चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान निर्देश दियें

पंकज कपूर             
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हर संभव सुविधा दी जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु एवं पर्यटक देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह सबकी जिम्मेदारी है। 
श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में यदि एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों। गाईडलाइन के अनुसार श्रद्धालु दर्शन कर सकें। पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो।मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है। वही लोग उत्तराखण्ड के चारधाम यात्रा के लिए आयें।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी गढ़वाल श्रीमती नीरू गर्ग, अपर सचिव युगल किशोर पंत उपस्थित थे।

यूपी: कुछ और राहत देने की तैयारी में हैं सरकार

पंकज कपूर      
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति नियंत्रण में होने के बाद सरकार अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत देने की तैयारी में है। इसके तहत विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी जा सकती है।
साथ ही शवयात्रा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की बंदिश से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए अब सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में ही पंजीकरण का प्रविधान किया जा सकता है। राज्य में दो हफ्ते आगे बढ़ाए जा रहे कोविड कर्फ्यू में ये रियायत दी जा सकती हैं। कर्फ्यू की मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) आज सोमवार को जारी होगी प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो रही है।
हालांकि, अब कोरोना संक्रमण के नए मामले 10 से 15 के बीच ही आ रहे हैं, लेकिन सरकार कर्फ्यू को फिलहाल जारी रखने के पक्ष में है।
अलबत्ता, त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के सायों को देखते हुए कर्फ्यू में कुछ और रियायत देने के लिए खाका खींच लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार खुलने की अवधि एक घंटे बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में बाजार सुबह आठ से रात्रि नौ बजे तक खुल रहे हैंवर्तमान में लागू कर्फ्यू की एसओपी में विवाह समारोह में विवाह स्थल अथवा वेडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 फीसद व्यक्तियों को सम्मिलित होने की इजाजत है।
इसके साथ विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं तो विवाह में शामिल होने को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट दी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को लेकर उत्पन्न हो रही गफलत की स्थिति भी एसओपी में दूर की जाएगी। वर्तमान में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इस बीच राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने पर इसके लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ई-पास जारी कर रहा है। पंजीकरण व ई-पास के लिए एक ही तरह अभिलेख पोर्टल पर अपलोड कराए जा रहे हैं। अब ये प्रविधान किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए सिर्फ देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर ही पंजीकरण होगा। सूत्रों के अनुसार सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इन सभी बिंदुओं पर मुहर लगने की संभावना है।


नेता प्रतिपक्ष ने रक्षामंत्री के बयान पर कटाक्ष किया

पंकज कपूर        
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया है। जिसमें राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी को धाकड़ बल्लेबाज कहा था। अब प्रीतम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी टेस्ट मैच के अंतिम खिलाड़ी हैं और उन्हें समय काटने के लिए आखिरी ओवरों में भेजा गया है ऐसे खिलाड़ी को नाइटवॉचमैन कहा जाता है , प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता सिर्फ धामी का ही मूल्यांकन नहीं करेगी बल्कि पूर्व में बदले गए दो मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल और 5 साल में सरकार के कामों को भी जरूर देखेगी और इन सब को देखकर नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस लौटेंगी।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

आवेदन शुल्क न लेने का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। राज्य की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...