शनिवार, 6 अप्रैल 2024

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी 

नरेश राघानी 
जयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने कहा है कि खुद को महान बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई कांग्रेस की जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी के घोषणा पत्र की लांचिंग करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को महान मानते हैं, लेकिन वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। यह तानाशाही है। सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत चंद लोगों की जागीर नहीं है, हमारे पूर्वजों ने इसे अपने खून से सींचा है, यह देश हमारे बच्चों का आंगन है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खुद भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं। जिनके ऊपर पहले भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। वह अब सब भाजपा में शामिल होकर पवित्र हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...