सोमवार, 3 जुलाई 2023

पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया 

पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान कचहरी परिसर, थाना क्षेत्रों व वित्तीय संस्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में आज जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अपने-2 क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए कुशलता जानी गई।

पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए वाहन चालकों व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गयी तथा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों पर तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्कवॉड व एएस चेक टीम के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा परिसर में खड़े वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए संदिग्धों से पूछताछ व चेकिंग की गयी तथा सभी से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...