सोमवार, 3 जुलाई 2023

एडीएम ने मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया

एडीएम ने मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा जनपद के मुख्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। श्रावण मास के पावन पर्व पर कांवड यात्रा में दूरकृ दराज राज्यो से कावंडियो कावड़ लेकर जाते है तथा जनपद में इस दौरान अनेक कावड़ियों का आगमन होता है जों शिव चौक के रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करते है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रामपुर तिराहा, शिवचौक, भूराहेडी चैक पोस्ट तथा गंग नहर पटरी मार्ग का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में आये हुए कावडियों को किसी भी प्रकार परेशानी का सामना ना करना पडे इसका विशेष ध्यान सम्बन्धित अधिकरियों द्वारा रखा जाए। बैरीकेडस व सी०सी०टी०वी० आदि को सुचारू रूप से लगाने के निर्देश दिये गये।

जनपद में कावड मार्ग में विद्‍युत आपूर्ति को अधिक समय के लिए बाधित न किया जाए। कावड़ यात्रा में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं खोयादृपाया केन्द्रों को दुरूस्त कर व्यावस्था पूर्ण कर ली जाए।

कांवड यात्रा के दौरान जिले मे आने व जाने के लिये मार्गों का उचित प्रबन्धन व रूट प्लान तैयार किया जाए। इसी क्रम मे सभी संबधित विभागो के अधिकारियो को कावंड यात्रा के शुरू होने से पहले मुख्य सभी मुख्य मार्गो पर कैमरेॉ पथ प्राकाशॉ चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्थाॉ बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से तैयार करने के निर्देश दिये गये, उक्त निरीक्षण मे सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...