सोमवार, 3 जुलाई 2023

3 मिनट में 120 प्रश्न हल कर, चौंकाया 

3 मिनट में 120 प्रश्न हल कर, चौंकाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों ने तीन मिनट में 120 प्रश्न हल कर सबको हैरान कर दिया।

सिप जीनियस अकादमी अर्थमैटिक द्वारा माजरा रोड स्थित एक बारातघर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट फ्रासिंस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर जॉस, सिल्वर बेल्स स्कूल की उपप्रधानाचार्या तूलिका गोयल, आशीष जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, नवनीत जैन ने किया।

संस्था की डायरेक्टर मृदुला जैन ने बताया कि सिप जीनियस एकेडमी एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है। कार्यक्रम में अबेकस बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी की गई। जिन्होंने अबेकस ग्रैंड मास्टर तक पूरा कर लिया है। बच्चों ने तीन मिनट में 120 प्रश्न हल कर सबको हैरान कर दिया। बच्चे स्क्वायर स्क्वायर रूट गुना भाग के जवाब सेकंड्स में दे रहे थे। जिससे अतिथि भी हैरान रह गए।

30 जून को बच्चो का एग्जाम लिया गया था, जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में चैंपियन ग्रांड मास्टर सी से संयम जैन, लेवल 8 से अवनी राय, लेवल 6 से सक्षम जैन, लेवल 4 से अक्षरा जैन, लेवल 3 से अर्णव संगल, लेवल 2 से नक्श जैन, लेवल-1 से आरुष गर्ग चैंपियन रहे। कार्यक्रम में रुचि अरोरा, रूबी मित्तल, नूपुर प्रिया आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...