बुधवार, 7 जुलाई 2021

जनपद शामली, परिवार ने 1100 वृक्षारोपण किएं

भानु प्रताप उपाध्याय             
शामली। माननीय आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार ने जगह-जगह गांव में 1100 पौधे वृक्षारोपण किए।
हिंदू वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारी गण बिट्टू कुमार जिला प्रभारी ,चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे जिला संयोजक ,प्रदीप निरवाल ,आशीष नीरवाल जिला आईटी संयोजक, आदि माननीय आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चलाए गए वृक्षारोपण को लेकर और कोविड-19 का पालन करते हुए गांव फतेहपुर में स्थित सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के आवास पर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। 
इसके उपरांत हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारी गांव फतेहपुर में और खेड़ी विरागी में स्थित बाग में आदि जगह जगह अनेक प्रकार के पौधे का वृक्षारोपण किया। वहीं दूसरी ओर कैराना ब्लॉक में नितिन ब्लॉक प्रभारी, संजीव ब्लॉक अध्यक्ष, सुमित ब्लॉक उपाध्यक्ष, विपिन ब्लॉक महामंत्री व सोनू आदि ने ग्राम भूरा, कंडेला में पौधारोपण किया। बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक, अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सुधीर राणा ,अनुज गोयल ,अमित गर्ग ,प्रदीप निरवाल, अनुराग गोयल, विक्की कुमार, अरुण वशिष्ठ, उपेंद्र  द्विवेदी, मनोज रोहिल्ला, राजेश गुप्ता ,अमरीश शर्मा, डॉ. राजेंद्र सिंह बालियान, भानु प्रताप उपाध्याय ,शिवदत्त शर्मा ,मांगेराम नामदेव आदि ने संयुक्त रुप से माननीय श्री आदित्यनाथ योगी को सफल शासक बताते हुए कहा की उन्होंने वृक्षारोपण का जो अभियान चलाया है। उससे ऑक्सीजन कि कमी नहीं होगी और वातावरण भी शुद्ध रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...