बुधवार, 7 जुलाई 2021

शामली: जाट समाज के मुख्य लोगो के साथ बैठक हुईं

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के कैम्प कार्यालय करनाल रोड पर जाट समाज के मुख्य लोगो के साथ एक मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह नम्बरदार ने कहा, कि सपा नेता अब्बू कासमी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन इसकी निंदा करता है। इस बयान के लिए उनको माफी मांगनी चाहिए। साथ-साथ संजीव बालियान को भी माफी मांगनी चाहिए। जो इस मामले को तूल देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। 2013 में संजीव बालियान स्पष्ट कर चुके हैं कि वह जाट नही एमपी है। अब जाटों की हमदर्द बनने की कोशिश ना करें। जाटों को ठेकेदारों की जरूरत नहीं, जाट एक स्वाभिमानी कौम है। गाजीपुर बॉर्डर पर जब जाट समाज को जरूरत थी। अगर बालियान को इतनी हमदर्दी थी तो उस वक्त कहां थे। उस समय जयंत चौधरी बॉर्डर पर पहुंचे थे जब भी जाट समाज पर संकट आया है। तब तब चौधरी परिवार ने ढाल का काम किया है।
अब्बू आज़मी के बहाने जयंत चौधरी को निशाना बनाने का कार्य किया है। संजीव बालियान ने जो, कि निंदनीय है। जयंत चौधरी किसान वर्ग की राजनीति करते हैं। किसी भी कीमत पर पश्चिम उत्तर प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। भाईचारा बनाने का काम किया जाएगा, ना कि नफरत फैलाने का काम किया जाएगा जाटों के कंधे पर बंदूक चल रख कर उल्लू सीधा ना करें इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवराज पहलवान, चौधरी मोहित खतियान ,प्रवीणनिर्वाल, रामसुख चौधरी, सचिन चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...