मंगलवार, 1 अगस्त 2023

एसपी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश

एसपी ने जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश 

थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे सुनिश्चित: एसपी

पुलिस कार्यालय में एसपी ने फरियाद सुनकर अधीनस्थों को निस्तारण के दिए निर्देश

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन की भांति पुलिस कार्यालय में जनतादर्शन में जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई।
इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों जनसामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो, साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है। 
उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।
सुशील केसरवानी 

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ विद्युत को सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विष्णु कुमार जायसवाल बाबाजी के साथ सिराथू तहसील के गंभीरा पूरब के तमाम ग्रामीणों द्वारा मंझनपुर एसडीओ विधुत आदर्श कुमार केसरवानी को विद्युत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सभा गंभीरा पूरब के मजरा नांदिन का पूरा में बिजली के खंभे व तार लगाया जाए, जिससे ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए कई बार तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया। लेकिन आज तक गांव के कुछ हिस्सों में विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण नहीं कराया गया। मजबूर ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली गाड़ कर तार खींचकर विद्युत का प्रयोग किया जाता है, जो खतरे से खाली नहीं है। बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार दुर्घटना को दावत देता है। विद्युत अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार से आए दिन खतरा मंडराता रहता है। अक्सर बल्लिया टूट जाती है और विद्युत करंट जमीन पर उतर आता है। विधुत खतरे को देखते हुए कई ग्रामीण कनेक्शन लेने से वंचित हैं।
अधिकारियों से ग्रामीणों ने कहा कि अगर विधुत खंभे लग जाए और विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से शुरू हो जाएप तो कई लोग विधुत कनेक्शन ले लेंगे। एसडीओ आदर्श केसरवानी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही जेई को भेज कर सर्वे कराकर के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, अर्जुन, रेखा देवी, कौशल्या देवी, मीरा देवी, श्रवण कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह 

घरेलू कलह के चलते युवक ने की 'आत्महत्या'

घरेलू कलह के चलते युवक ने की 'आत्महत्या'

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव...
घरेलू कलह के चलते फांसी लगाने की चर्चा...

कौशाम्बी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में घर के अंदर फांसी के फंदे से युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों में घरेलू कलह के चलते फांसी लगाने की चर्चा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी राज पटेल 35 वर्ष पुत्र प्रेम लाल का कमरे के अंदर फाँसी के फंदे से शव लटकता हुआ मिला है। सुबह परिजनों ने शव लटकता हुआ देखा तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते उसने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
शशिभूषण सिंह

सीमा हैदर मामले में योगी की प्रतिक्रिया, विचार होगा

सीमा हैदर मामले में योगी की प्रतिक्रिया, विचार होगा   

संदीप मिश्र 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सीमा हैदर मामले में प्रत‍िक्रि‍या दी है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया, क्‍या सीमा हैदर का मामला र‍िवर्स लव ज‍िहाद है? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर विचार किया जाएगा।’

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी गेम खेलने के दौरान नोएडा के सचिन के संपर्क में आ गई थी। दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश करके रबूपुरा आकर रहने लगी।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज द‍िया था। हालांक‍ि, दो दिन बाद ही कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। यूपी एटीएस ने भी सीमा और सचिन के साथ उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की थी।

सीमा का कहना है क‍ि वह स‍िर्फ सच‍िन से प्‍यार की खाति‍र भारत आई है और अब वह यहीं रहेगी। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा को अभी भारतीय नागरिकता मिलने पर फैसला होना बाकी है। इससे पहले ही सीमा ने अपने आप को भारतीय मानना शुरू कर दिया है। सीमा ने ‘मेरा भारत महान’ का बैज लगाकर खुद का वीडियो इंस्टग्राम पर वायरल किया है, जिसके बैकग्राउंड में देश भक्ति गीत बज रहा है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

प्रयागराज। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में समस्त विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, कंसल्टिंग इंजीनियर, खण्ड प्रेरकों एवं 95 एसएलडब्ल्यूएम ग्राम पंचायतें जिनको क्रेडिट लिमिट आवंटित की गयी है, साचिवों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में समस्त संबंधित साचिवों को कार्ययोजना में लिए गए कार्यों को गुडवत्ता पूर्वक एवं मानक अनुसार कराये जाने के निर्देश दिया गया।
एडीओपी को एसएलडब्ल्यूएम के अंतर्गत समस्त कार्यों का प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिया गया।
गंगा ग्राम पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और बृहस्पतिवार तक सभी एडीओपी को 50%अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र समस्त प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण कर उपलब्ध कराये जाने हेतु द्वारा निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में अन्य कराये जा रहे कार्य जिसमे मुख्यतः खेल मैदान, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता एवं भुगतान और पंचायत सहायक का भुगतान की भी समीक्षा की गई। उक्त बैठक ज़िला पंचायत राज अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट एवं एडीपीआरओ उपस्थित रहे।

बच्चों व बड़ों को आकर्षित कर रही है 'समुद्री दुनिया'

बच्चों व बड़ों को आकर्षित कर रही है 'समुद्री दुनिया'  

संदीप मिश्र 

लखनऊ। लखनऊ के एमराल्ड मॉल में बनी समुद्री दुनिया इन दिनों न केवल बच्चों को, बल्कि बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यह अनूठा और रोमांचक अनुभव लोगों को समुद्री जीवन का अनुभव करा रहा है। जहां बच्चों को विभिन्न तरीके के समुद्री जीव और समुद्र कैसा होता देखने का मौका मिल रहा है।

दुनिया का निर्माण ऐसे ढंग से किया गया है कि यह बच्चों को समुद्री जीवन और जीव के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यहां पर हर समुद्री जीव के आगे उसकी जानकारी दी गई, ताकि कोई भी उसे पढ़े तो उसके बारे में पता चल सके।इसके अलावा, यह उन्हें वास्तविक और आभासी जीवन के बीच के अंतर को समझने में मदद करता है। एमराल्ड मॉल का समुद्री दुनिया का लक्ष्य बच्चों को एक सुरक्षित और मनोरंजक माहौल प्रदान करना है। इसके लिए मॉल प्रबंधन ने विशेष ध्यान दिया है कि सभी चीज आकर्षण और बच्चों की सुरक्षा के अनुरूप हो।

‘समुद्री दुनिया’ में छोटे छोटे बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं। बच्चों का कहना है कि वे अपने माता-पिता के साथ यहां खूब मस्ती कर रहे हैं। यहां पर डॉल्फिन हो या व्हेल सब आवाज करते हैं। इसके अलावा, माता-पिता भी इस समुद्री दुनिया की तारीफ करते हैं। उनका कहना है कि बच्चों के लिए यह एक शिक्षाप्रद और मनोरंजक अनुभव है,और विजिटर्स को एक अद्वितीय और यादगार अनुभव मिल रहा है।

अगर आप भी अपने बच्चों को समुद्री दुनिया का आनंद दिलाना चाहते है तो आप को आना होगा एमराल्ड मॉल आशियाना। आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते।

पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की: यूपी

पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की: यूपी   

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया। इसके बाद स्वयं विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पति को उपचार के लिए ले अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

क्षेत्र निवासी राजेश पटेल (40) ने मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी नीतू पटेल (36) पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद स्वयं विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन राजेश पटेल को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। बनारस ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति व क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे कर जांच पड़ताल किया। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र है। 

एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि राजेश पटेल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था इसी के चलते उसने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...