मंगलवार, 1 अगस्त 2023

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

विद्युत समस्याएं, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ विद्युत को सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी। सिराथू विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विष्णु कुमार जायसवाल बाबाजी के साथ सिराथू तहसील के गंभीरा पूरब के तमाम ग्रामीणों द्वारा मंझनपुर एसडीओ विधुत आदर्श कुमार केसरवानी को विद्युत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सभा गंभीरा पूरब के मजरा नांदिन का पूरा में बिजली के खंभे व तार लगाया जाए, जिससे ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए कई बार तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया। लेकिन आज तक गांव के कुछ हिस्सों में विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण नहीं कराया गया। मजबूर ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली गाड़ कर तार खींचकर विद्युत का प्रयोग किया जाता है, जो खतरे से खाली नहीं है। बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार दुर्घटना को दावत देता है। विद्युत अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि बांस बल्ली के सहारे खींची गई विद्युत तार से आए दिन खतरा मंडराता रहता है। अक्सर बल्लिया टूट जाती है और विद्युत करंट जमीन पर उतर आता है। विधुत खतरे को देखते हुए कई ग्रामीण कनेक्शन लेने से वंचित हैं।
अधिकारियों से ग्रामीणों ने कहा कि अगर विधुत खंभे लग जाए और विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से शुरू हो जाएप तो कई लोग विधुत कनेक्शन ले लेंगे। एसडीओ आदर्श केसरवानी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही जेई को भेज कर सर्वे कराकर के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, अर्जुन, रेखा देवी, कौशल्या देवी, मीरा देवी, श्रवण कुमार सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...