बुधवार, 2 अगस्त 2023

अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल किया

अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल किया  

नरेश राघानी 
श्रीगंगानगर। अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला समाने आया है। घटना पिछले तीन माह के दौरान हुई। पिछले दिनों आरोपी ने युवती के वीडियो वायरल कर दिए तो युवती महिला थाने पहुंची और व्यथा बताई। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने धमकाकर उससे शादी के झूठे दस्तावेज बनवा लिए। इस दौरान वह रुपए की मांग करता रहा और युवती से सवा पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।
युवती की ओर से दर्ज मामले में आरोप लगाया गया कि तरसेम पुत्र हरदेवसिंह, विक्की राज और आशु शर्मा तथा कुछ अन्य लोग उसके परिचित है। इस कारण उनका युवती के घर आना जाना था। इसी दौरान इन लोगों से युवती का परिचय हो गया। तीन माह पहले एक मई को आरोपी युवती को अपने साथ विवेकानंद कॉलोनी इलाके में ले गए। वहां आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाया और नशे की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए। 
आरोपियों ने इसके बाद से युवती से रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती से पांच लाख 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। इस दौरान आरोपियों में से एक ने युवती से शादी के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवा लिए। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उससे समय-समय पर रुपए की मांग कर पांच लाख पच्चीस हजार रुपए भी ऐंठ लिए और उसके वीडियो वायरल भी कर दिए। इस पर पीड़िता महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का बाजार, अरेस्ट

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का बाजार, अरेस्ट

अंकुर सक्सेना
हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में भी नोट के भूखे लोगों ने सेक्स का बाजार सजाने से नहीं छोड़ा है। स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में जब भीतर एक्सट्रा सर्विस के रूप में सेक्स बाजार चलता मिला तो पुलिस ने आपत्तिजनक हालातों में मिले ग्राहकों एवं एक्स्ट्रा सर्विस देती लड़कियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान स्पा सेंटर की संचालिका पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रही है। 
उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली इलाके के गणेश चौक पर स्पा सेंटर की आड़ में संचालित किए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से 2 ग्राहकों के साथ दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। धर्म नगरी में के-टेन के नाम से संचालित किए जा रहे स्पा सेंटर पर जब पुलिस की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तो वहां के हालातों को देखकर पुलिस भी भौचक्का खड़ी रह गई। स्पा सेंटर के एक एसी रूम में सहारनपुर की रहने वाली युवती एक युवक को एक्स्ट्रा सर्विस दे रही थी।

यूपी में दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात की

यूपी में दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात की  

आदर्श श्रीवास्तव   
अंबेडकरनगर। दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके से डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए सर्राफा कारोबारी एवं उसके बेटे की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी है। गहना कोठी के मालिक की पत्नी की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है, जिसे नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद के शाहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिन दहाडे कोल्ड स्टोरेज के समीप गहना कोठी के मालिक 65 वर्षीय सर्राफा कारोबारी कृष्णा एवं उनके पुत्र 40 वर्षीय आनंद की हमलावरों ने दिनदहाड़े धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी। हमलावरों ने गहना कोठी के मालिक की पत्नी पर भी धारदार हथियार से जोरदार प्रहार किए हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई है। 
डबल मर्डर और एक को मरणासन्न किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉयड तथा अन्य साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने के बाद गंभीर रूप से घायल गहना कोठी के मालिक की बीवी को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां नाजुक हालत के चलते महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

कोयंबटूर विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार

कोयंबटूर विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार   

इकबाल अंसारी  
चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में विस्फोटकों से भरी कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पिछले साल 23 अक्टूबर की रात टेक्सटाइल सिटी में संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 12 हो गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कोयंबटूर के उक्कदम इलाके के मूल निवासी मोहम्मद इदरीस (25) के रूप में हुई। इदरीस पर कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी सहयोगी होने का संदेह है , जो विस्फोट में मारा गया था। बाद में वह एक आत्मघाती हमला निकला था।
सूत्रों ने बताया कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ। एनआईए अधिकारियों ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका पाई एनआईए ने समन भेजकर इदरीश के पूछताछ के लिए बुलाया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार शाम को चेन्नई ले आई। उसे बुधवार को चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए  विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए साजिश सिद्धांत के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए इदरीस को हिरासत में लेते हेतु अदालत से अपील कर सकती है।
गौरतलब है कि एनआईए ने इस मामले में छह आरोपियों मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मोहम्मद थल्हा, फ़िरोज़ इस्माल, मोहम्मद रियास, नवाज़ इस्माइल और अफ़सर खान के खिलाफ गत 20 अप्रैल को आरोप पत्र दायर किया था इसके बाद जांच एजेंसी ने 02 जून को पांच अन्य उमर फारूक, फिरोज खान, मोहम्मद तौफीक, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया।
एनआईए के मुताबिक आरोपी श्रीलंका में ईस्टर 2019 बम धमाकों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम से प्रेरित होकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल संचालित करता था। कार बम विस्फोट का मास्टरमाइंड मुबीन ईस्टर संडे बम विस्फोट जैसा हमला करना चाहता था। दो जून को दायर पूरक आरोप पत्र में एनआईए ने कहा कि मामला पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुल्मिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के सामने एक विस्फोट से संबंधित है।
एनआईए ने पिछले साल 27 अक्टूबर को इस मामले की जांच शुरू की थी और दो जून को दायर पूरक आरोपपत्र के साथ अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है अब तक की जांच से पता चला है कि जेम्सा मुबीन ने मोहम्मद असरुथीन, उमर फारूक, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली के साथ मिलकर कोयंबटूर शहर में आत्मघाती आतंकी हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम देने की साजिश रची थी।

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपुर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया।‌ जिसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए, इसमें घर,वाणिज्यिक संपत्तियों और पशु धन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी।
नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण हुए नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा। प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर,पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए कर सकते हैं आवेदन। अपने नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए यह पोर्टल आम जनता के लिए 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कम समय में मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। चल और अचल संपत्ति के लिए हुए नुकसान का अलग अलग स्लैब बनाकर मुआवजा देने का किया है प्रावधान। कांवड़ यात्रा के दौरान जिन कांवड़ियों की मृत्यु हुई उनको 2 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
एचएसवीपी के पानी बिलों पर 2018 से 5 फीसदी जो ब्याज लगाया गया उसको आज 2023 तक शुन्य किया गया।
सभी समाज के पक्षकारों से अपील कि शांति बना कर रखें।
अभी हमारे पास 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद, 1 गुरूग्राम में तैनात। केंद्र से 3 पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनी और मांगी गई। नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग डीटेन किए गए। पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा के लिए भी करेगा काम। 100 जवान इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो के केवल इसी कार्य के लिए लगाए जाएंगे।

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

सुनील श्रीवास्तव  
इंफाल। जातीय हिंसा में मणिपुर अभी भी जल रहा है। बुधवार तड़के इंफाल वेस्ट जिले के दो घरों को बेकाबू भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिकए इन घरों में रहने वाले लोग पलायन कर चुके थे।
जिन घरों में आग लगाई गई उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ जवान कर रहे थे। गार्ड बदलने के बीच के अंतराल के दौरान भीड़ ने हिंसा को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
नियंत्रण में राज्य में हालात- मणिपुर पुलिस
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इम्फाल वेस्ट जिले एक मैतेई। बहुल जिला है। जहां मई में जातीय दंगे शुरू होने के बाद से अधिकांश आदिवासी पलायन कर चुके हैं। मणिपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। जिसमें जानकारी दी गई कि राज्य में स्थिति अभी भी अस्थिर और तनावपूर्ण लेकिन हालात नियंत्रण में है। राज्य के संवेदनशील इलाकों और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उग्रवादियों ने सर्टो अहाओ कोम पर किया हमला
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि कोम यूनियन मणिपुर के अध्यक्ष सर्टो अहाओ कोम 45 वर्ष को मंगलवार देर रात चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई गांव के पास उग्रवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंफाल के एक अस्पताल में इलाज करा रहे सर्टो ने संवाददाताओं से कहा कि उग्रवादियों ने उन पर अरामबाई टेंगोल, मैतेई लीपुन और कोकोमी जैसे मैतेई निकायों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है।
कई जिलों में बढ़ी कर्फ्यू में छूट की अवधि
मणिपुर सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के मद्देनजर इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि एक घंटे बढ़ा दी है। इंफाल के दोनों जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-291, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 3, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:09।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...