बुधवार, 2 अगस्त 2023

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपुर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया।‌ जिसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए, इसमें घर,वाणिज्यिक संपत्तियों और पशु धन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी।
नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण हुए नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा। प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर,पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए कर सकते हैं आवेदन। अपने नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए यह पोर्टल आम जनता के लिए 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कम समय में मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। चल और अचल संपत्ति के लिए हुए नुकसान का अलग अलग स्लैब बनाकर मुआवजा देने का किया है प्रावधान। कांवड़ यात्रा के दौरान जिन कांवड़ियों की मृत्यु हुई उनको 2 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
एचएसवीपी के पानी बिलों पर 2018 से 5 फीसदी जो ब्याज लगाया गया उसको आज 2023 तक शुन्य किया गया।
सभी समाज के पक्षकारों से अपील कि शांति बना कर रखें।
अभी हमारे पास 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद, 1 गुरूग्राम में तैनात। केंद्र से 3 पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनी और मांगी गई। नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग डीटेन किए गए। पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा के लिए भी करेगा काम। 100 जवान इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो के केवल इसी कार्य के लिए लगाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...