शनिवार, 15 जुलाई 2023

मोदी लाएंगे गहलोत की फ्री-स्कीम्स की काट

मोदी लाएंगे गहलोत की फ्री-स्कीम्स की काट 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को ही आगे करके भाजपा आगे बढ़ रही है। पिछले नौ माह में राजस्थान में सात सभाएं कर चुके मोदी की आठवीं बड़ी सभा 28 जुलाई को नागौर के खरनाल में होगी। पीएमओ ने इस कार्यक्रम को फाइनल कर दिया है। पहली बार खरनाल आ रहे मोदी वीर तेजाजी के मंदिर में पूजा करके जाट समाज को बड़ा मैसेज देंगे। तेजाजी मंदिर में दर्शन के बाद वे देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में एक साथ 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे।

खरनाल में होने वाली सभा में भाजपा की ओर से करीब 3 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भास्कर को बताया कि यह कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा फर्टिलाइजर मंत्रालय की ‘पीएम प्रणाम’ स्कीम में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों की भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे। आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों के लिए नई घोषणा संभव है। खरनाल में होने वाली मोदी की सभा में नागौर के आसपास के जिलों अजमेर, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर, जोधपुर और पाली से भी लोग जुटेंगे। नागौर सहित अन्य जिलों की करीब 25 से 30 विधानसभा सीटों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

गहलोत की स्कीमों के माहौल से भाजपा को टेंशन, यह उसी की काट

कांग्रेस सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम्स के जरिए सीएम अशोक गहलोत लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसा भेजकर चुनाव से पहले माहौल बना रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने गैस सिलेंडर और सामाजिक पेंशन की राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की है। इन कार्यक्रमों के जरिए वे यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सरकार लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए किस तरह से काम कर रही है।

अब मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि का पैसा सार्वजनिक कार्यक्रम में राजस्थान आकर जारी करने की कवायद गहलोत की स्कीम्स के माहौल को कम करने की कोशिश माना जा रहा है। पिछले दिनों गहलोत सरकार ने जाटों को साधने के लिए वीर तेजाजी के नाम से नए बोर्ड का भी गठन किया है।

भाजपा को टेंशन है कि कहीं जाटों का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में न हो जाए, इसी की काट के लिए वीर तेजाजी के जन्मस्थान को मोदी की सभा और किसानों से जुड़े कार्यक्रम के लिए सिलेक्ट किया गया है।

नागौर-दौसा के लिए भाजपा की अलग रणनीति

नागौर और दौसा संसदीय सीट को राजस्थान में भाजपा सबसे कमजोर सीट मानकर अलग से प्लानिंग कर रही है। इन सीटों पर खास प्लानिंग के लिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान को छह माह पहले से जिम्मेदारी दी हुई है। गुर्जर-मीणा बहुल दौसा में मोदी पहले ही एक बड़ी सभा कर चुके हैं। साथ ही पूर्वी राजस्थान के समीकरण साधने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं। अब जाट बहुल नागौर को जीतने के लिए भाजपा ने समाज के आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल को मोदी की सभा के लिए चुना है। मोदी खरनाल में पहली बार सभा करने आ रहे हैं। पिछली बार नागौर सीट भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को गठबंधन में खाली छोड़ी थी। रालोपा से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा नागौर सीट को अपने दम पर जीतने की रणनीति बना रही है।

2013 में भाजपा ने नागौर की 10 विधानसभा सीटों में से नौ सीटें जीती थीं जबकि 2018 के चुनाव में उसे सिर्फ दो ही सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस लिहाज से भाजपा के लिए नागौर विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

जातीय समीकरण साध रहे मोदी

चुनावी रण को जीतने के लिए जातियों को साधने में जुटे मोदी अब किसानों खासकर जाट समाज को साधने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। अब तक राजस्थान में हुई सभाओं के लिए चिन्हित स्थानों पर गौर करें ताे मोदी ने गुर्जर-मीणा-आदिवासी और एससी बेल्ट को फोकस किया है। गुर्जरों को साधने के लिए मोदी की भीलवाड़ा के आसींद में सभा हुई, उसके बाद गुर्जर-मीणा बहुल दौसा, आदिवासी बहुलता वाले बांसवाड़ा, अजमेर और सिरोही में सभाएं कर चुके हैं। जाट समाज को साधने के लिए अब मोदी का नागौर दौरा तय किया गया है। 8 जुलाई को एससी के लिए रिजर्व बीकानेर लोकसभा सीट पर हुई मोदी की सभा के बाद इस माह राजस्थान में यह उनका दूसरा दौरा होगा।

श्वास व दमे की बीमारी के साथ पैदा होते बच्चे 

श्वास व दमे की बीमारी के साथ पैदा होते बच्चे 

नरेश राघानी 

बीकानेर। शहर में बड़े पैमाने पर पनप चुके वस्त्रों की रंगाई, छपाई और धूलाई का अवैध कारोबार आमजन के लिये विकराल समस्या बन गया है । रिहायशी इलाकों में पनपे इस कारोबार के कारण प्रदूषण का खतरा भी चरम पहुंच गया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि रसायनिक रंगों से फैल रहे प्रदूषण के कारण प्रभावित इलाकों के बच्चे श्वास और दमें की सौगात लेकर पैदा हो रहे है। मगर बीकानेर जिला प्रशासन, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर निगम प्रशासन यहां वस्त्र रंगाई कारखानों से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम में नाकाम बने हुए है। हैरानी की बात तो यह है कि बीकानेर के सिस्टम के जिम्मेदार अफसरों को इसकी जानकारी तक नहीं है बीकानेर शहर में वस्त्रों की रंगाई,छपाई और धूलाई के अवैध कारखानें कहां-कहां चल रहे है। इस मामले की पड़ताल में सामने आया है कि शहर में लालगुफा क्षेत्र, जैन पब्लिक स्कूल के पीछे, गोपेश्वर बस्ती समेत आस पास के रिहायशी इलाकों में सैंकड़ो की तादाद में वस्त्र रंगाई के अवैध कारखाने चल रहे है। जहां घातक कैमिकल रंगों से कपड़ो की रंगाई के बाद हजारों गैलन प्रदूषित पानी नाले-नालियों और खुले में बहा दिया जाता है। इतना ही इनमें से एक भी कारखाना संचालक ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से एनओसी भी नहीं ले रखी है। इन कारखानों के आस पास का माहौल इस कदर प्रदूषित रहता है कि सांस लेना भी दूभर हो जाता है। प्रदूषित माहौल में रहने के कारण इन रिहायशी इलाकों के लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त होने लगे है।

-चल रहे है सौ से ज्यादा कारखानें

जानकारी के अनुसार पूरी तरह अवैध चल रहे इन कारखानों में वस्त्र धुपाई, रंगाई के बाद दूषित पानी नाले नालियों और कई जगहों पर खुले में बहा देते है। इन कारखानों के कैमिकल युक्त पानी से जल व जमीन दोनों प्रदूषित हो रहे है। बताया जाता है कि पांच साल पहले तक शहर में गिनती के ऐसे कारखाने थे बीते तीन सालों के अंतराल में अवैध रंगाई,छपाई और धूलाई के इन कारखानों की तादाद सौ के पार हो गई है । इनमें महिलाओं के साथ नाबालिग उम्र के बच्चे भी जोखिम का काम कर रहे है। लेकिन बालश्रम निरोधक की टीमें आज तक इन कारखानों मेें औच्चक निरीक्षण के लिये नहीं पहुंची। इन कारखानों से पीडि़त लोग कई बार जिला प्रशासन को शिकायतें दे चुके है लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने शिकायतों का समाधान करना तो दूर इन कारनाखों की तरफ झाँक कर भी नहीं देखा।

-सालाना ढाई सौ करोड़ का कारोबार

वस्त्रों की रंगाई,छपाई और धूलाई से जुड़े इन कारखानों की कुण्डली खंगालने पर पता चला कि यह कारोबार को कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि सालाना ढाई सौ करोड़ से ज्यादा कारोबार है। इन अवैध कारखानों में रंगे हुए वस्त्र पश्चिम बंगाल,गुजरात,मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सप्लाई होते है।

समुद्री जल से गैस, एक्वास्टिल से करार

समुद्री जल से गैस, एक्वास्टिल से करार

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। हरित हाइड्रोजन फर्म ओहमियम इंटरनेशनल ने खारेपन से मुक्त समुद्री जल से गैस का उत्पादन करने के लिए एक्वास्टिल के साथ रणनीतिक करार किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि यह करार ओहमियम को हरित हाइड्रोजन उत्पादन में अलवणीकृत समुद्री जल का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा। ओहमियम इंटरनेशनल प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर का विनिर्माण करती है।

बयान के मुताबिक, ओहमियम के मॉड्यूलर हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर के साथ एक्वास्टिल की खारापन दूर करने वाली क्षमताओं को जोड़कर यह सहयोग स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का अधिक कुशल, टिकाऊ और किफायती तरीका प्रदान करेगा। इससे तटीय क्षेत्रों में सक्रिय कारोबारों के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने के नए अवसर पैदा होंगे।

कंपनी ने कहा कि ओहमियम और एक्वास्टिल ने इन प्रौद्योगिकियों के अधिकतम एकीकरण का आकलन करना शुरू कर दिया है। उनकी मंशा इन परिष्कृत मॉड्यूल को जल्द से जल्द व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराने की है।

जहांगीरपुर में 3 बच्चों की डूबने से मौत हुई

जहांगीरपुर में 3 बच्चों की डूबने से मौत हुई

इकबाल अंसारी   

उत्तर दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुर में शुक्रवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। तीनों एच ब्लॉक के पास नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मेट्रो का काम चल रहा था, बारिश के कारण वहां झील बन गई थी। इसी में यह सभी नहाने गए थे।

पुलिस ने बताया कि तीनों दोपहर में नहाने गए थे। हमारे पास तीन बजे करीब इसकी सूचना पहुंची। मृत बच्चों की पहचान आशीष, निखिल और पीयूष के रूप में हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही कि आखिर ये यहां कैसे पहुंचे और इनके साथ ये हादसा कैसे हुआ।

दूसरी तरफ बीते चार दिन से यमुना के जलस्तर में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी ने दिल्लीवालों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। भले ही जलस्तर अब कम हो रहा है। लेकिन संकट अभी भी बरकरार है। भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का उफान बरकरार है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया यमुना का दौरा

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आईटीओ सहित विभिन्न जगहों पर यमुना का दौरा किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने बताया कि दिल्ली में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए सेना, एनडीआरएफ, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ विभाग सहित दिल्ली सरकार के अन्य विभाग मिलकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। आने वाले चार से पांच घंटे में इसका असर भी दिखने लगेगा।

सद्दाम में चौंकाने वाले खुलासे किए: एटीएस

सद्दाम में चौंकाने वाले खुलासे किए: एटीएस

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। यूपी एंटी टास्क फोर्स की रिमांड पर गिरफ्तार सद्दाम ने चौंकने वाले खुलासे किए हैं। एटीएस को गोंडा करनपुर रेशम फार्म निवासी सद्दाम शेख अब अचानक खुद को हिंदू बताने लगा है। उसका कहना कि उसका असली नाम रंजीत सिंह सिंह है। उसके पिता भगवान सिंह गोंडा के तरबगंज के बसेड़ी निवासी हैं। उसने 1999 में इसके साथ पढ़ने वाले आसिफ के पिता के माध्यम से मुस्लिम धर्म अपनाया। जिसके बाद आतंकी दुनिया में शामिल हुआ।

फर्जी आईडी बनाकर आतंकियों से की मिलने की कोशिश

सद्दाम ने आंतिकयों के मिलने के लिए अपनी पहचान छिपाते हुए एक महिला बनकर Syeda Mariyam Syeda Mahira नाम से भी फेसबुक आईडी बनाकर जेहादी सामग्री पोस्ट करता था। जिनके माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आने का प्रयास करता रहा था।

IMO, FB, Youtube के माध्यम से रेडिक्लाइज्ड हुआ। जिसके चलते IMO ID हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखी। जिस पर सिराजुद्दीन हक्कानी और बाबरी मस्जिद तोड़ने के वीडियो भी पोस्ट किए। ओसामा बिन लादेन के फोटो, आतंकी ट्रेनिंग वीडियो डाउनलोड कर पोस्ट किये। साथ ही लोन वुल्फ अटैक में करने की मंशा थी।

पाकिस्तान से आते थे रिजवान के पास मैसेज

एटीएस को रिमांड पर हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े आतंकी रिजवान ने बताया कि उसे पाकिस्तान व आजाद कश्मीर-POK से लोग कॉल करते थे। आतंकियों के वीडियो भेजते थे। जिनसे प्रभावित होकर अपने कुछ फोटो और वीडियो उन्हें भेजने लगा। जिन्हें सीमा पार बैठे दोस्त उन्हें एडिट करके मुझे और मुजाहिदों के फोटो एक साथ लगाकर वापस भेज देते थे। जिन्हें अपनी प्रोफाइल पर लगाने के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करता था।

कश्मीर को पाकिस्तान में विलय कराना है सपना रिजवान ने बताया कि वह कश्मीर को भारत से आजाद कर उसे पाकिस्तान में विलय कराने के लिए पाकिस्तान आतंकी हैंडलरों के संपर्क था। इसके चलते उनके आदेश के चलते आतंकी कार्यवाही को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए हथियार ट्रेनिंग के लिए आतंकियों से अनुरोध किया था।

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया

आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  मन्त्रिमण्डल के सभी सदस्यों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर आपदा एवं राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में निरन्तर हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और शासन व प्रशासन के  अधिकारी/कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।  मुख्यमंत्री ने  राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रियों को अपने-अपने जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है।

10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

अकाशुं उपाध्याय   

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसकी जानकारी एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने नोटिस जारी करते दी।

नोटिस के मुताबिक, "सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है।" नोटिस में आगे कहा, "एग्जाम आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते परीक्षाओं की तारीखें निर्धारित करें।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...