शनिवार, 15 जुलाई 2023

सद्दाम में चौंकाने वाले खुलासे किए: एटीएस

सद्दाम में चौंकाने वाले खुलासे किए: एटीएस

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। यूपी एंटी टास्क फोर्स की रिमांड पर गिरफ्तार सद्दाम ने चौंकने वाले खुलासे किए हैं। एटीएस को गोंडा करनपुर रेशम फार्म निवासी सद्दाम शेख अब अचानक खुद को हिंदू बताने लगा है। उसका कहना कि उसका असली नाम रंजीत सिंह सिंह है। उसके पिता भगवान सिंह गोंडा के तरबगंज के बसेड़ी निवासी हैं। उसने 1999 में इसके साथ पढ़ने वाले आसिफ के पिता के माध्यम से मुस्लिम धर्म अपनाया। जिसके बाद आतंकी दुनिया में शामिल हुआ।

फर्जी आईडी बनाकर आतंकियों से की मिलने की कोशिश

सद्दाम ने आंतिकयों के मिलने के लिए अपनी पहचान छिपाते हुए एक महिला बनकर Syeda Mariyam Syeda Mahira नाम से भी फेसबुक आईडी बनाकर जेहादी सामग्री पोस्ट करता था। जिनके माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आने का प्रयास करता रहा था।

IMO, FB, Youtube के माध्यम से रेडिक्लाइज्ड हुआ। जिसके चलते IMO ID हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखी। जिस पर सिराजुद्दीन हक्कानी और बाबरी मस्जिद तोड़ने के वीडियो भी पोस्ट किए। ओसामा बिन लादेन के फोटो, आतंकी ट्रेनिंग वीडियो डाउनलोड कर पोस्ट किये। साथ ही लोन वुल्फ अटैक में करने की मंशा थी।

पाकिस्तान से आते थे रिजवान के पास मैसेज

एटीएस को रिमांड पर हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े आतंकी रिजवान ने बताया कि उसे पाकिस्तान व आजाद कश्मीर-POK से लोग कॉल करते थे। आतंकियों के वीडियो भेजते थे। जिनसे प्रभावित होकर अपने कुछ फोटो और वीडियो उन्हें भेजने लगा। जिन्हें सीमा पार बैठे दोस्त उन्हें एडिट करके मुझे और मुजाहिदों के फोटो एक साथ लगाकर वापस भेज देते थे। जिन्हें अपनी प्रोफाइल पर लगाने के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करता था।

कश्मीर को पाकिस्तान में विलय कराना है सपना रिजवान ने बताया कि वह कश्मीर को भारत से आजाद कर उसे पाकिस्तान में विलय कराने के लिए पाकिस्तान आतंकी हैंडलरों के संपर्क था। इसके चलते उनके आदेश के चलते आतंकी कार्यवाही को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए हथियार ट्रेनिंग के लिए आतंकियों से अनुरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...