सोमवार, 26 जून 2023

80 फीसदी प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी

80 फीसदी प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि अब दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में पढ़ाई अच्छी हो गई है और कम से कम 80 फीसदी प्राइवेट स्कूलों से अधिक अच्छे सरकारी स्कूल हो गए हैं। केजरीवाल ने सोमवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के लिबासपुर में एक स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को रोकते रहे और हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहे। लिबासपुर गांव में आज बेहद ही शानदार स्कूल इमारत की शुरुआत की। यह सरकारी स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर और शानदार है। मॉडर्न क्लासरूम से लेकर लाइब्रेरी तक आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं देखने को मिलेंगी। हम साफ़ नीयत और लगन से जनता के लिए काम करते हैं इसलिए तमाम रूकावटों के बाद भी हम लोगों के लिए ये सब कर पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल होता था।

स्कूल टैंट में चला करते थे। स्कूल की दीवारें नहीं होती थीं। क्लास में पंखे नहीं होते थे, टॉयलेट और पानी की सुविधाएं भी नहीं होती थी। बच्चे स्कूल में घंटे-दो घंटे रूकते थे और फिर वापस घर चले जाते थे। स्कूल में कोई पढ़ाई भी नहीं होती थी। एक गरीब आदमी बड़ी मजबूरी में अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजता था।

दिल्ली में अमीर लोगों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाते थे और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में जाते थे। हमारी सरकार ने दिल्ली के अंदर अमीर-गरीब के बीच की खाई खत्म कर दी। अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह शानदार हो गए हैं। हमारे सरकारी स्कूलों के अच्छे नतीजे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को शानदार करने का श्रेय मेरे 60 हजार शिक्षकों को जाता है जिन्होंने मिलकर दिल्ली की शिक्षा क्रांति में कमाल करके दिखाया है। दिल्ली में सिर्फ व्यवस्था बदली और अब ईमानदार सरकार आ गई है। यदि सरकार ईमानदार हो, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक ईमानदार हो तो व्यवस्था बदल जाती है।

अब दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है, इसलिए सारी व्यवस्था बदल गई है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सभी लोग एकजुट जो जाएं तो अपने सारे बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम कर सकते हैं। हमने काफी बच्चों को रोजगार दिलवाया भी है लेकिन अब सरकार एक सूत्रीय कार्यक्रम लेकर चल रही है कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक सारे प्रोग्राम बेकार हैं।

हमारा ज्यादा से ज्यादा जोर इस बात पर है कि बच्चा बड़ा होकर नौकरी देने वाला बने। वह अपना खुद का रोजगार करे और दो-चार लोगों को और रोजगार दे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि लिबासपुर का यह सरकारी स्कूल दिल्ली व देश के प्राइवेट स्कूलों से शानदार है। सात-आठ साल पहले तक कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि दिल्ली में इतने शानदार सरकारी स्कूल होंगे। आठ साल पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखकर रोना आता था। स्कूल के अन्दर टॉयलेट की बदबू आती थी, खिड़कियां-पंखे टूटे होते थे, बच्चों के बैठने के लिए बेंच और पीने के लिए पानी तक नहीं होता था।

उस समय माता-पिता अपने बच्चों को दिल पर पत्थर रख कर सरकारी स्कूलों में भेजते थे। गरीब माता-पिता अपना पेट काटकर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने को मजबूर थे, क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों का कोई भविष्य नहीं था।

पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई

पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई


अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर क्षेत्राधिकारी चायल ने दिलाई शपथ

कौशाम्बी। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

पुलिसकर्मियों ने स्वयं के साथ समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों को जीवन को हा और नशा को न का मंत्र दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा से जीवन और परिवार बर्बाद होता है। इसलिए नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। नशा मुक्त समाज की स्थापना में सभी के सहयोग की जरूरत है।

गणेश साहू 

मातृशक्ति के अंदर असीम धैर्य होता है: मोनिका

मातृशक्ति के अंदर असीम धैर्य होता है: मोनिका

जया अग्रवाल 

ग्वालियर। भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने कहा मातृशक्ति के भीतर असीम धैर्य होता है। वहां परिवारिक सामाजिक एवं व्यापारिक सभी स्थल पर धैर्य से एवं सफलतापूर्वक कार्य करने में सक्षम होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बोध कथाओं के माध्यम से बचपन में हमारे घर के बड़े हमें अनुशासन एवं जिंदगी जीने की सीख सिखाते थे। मैं आग्रह करती हूं कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को प्रत्येक दिन "बोध कथा"जरूर सुनाएं।

बोध कथाएं बचपन से ही छोटे बड़े सब का मन मोह लेने वाली एवं जीवन के लिए एक नई सीख देने वाली कथाएं मानी जाती है इन्हीं कथाओं से हिंदी साहित्य सभा अनेकों वर्षों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सभा के माध्यम से बच्चों को अवगत करा रहा है कल बीते दिन ग्वालियर हिंदी साहित्य सभा भवन में इंगित बाल गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, एवं जीवन में कुछ नया सीखने के लिए भी उत्सुकता जताई।


 विशिष्ट अतिथि डॉ भारती पुजारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें उद्बोधन का अनुशासन सिखाया और समझाया कि जब भी हम उद्बोधन करते हैं तो भले ही हम छोटा लिखें या पढ़ें पर बिना देखें पढ़ें। अतिथि शकुंतला छारी ने राम राम शब्द का बड़ा महत्व बताते हुए,समझाया कि अगर हम एक बार राम-राम बोलते हैं तो हिंदी वर्णमाला के अनुसार उसका जोड़ 108 होता है अध्यक्ष कुमार संजीव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो छोटे-छोटे बच्चे आज यहां प्रस्तुति दे रहे हैं ये आने वाले समय में हिंदी साहित्य भवन का भविष्य बनेंगे एवं हमारी हिंदी भाषा एवं साहित्य के लिए आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन  करेंगे।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतक नितिन और दीपक के परिजनों को सरकार 5-5 लाख देकर मदद की मांग 

सत्येंद्र पवार  

मेरठ। मवाना गंग नहर में नहाते समय डूब कर मरने वाले दीपक कुमार और नितिन कुमार के परिजनों को सरकार 5-5 लाख रुपए देकर मदद करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे मृतकों के परिजनों से मिलने शेरगढ़ी मेरठ गली नंबर 3 के निवासी नितिन कुमार पुत्र सुशील कुमार और दीपक कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से  ₹500000 से परिजनों के लिए मदद की गुहार की। 

ऐसे जवान बच्चों की इस तरह से दुर्घटना होने से परिजनों का एक कमाऊ और उनका प्यारा इस दुनिया से चले जाने पर दुख की घड़ी में हर तरह से साथ खड़े हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के गादरे ने आगे सभी लोगों से अपील की और कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी दुख की घड़ी में सभी के साथ हमेशा तत्पर है। ऐसे वक्त में जो लोग हिंदू-मुस्लिम करने की, भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उनसे हमेशा दूर रहकर अपने भारत देश की अखंडता और गरिमा को बर्बाद न होने दिया जाए। एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी हम सब मिलजुल कर के 85% मूलनिवासी समाज के भारतीय है ।

लेकिन जो कुछ षड्यंत्रकारी देश में आपसी धर्म वाद, पूंजीवाद, मनुवाद के चक्कर में आकर देश में अंट संट हरकतें करते हैं, उनसे चौकन्ना रहा जाए। इस मौके पर सरोज, बाला, महेश कुमार, सिराजुद्दीन, लोकेश, जसवंत सिंह, मोहम्मद असलम, एडवोकेट राहुल, सुल्तान खान, राजू भाई, मेहरबान अली, रियासत भाई, मुकेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

सत्येंद्र ठाकुर

बंगलुरु। पत्नी के साथ अफेयर के चलते अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त का गला चीर दिया और फिर उसके खून को मुंह लगाकर पीने लगा। इस दौरान नजदीक खड़े युवक के एक अन्य दोस्त ने धारदार हथियार से गला काटने और उसका खून पीने की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल होने के बाद भाग दौड़ में लगी पुलिस ने आरोपी ने को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में रहने वाले विजय ने अपने दोस्त विक्टिम मारेश को मिलने के लिए बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर विक्टिम मारेश अपने मित्र विजय के पास मिलने के लिए पहुंच गया। विजय अपने एक अन्य दोस्त जॉन के साथ विक्टिम को नजदीक के जंगल के भीतर ले गया। जहां पर उसने विक्टिम से अपनी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध होने की बात पूछी।

बस इसी बात को लेकर जंगल के भीतर दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी । इसी बीच गुस्से में आए विजय ने साथ लाए गए धारदार हथियार से विक्टिम के गले पर प्रहार करते हुए उसे काट दिया। विजय ने दोस्त की गर्दन काटने तक ही अपने को सीमित नहीं रखा बल्कि विक्टिम का गला काटने के बाद वह उसका खून पीने लगा। जंगल में साथ गए दोस्त जॉन ने इस समूची घटना का वीडियो बना लिया। जब यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर हुआ तो इंसान का गला काटने के बाद उसका खून पीने का वीडियो वायरल होते ही समाज में हलचल मच गई और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी विजय की खोजबीन करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो किसने वायरल किया है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि दोस्त के हमले में घायल हुए विक्टिम को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी जान बच गई है।

आमने सामने बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत

आमने सामने बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत   

इकबाल अंसारी  

भुवनेश्वर। ओडिशा में गंजम के जिले के दिगपांडी के निकट खेमुंडी कॉलेज के पास रविवार आधी रात को ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंजम जिला कलेक्टर दिब्या ज्योति परिदा ने कहा “गंभीर रूप से घायल यात्री को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मरीजों के इलाज के लिए यहां सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।” 

यह दुर्घटना तब हुई जब एक बारात लेकर जा रही निजी बस बेरहामपुर से खांडादेउली गांव लौट रही थी, तभी गदारी से भुवनेश्वर जा रही ओएसआरटीसी बस से उसकी टक्कर हो गई। दिगपहांडी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री पटनायक ने अधिकारियों को सभी घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुख और गंजम डीपीसीसी के अध्यक्ष बिक्रम पांडा को मौके पर पहुंचने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। विशेष राहत आयुक्त ने एक ट्वीट में गंजन प्रशासन की देखरेख में इलाज के लिए प्रत्येक घायल व्यक्ति को तीन लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।

भारी बरसात के कारण कई नदियां उफान पर

भारी बरसात के कारण कई नदियां उफान पर

लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा पर पंचेश्वर में बहने वाली महाकाली व सरयू नदियां उफान में आ गई है। नदियों के अचानक बढ़े जलस्तर व बारिश के रेड अलर्ट के बाद चंपावत प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदियों के किनारे ना जाने तथा सुरक्षित स्थानों में रहने के आदेश जारी किए हैं, तथा टनकपुर बनबसा बैराज को भी अलर्ट जारी किया है।

मालूम हो पंचेश्वर में महाकाली व सरयू नदी का संगम होता है, जिसके बाद नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। बारिश के चलते दोनों नदिया काफी उफान में है। जिस कारण नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है अभी नदियों के जलस्तर में और वृद्धि होने की पूरी संभावना है। प्रशासन नदियों के जल स्तर पर नजरें बनाए रखे हुए हैं तथा प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से इन नदियों में होने वाली राफ्टिंग व एंग्लिंग को भी बंद करवा दिया गया है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...